FIFA World Cup 2018 win France
फीफा विश्व कप 2018 दूसरी बार क्रोएशिया को हराकर जीता :
· फ्रांस ने फीफा विश्व कप के फाइनल मैंच में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व कप पर फतह हासिल किया है,जबकि क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा था ।
· इससे पहले फ्रांस ने 1998 ई. में विश्व कप जीता था, तब उस समय
उसके कप्तान डिडियर डेसचैम्प्स थे जो अब
टीम के कोच हैं ।
· इस प्रकार से डिडियर डेसचैम्प्स खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीतने
वाले तीसरे व्यक्ति हो गए । इससे पहले पहले
ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी फ्रैंक बेकनबऊर ने यह करनामा किया था ।
· फ्रांस ने बेल्जियम को और क्रोएशिया ने
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाया
था । क्रोएशिया पहली बार फाइनल खेला जबकि
फ्रांस ने तीसरी बार फाइनल मैच खेला है
।
· फ्रांस के
युवा खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे ने
19 साल 207 दिन की उम्र में गोल दागा कर वह विश्व कप फाइनल में गोल करने वाले सबसे
युवा खिलाड़ी बन हो गये ।
·
पेले ने भी
1958 में 17 साल की उम्र में गोल दागा था ।
· फीफा विश्व कप 2018, विश्व कप का 21वां संस्करण था जो 14 जून 2018 से 15 जुलाई 2018 के बीच रूस
में आयोजित किया गया । रूस को फीफा विश्व
कप की मेजबानी पहली बार सौंपा गया
था ।
·
आगामी 22वां फीफा विश्व
कप 2022 की मेजबानी कतर
में प्रस्तावित है ।
0 Comments