Most Important General
Knowledge Quiz for Kaun Banega Carorpati and All Competitive Exams Like
Railway, SSC etc. kbc gk questions, kbc quiz in hindi, kbc today gk questions,
today kbc gk questions, kbc daily quiz, kbc gk questions in hindi, kbc quiz, gk
quiz, g.k questions
इसGeneral knowledge Quiz में 15
महत्वपूर्ण G.K.
Questionsजैसे 2018 फीफा विश्व
कप के फाइनल मैच का आयोजन स्थल, कौन-सा स्तनपायी
अंडे देता है , दल-बदल विधेयक पारित होने के
समय भारत के प्रधानमंत्री इत्यादि g.k
questionsको इस GK Quizमें शामिल किया
गयाहै । आशाहै कि यह GK Quiz,GK Questions की श्रृंखला आपको पसंद आएगा:
Most Important General knowledge Questions and Answer
1. चंद्रमा पूथ्वी का एक पूर्ण चक्कर लगाता है :
a. एक दिन में
b. एक साल में
c. एक हफ्ते में
d. एक महीने में
Correct Answer: d
• पृथ्वी का एक पूर्ण चक्कर लगाने में चंद्रमा को लगभग एक माह ( 27 दिन 7 घंटे 43 मिनट तथा 11.47 सेकेंड) का समय लगता है ।
• चंद्रमा का परिक्रमा काल तथा परिभ्रमण काल दोनों सामान होता है ।
• चंद्रमा पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह है ।
2. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है :
a. प्रधानमंत्री
b. लोकसभा अध्यक्ष
c. उपराष्ट्रपति
d. राष्ट्रपति
Correct Answer: d
• संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाने की शक्ति राष्ट्रपति के पास है ।
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद-108 के तहत संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान किया गया है।
9. खानवा की लड़ाई कब हुई थी :
a. 1526 ई.
b. 1527 ई.
c. 1528 ई.
d. 1529 ई.
Correct Answer: b
• खानवा की लड़ाई 1527 ई. में हुई थी ।
• यह लड़ाई मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर और मेवाड़ के शासक राणा सांगा के मध्य हुआ था । इस युद्ध में बाबर की जीत हुई थी ।
11. भारत में व्यापारिक केंद्र स्थापित करने वाले पहले यूरोपीयन कौन थे :
a. अंग्रेज
b. फ्रांसीसी
c. पुर्तगाली
d. डच
Correct Answer: c
• भारत में व्यापारिक केंद्र स्थापित करने वाले पहले यूरोपीयन पुर्तगाली थे ।
• भारत में पुर्तगालियों का आगमन 17 मई 1498 ई. में हुआ था जब वास्को डी गामा कालीकट के समुद्री तट पर उतरा था ।
• पुर्तगाली व्यापारियों ने भारत में कालीकट, गोवा, दमण व द्वीव एवं हुबली के बंदरगाहों में अपनी व्यापारिक कोठियां स्थापित की थी ।
• पुर्तगालियों की पहली व्यापारिक कोठी 1503 ई. में कोचीन में स्थापित की गई थी ।
12. भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के तीन स्तरीय ढांचे पर विचार किया गया है :
a. भाग IX
b. भाग X
c. भाग XI
d. भाग XII
Correct Answer: a
• भारतीय संविधान के भाग 9 में पंचायतों के त्रिस्तरीय ढांचे पर विचार किया गया है ।
13. दल-बदल विधेयक पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे :
a. इंदिरा गांधी
b. राजीव गांधी
c. वी.पी.सिंह
d. मोरारजी देसाई
Correct Answer: b
• ‘वर्ष 1985 में 52वें संविधान संशोधन के द्वारा 'दल बदल विरोधी कानून' लाया गया था ।
• इसे भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के अंतर्गत रखा गया ।
• दल-बदल विधेयक पारित होने के समय देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे ।
14. निम्न में से कौन-सा स्तनपायी अंडे देता है :
a. कंगारू
b. डक –बिल्ड प्लैटीपस
c. डॉल्फिन
d. ओपोसम
Correct Answer: b
• प्लैटीपुस, जो बत्तखमुँह प्लैटीपस (duck-billed platypus) कहलाता है । यह पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला एक स्तनधारी प्राणी है, जो स्तनधारी होने के नाते अपने बच्चे को दूध तो पिलाती है, लेकिन माता गर्भ धारण करने की बजाए अण्डे देती है ।
• यह स्तनधारियों के मोनोट्रीम गण की पाँच ज्ञात जातियों में से एक है तथा अन्य चार एकिडना की जातियाँ हैं ।
• पूरे स्तनधारी प्राणियों में अण्डे देने वाली केवल यही पाँच जातियाँ हैं ।
यदिOnline GK Quiz in hindiपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share
करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे
सोशल मीडियााको Followकरें ।
0 Comments