General Knowledge Hindi-50: General Knowledge Hindi के GK Quiz-50 के इस सेक्शन में Geograpby, Histroy, Science आदि विषयों से संबंधित GK Questions हैं । इसमें दिए गए सभी प्रश्न Competitive Exam के पैटर्न पर आधारित है जो कि आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत बहुत ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
GK Questions in Hindi
1. निम्न में क्या एक भौतिकी परिवर्तन है :
a. अपघटन
b. ऑक्सीकरण
c. अपचयन
d. ऊर्ध्वातन
Correct Answer: d
• उर्ध्वपातन एक भौतिक-रासायनिक प्रक्रिया है।
• किसी पदार्थ की अवस्था को ठोस से सीधे गैस मे परिवर्तित होने की प्रक्रिया को उर्ध्वपातन कहा जाता है। जैसे कर्पूर, नेफ्थलीन, एंथ्रासीन इत्याकदि ।
3. बाबर ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी थी :
a. फारसी
b. अरबी
c. तुर्की
d. उर्दू
Correct Answer: c
• बाबर ने अपनी आत्मकथा तुजुक ए बाबरी तुर्की भाषा(चग़ताई एक विलुप्त तुर्की भाषा है) में लिखी है ।
• इसका फारसी भाषा में अनुवाद अब्दुुल रहीम खानाखाना ने किया था ।
6. निम्न में किस अधिनियम ने भारतीयों को प्रथम बार विधि-निर्माण में प्रतिनिधित्व दिया :
a. भारतीय परिषद् अधिनियम, 1919
b. भारत सरकार अधिनियम, 1935
c. भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
d. भारत सरकार अधिनियम, 1919
Correct Answer: c
• भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 के द्वारा भारतीयों को प्रथम बार विधि-निर्माण में प्रतिनिधित्व दिया गया ।
• भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 को मार्ले मिंटों सुधार के नाम से भी जाना जाता है ।
• इस अधिनियम के तहत मुस्लिम समुदाय के लिए पूथक् प्रतिनिधित्व का उपबंध किया गया ।
• सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा वायसराय की कार्यपालिका परिषद् के प्रथम भारतीय सदस्य बने , उन्हें विधि सदस्य बनाया गया ।
7. एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं :
a. वित्तमंत्री
b. वित्त मंत्रालय के सचिव
c. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b
• एक रूपए के नोट पर वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं ।
• बाकी सभी नोटो पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं ।
8. राष्ट्रीयकरण के पश्चात् इम्पीरियाल बैंक आफ इंडिया का नाम रखा गया :
a. इंडियन ओवरसीस बैंक
b. भारतीय रिजर्व बैंक
c. बैंक आफ इंडिया
d. भारतीय स्टेट बैंक
Correct Answer: d
• इम्पीरियाल बैंक आफ इंडिया भारतीय उपमाहद्वीप का सबसे बड़ा तथा सबसे पुराना वाणिज्यिक बैंक था ।
• इसकी स्थापना पहली बार 2 जून 1806 को कलकत्ता में 'बैंक ऑफ़ कलकत्ता' के रूप में हुई थी ।
• फिर इसका विलय 28 जनवरी 1921 को इंपिरियल बैंक ऑफ़ इंडिया में कर दिया गया ।
• वर्ष 1955 ई. में राष्ट्रीयकरण के पश्चात् इसका नाम भारतीय स्टे्ट बैंक कर दिया गया ।
0 Comments