GK Quiz-51 I Gk Questions and Answer

GK Quiz in HIndi-51, gk quiz, question gk, gk online test, gk online, quiz online, mock tests, gk test, online gk quiz, online quiz, online test, mock test gk के इस भाग में Railway Non-Technical, SSC, Banking आदि पर आधरित सामान्‍य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेलकूद एवं विविध विषयों से संबंधित 10 Most Important GK Questions in hindi को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है । जिसमें राज्‍यसभा के लिए मनोनित/निर्वाचित होने वाली पहली महिला अभिनेत्री कौन थी , वह कौन सी गैस है जो भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्‍ट्री में लीक हुई थी, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्‍ट्री कहां खोली थी, पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य का कौन सा भाग दिखायी देता है इत्‍यादि gk questions with answer in hindi को इस gk quiz in hindi part-51 में शामिल किया गया है

gk-questions-and-answer
GK Quiz-51

GK Quiz-51 for Railway Exams


1. निम्‍न में से किसने सर्वप्रथम G का प्रायोगिक मान दिया :

a कैबेंडिश
b. कॉपरनिक्‍स
c. ब्रुक टेलर
d. इनमें से कोई नहीं

     
Important GK Questions related to Lakes of India



2. पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य का कौन सा भाग दिखायी देता है :
a. कोरोना
b. क्रोमोस्फियर
c. फोटोस्फियर
d. इनमें से कोई नहीं
     
Read GK Questions Related to Dam of India


3. वह कौन सी गैस है जो भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्‍ट्री में लीक हुई थी :
a. कार्बन मोनोक्‍साइड
b. मेथिल आइसोसायनेट
c. सल्‍फर डाइऑक्‍साइड
d. क्‍लोरिन

     


4. मेडूला आव्‍लोगेंटा मानव के किस अंग का हिस्‍सा है :
a. हृदय
b. मस्तिष्‍क
c. यकृत
d. इनमें से कोई नहीं

     


5. निम्‍न में से एक बहि:स्रावी ग्रंथी का उदहारण है :
a. अवटु
b. अधिवृक्‍क
c. पीयूष
d. लार

     



6. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्‍ट्री कहां खोली थी :
a. मसलीपट्टनम
b. भरूच
c. बाम्‍बे
d. सूरत

     
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से 51 महत्‍वपूर्ण सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-1


7. पुष्टिमार्ग के संस्‍थापक कौन थे :
a. चैतन्‍य महाप्रभु
b. वल्‍लभाचार्य
c. माधवाचार्य
d. यमुनाचार्य

     
GK Questions on Supreme Court of India/Chief Justice of India


8. संसद में प्रस्‍तुत एक विधेयक कब अधिनियम बनता है :
a. दोनों सदनों के पारित होने के पश्‍चात
b. राष्‍ट्रपति की सहमति के बाद
c. प्रधानमंत्री के हस्‍ताक्षर के बाद
d. सर्वोच्‍च न्‍यायालय की सहमति के बाद

     
51 Most Important GK Questions with answer from Polity Part-1


9. उच्‍च न्‍यायालय सदैव एक मुख्‍य न्‍यायाधीश और कितने अन्‍य न्‍यायाधीशें से बनता है :
a. कम से कम 5 अन्‍य न्‍यायाधीशें
b. ऐसे अन्‍य न्‍यायाधीशों से जो संविधान में विहित है
c. ऐसे अन्‍य न्‍यायाधीशें जो संसद निर्धारित करें
d. ऐसे अन्‍य न्‍यायाधीशें जो राष्‍ट्रपति निर्धारित करें

     
51 Most Important Current Affairs Quiz: March-2019
51 Most Important Current Affairs Questions: April, 2019

51 Most Important Current Affairs Quiz: May-2019

⇒55 Most Important Current Affairs Quiz: June-2019


10. राज्‍यसभा के लिए मनोनित/निर्वाचित होने वाली पहली महिला अभिनेत्री कौन थी :
a. नरर्गिस दत्‍त
b. वैयजंति माला
c. हेमा मालिनी
d. जयललीता


     

अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाको जरूर Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Post a Comment

0 Comments