Current affairs in hindi
1. अमेरिका की सबसे बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बनने वाली पहली महिला कौन है :
· भारतीय मूल की अमेरिकी
महिला दिव्या सूर्यदेवरा । इनकी नियुक्ति 1 सितंबर से प्रभावी होगी ।
· जनरल मोटर्स के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि किसी महिला को
इस पद पर नियुक्त गया है ।
· दिव्या चक स्टीवंस का स्थान लेगी।
2.
सोशल मीडिया का
सबसे पुराना मैसेजिंग ऐप जिसे हाल ही में 17
जुलाई 2018 से बंद करने की घोषणा किया गया है :
· याहू मैसेंजर
· यह सोशल मीडिया का सबसे पुराना मैसेजिंग ऐप है जो 9 मार्च 1998 ई. को 'याहू पेजर' के रूप में याहू मैसेंजर को लॉन्च किया गया था ।
3.
अंतर्राष्ट्रीय
टेस्ट मैच में लंच से पहले शतक
बनाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी कौन बन गया है :
· शिखर धवन अफगानिस्तान के विरूद्ध
· शिखर धवन ऐसा करने वाले छठे व भारत के पहले खिलाड़ी है ।
· विश्व के पहले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रम्पर थे. उन्होंने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर
में बनाए थे.
4.
अमेरिका के सैन
फ्रांसिस्को शहर के पहली अश्वेत महिला मेयर कौन चुनी गई है :
· अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नागरिक लंदन ब्रीड ने समलैंगिक
उम्मीदवार मार्क लेनो चूके को हराकर सैन फ्रांसिस्कों
की मेयर चुनी गयी है ।
5.
11वां विश्व हिंदी
सम्मेलन 2018 कहां होना प्रस्तावित है :
· 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में होगा ि
· पहला विश्व हिंदी सम्मेलन वर्ष 1975 में नागपुर, भारत में आयोजित किया गया था । जिसमें मॉरीशस
के प्रधानमंत्री सेवुसागुर रामगुलाम मुख्य अतिथि थे और इसमें 30 देशों के 122
प्रतिनिधियों ने भाग लिया था ।
6.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
लिमिटेड BEL के पहला पहले प्रतिनिधि विदेशी
कार्यालय किस देश में खोला गया है :
· हनोई, वियतनामा
· इसका उद्घाटन रक्षामंत्री निर्मला सीमारमण ने किया है ।
7.
विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है :
· 14 जुन को प्रतिवर्ष विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है ।
· विश्व स्वास्थ्य संगठन
द्वारा पहली बार 14 जुन 1997 को विश्व
रक्त दान दिवस मनाया गया था ।
· 14 जुन 1868 ई. को ही महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन का जन्म
हुआ था जिन्होंने रक्तकणों का वर्गीकरण किया था ।
8.
नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय के नए मुख्य
न्यायाधीश के रूप में किसे सिफारिश किया गया है :
· न्यायमूर्ति दीपक राज
जोशी
9.
हाल ही में केंद्र
सरकार ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के नया अध्यक्ष के किसे नियुक्त किया है
· एस. रमेश जो श्रीमती वानाजा एन सरना
की जगह लेंगे जो जून 2018 में सेवानिवृत्त हो रहीं हैं ।
0 Comments