GK Quiz Part - 10 II GK for Railway exams

Online GK Quiz -10 के इस भाग में GK in hindi, gk question in hindi, gk quiz, gk quiz in hindi, gk quiz for railway , ssc , and other state level exams पर आधारित 12 Most Important GK Questions in hindi को शामिल किया गया है, जैसे: व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह प्रथम सत्‍याग्रही, इंग्‍लैंड के किस प्रधानमंत्री ने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा था, किस ट्रेड युनियन संगठन को भारत का प्रथम आधुनिक ट्रेड युनियन होने का गौरव प्राप्‍त है आदि gk in hind प्रश्‍नों को इस gk quiz in hindi में पूछे गए हैं :
gk-in-hindi

1. व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह में विनावा भावे को प्रथम सत्‍याग्रही चुना गया था । दूसरा कौन था:
a. अरुणा आसफ अली
b. सरदार बल्‍लभ भाई पटेल
c. जवाहर लाल नेहरू
d. सुभाषचंद्र बोस





2. स्‍वतंत्रता संग्राम के दौरान अरूणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठक थीं:
a. सविनय अवज्ञा आंदोलन
b. भारत छोड़ो आंदोलन
c. असहयोग आंदोलन
d. इनमें से कोई नहीं



3इंग्‍लैंड के किस प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मिशन की स्‍थापना की थी  : 
a. विंस्टन चर्चिल
b. स्‍टैनली बॉल्‍डविन
c. नविल चैमबरलेन
d. क्‍लीमेंट एटली




4. किस ट्रेड युनियन संगठन को भारत का प्रथम आधुनिक ट्रेड युनियन होने का गौरव प्राप्‍त है :
a. अखिल भारतीय ट्रेड युनियन
b. मद्रास लेवर यूनियन
c. नेशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन
d. इनमें से कोई नहीं



5. कांग्रेस अधिवेशन की कार्यवाहियों में आमतौर पर अंग्रेजी भाषा का प्रयोग होता था, किंतु 1887 के मद्रास अधिवेशन में पहली बार किस भारतीय भाषा में भाषण दिया गया था :
a. तमिल
b. मराठी
c. तेलगू
d. हिंदी



6. ‘शिमला का संन्‍यास’ के नाम से विख्‍यात है :
a. लार्ड रिपन
b. ए.ओ.ह्यूम
c. लार्ड वेवल
d. डलहौजी



7. किस विदेशी को कांग्रेस का दो बार अध्‍यक्ष बनने का गौरव प्राप्‍त है :
a. विलियम वेडरवर्न
b. जार्ज यूल
c. हेनरी काटन
d. इनमें से कोई नहीं


8. ‘रिक्रूटिंग सार्जेंट’ किसे कहा गया है :
a. तेजबहादूर सप्रू
b. लोक मान्‍य तिलक
c. महात्‍मा गांधी
d. सुभाष चंद्र बोस



9. कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिंदी को सर्वप्रथम राष्‍ट्रभाषा के रूप में प्रस्‍तुत किया गया :
a. कलकता 1917
b. बेलगांव 1924
c. लाहौर 1929
d. इनमें से कोई नहीं


10. ‘गांधी बनाम लेनिन’ पुस्‍तक किसने लि‍खी :
a. एम.एन.राय
b. एस.ए.डांगे
c. आर.बी. लोटावाला
d. इनमें से कोई नहीं


11. बंकिम चंद चटर्जी जी का पहला उपन्‍यास का क्‍या नाम है :
a. आनंद मठ
b. दुर्गेश नंदिनी
c. नील दर्पण
d. इनमें से कोई नहीं

Latest Current Affairs Quiz 22 -23 January, 2019 

12. लार्ड बेलेजली के साथ सहायक संधि पर हस्‍ताक्षर करने वाला निजाम कौन था :
a. निजाम अली
b. मुजफ्फर जंग
c. नसीर जंग
d. इनमें से कोई नहीं



यदि Online GK Test in hindi की यह सीरिज पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा  Follow करें । किसी प्रकार की त्रुटि हो या कोई सलाह देना हो तो प्लीज कमेंट जरूर करें 

Post a Comment

0 Comments