General Knowledge Quiz-46के इस सेक्शन में Geography, History, Science, Sports, आदि विषयों से संबंधित G.K Questions, GK Quiz in Hindi हैं । इसमें दिए गए सभी GK प्रश्न Competitive
Exam के पैटर्न पर आधारित है जो कि आगामी परीक्षाओं जैसे Railway Group D Exam, ALP , Goods
Gurads, SSCइत्यादि के
दृष्टिगत बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. एक स्वतंत्र राजा की तरह शिवाजी की ताजपोशी कहां की गई थी :
a. सिंघगढ़
b. पूना
c. सूरत
d. रायगढ़
Correct Answer: d
• शिवाजी की ताजपोशी स्वतंत्र राजा के रूप में रायगढ़ में 5 जून 1674 ई. को रायगढ़ में हुआ था ।
• इनका ताजपोशी वाराणसी के विख्यात पंडित श्री गंगाजी भट्ट के द्वारा की गई थी ।
4. दो या दो से अधिक राज्यों/संघीय क्षेत्रों के लिए एक साझा उच्च न्यायालय स्थापित किया जा सकता है :
a. भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
b. राष्ट्रपति द्वारा
c. कानून से संसद द्वारा
d. राज्य के राज्यपाल द्वारा
Correct Answer: c
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद 321 के प्रावधानों के अधीन संसद विधि द्वारा दो या अधिक राज्यों के लिए अथवा दो या अधिक संघ क्षेत्रों के लिए एक ही उच्च न्यायालय का गठन कर सकती है ।
5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को सरकार से सूचना प्राप्त करने की शक्ति प्रदान करता है :
a. 76(2)
b. 75(1)
c. 75(2)
d. 78
Correct Answer: d
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 के अंतर्गत राष्ट्रपति को जानकारी देने आदि के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्त्तव्यों को निरूपित किया गया है ।
• यह अनुच्छेद 78 के उपखंड क, ख, ग में उल्लिखित है ।
• 28 फ़रवरी सन् 1928 को सर सी वी रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी जिसे रमन प्रभाव कहा जाता है । इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया था।
• इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा 1986 से हर वर्ष 28 फ़रवरी 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
7. 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले राष्ट्रो की संख्या कितनी थी :
a. 41
b. 71
c. 61
d. 51
Correct Answer: b
• 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड, में 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018 के मध्य में आयोजित हुआ ।
• 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल देशों की संख्या 71 थी ।
10. सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैक को कब अधिकार में लिया गया :
a. 1956 ई.
b. 1945 ई.
c. 1949 ई.
d. 1952 ई.
Correct Answer: c
• भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई।
• रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थपित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया।
• 1 जनवरी 1949 ई. को इसका राष्ट्रीयकरण करने के उपरांत इसे अधिकार में ले लिया गया
0 Comments