GK Quiz-34 II general knowledge questions and answers II

GK Quiz-34 II general knowledge questions and answers II 

GK Quiz, Online gk quiz in hindi के इस सेक्‍शन में Geograpby, Histroy, Science, Sports, Rewards, आदि विषयों से संबंधित प्रश्‍न हैं । इसमें दिए गए सभी प्रश्‍न Competitive Exam के पैटर्न पर आधारित है जो कि आगामी परीक्षाओं के  दृष्टिगत बहुत ही महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है । इस GK Quiz in hindi part-34 में कुल 10 प्रश्‍नों को शामिल किया गया है जोकि प्रत्‍येक प्रश्‍न किसी न किसी प्रतियोगिता परीक्षा में आता ही रहता है ।
1. बैक्‍टीरिया की खोज सबसे पहले किसने की थी :
a. ल्‍यूवेनहॉक
b. राबर्ट हुक
c. राबर्ट कोच
d. लुई पास्‍चर





2. वाइरस द्वारा पैदा किया जाने वाला रोग है :
a. टाइफाइड
b. हैजा
c. जुकाम
d. टिटनेस


Read GK Questions Related to Dam of India


3. भारत की राष्‍ट्रीय नदी है :
a. ब्रहमपुत्र
b. महानदी
c. गंगा
d. कोसी





4. लोकसभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था :
a. एक बार
b. दो बार
c. तीन बार
d. कोई बार नहीं

51 Most Important GK Questions with answer from Polity Part-1


5.1908 ई. में अंग्रेजों द्वारा कैद कर लिए जाने पर बाल गंगाधर तिलक को भेजा गया था :
a. अंडमान और निकोबार
b. रंगुन
c. सिंगापुर
d. मांडले

आधुनिक भारत इतिहास (भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन)  से 51 महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-1


6. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है :
a. फ्रांसीसियों को
b. डच को
c. पुर्तगालियों को
d. अंग्रेजों को



7. भिलाई इस्‍पात संयंत्र किसकी मदद से स्‍थापित किया गया है :
a. यू.के.
b. यू.एस.ए.
c. रूस
d. जर्मनी

1885 से 1947 तक भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से संबंधित महत्‍वपूर्ण 45 सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी


8. मानव मस्तिष्‍क का औसत वजन होता है :
a. 1.64 किग्रा.
b. 1.36 किग्रा.
c. 1.46 किग्रा.
d. 1.63 किग्रा.



9. सुलभ मुद्रा का अर्थ है :
a. ब्‍याज की कम दर
b. बचत क निम्‍न स्‍तर
c. आय का निम्‍न स्‍तर
d. काले धन का आधिक्‍य



10. ‘री-डिस्‍कवरी आफ इंडिया’ नामक पुस्‍तक किसने लिखा है :
a. गुरचरण दास
b. अरूंधती राय
c. मेघनाद देसाई
d. मृणाल पांडे



अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Youtube VideoClick here
Facebook GroupClick here
Facebook Page:  Please Click here
Twitter:  यहाँ क्लिक करें 



Post a Comment

0 Comments