आज का करेंट अफेयर्स मई 2018 (भाग-३) एक पंक्ति में आपके लिए जो आगामी सभी परीक्षाओं
के अतिमहत्वपूर्ण है :
1.
मार्क रूट किस देश
के प्रधानमंत्री हैं,जिन्होंने हाल ही में
भारत की दौरा पर थे :
Ø नीदरलैंड
Ø नीदरलैंड
की राजधानी एम्सटर्डम है जबकि "द हेग" को प्रशासनिक राजधानी का दर्जा
दिया जाता है
Ø नीदरलैंड
को हॉलैंड के नाम से भी जाना जाता है एवं इनके निवासियों तथा भाषा दोनों के लिए डच
शब्द का उपयोग किया जाता है।
2. हाल
ही में न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज के पहली महिला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया
गया है :
Ø स्टेसी
कनिंगहैम
Ø सर्वविदित
है कि न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 17 मई 1792 ई. को
हुआ था
Ø न्यूयार्क
स्टॉक एक्सचेंज के प्रथम अध्यक्ष एंथोनी स्टॉकहोम एक्सचेज बनाए गए थे ।
3. हाल
ही में
एक सर्वे के अनुसार किसे भारत का
सबसे गंदा रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है :
Ø कानपुर रेलवे स्टेशन को
4. ‘पंग्गी-री’
किस देश के परमाणु परीक्षण
स्थल का नाम है
:
Ø उत्तर कोरिया
के जिसे हाल ही
में इस परमाणु परीक्षण स्थल को ध्वस्त
कर दिया गया है ।
5. ‘सूर्य किरण ‘
किस देश के साथ भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास है :
Ø नेपाल
6. पांच
बार यूरोपीय गोल्डन शू जीतने वाले पहले फुटबॉलर कौन बन गया है
:
Ø लियोनेल
मेसी
Ø वर्तमान
में वे ला लिगा टीम बार्सिलोना और
अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं
7. भारत
ने किस पड़ोसी देश के साथ
मिलकर जानवरों की तस्करी पर रोक
लगाने हेतु वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है :
Ø नेपाल
8. देश के
प्रथम नेशनल स्पोर्टर्स युनिवर्सिटी कहां स्थापित करने का निर्णय लिया
गया है :
Ø मणिपुर
9. यू.एन.ओ. के रिपोर्ट
के अनुसार किस वर्ष तक दिल्ली विश्व
का सर्वाधिक आबादी वाला शहर
बन जाएगा :
Ø 2028 ई. तक
10. मई 2018
को किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतरार्ष्टीय क्रिकेट से संनयास लेने की घोषणा
की है :
Ø दक्षिण
अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी एबी डी विलियर्स
Øएबी
डी विलियर्स एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले
खिलाड़ी है ।
Ø इन्होंने
टेस्ट में प्रथम मैच 17 दिसंबर 2004 को इंग्लैंड के विरूद्ध जबकि वनडे में प्रथम मैच 2
फरवरी 2005 को इंग्लैंड के विरूद्ध खेले थे ।
0 Comments