current affairs 2018 in hindi 18th july to 21th july: Current Affairs questions for all competitive exams i.e. Railway ALP , Good guard, group d exams and SSC Exams.
Current Affairs Hindi:
1.
हाल ही में
किस देश
में करीब दो वर्षों के बाद आपातकाल
हटाया गया है:
·
तुर्की के राष्ट्रपति
रिचेप तैइप एर्दोआन ने 18 जुलाई 2018 को देश में
राष्ट्रीय आपातकाल को हटाने की
घोषणा की ।
·
वर्ष 2016 में दो
साल पूर्व देश में तख़्तापलट की कोशिश की
गई थी जिसके बाद तुर्की में
आपातकाल लगाया गया था ।
·
ऐसा कहा
जाता है कि यह
तख्ता पलट तुर्की के इस्लामिक गुरू फतेहुल्लाह गुलेन के समर्थकों द्वारा की गई थी लेकिन वे लगे इन आरोपों से इनकार करते रहे ।
तख्ता पलट तुर्की के इस्लामिक गुरू फतेहुल्लाह गुलेन के समर्थकों द्वारा की गई थी लेकिन वे लगे इन आरोपों से इनकार करते रहे ।
2.
हाल ही
में किस राज्य
सरकार ने हेरिटेज कैबिनेट का
गठन किया है :
·
ओडिशा सरकार ने अपने राज्य के ऐतिहासिक अवशेषों व स्मारको के संरक्षण प्रदान करने के लिए हेरिटेज कैबिनेट का गठन किया गया
है ।
·
इस कैबिनेट में
मुख्यमंत्री सहित आठ सदस्य होंगे तथा इसकी
अध्यक्षता मुख्यमंत्री
करेंगे ।
3.
हाल ही अंतरराष्ट्रीय
सौर गठबंधन में शामिल होने वाला
68वां सदस्य राष्ट्र है :
· 19 जुलाई 2018
को म्यांमार ने अंतरराष्ट्रीय सौर
संगठन (International Solar Alliance)
में 68वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ है ।
· अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
121देशों का एक संगठन है ( हस्ताक्षर
68 देश ) जिसका शुभारंभ भारत व फ्राँस केद्वारा 30 नवंबर 2015 को पेरिस में किया गया
था ।
· भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई पहल का
ही परिणाम है जिन्होंने पहली बार सर्वप्रथम लंदन के वेंबली स्टेडियम में अपने भाषणके
दौरान की थी ।
·
इसका मुख्यालय
ग्वालपहाड़ी, गुड़गांव में है । अंतर्राष्ट्रीय
सौर गठबंधन पहला और एक
मात्र अंतर्राष्ट्रीय सरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय भारत में है
4. हाल ही
केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के
किस जिले में मेडिकल कालेज
की स्थापन की स्वीकृति दी गई है :
· 18 जुलाई 2018 को केंद्रीयमंत्रिमंडल
द्वारा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर में मेडिकल कॉलेज की
बनानेहेतु स्वीकृति दी गई है
।
5. हाल ही में आधुनिक इतिहास
के सबसे अमीर व्यक्त्िा कौन बन गया है :
·
अमेजॉन डॉट के
संस्थापक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं । जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर से भी अधिक हो गयी है
।
· फोर्ब्स ने
सबसे पहले 1982 ई. से प्रत्येक वर्ष धनी लोगों की सूची प्रकाशित कर रही है, इस
प्रकार अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस 1982 ई. से अब तक के इतिहास में विश्व के
सबसे धनि व्यक्त्िा हैं ।
6. हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी सूची के अनुसार विश्व में सबसे
अधिक कमाई करने वाले हस्ति है :
·
अमेरिकी मुक्केबाज फलोयड मेवेदर को फोर्ब्स द्वारा जारी वर्ष 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाली 100 हस्तियों की सूची में शीर्ष स्थान
पर है ।
·
इस सूची में दूसरे नंबर पर अभिनेता जॉर्ज क्लूनी तथा तीसरे नंबर पर टीवी
स्टार एवं महिला उद्योगपति काइली जेनर है ।
·
जबकि भारत से 100 सबसे अधिक कमाई करने वाली हस्तियों की सूची में अक्षय कुमार
को 76 वें तथा सलमान खान को 82 वें पायदान पर रखा गया है । इस प्रकार भारत के सबसे कमाई करने वाली हस्ति
अक्षर कुमार है ।
7. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस मंदिर में महिलाओं को प्रवेश
व पूजा करने के लिए सांविधानिक अधिकार बताया है :
· सर्वोच्च न्यायालय
ने केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करने और बगैर किसी भेदभाव
के पुरुषों की तरह पूजा-अर्चना करने का संवैधानिक अधिकार बताया गया है ।
8. अंतराष्ट्रीय एवकदिवयीय मैच में सबसे तेज गति से 3000 रन बनाने वाले कप्तान कौन है :
·
विराट कोहली ने कप्तान
के तौर पर अंतराष्ट्रीय एवकदिवयीय मैच में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं ।
·
विराट कोहली ने
अपनी कप्तानी के 49 पारियों में यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है ।
·
विराट कोहली से
पूर्व यह रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज था
जिसने 60 पारियों में 3000 रन पूरा किया था ।
0 Comments