Daily Current Affairs II Current affairs in Hindi II
Current affairs from 16 June to 21 June 2018: Gkforyou.com द्वारा संचालित करेंट अफेसर्य सेक्शन में प्रतिदिन
देश-विदेश में हो रही समसामयिक घटनाओं जैसे Science & Technology, Sports, Reward, National
& international, economics, Appointments इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं को शामिल किया जाता
है जोकि आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी हो।
समयाभाव के कारण वर्तमान में सप्ताह में दो/तीन बार करेंट
अफेयर्स को प्रस्तुत कर रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में जीकेफॉरयू डाट कॉम
द्वारा प्रतिदिन समसामयिक घटनाओं को आपलोगों के समक्ष प्रस्तुत करने की कोशिश की
जा रही है, ताकि जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको करेंट अफेयर्स की
जानकारी ज्यादा से ज्यादा प्राप्त हो सके ।
धन्यवाद ।
1. हाल ही में वनडे क्रिकेट
में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का विश्वरिकॉर्ड किस देश के नाम हो गया है :
· इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के विरूद्ध नॉटिघम में 50 ओवर में 481/6 रन
· इंग्लैंड ने अपने ही वनडे में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का
रिकॉर्ड तोड़ा है, इससे पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में 444/3 रन बनाए थे.
2. हाल ही किस राज्य में गठबंधन सरकार के टूटने के कारण राज्यपाल शासन लगाया
गया है :
·
जम्मू-कश्मीर
· भारत के अन्य सभी राज्यों में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है
लेकिन एक मात्र जम्मू काश्मीर में
ही अनुच्छेद 92 के तहत राष्ट्रपति की स्वीकृति
के बाद राज्यपाल शासन लगाया जाता है ।
· जम्मू काश्मीर में राज्यपाल शासन 6 माह के लिए लागू रहता है । यदि 6 माह
में सामान्य स्थिति बहाल नहीं होती है तो
भारत के संविधान की धारा 356 के अंतर्गत राज्यपाल शासन को बढ़ाया जाता है और यह राष्ट्रपति शासन में बदल जाता है ।
·
जम्मू - कश्मीर को
विशेष दर्जा प्राप्त है और यह एकमात्र
ऐसा राज्य है जिसके पास अलग संविधान और नियम हैं ।
जम्मू-कश्मीर
में पहली बार राज्यपाल शासन मार्च 1977 ई.
में लागू हुआ था । उस समय वहां
का राजयपाल एल.के. झा थे
3. हाल ही में जारी फोर्ब्स सूची के अनुसार विश्व के सबसे अमीर
व्यक्ति कौन बन गया है :
· अमेजन (Amazon) के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 141.9 अरब डॉलर की
कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हो गए हैं ।
· माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स 92.9 अरब डॉलर के साथ दूसरे
पायदान पर है ।
4. आईसीआईसीआई बैंक के नए मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) किसे
नियुक्तकिया गया है :
· संदीप बख्शी
· संदीप बख्शी इससे पूर्व आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ
इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) थे ।
· संदीप बख्शी की जगह एनएस कन्नन को आईसीआईसीआई प्रूडेंसियल लाइफ
इन्शुरन्स का सीईओ एमडी बनाया गया है
5. 18 जून 2018 को जारी एटीपी रैंकिंग के अनुसार टेनिस के नंबर वन
खिलाड़ी कौन बन गया है :
· रोजर फेडरर जबकि राफेल नडाल अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं
·
फेडरर ने
स्टटगर्ट ओपन के फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को हराकर अपने कैरियर का 98वां खिताब जीता
6.
किस देश ने
अंतरिक्ष के अलग स्पेस फोर्स बनाने का निर्देश जारी किया है :
·
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष को राष्ट्रीय सुरक्षा से
जुड़ा मुद्दा बताते हुए पेंटागन को एक अलग स्पेस फोर्स तैयार करने का निर्देश जारी
किया है ।
· पेंटागन अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय है। यह दुनिया का सबसे
बङा इमारत है।
7.
कोलंबिया ने
नए राष्ट्रपति किसे चुना गया हैं :
·
इवान ड्यूक कोलंबिया
के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं, जो 7 अगस्त 2018 को अपना पद संभालेंगे ।
·
वे कोलंबिया के
अब तक के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं.
· कोलंबिया की की राजधानी बोगोटा है
तथा इसकी मुद्रा पेसो है ।
8.
महिला अंतरराष्ट्रीय टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक
लगाने वाले खिलाड़ी है :
·
इंग्लैंड के महिला खिलाड़ी टैमी ब्यूमॉन्ट ने 20 जून 2018 को दक्षिण अफ्रीका के
विरूद्ध अपने पहले ही शतक में 47 गेंदो में शतक लगायी जोकि महिला अंतर्राष्ट्रीय
टी-20 में दूसरा सबसे तेज शतक है ।
· जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 में
सबसे तेज शतक दक्षिण अफ्रीका के डीनड्रा डॉटिन के
नाम दर्ज हैं जो 38 गेंद पर 2010 में शतक बनायी थी ।
· इंग्लैंड की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रिका के विरूद्ध इसी मैचे में 250 रन
बनाकर महिला टी-20 मैच का
सर्वोच्च स्कोर बनाया है ।
9. हाल ही में
किस देश में
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा किया है :
· अमेरिका
· संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (United Nations Human Rights Council, UNHRC) की स्थापना मार्च 2006 ई. में मानव अधिकार आयोग के स्थान पर हुआ
था ।
10. वर्ष 2018 का फेमिना
मिस इंडिया खिताब किसने जीता है :
· तमिलनाडु की अनुकृति वास
· अनुकृति वास बीए सेकेंड ईयर में हैं और फ्रेंच साहित्य की पढ़ाई कर रही हैं
।
यदि पसंद आया हो तो Share करें तथा Daily Update के लिए वेबसाइट को जरूर फॉलों करें
1 Comments
Nice matter sir please updated daily
ReplyDelete