Latest current affairs 2018
Latest Current Affairs 2018 for all competitive
exams like Railway Group D Exam,
ALP, Goods Guard, ASM, SSC Exam, UPSC Exams, and other state level exams Bihar
Daroga, UP Daroga, sub inspector etc.
1. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा छुने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर कौन बन गया है :
· भारतीय
महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज
· मिताली
के बाद भारत की ओर से दूसरे नंबर पर इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट 57 मैचों में 1983 रन दर्ज है ।
2. बेस्ट
इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए पॉली
उमरीगर अवॉर्ड-2017 के लिए किसे चुना गया है :
· भारतीय
क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को
·
विराट
कोहली को पॉली उमरीगर आवार्ड वर्ष 2016-17
व 2017-18 दोनों वर्षों
के लिए चुना गया है । यह आवार्ड 12 जुन
को दिया जाएगा ।
3. हाल ही में
शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समूह का वर्ष 2018
का शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ :
· यह
शिखर सम्मेलन 9-10 जून को शानदांग प्रांत के क्विंगदाओ (चीन) में राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
· इसकी स्थापना
2001 में रूस, चीन, किर्गीज गणतंत्र, कजाकस्तान, तजाकिस्तान
और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा किया गया था
· भारत
और पाकिस्तान विगत वर्ष ही इसके सदस्य बने
हैं और पहली बार इसके पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लिया है
4. फ्रेंच
ओपन टेनिस 2018 के महिला एकल खिताब किस खिलाड़ी
ने अपने नाम किया :
· रोमानिया
की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अमेरिका
की स्लोन स्टीफेंस को हराकर फ्रेंच ओपन
टेनिस 2018 के महिला एकल खिताब जीती है ।
· सिमोना
हालेप की कॅरियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया है ।
· 1978 के बाद पहली बार रोमानिया का कोई खिलाड़ी फ्रेंच ओपन जीता है।
· 1978
में वर्जीनिया रुजिकि के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली रोमानिया की दूसरी महिला
खिलाड़ी हैं । वर्जीनिया रुजिकि, सिमोना हालेप की वर्तमान में कोच हैं।
5. गैलप
इंटरनेशनल सर्वे के अनुसार वर्ष 2018 के सबसे सुरक्षित देश कौन है :
· सिंगापुर
जबकि वेनेजुएला सबसे खतरनाक देश बताया गया
है ।
· भारत इस
सूची 29वें नंबर पर है
6. वर्ष 2018
का जी-7 शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ :
·
कनाडा
के क्यूबेक में
·
यह समूह
विकसित देशों का समूह है । इसकी स्थापना 1975 में जी-6 के नाम से हुआ था । गठन के समय इसके छह सदस्य फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, संयुक्त
राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम थे।
·
1976
में कनाडा शामिल करने के उपरांत इसका नाम जी-7 हो गया ।
·
1998
में रूस को पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल कियागया तब इसका नाम
जी-8 हो गया था लेकिन
2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे और यूक्रेन में तनाव के कारण रूस को इस ग्रुप
से बाहर कर दिया गया।
·
1999
में जी-20 नाम से एक नए समूह का गठन हुआ जिसमें जी-7 के अलावा 12 देशों को शामिल
किया गया। जी-20 के सदस्य देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया
गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए
और यूरोपीय यूनियन है ।
7.
क्रिकेट
महिला एशिया कप 2018 किस देश ने पहली
बार जीता है :
·
लगातार
छ: बार की विजेता भारत को हराकर बांग्लादेश ने जीता है ।
·
महिला
एशिया कप के इतिहास पहली बार भारत के अलावा किसी अन्य देश ने जीता है ।
8.
फीफा कप 2018 के
ऑफिशल सॉन्ग है :
·
फीफा कप 2018 के
ऑफिशल सॉन्ग की बोल 'वन
लाइफ, लिव इट अप,
कॉज वी गॉट वन लाइफ... (एक बार जीवन मिला है, इसे
जियो क्योंकि ये हमें दोबारा नहीं मिलेगा) है ।
·
इस
गाने को अमेरिका के मशहूर डीजे और लिरिसिस्ट डिप्लो ने बनाया है तथा इसकी आवाज अमेरिका के मशहूर आर्टिस्ट निक्की जैम और
अल्बेनियन सिंगर ईरा इस्तरेफी ने दी है।
·
फीफा
वर्ल्ड कप से ऑफिशल सॉन्ग की शुरूआत 1996 में
हुआ था ।
9.
फ्रेंच
ओपन टेनिस टूर्नमेंट 2018 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता है :
·
दुनिया
के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थिएम को हराकर 11वीं बार जीता है ।
10. मारिया ब्यूनो का संबंध किस खेल
से है, जिसका निधन हाल ही में हुआ है :
·
ब्राजील
की पूर्व महिला टेनिस खिलााड़ी है जिसका निधन
78 वर्ष की आयु कैंसर के कारण हो गया ।
·
एकल
में 7 और युगल में 11 सहित कुल 19 ग्रैंड स्लैम खिताब मारिया ब्यूनो के नाम दर्ज है
।
·
मारिया ब्यूनो 1960 में युगल में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली
पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं
0 Comments