General Knowledge Question and answer in Hindi: GK Quiz in hindi part-54, General Knowledge Question, Online GK Qui z के इस भाग में से कुल
12 Most Important GK Questions with answer, General Knowledge Question and answer को जैसे: किस
माध्यम में प्रकाश की गति सबसे कम होगी,
क्लोरोफिल में कौन सा तत्व पाया जाता है, दिल्ली के लाल किले में
मोती मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था,
ग्रेट बैरियर रीफ है संकलित कर इस
GK Quiz I hindi Part-54 में शामिल किया गया है
General Knowledge Questions and answer in hindi
1. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की गति सबसे कम होगी :
a. वायु
b. जल
c. निर्वात
d. कांच
Correct Answer: d
Show Answer
Description
• प्रकाश की चाल भिन्न भिन्न माध्यमों में भिन्न भिन्न होती है तथा यह माध्यम के अपवर्तनांक पर निर्भर करती है ।
• जिस माध्यम का अपवर्तनांक जितना अधिक होगा प्रकाश की चाल उतना ही कम होगा ।
• वायु या निर्वात में प्रकाश की चाल सबसे अधिक तथा सघन माध्यम से सबसे कम होती है ।
2. नींबू खट्टा होता है, इसका कारण है :
a. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
b. सिट्रिक अम्ल
c. ऐसीटिक अम्ल
d. टार्टरिक अम्ल
Correct Answer: b
Show Answer
Description
• नींबू में साइट्रिक अम्ल पाया जाता है जिसके कारण वह खट्टा होता है ।
3. निम्न में कौन सी अधातु है जो कक्ष तापमान पर द्रव अवस्था में रहती है :
a. क्लोरिन
b. हीलियम
c. फॉस्फोरस
d. ब्रोमीन
Correct Answer: d
Show Answer
Description
• ‘ब्रोमीन एक ऐसी अधातु है जो कक्ष तापमान पर द्रव अवस्था में रहती है ।
4. क्लोरोफिल में कौन सा तत्व पाया जाता है :
a. Mn
b. Fe
c. Ca
d. Mg
Correct Answer: d
Show Answer
Description
• क्लोरिफल या हरित लवक में मैग्नीशियम उपस्थित रहता है, जो प्रकाश के संश्लेशण के लिए उत्तरदायी होता है ।
5. चीटियां सामाजिक कीट है, क्योंकि :
a. वे वनो में रहती हैं
b. उनकी एक भाषा होती है
c. वे भोजन साझा करती है
d. वे कोलोनी में रहती है
Correct Answer: d
Show Answer
Description
• चीटियां सामाजिक कीट है, क्योंकि वे कोलोनियां में रहती है ।
6. निम्न में से कौन मानवों में सहायक पाचन अंग नहीं है :
a. कोलान
b. लालग्रंथि
c. पित्ताशय
d. जीभ
Correct Answer: a
Show Answer
Description
• कोलान(Colon) मानव का सहायक पाचक अंग नहीं है ।
7. रेशम कीट के किस चरण से रेशम प्राप्त किया जाता है :
a. प्यूपा
b. ककून
c. वयस्क
d. कैटरपीलर
Correct Answer: a
Show Answer
Description
• रेशम कीट के प्यूपा से रेशम प्राप्त किया जाता है ।
8. विदेशी यात्री इब्नबतुता किसके राज्य में भारत आया था :
a. मुहम्मद बिन तुगलक
b. इल्तुतमिश
c. अलाउद्दीन खिलजी
d. बलबन
Correct Answer: a
Show Answer
Description
• विदेशी यात्री इबनबतूता मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल के समय 1333 ई. में भारत आया था ।
• मुहम्मद बिन तुगलक ने उसे काजी नियुक्त किया था ।
• वर्ष 1342 ई. में सुल्तान ने उसे अपने राजदूत के रूप में चीन भेजा था ।
• इब्नबतुता के पुस्तक ‘रेहला’ में मुहम्मद तुगलक के समय की घटनाओं का वर्णन किया है ।
9. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था :
a. शाहजहां
b. अकबर
c. औरंगेजेब
d. जहांगीर
Correct Answer: c
Show Answer
Description
• दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण वर्ष 1659 ई. में औरंगजेब ने किया था ।
• दिल्ली के लाल किला का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहाँ द्वारा 1639 ई. में बनवाया गया था।
10. इनमें से कौन सा मस्जिद समुद्र के बीच में स्थित है :
a. लाल किला
b. चार मीनार
c. हाजी अली दरगाह
d. फतेहपुर सीकरी
Correct Answer: c
Show Answer
Description
• हाजी अली दरगाह मुंबई के वर्ली तट पर स्थित एक छोटे से टापू पर स्थित मस्जिद और दरगाह है ।
• इसे सैययद पीर हाजी अली शाह बुखारी की स्मृति में सन् 1431 ई. में बनाया गया था ।
11. इवेरिन प्रायद्वीप किसका भाग है :
a. यूरोप
b. अफ्रीका
c. एशिया
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a
Show Answer
Description
• इबेरियन प्रायद्वीप यूरोप महाद्वीप का हिस्सा है । यह यूरोप के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित है ।
• यह यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा प्रायद्वीप है जिसका क्षेत्रफल 582860 वर्ग किमी. है ।
• इस प्रायद्वीप के अंतगर्त स्पेन,पुर्तगाल, अंडोटा और जिब्राल्टर आता है ।
12. ग्रेट बैरियर रीफ है :
a. प्रशातं महासागर
b. हिंद महासागर
c. अटलांटिक महासागर
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a
Show Answer
Description
• ग्रेट बेरियर रीफ प्रशांत महासागर में स्थित विश्व की सबसे बड़ी मूंगे की दीवार है ।
• इसकी लंबाई 1200 मील तथा चौड़ाई 10 मील से 90 मील तक है ।
• यह आस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड प्रांत के उत्तरी-पूर्वी तट पर स्थित है ।
अपडेट
व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow
कर सकते हैं ।
0 Comments