रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग आदि परीक्षाओं में उपयोगी एक पंक्ति में करेंट अफेयर्स मई 2018 का भाग-2
1. वर्ष 2018 का मैन बुकर अंतराष्ट्रीय
पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है :
F पुस्तक ‘फ्लाइट्स’ के लिए
F ओल्गा मैन बुकर
पुरस्कार जीतने वाली पहली पोलैंड की लेखिका
है ।
2. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ किसने लिया :
F कांगेस
नेता डां जी परमेश्वर
F जबकि
जनता दल (एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री के रूप शपथ लिया है ।
F 224 सीटों में से 222 सीटों के लिए मतदान हुआ
था
3.
टी.20 क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक कैच
लेने वाले विकेटकीपर कौन बन गए है
:
F महेंद्र सिंह धोनी कुल 144 कैच पकड़े
हैं ।
4.
देश के प्रथम
नेशनल स्पोर्टर्स युनिवर्सिटी कहां स्थापित करने का निर्णय लिया गया है :
F मणिपुर
5.
यू.एन.ओ. के रिपोर्ट
के अनुसार किस वर्ष तक दिल्ली विश्व
का सर्वाधिक आबादी वाला शहर बन जाएगा :
F 2028 ई. तक
6.
23 मई 2018 को किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतरार्ष्टीय क्रिकेट
से संनयास लेने की घोषणा की है :
F दक्षिण
अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी एबी डी विलियर्स
F 18
जनवरी 2015, एबी डी विलियर्स ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट में बसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं ।
F इन्होंने
टेस्ट में प्रथम मैच 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के विरूद्ध जबकि वनडे में प्रथम मैच 2
फरवरी 2005 को इंग्लैंड के विरूद्ध खेले थे ।
7. हाल ही किसे भारतीय प्रेस परिषद् का अध्यक्ष बनाया गया
है :
F न्यायामूर्त्ति चंद्रमौली कुमार प्रसाद को
F यह
इनका लगातार दूसरा कार्यकाल होगा ।
F ज्ञातव्य है कि पी.टी.आई के प्रथम
अध्यक्ष न्यायामूर्ति जे.आर. मुधोलकर थे ।
8. हाल ही में विनोद भट्ट का निधन हो गया था, वे किस भाषा के लेखक थे :
F गुजराती
भाषा के
9. हाल ही में किस देश ने चंद्रमा
के अंधेरे हिस्से में अनुसंधान
के लिए
उपग्रह प्रक्षेपित किया है :
F चीन
10. विश्व का पहला
तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश ने
बनाया है :
F रूस
0 Comments