31.05.2018 , मई 2018 का करेंट अफेयर्स भाग-4 एक पंक्ति में विवरण सहित
1. पतंजलि
ने किस नए मैसेजिंग ऐप को लांच किया है :
उत्तर:
· स्वदेशी
Massaging
App “Kimbho” इसकी टैगलाइन 'अब भारत बोलेगा' रखी गई है
2. नासकौम
के नए चेयरमैन की नियुक्ति की गई है :
उत्तर:
·
रिशद प्रेमजी, जो रमन राय की जगह लेंगे ।
· रिशद
प्रेमजी विप्रो के चीफ प्लानिंग ऑफिसर थे
जबकि वाइस चयेरमैन केशव मुरूगेश को चुना गया है
3. थॉमस
कप 2018 किस देश ने जीता है :
उत्तर:
·
चीन ने जापान को हराकर
·
विश्व चैम्पियनशीप थॉमस कप
बैडमिंटन की शुरूआत 1948 ई. में हुई ।
· 1957
ई. महिलाओं के लिए विश्व चैम्पियनशीप
उबेर कप की शुरूआत हुई ।
4. हाल
ही में ओडिशा के राज्यपाल किसे नियुक्त
किया गया है :
उत्तर:
· प्रोफेशर
गणेशी लाल
· वे
राजनीति में आने से पहले हरियाणा के सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में गणित के प्रोफेसर
रहे है तथा गणित में वे गोल्ड मेडलिस्ट है ।
5. सीबीडीटी
के बर्तमान अध्यक्ष कौन है जिसे केंद्र सरकार हाल ही उनके कार्यकाल में एक वर्ष
के लिए विस्तार कर दिया गया है :
उत्तर:
सुशील चंद
6. एक
ही सत्र में विश्व के तीन सबसे ऊंचे
चोटियों पर चढ़कर विश्व की एक मात्र महिला
बन गयी है
उत्तर: निमा जांगमु शेरपा
7. विश्व की सबसे ऊंचीचोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली
भरत की सबसे उम्रदराज महिला कौन बन गयी है:
उत्तर:
· संगीता
बहल 53 वर्ष की उम्र में विश्व की सबसे ऊंची चोटी चोटी पर चढ़कर भारत की सबसे
बुजुर्ग महिला बन गयी है ।
· संगीता
बहल और अंकुर बहल, एवरेस्ट पर पहुंचने वाले सबसे
बुज़ुर्ग भारतीय दंपति भी है । इनकी उम्र क्रमश:
53 साल और उम्र 55 साल है ।
8. हाल ही
किसे भारत का उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है :
उत्तर:
· पंकज
सरन को जबकि वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा
सलाहकार श्री अजीत डोभाज हैं ।
· वे
उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पूर्व रूस
भारत के राजदूत थे ।
9. पाकिस्तान
के अंतरिम प्रधानमंत्री किसे नियुक्त
किया गया है :
उत्तर:
· पाकिस्तान के पूर्व न्यायाधीश नासिर उल मुल्क को
10. प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान परियोजना’ किस राज्य सरकार ने प्रारंभ की है:
उत्तर:
· हिमाचल प्रदेश
0 Comments