General Knowledge Quiz-26


General Knowledge Quiz Part-26: GK Quiz Section के माध्‍यम से आपके समक्ष प्रतिदिन 10 प्रश्‍नों का General Knowledge questions with answer लेकर आते हैं, जो आगामी परीक्षाओं पर आधारित होता है, जैसे Railway Group D Exam, ALP, Goods Guard, ASM, SSC Exam, UPSC Exams, व राज्‍य लेवल परीक्षाओं Bihar Daroga, UP Daroga, sub inspector आदि । इस GK Quiz in Hindi के द्वारा आप स्‍वयं को जांच व परख सकते हैं
Read 101 facts of  1857 का सैनिक विद्रोह

1. एका आंदोलन के नेता कौन था :
a. दिगमबर विश्वास
b. वल्लबभ भाई पटेल
c. सहजानंद
d. मदारी पासी




2. भारत में महात्मा गांधी के अधीन प्रथम जन आंदोलन किसे माना जाता है :
a. असहयोग आंदोलन
b. चंपारण आंदोलन
c. खेड़ा आंदोलन
d. भारत छोड़ों आंदोलन



3. चापेकर भाई का संबंध किससे है :
a. किंग्ज फोर्ड की हत्याह के प्रयास से
b. जैक्सजन की हत्यात से
c. रैंड की हत्या से
d. काकोरी ट्रेन की डकैती से







4. पृथ्वी का जुड़वा ग्रह किस ग्रह को कहा जाता है :
a. बुध
b. मंगल
c. शुक्र
d. बृहस्पति



5. राशि ‘वरगो’( Constellation Virgo) का भारतीय नाम क्या है :
a. कन्या
b. मिथुन
c. मीन
d. कुंभ




6. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों को निम्न में से किसकी जानकारी नहीं थी :
a. लोहा
b. सोना
c. चांदी
d. तांबा




7. सिंधु घाटी सभ्यता स्थल धौलावीरा निम्न राज्यों में किसमें स्थित है:
a. हरियाणा
b. राजस्थाान
c. गुजरात
d. पंजाब


मुगल साम्राज्‍य से 70 Most Important GK Questions with Answer पार्ट-2 

8. गौतम बुद्ध का जन्म किस क्षत्रिय कुल में हुआ था :
a. कपिला कुल
b. जनाथ्रिका कुल
c. लुम्बिनी कुल
d. शाक्य कुल




9. अकबरनामा के लेखक कौन है :
a. गुलबदन बेगम
b. अबुल फजल
c. जहांगीर
d. बीरबल

Read Mugal Vansh Related 101 GK Questions and answer Part-1
Click here for read all important gk questions and answer

10. शिवाजी के अधिकांश प्रशासनिक सुधार किसके सुधारों से प्रभावित थे :
a. मलिक अम्बर
b. अकबर
c. औरंगजेब
d. शेरशाह

मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 51 GK Questions (स्‍वतंत्र राज्‍य एवं मराठा साम्राज्‍य)-3
यदि Online GK Quiz in hindi पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें । 
Follow Facebook पेज यहाँ क्लिक करें
Join Facebook Groups यहाँ क्लिक करें
Follow on Twitter यहाँ क्लिक करें
Subscribe Our You tube यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments