KBC Questions: Gkforyou.com आज अपने पाठको के कौन बनेगा करोड़पति, kbc questions, kbc questions in hindi, hindi kbc, hindi kbc quiz questions पर आधारित 51 Most Important GK Questions on KBC Quiz को संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है । इन 51 Most Important GK Questions on KBC Quiz में सभी gk questions का उत्तर पूर्ण विवरण सहित दिया गया है जो कि आगामी कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी, kbc Quiz के अलावे सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे Railway, SSC, BPSC, UPPSC & other State level exam इत्यादि के लिए अति महत्वपूर्ण है, एक बार इन 51 Most Important GK Questions को जरूर पढ ले, धन्यवाद ।
1. भारतीय क्रिकेट में प्रथम टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी कौन था:
a. लाला अमरनाथ
b. पंकज राय
c. वीनू माकंड
d. सी.के. नायडू
Correct Answer: a. लाला अमरनाथ
• भारतीय क्रिकेट में प्रथम टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे ।
• उन्होंने 1933 ई. में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे ।
2. ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली प्रथम खिलाड़ी कौन है :
a. पी.टी. ऊषा
b. सुनीता रानी
c. कर्णम मल्लेश्वरी
d. बछेंद्रीपाल
Correct Answer: c. कर्णम मल्लेश्वरी
• कर्णम मल्लेश्वरी ने 2004 ई. सिडनी ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीती
3. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैंच में हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज कौन है :
a. कपिल देव
b. जसु पटेल
c. हरभजन सिंह
d. बी.एस. चंद्रशेखर
Correct Answer: c. हरभजन सिंह
• अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैंच में हैट्रिक लेने वाला प्रथम भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह है ।
• उन्होंने 2001 ई. में आस्ट्रेलिया के विरूद्ध कोलकता टेस्ट में हैट्रिक लिया था ।
• इरफान पठान ने 2006 ई. में पाकिस्तान के विरूद्ध करांची टेस्ट में भारत की ओर से दूसरी बार हैट्रिक लिया थी ।
4. गोल्फ की पी.जी.ए खिताब हासिल करने वाला प्रथम भारतीय है :
a. अर्जुन अटवाल
b. जीव मिल्खा सिंह
c. रवींद्र जडेजा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. अर्जुन अटवाल
• अमेरिकी पी.जी.ए. खिताब हासिल करने वाला प्रथम भारतीय खिलाड़ी अर्जुन अटवाल है ।
5. विश्व के एकमात्र क्रिकेटर जिसने टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच दोनों में 11000 से अधिक रन बनाए हैं एवं 250 विकेट लिए हैं :
a. कपिल देव
b. सचिन तेंदुलकर
c. इमरान खान
d. जैक्स कालिस
Correct Answer: d. जैक्स कालिस
• दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध खिलाड़ी जैक्स कालिस विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनहोंने टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच दोनों ही प्रारूपों में 11000 रन से अधिक रन और 250 विकेट का डबल करनामा किए हैं
6. भारत की बुलबुल किसे कहा जाता है :
a. विजयालक्ष्मी पंडित
b. लता मंगेशकर
c. सरोजनी नायडू
d. नूरजहां
Correct Answer: c. सरोजनी नायडू
• भारत की बुलबुल सरोजनी नायडू को कहा जाता है ।
• सरोजनी नायडू का पहला कविता संग्रह गोल्डन थ्रैशोल्ड था।
• 1925में कानपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन की पहली भारतीय महिला अध्यक्षा बनीं ।
• भारत की स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद वे उत्तरप्रदेश की पहली राज्यपालबनीं।उन्होंने राज्यपाल पद को स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं अपने को 'क़ैद कर दिये गये जंगल के पक्षी' की तरह अनुभव कर रही हूँ।'
• सरोजनी नायडु की सुपुत्री पद्मजा नायडू1942 में "भारत छोड़ो" आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल भेजा गया था तथा आजादी के बाद, वह 1950 में भारतीय संसद के लिए चुने गए थे।
• 1956 में पश्चिम बंगाल के पहली महिला राज्यपाल बनीं थीं ।
• वे रेड क्रॉस से भी जुड़ी थीं और 1971से 1972 तक इंडियन रेड क्रॉस की अध्यक्षता थीं
7. प्रसिद्ध पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया के लेखक कौन है :
a. सरोजिनी नायडु
b. एम. के गांधी
c. जवाहर लाल नेहरू
d. वल्लभ भाई पटेल
Correct Answer: c. जवाहर लाल नेहरू
• भारत की खोज (Discovery of India) पुस्तक की रचना जवाहरलाल नेहरू है ।
• इस पुस्क की रचना जवाहर लााल नेहरू ने अपने जेल कारावास के दौरान 1942-46 में भारत के अहमदनगर किले में की थी । इसे1946 में पुस्तक के रूप में प्रकाशित की गई ।
• नेहरू जी ने इस पुस्तक भारत की खोज (Discovery of India) को अंग्रज़ी में लिखा था और बाद में इसे हिंदी तथाअन्य बहुत सारे भाषाओं में अनुवाद किया गया है।
• इस पुस्तक भारत की खोज में नेहरू जी ने सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर भारत की आज़ादी तक विकसित हुई भारत की बहुविध समृद्ध संस्कृति, धर्म एवंजटिल अतीत को वैज्ञानिक दष्टि से विलक्षण भाषा शैली में बयान किया गयाहै।
• भारत की खोज पुस्तक को क्लासिक का दर्जा प्राप्त है ।
8. भारत सरकार के पहली विधि अधिकारी के रूप में जाना जाता है :
a. अटॉर्नी जनरल
b. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
c. एडवोकेट जनरल
d. सॉलिस्टर जनरल
Correct Answer: a. अटॉर्नी जनरल
• अटॉर्नी जनरल भारत सरकार के पहली विधि अधिकारी होता है ।
• अनुचछेद 76 के तहत भारत के महान्ययवादीकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।
• भारत के महान्ययवादी को संसद की कार्यवाही में भी भाग लेने का अधिकार तो होता है लेकिन उनके पास मतदान का अधिकार नहीं होता है ।
• इनके कामकाज में सहायता करने हेतु सॉलिसिटर जनरल एवंअतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल होते हैं।
• भारत के वर्तमान 15 वें अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल हैं। इन्हे 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए 30 जून 2017 कोऔपचारिक रूप से नियुक्त किया गया था ।
9. दक्षिण-पूर्व एशिया का एक मात्र स्थल सीमा देश है :
a. लाओस
b. थाइलैंड
c. मलेशिया
d. कंबोडिया
Correct Answer: a. लाओस
• दक्षिण-पूर्व एशिया का एक मात्र स्थलसीमा (Land Looked Country) लाओस है ।
• लाओस को हजार हाथियो की भूमि भी कहा जाता है।
• 1952 से लाओस की मुद्रा किप है।
• लाओस की राजधानी और सबसे बड़ा शहर विएंताइन है ।
10. मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है :
a. राजाराम
b. बालाजी विश्वनाथ
c. बाजीराव
d. बालाजी बाजीराव
Correct Answer: b. बालाजी विश्वनाथ
• मराठा साम्राज्य का संस्थापक शिवाजी है ।
• बालाजी विश्वनाथको मराठा साम्राज्य का दूसरा संस्थापक कहा जाता है ।
11. पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ में वह बिंदु जो सूर्य से दूरतम हो उसे कहते हैं :
a. विषुवत (Equinox)
b. अयनांत (Solstice)
c. पेरिहिलियन ( Perihelion)
d. एपहिलियन(Aphelion)
Correct Answer: d. एपहिलियन(Aphelion)
• पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ में वह बिंदु जो सूर्य से दूरतम हो एपिहिलयन कहलाता है ।
• उपसौर( Perihelion) – जब पूथ्वी सूर्य के अत्यधिक पास होती है तो उसे उपसौर कहते हैं । उपसौर की स्थिति 3 जनवरी को होता है । इस स्थिति में पूथ्वी और सूर्य के बीच 14.70 करोड़ किलोमीटर है ।
• अपसौर(Aphelian) - जब पृथ्वीसूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है तो उसे अपसौर कहते हैं । अपसौर की स्थिति 4 जुलाई को होती है । इस स्थिति में पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी 15.21 करोड़ किलोमीटर होती है ।
12. पृथ्वी की पपड़ी ( Crust) की निचली सतह को क्या कहते हैं :
a. Mica
b. Sial
c. Sima
d. Sigma
Correct Answer: c. Sima
• पृथ्वी के ऊपरी भाग को भू-पर्पटी (Crust) कहते है । यह अंदर की तरफ 34 कि.मी. तक का क्षेत्र होता है ।यह मुख्यत: बेसालट चट्टानों से बना होता है। इसके दो भाग होते हैं, सियाल (SiAl) और सीमा (SiMa)
• पृथ्वी की सतह पर सबसे अधिक ऑक्सीजन 46.60%, दूसरे स्थान पर सिलिकन 27.72% तथा तीसरे स्थान पर एल्युमिनियम 8.13% पाया जाता है ।
13. लैंडस्टेनर को किस खोज के नोबेल पुरस्कार से स्म्मानित किया गया था :
a. प्रोटीन
b. रक्त समूह
c. डीएनए
d. विटामिन
Correct Answer: b. रक्त समूह
• रक्त समूह की खोज कार्ल लैंडस्टीनर ने 1900 ई. में किया था ।
• रक्त समूह की खोज के लिए कार्ल लैंडस्टीनर को 1930ई. में नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
14. निम्न में कौन खरीफ फसल नहीं है :
a. चावल
b. चना
c. मक्का
d. बाजरा
Correct Answer: b. चना
• रबी फसल: यह फसल अक्टुबर-नवम्बर में बोयी जाती है और मार्च-अप्रैल में काट ली जाती है । मुख्य रबी फसलें : गेहूँ, चना, जौं,सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, तम्बाकू, आलू, लाही, जंई इत्यादि ।
• खरीफ फसल: वह फसल जो जुन-जुलाई में बोयी जाती है और नवंबर-दिसम्बर में काट ली जाती है । मुख्य खरीफ फसल धान, बाजरा, मक्का, कपास, मूँगफली, शकरकन्द, उर्द, मोठ लोबिया(चँवला), मूँग, ज्वार, तिल, ग्वार, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, भिण्डी,गन्ना, सोयाबीन इत्यादि ।
15. निम्न राजाओं में कौन राजगृह के प्रथम बौद्ध परिषद का प्रायोजक था :
a. बिम्बिसार
b. अशोक
c. अजातशत्रु
d. कनिष्क
Correct Answer: c. अजातशत्रु
• प्रथम बौद्ध संगीति 483 ईसा पूर्व में राजगृह में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ था । प्रथम बौद्ध संगीती का अध्यक्ष महाकश्यप थे ।
• द्वितीय बौद्ध संगीति 383 ईसा पूर्व में वैशाली में कालाशोक के शासनकाल में हुआ था । द्वितीय बौद्ध संगीती का अध्यक्ष सबाकामी थे ।
• तृतीय बौद्ध संगीति 255 ईसा पूर्व में पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में हुआ था । तृतीय बौद्ध संगीती का अध्यक्ष मोग्गलिपुत्त तिस्स थे ।
• चतुर्थ बौद्ध संगीति ईसा की प्रथम शताब्दी में कुण्डलवन में कनिष्क् के शासनकाल में हुआ था । चतुर्थ बौद्ध संगीती का अध्यक्ष वसुमित्र/अश्वघोष थे ।
16. हमारे संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 तक किससे संबंधित है :
a. शिक्षा के अधिकार
b. समानता का अधिकार
c. स्वतंत्रता का अधिकार
d. धर्म की स्वतंत्रता
Correct Answer: d. धर्म की स्वतंत्रता
• 1931 ई. के कराची अधिवेशन में सरदार पटेल की अध्यक्षता में कांग्रेस ने घोषणा पत्र में मूल अधिकारों की मांग की गई थी । मुल अधिकारों का प्रारूप जवाहरलाल नेहरू ने बनाया था ।
• मूल संविधान में मूल अधिकार का उल्लेख है लेकिन 44 वां संविधान संशोधन 1978 के तहत संपति का अधिकार(अनुच्छेद 19(f)) को हटा दिया गया है ।वर्तमान में मूल अधिकारों की संख्या 6 है जो निम्न है ।
• समता या समानता का अधिकार: अनुच्छेद 14 से 18
• स्वतंत्रता का अधिकार:अनुच्छेद 19 से 22
• शोषण के विरूद्ध अधिकार:अनुच्छेद 23 से 24
• धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार:अनुच्छेद 25से 28
• संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार:अनुच्छेद 29 से 30
• संवैधानिक उपचारों का अधिकार:अनुच्छेद 32
17. चंद्रकांता संतति के लेखक कौन है :
a. देवकी नंदन खत्री
b. फणीश्वर नाथ रेणु
c. बाणभट्ट
d. प्रेमचंद
Correct Answer: a. देवकी नंदन खत्री
• चंद्रकांता संतति के लेखक देवकी नंदन खत्री हैं ।
• हिंदी के प्रथम तिलिस्मी लेखक बाबू देवकीनन्दन खत्री थे।
• चंद्रकांता, चंद्रकांता संतति, वीरेंद्र वीर, गुप्त गोदना, काजर की कोठरी, कुसुम कुमारी, कटोरा भर, नरेंद्र-मोहिनी, भूतनाथ आदि उपन्यास के रचनाकार देवकीनन्दन खत्री है ।
• देवकीनंदन खत्री के असामायिक मृत्यु के कारण ने उपन्यास 'भूतनाथ' के केवल छ: भागों को लिख पाए थे, शेष पन्द्रह भागों को उनके पुत्र दुर्गाप्रसाद खत्री ने लिख कर पूर्ण किए थे ।
18. सिंधु घाटी सभ्यता की खोज किसने की थी :
a. सर लियोनार्ड बुले ने
b. वी.एस. अग्रवाल ने
c. दयाराम साहनी ने
d. ए.एल. बशम ने
Correct Answer: c. दयाराम साहनी ने
• सिंधु घाटी सभ्यता की खोज दयाराम साहनी ने 1921 ई. में किया था ।
• भारतीय पुरातत्व विभाग (Archaeological Survey of India) की स्थापना1861 ई. में एलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी । जोकि भारतीय पुरात्त्व विभाग का प्रथम महानिदेशक बने थे ।
• एलेक्जेंडर कनिंघम को भारतीय पुरात्त्व का पिता कहा जाता है ।
• भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक जॉन मार्शल के कार्यकाल में ही 1921 ई. में हड़प्पा और मोहनजोडरो में सिंधु घाटी सभ्यता की खोज हुई थी।
19. भारत के राष्ट्रीय चिंह्न में अंकित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया है :
a. मुंडक उपनिषद से
b. ब्रहमा उपनिषद्र से
c. मुदगली उपनिषद से
d. मैत्रेयी उपनिषद से
Correct Answer: a. मुंडक उपनिषद से
• भारत के राष्ट्रीय चिह्न में अंकित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ को मुंडक उपनिषद से लिया गया है ।
• मुंडककोपनिष्द में ऋषि अंगिरा के शिष्य शौनक एवं ऋषि के संवाद के रूप में वर्णित है। इस उपनिषद में 64 मंत्र 21, 21 तथा 22 के तीन मुंडकों में है । मुंडक उपनिषद के लेखक वेद व्यास हैं ।
20. भारत और पाकिस्तान के दो स्वतंत्र राज्य बनाए गए :
a. शिमला सममेलन द्वारा
b. क्रिप्स प्रस्ताव द्वारा
c. कैबिनेट मिशन प्लान द्वारा
d. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
Correct Answer: d. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
• भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 द्वारा भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राज्य बने थे ।
• माउन्टबेटन योजना को लर्ड माउन्ट बेटन ने 3 जून, 1947 ई. को प्रस्तुत की थी ।
• माउंट बेटन योजना के आधार पर ब्रिटिश संसद में 4 जुलाई 1947 को स्वतंत्रता विधेयक प्रस्तुत किया गया तथा 18 जुलाई 1947 को इसकी स्वीकृति मिली ।
• स्वतंत्रता विधेयक के आधार पर भारत को दो अधिराज्यों में भारत एवं पाकिस्तान में विजाजित किया गया तथा दोनों अधिराज्यों ने संविधान निर्माण हेतु अपनी-अपनी संविधान सभा गठित किया
21. श्वेत लिली किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है:
a. न्यूजीलैंड
b. जापान
c. कनाडा
d. युनाइटेड किंगडम
Correct Answer: d. युनाइटेड किंगडम
• श्वेत लिली युनाइटेड किंगडम व इटली का राष्ट्रीय चिह्न है ।
• वाटर लिली बांग्लादेश का राष्ट्रीय चिह्न है ।
• न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय चिह्न किवी, सदर्न क्रास व फर्न है ।
• जापान का राष्ट्रीय चिह्न गुलदाऊदी है ।
• कनाडा का राष्ट्रीय चिह्न मैपल लीफ है ।
22. कनफेशंस आफ ए सेक्युलर फंडामेंटलिस्ट पुस्तक किसने लिखी है :
a. माइकेल मूरे
b. आशीष नंदी
c. मणिशंकर अय्यर
d. अमित चौधरी
Correct Answer: c. मणिशंकर अय्यर
• कनफेशंस आफ ए सेक्युलर फंडामेंटलिस्ट, वन ईयर इन पार्लियामेंट, ए टाइम ऑफ़ ट्रांज़िशन: राजीव गांधी टू 21stसेंचुरी आदि पुस्तक के लेखक मणिशंकर अय्यर हैं ।
• मणिशंकर अय्यर ने 1963 ई. में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे तथा 1978 से 1982 तक कराची में भारत के पहले कंसुल जनरल के रूप में सेवा करने वाले पहले राजनयिक थे । उन्होंने 1 9 8 9 में राजनीति और मीडिया में करियर लेने के लिए सेवा से इस्तीफा दे दिया । 1991में मयलादुथुरई से जीतक कांग्रेस सांसद के रूप में संसद में प्रवेश किया ।
23. निम्न में किस राज्य का क्षेत्रफल न्यूनतम है :
a. त्रिपुरा
b. मणिपुर
c. सिक्किम
d. मेघालय
Correct Answer: c. सिक्किम
• क्षेत्रफल की दृष्टि से सिक्किम भारत का दूसरा सबसे छोटा राज्य तथा जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य है ।
• भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है जबकि जनसंख्या की दृष्टि से चौथा सबसे छोटा राज्य है ।
24. विदाउट फियर पुस्तक के लेखक कौन है :
a. अरूण शौरी
b. कुलदीप नायर
c. एल. के. आडवाणी
d. एम. जे. अकबर
Correct Answer: b. कुलदीप नायर
• Without Fear: The Life and Trial of Bhagat Singh, Beyond the lines, India After Nehru, India House, Wall at Wagah – India Pakistan Relations इत्यादि पुस्तक के लेखक कुलदीप नैयर हैं ।
• कुलदीप नैयर की आत्मकथा ‘द डे लुक्स ओल्ड' के नाम से प्रकाशित हुई थी ।
• कुलदीप नैयर को 1990 में ग्रेट ब्रिटेन के उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था और अगस्त 1997 में भारतीय संसद के ऊपरी सदन में राज्य सभा के लिए नामित किया गया था
25. उत्तर से दक्षिण की ओर गुजरने वाली कल्पित रेखाओं को क्या कहते हैं :
a. अक्षांस
b. देशांतर
c. समानांतर
d. भूमध्य
Correct Answer: a. अक्षांस
• उत्तर से दक्षिण की ओर गुजरने वाली कल्पित रेखाओं को देशांतर कहा जाता है । ये रेखाएं समानांतर नहीं होती है । ये रेखाए उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पर एक बिंदु पर मिल जाती है । ध्रुवों से विषुवत रेखा की ओर बढ़ने पर देशांतरों के बीच की दूरी बढ़ती जाती है ।
• विषुवत रेखा पर देशांतर की अधिकतम दूरी 111.32 कि.मी. होती है ।
• ग्रीनविच वेधशाला से गुजरने वाली रेखा को 0 डिग्री देशांतर माना जाता है ।
• दो देशांतरों के बीच की दूरी को गोरे नाम से जानी जाती है ।
• 0 डिग्री अक्षांस रेखा एवं शून्य डिग्री देशांतर रेखा एक दूसरे को अटलांटिक महासागर में काटती है ।
26. थाल घाट, पाल घाट एवं भोर घाट किस घाट के दर्रे हैं :
a. पूर्वी घाट
b. पश्चिमी घाट
c. हिमालय
d. विंध्य
Correct Answer: b. पश्चिमी घाट
• थाल घाट, पाल घाट एवं भोर घाट पश्चिमी घाट पर्वत के दर्रे हैं । पाल घाट केरल को तमिलनाड़ तथा कर्नाटक से जोड़ता है ।
• थाल घाट से होकर मुंबई-कोलकता मार्ग से गुजरता है । भोर घाट से होकर मुंबई-पुर्ण तथा दक्षिण को मार्ग जाता है ।
27. सुप्रीम कोर्ट के प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी :
a. एम. फातिमा बीवी
b. लीला सेठ
c. अन्ना चांडी
d. नीरजा भनोट
Correct Answer: a. एम. फातिमा बीवी
• सुप्रीम कोर्ट के प्रथम महिला न्यायाधीश मीरा साहिब फातिमा बीवी थीं ।
• उच्च न्यायालय के प्रथम महिला न्यायाधीश लीला सेठ थी ।
• अशोक चक्र पाने वाली प्रथम महिला नीरजा भनोट थीं ।
28. राष्ट्रगीत के रचयिता कौन है :
a. डी.एन. टैगोर
b. बंकिम चटर्जी
c. आर.एन. टैगोर
d. शर्मिला टैगोर
Correct Answer: b. बंकिम चटर्जी
• राष्ट्रगीत वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी हैं । भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित उपन्यास आनंदमठ सेलिया गया है।
• बंकिमचन्द्र चटर्जीद्वारा रचित यह गीत संस्कृत बाँग्ला मिश्रित भाषा में है । इस गीत का प्रकाशन 1882 में इनके उपन्यास आनंद मठ में अंतर्निहित गीत के रूप में हुआ था । आनंदमठ में इस गीत को भवानंद नाम के संन्यासी द्वारा गाया गया था ।
• कांग्रेस के 1896 ई. के कलकलता अधिवेशन में पहली बार वंदे मातरम गाया गया था । इस अधिवेशन की अध्यक्षता रहीमतुल्ला सयानी किए थे ।
29. आगामी 19वे एशियन गेम्स 2022 कहां खेला जाना प्रस्तावित है :
a. हांगझोऊ नगर,चीन
b. नागोया, जापान में
c. नई दिल्ली, भारत
d. अभी तय नहीं है
Correct Answer:a. हांगझोऊ नगर,चीन
• आगामी 19वे एशियन गेम्स 2022चीन के हांगझोऊ नगर में प्रस्तावित है ।हांगझोऊ चीन का तीसरा नगर है, जहां पर एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा, इससे पूर्व ग 1990 में बीजिंग में तथा 2010 में ग्वांगझू में एशियन गेम्स आयोजित कर चुका है।
• जापान के नागोया नगर में 20वे एशियन गेम्स 2026 में खेला जाना प्रस्तावति है, इससे पूर्व में 1958 में जापान के टोक्यों में तथा 1994 में हिरोशिमा में एशियन गेम्स आयोजित कर चुका है ।
30. निम्न में से कौन नोबल गैस है :
a. नाइट्रोजन
b. हाइड्रोजन
c. ऑक्सीजन
d. हीलियम
Correct Answer: d. हीलियम
• आवर्त सारणी में शून्य वर्ग में 6 तत्व है, हीलियम, निऑन, आर्गन, क्रिप्टॉन, जीनॉन और रेडॉन । ये सभी तत्व रासायनिक रूप से निष्क्रिय होता है, अत: इन तत्वों को अक्रिय गैस (Insert Gas), उत्कृष्ट गैस (Noble Gas) कहा जाता है । रेडॉन को छोड़कर अन्य सभी अक्रिय गैस वायुमंडल में पायी जाती है ।
31. सबसे हल्की तरल धातु कौन सी है :
a. Hg
b. Ga
c. Cs
d. Fr
Correct Answer: c. Cs
• सबसे हल्की तरल धातु सीजियम Csहै ।
• सबसे हल्का धातु, सबसे कम घनत्व वाला, लिथियम होता है जो सबसे प्रबल अपचायक होता है ।
• सबसे भारी धातु, सबसे अधिक घनत्व वाला, ओसमियम होता है तथा सबसे कठोर धातु प्लेटिनम होता है ।
32. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन है :
a. कृष्णा
b. कावेरी
c. गोदावरी
d. पेन्नार
Correct Answer: c. गोदावरी
• प्रायद्वीपयी भारत की सबसे बड़ी नदी गोदावरी है । इस नदी की कुल लंबाई 1465 कि.मी. है । इसे दक्षिण भारत की गंगा भी कहा जाता है । यह भारत की ऐसी सबसे लंबी नदी है जिसका उद्गम एवं मुहाना दोनों भारत में स्थित है ।
33. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे :
a. रामसे मैकडोनाल्ड
b. विंस्टन चर्चिल
c. क्लीमेंट एटली
d. स्टैफोर्ड क्रिप्स
Correct Answer: c. क्लीमेंट एटली
• भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली थे ।
• क्लेमेंट रिचर्ड एटली1945 से 1951 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।1942 में यूनाइटेड किंगडम के उप प्रधान मंत्री का पद संभालने वाले पहले व्यक्ति थे। ।
• जेम्स रामसे मैकडोनाल्ड 1929 से 1935 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह प्रधानमंत्री बनने वाले पहले लेबर पार्टी के राजनेता थे।
• सर विंस्टन लियोनार्ड चर्चिल 1940 से 1945 तक यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री और फिर 1951 से 1955 तक प्रधानमंत्री रहे।
34. शेरशाह का मकबरा कहां स्थित है :
a. दिल्ली
b. सासाराम
c. चंदेरी
d. कालिंजर
Correct Answer: b. सासाराम
• शेरशाह सूरी का मकबरा सासाराम में स्थित है । यह मकबरा झीलों के बीच बना हुआ है । यह मकबरा इंडो-इस्लामिक वास्तुकला का एक उदाहरण है, इसे वास्तुकार मीर मुहम्मद अलीवाल खान ने डिजाइन किया था ।यह लाल बलुआ पत्थर का मकबरा (122 फीट ऊंचा), जो एक कृत्रिम झील के बीच में स्थित है , जो लगभग चौकोर है, भारत के दूसरे ताजमहल के रूप में जाना जाता है
।
• यह मकबरा शेरशाह के जीवनकाल के दौरान उनके बेटे इस्लाम शाह के शासनकाल के दौरान बनाया गया था। शेरशाह की मृत्यु के तीन महीने बाद 16 अगस्त 1545 को पूरा हुआ था ।
35. सुभाष चंद्र वोस से पहले आई.एन.ए. का कमांडर इन चीफ कौन था :
a. ज्ञानीप्रीतम सिंह
b. कैप्टन मोहन सिंह
c. मेजर फुजीआर
d. कैप्टन सूरजमल
Correct Answer: b. कैप्टन मोहन सिंह
• आजाद हिंद फौज की प्रथम डिवीजन का गठन 1 सितंबर 1942 को कैप्टन मोहन सिंह द्वारा किया गया था, जो असफल रहा था । इसमें कुल 16,300 सैनिक थे ।
• मार्च 1942 को टोकियो में रह रहे भारतीय रास बिहारी बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी के गठन पर विचार करने के लिए एक सम्मलेन बुलाया था । कैप्टन मोहन सिंह, रास बिहारी बोस एवं एन.एस. गिल के सहयोग से इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किया गया । आजाद हिंद फौज की स्थापना का विचार सर्वप्रथम मोहन सिंह के मन में आया था ।
36. अंतरीक्ष में जाना वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन था :
a. नील आर्मस्ट्रांग
b. यूरी गैगरिन
c. राकेश शर्मा
d. एडविन एल्ड्रिन
Correct Answer: b. यूरी गैगरिन
• अंतरिक्ष में जाने वाले पहले व्यक्ति यूरी गागरिन (रूस) था । उन्होंने12 अप्रैल 1961को सोवियत अंतरिक्ष यान वोस्टोक-1 से पहली बार अंतरिक्ष पर कदम रखा था ।
• अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला रूस की वेलेनटाइना टेरिशकोवा थीं जिन्होंने 4 दिसंबर 1963 को अंतरिक्ष यान वोस्टोक-6 से गई थीं ।
37. यू.एन. जनरल असेंबली का अध्यक्ष बन चुके पहला भारतीय कौन है :
a. नटवर सिंह
b. वी.के. कृष्ण मेनन
c. श्रीमती विजया लक्षमी पंडित
d. रमेश भंडारी
Correct Answer: c. श्रीमती विजया लक्षमी पंडित
• श्रीमती विजया लक्ष्मी पंडित भारत में कैबिनेट पद संभालने वाली पहली भारतीय महिला थीं। वे 1937 में, वह संयुक्त प्रांत के प्रांतीय विधायिका के लिए चुनी गईं और उन्हें स्थानीय स्वशासन और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में नामित किया गया था ।
• 1953 में, वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं । उन्हें इस उपलब्धि के लिए 1978 में अल्फा कप्पा अल्फा सोरोरिटी के मानद सदस्य के रूप में शामिल किया गया था ।
38. राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का उसकी लंबाई के साथ क्या अनुपात है :
a. 1 : 2
b. 2:1
c. 2:3
d. 3 : 2
Correct Answer: c. 2:3
• भारत के राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई का लंबाई के साथ अनुपात 2:3 है । ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है
• तिरंगा ध्वज को 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा की बैठक के दौरान इसे अपने वर्तमान स्वरूप में अपनाया गया और यह 15 अगस्त 1947 को भारत का आधिकारिक ध्वज बन गया।
• भारतीय ध्वज, स्वतंत्र भारत की पहली डाक टिकट, 21 नवम्बर 1947 को विदेशी पत्राचार के लिए जारी की गयी
39. ‘दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक किसने लिखी है :
a. के. नटवर सिंह
b. विनोद राय
c. संजय बारू
d. तबलीन सिंह
Correct Answer: c. संजय बारू
• ‘दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक के लेखक संजय बारू है । यह पुस्तक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गई है । हाल ही में इस पुस्तक पर आधारित दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म भी बनी है ।
40. निम्न में मौसम की कौन-सी दशा बैरोमीटर पढ़ने में अकस्मात गिरावट से सूचित होती है:
a. तूफानी मौसम
b. शांत मौसम
c. शीत एवं शुष्क मौसम
d. गर्म एवं धूपवाला मौसम
Correct Answer: a. तूफानी मौसम
• बैरोमीटर पाठयांक का अकस्मात नीचे गिरता है तो, तूफानी मौसम को सूचित करता है ।
• बैरोमीटर का पाठ्यांक जब धीरे-धीरे नीचे गिरता है, तो वर्षा होने की संभावना व्यक्त करती है ।
• बैरोमीटर का पाठ्यांक जब धीरे-धीरे नीचे-ऊपर चढ़ता है, तो दिन साफ होने की संभावना रहती है ।
41. निम्न में कौन-सा रेलवे स्टेशन पहले विक्टोरिया टर्मिनल के नाम से जाना जाता था :
a. चर्चगेट रेलवे स्टेशन
b. मुंबई सेंट्रल
c. लोकमान्य तिलक टर्मिनल
d. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
Correct Answer: d. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
• छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन का पहले विक्टोरिया टर्मिनल के नाम से जाना जाता था । यह स्टेशन मध्य रेलवे में पड़ता है । यह रेलवे स्टेशन विश्व धरोहर में शामिल किया गया है
• इस स्टेशन का डिजाइन वास्तु सलाहकार फ्रेडरिक विलियम स्टीवंस ने किया था । यह स्टेशन 1887 में मुंबई के बोरीबंदर इलाके में महारानी विक्टोरिया की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में बनाया गया था।
• यह स्टेशन ताजमहल के बाद देश में सबसे अधिक फोटो खिंचवाने वाली इमारत है
42. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है :
a. योगेश्वर दत्त
b. बजरंग पूनिया
c. आशीष वत्सल
d. सौरभ चौधरी
Correct Answer: b. बजरंग पूनिया
• 22 अक्टूबर 2018 को भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक हसिल किया । इससे पहले वर्ष 2013 में फ्रीस्टाइल 61 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था था । इस प्रकार बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए ।
43. मैरिलीबोन क्रिकेट क्लव-11 की कप्तानी करने वाले वयक्ति का नाम बताएं, जिसने लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड की द्वि-शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित मैच में खेला था :
a. सचिन तेंदूलकर
b. शेन वार्न
c. राहुल द्रविड़
d. एरन फिंच
Correct Answer: a. सचिन तेंदूलकर
• लॉडर्स क्रिकेट ग्राउंड की द्वि-शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित मैच में मैरिलीबोन क्रिकेट क्लव-11 की कप्तानी सचिन तेंदूलकर ने की थी ।
44. ब्रिटिश द्वारा कर संग्रह की रैयतवाड़ी प्रणाली सर्वप्रथम कहां चालू की गई थी :
a. बंगाल
b. अवध
c. दक्षिण भारत
d. उत्तर-पश्चिम भारत
Correct Answer: c. दक्षिण भारत
• ब्रिटिश द्वारा कर संग्रह की रैयतवाड़ी प्रणाली सर्वप्रथम 1792 ई. में मद्रास के बारामहल जिले में कैप्टन अलेक्जेंडर रीड द्वारा लागू की गई थी ।उसके बाद 1820 में सर थॉमस द्वारा मद्रास में रैयतवाड़ी प्रणाली की शुरू की थी ।
45. बी.सी.जी. का पूर्ण रूप क्या है :
a. बैसिलस कालरा जर्म
b. बैसिलस कैल्मेटे गैरेन
c. बैसिलस क्यूरेटिव जीन
d. बैसिलस कालरा गैरेन
Correct Answer: b. बैसिलस कैल्मेटे गैरेन
• बी॰सी॰जी॰ का पूर्ण रूप बैसिलस कैल्मेटे गैरेन (Bacillus Calmette–Guérin) होता है । बी॰सी॰जीएकटीका (Vaccine) है जो मुख्यतः यक्ष्मा (टीबी) की रोकथाम के लिये लगाया जाता है।1921 ई. में बीसीजी वैक्सीन का उपयोग पहली बार मनुष्यों में लगाया गया था।
46. परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब हुई थी :
a. 1948 ई.
b. 1950 ई.
c. 1952 ई.
d. 1960 ई.
Correct Answer: a. 1948 ई
• परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना 10 अगस्त 1948 ई. को हुई थी । इसके प्रथम अध्यक्ष होमी जहांगीर भाभा थे ।
• परमाणु ऊर्जा आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कमलेश नीलकंठ व्यास हैं जो 3 मई, 2021 तक परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष रहेंगे ।
47. निम्नलिखित में किसे भूरा कोयला कहा जाता है :
a. बिटुमिनस
b. ऐन्थ्रासाइट
c. पीट
d. लिग्नाइट
Correct Answer: d. लिग्नाइट
• लिग्नाइट कोयला को भूरा कोयला भी कहा जाता है । लिग्नाइट कोयला में कार्बन की मात्रा 65 से 70 प्रतिशत तक होती है, इसका रंग भूरा होता है तथा जलवाष्प की मात्रा अधिक होती है ।
• सबसे निम्न कोटि का कोयला पीट कोयला होता है, इसमें कार्बन की मात्रा 50 से 60 प्रतिशत होती है ।
• सबसे उत्तम कोटि का कोयला एंथ्रासाइट कोयला होता है, इसमें कार्बन की मात्रा 85 प्रतिशत से भी अधिक होती है ।
49. भारत में स्थापित प्रथम बैंक कौन सा है :
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. ट्रेडर्स बैंक
c. स्टेट बैंक आफ इंडिया
d. बैंक आफ हिंदुस्तान
Correct Answer: d. बैंक आफ हिंदुस्तान
• यूरोपीय बैंकिंग पद्धति पर आधारित भारत का प्रथम बैंक आफ हिंदुस्तान के नाम से 1770 ई. में कोलकता में स्थापित किया गया था ।
• यह बैंक विदेशी पूंजी के सहयोग से एलेक्जेंडर एंड कंपनी द्वारा स्थापित किया गया था ।
50. इनमें से कौन सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री बना रहा :
a. इंदिरा गांधी
b. जवाहर लाला नेहरू
c. मनमोहन सिंह
d. गुलजारी लाल नंदा
Correct Answer: b. जवाहर लाला नेहरू
• जवाहरलाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 में कार्यकाल की शपथ ली थी। वे अविरल 17 वर्षों 27 मई 1964 तक 3 पूर्ण और एक निषपूर्ण कार्यकालों तक इस पद पर विराजमान रहे। उनका कार्यकाल 27 मई 1964 को उनकी मृत्यु पर समाप्त हुआ।
• इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक तथा 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टुबर 1984 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं । इस प्रकार वे अलग अलग अवधियों में लगभग 16 वर्ष तक देश की प्रधानमंत्री रहीं ।
51. ‘ Times of India’ नामक मीडिया कंपनी की स्थापना किसने की थी :
a. बेनिट कोलमैन एंड कंपनी
b. ए.एच.हीलर
c. गोयनका
d. जी.डी. विड़ला
Correct Answer: a. बेनिट कोलमैन एंड कंपनी
• Times of India’ ब्रिटिश शासन के दौरान बेनिट कोलमैन एंड कंपनीने 3 नवम्बर 1838 को बम्बई टाइम्स और जर्नल ऑफ़ कामर्स के रूप में स्थापित किया गया था ।
• 1861 ई. में में इसका वर्तमान नाम Times of India’रखा गया ।
• टाइम्स ऑफ इंडिया को मीडिया समूह बेनेट, कोलेमन एंड कम्पनी लिमिटेड के द्वारा प्रकाशित किया जाता है, इसे टाइम्स समूह के रूप में जाना जाता है !
• इकॉनॉमिक टाइम्स, नवभारत टाइम्स (एक हिंदी भाषा का दैनिक), मुंबई मिरर, दी महाराष्ट्र टाइम्स (एक मराठी भाषा का दैनिक) का प्रकाशन टाइम्स समूह करता है।
0 Comments