Current Affairs 2018 in Hindi: gkforyou.com द्वारा संचालित current affairs सेक्शन में प्रतिदिन देश-विदेश में हो रही current affairs को शामिल करते है जो की आगामी परीक्षाओ में current affairs questions, current affairs quiz में मदद मिल सके
Current affairs July 2018 |
Current affairs 2018 in hindi : 14th July to 17th July 2018:
1. इबॉक ऐते इक्वे इबास किस देश के नौसेना अध्यक्ष
है, जो 16 से 19 जुलाई 2018 भारत के दौरे पर हैं :
·
इबॉक ऐते इक्वे इबास नाइजीरिया के नौसेना अध्यक्ष हैं
जो 16 से 19 जुलाई 2018 भारत के दौरे पर हैं ।
·
वे भारत के नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा व नौसेना
के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्धिपक्षीय वार्ता करेंगे ।
· इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और नाइजीरिया की
नौसेना के बीच द्धिपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और नौसैनिक क्षेत्र में सहयोग की
नयी संभावनाएं तलाशना है ।
· नाइजीरिया की राजधानी : अबुजा
· नाइजीरिया की मुद्रा
: नाइरा
· नाइजीरिया की राष्ट्रवाक्य : "एकता और शक्ति, शांति और प्रगति" (Unity and
Faith, Peace and Progress)
2.
हाल ही वर्ष 2018 का संगीत कलानिधि पुरस्कार किसे दिया जाएगा
:
·
वर्ष 2018 का संगीत कलानिधि पुरस्कार कर्नाटक संगीत शैली की प्रसिद्ध गायिका अरुणा
साईराम को चुना गया है ।
·
यह पुरस्कार मद्रास संगीत अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष
कर्नाटक संगीत के किसी संगीतज्ञ को प्रदान किया जाता है । यह कर्नाटक संगीत के
क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार माना जाता है।
·
इन्हे वर्ष
2014 में संगीत नाटक अकादमी आवार्ड भी मिला था ।
3. विंबलडन-2018 के मेंस सिंगल्स खिताब किसने जीता है :
· सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने दक्षिण अफ्रीका के केविन
एंडरसन को हराकर अपने कैरियर का 13वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम दर्ज किया ।
विंबलडन-2018 के
अन्य वर्ग के विजेता
· वुमेंस सिंगल्स :
विजेता: जर्मनी की
एंजेलिक कर्बर
उपविजेता : अमेरिका की सेरेना विलियम्स
·
मेंस डबल्स :
विजेता: इंग्लैंड के माइक
ब्रायन व अमेरिका की जैक सोक
उपविजेता : दक्षिण
अफ्रीका के रावेन क्लासेन और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस
4. हाल ही में किस देश को दो वर्षों के लिए विश्व सीमा
शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के एशिया प्रशांत क्षेत्र उपाध्यक्ष बनाया गया है :
· भारत को दो वर्षों के लिए जुलाई, 2018 से जून, 2020 तक विश्व सीमा शुल्क संगठन
(डब्ल्यूसीओ) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बन गया है ।
· World Customs Organization(WCO) विश्व सीमा शुल्क संगठन की स्थापना 1952 में सीमा शुल्क सहयोग परिषद के रूप
में की गयी थी ।
·
इसका मूल उद्देश्य संपूर्ण विश्व में सीमा शुल्क
प्रशासनों की प्रभावशीलता एवं कार्यक्षमता में वृद्धि लाना है ।
·
1994 ई. में इस संगठन
ने अपना नाम बदलकर विश्व सीमाशुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) रखा ।
·
विश्व सीमा शुल्क संगठन के वर्तमान महासचिव क्यूनियो
मिक्यूरिया है ।
5.
हाल ही में राष्ट्रपति ने कितने लोगों को राज्यसभा के
सदस्य के लिए मनोनीत किए हैं :
· हाल ही राष्ट्रपति ने चार प्रसिद्ध चेहरों को किसान नेता राम शकल, लेखक और स्तंभकार राकेश सिन्हा, मूर्तिकार
रघुनाथ महापात्रा और क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह को राज्यसभा के सदस्य
के रूप में मनोनित किए हैं ।
6.
विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है :
·
विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई का मनाया जाता है ।
·
विश्व स्तर पर पहली बार 15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया
था ।
·
इसका मुख्य उद्देश्य
विश्व भर के युवाओ में कौशलता को बढावा देना हैं, ताकि वो रोजगार के अवसर प्राप्त कर कर
सके ।
7.
हाल ही किस देश की सरकार ने ड्रग्स संबंधी अपराधों के
लिए मृत्युदंड का प्रावधान की मंजूरी
प्रदान की है :
·
श्रीलंका ने ड्रग्स
संबंधी अपराधों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान
की मंजूरी प्रदान की है ।
8. फीफा विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट अवार्ड किस देश के खिलाड़ी को प्रदान किया गया :
· फ्रांस ने
क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार फीफा विश्व कप 2018 जीता है,
जबकि
क्रोएशिया पहली बार ही फाइनल में पहुंचा था ।
·
फीफा विश्व कप 2018 में तीसरा स्थान
बेल्जियम का व चौथे स्थान इंग्लैंड का रहा ।
·
फीफा विश्व कप 2018 में कुल 64 मैच खेले गए
जिसमें सभी देशों द्वारा कुल 169 गोल किए गए ।
· फीफा विश्व कप शुभंकर का प्रारंभ
1966 के विश्व कप से हुआ । इसका पहला शुभंकर ‘विश्व कप मैस्कॉट’ है ।
·
फीफा विश्व कप 2018 का मस्कट भेड़िया
ज़बीवाका
(wolf
Zabivaka) है ।
फीफा विश्व कप 2018 के पुरस्कर की सूची :
· गोल्डन बूट आवार्ड : इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को सर्वाधिक 6 गोल करने के लिए गोल्डन
बूट पुरस्कार दिया गया ।
·
गोल्डन बॉल पुरस्कार : क्रोएशिया के खिलाड़ी लुका मोडरिक को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का
पुरस्कार दिया गया ।
·
गोल्डन ग्लव्स आवार्ड : बेल्जियम के खिलाड़ी तिबौत कोर्टियस को सर्वश्रेष्ठ
गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया ।
·
यंग प्लयेर आवार्ड : फ्रांस के युवा खिलाड़ी केलियन एमबापे को यंग प्लेयर आवार्ड से सम्मानित
किया गया ।
·
फीफा फेयर प्ले ट्रॉफी : स्पेन की टीम को दिया गया है ।
यदि करंट अफेयर्स पसंद आया हो तो Like करें, शेयर करें तथा General Knowledge hindi, Current
Affairs, Verbal and Non verbal reasoning and Math इत्यादि के डेली अपडेट के लिए फॉलो करें !
यदि करंट अफेयर्स पसंद आया हो तो Like करें, शेयर करें तथा General Knowledge hindi, Current
Affairs, Verbal and Non verbal reasoning and Math इत्यादि के डेली अपडेट के लिए फॉलो करें !
0 Comments