june current affairs II latest Current affairs II daily current affairs II
Daily Current Affairs on 12-13 June 2018 for all level competitive exams
like UPSC, BPSC, Railway, SSC etc.
1.
वर्ष 2026
फीफा वर्ल्ड कप की मेजवानी संयुक्त रूप से
किन देशों को सौंपा गया
है :
·
अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा को संयुक्त रूप से 2026 वर्ल्ड कप की
मेजवानी संयुक्त रूप से सौंपा गया है
·
फीफा
के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि
वर्ल्ड कप की मेजबानी सुयुक्त रूप से
तीन देशों को सौंपा गया
है ।
·
कुल 80 मैंच होंगे जिसमें से यूएस 60 मैचों की मेजबानी, जबकि
कनाडा व मैक्सिको में 10-10 मैंचों
की मेजवानी करेगा
·
2018
वर्ल्ड कप आज 14 जुन से रूस में
होगा जबकि 2022 विश्व कप कतर
में प्रस्तावित है ।
2.
एक दिवसीय
मैचों में सबसे कम उम्र में (महिला व पुरूष
दोनों में) दोहरा शतक बनाने बाला खिलाड़ी कौन
बन गया है :
·
न्यूजीलैंड
की 17 वर्षीय महिला खिलाड़ी एमेलिया केर ने
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी वनडे में 13 जुन को दोहरा शतक लगायी ।
·
वे 145 गेंदों में नाबाद 232 रनों की पारी खेली।
·
दोहरा
शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क के बाद दूसरी महिला क्रिकेटर
बन गई हैं।
3.
हाल ही में भारत
ने किस देश को हराकर फुटबॉल इंटरकांटिनेंटल कप जीता है :
· केन्या को 2-0 से हराकर यह खिताब भारत ने जीता है ।
· भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने कुल 64 गोल दागकर अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के रिकार्ड के बराबरी
किया
4.
हाल ही में अमेरिका ने भारत को किस लड़ाकु हेलिकॉप्टर की खरीद
के मंजूरी प्रदान की गई है :
·
अमेरिकी
सरकार ने भारत को छह एएच-64 ई अपाचे लड़ाकु हेलिकॉप्टर के रक्षा समझौते को मंजूरी प्रदान की गई है
।
·
भारत
में इस लड़ाकु हेलिकॉप्टर अपाचे के ढांचे को अमेरिकी कंपनी बोइंग और उसके भारतीय
पार्टनर टाटा ने बनाना भी शुरू कर दिया है ।
·
इस डील के मुख्य कॉन्ट्रैक्टर लॉकहीड मार्टिन, जनरल
इलैक्ट्रिक व रेथिऑन हैं।
5.
हाल ही में भारत सरकार ने किन्हें लोक सेवा आयोग का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है :
·
अरविंद
सक्सेना, वे
यूपीएससी में वर्तमान चेयरमैन विनय मित्तल से कार्यभार लेंगे, जो 19
जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं ।
·
इनकी
नियुक्ति 20 जून से प्रभावी होगी ।
6.
हाल ही में
यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसे भारतीय को सुरक्षित
निकालने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा किस नाम से अभियान चलाया गया था :
·
ऑपरेशन
निस्तार
7.
हाल ही रेलवे
नें रेलगाड़ियों पर परोसे जाने वाले
मेन्यू (व्यंजन-सूची) के बारे में व्यापक जानकारी देने के लिए किस ऐप
को लांच किया गया है :
·
मोबाइल
एप 'मेन्यू ऑन रेल्स' को 11
जुन को रेलमंत्री ने लांच किया है ।
·
इस मोबाइल ऐप द्वारा सभी प्रकार की रेलगाड़ियों पर
परोसे जाने वाले मेन्यू (व्यंजन-सूची) के बारे में व्यापक जानकारी मिलेगा ।
0 Comments