Latest Current Affairs Questions and Answers upto 20 August

latest-current-affairs-questions-and-answer
Current Affairs

Latest Current Affairs Questions and Answer from 16th August to 20th August 2018  related to Formal PM of India Late Atal Bihari  Vajpeyee, कोफी अन्नान, mobile app  अभयम-181’, 11वे विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन 2018, एशियन गेम्स में कुश्‍ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच  इत्‍यादि Current Affairs Questions  को Current Affairs  के इस भाग शामिल किया गया  है 

GK Current Affairs 2018


1.     अपने पहले ही टेस्ट मैंच में पांच कैच लेने वाले पहले एशियाई  विकेटकीपर बन गया है : 
·       ऋषभ पंत
·       ऋषभ पंत ने अपने पहले ही टेस्‍ट मैंच में (इंग्लैंड के विरूद्ध ) पांच कैच लपकने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर तथा विश्‍व के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं ।
·       इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रायन ताबेर ने 1966 में जोहानिसबर्ग टेस्ट में यह कारनामा किया था। इसके बाद 1978 में ऑस्ट्रेलिया के ही जॉन मेकलीन ने ब्रिसबेन टेस्ट में हासिल की थी ।


2.     हाल ही पाकिस्‍तान के 22 वे प्रधानमंत्री के रूप में शपथ किसने ली है :
·    पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ।
·       उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने दिलाई ।
·    भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे ।

3.     हाल ही में वन्यजीव संरक्षण हेतु भारत का पहला आनुवंशिक बैंक का उद्घाटन कहां किया गया है :
·       हैदराबाद में

4.     हाल ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है :
·       भारत के पूर्व पूर्व टेस्ट स्पिन गेंदबाज रमेश पवार

5.     नार्वे का सर्वेश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार किसने जीता है :
·       भारतीय मूल के आदिल हुसैन ने नार्वे राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है ।
·       यह राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार फिल्म 'वॉट विल पीपल से' के लिए दिया गया है ।

6.     एशियन गेम्स में कुश्‍ती में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गयी है :
·       विनेश फोगाट
·       विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में जापान की युकी आइरी को हराकर स्‍वर्ण पदक जीती है ।  
·       इससे पहले 2014 के एशियनम गेम्‍स में विनेश फोगाट ने कांस्‍य पदक जीती थी ।

7.     हाल ही में सुषमा स्वराज ने किस देश में पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन की है :

·       11वे  विश्‍व  हिंदी सम्‍मेलन  के अवसर पर  सुषमा स्वराज ने 20 अगस्त 2018 को मॉरीशस के गोस्वामी तुलसीदास नगर में पाणिनि भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन की ।

8.     हाल ही में किस देश में मृदा विज्ञान की विश्व कांग्रेस आयोजित की गई :
·       ब्राजील में

9.      भारत के पहले हम्बोल्ट पेंगुइन का जन्म किस शहर में हुआ है :
·        मुंबई में
·       15 अगस्त 2018 को मुंबई स्थित भायखला चिड़ियाघर में भारत के पहले पेंगुइन का जन्म हुआ है ।

10.      हाल ही 11वे विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन 2018 कहां आयोजित की गई :
·      11वे विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन 18-20 अगस्‍त 2018 को "स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय सभा केंद्र" पाई, मॉरीशस में आयोजित की गई । 
·        11वे विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय "हिंदी विश्‍व और भारतीय संस्‍कृति" है
·       पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर, भारत में आयोजित किया गया था।
·        मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ  है ।

11.  महिलाओं के सुरक्षा के उद्देश्‍य से किस राज्य द्वारा अभयम-181’ नामक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है
·       महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से गुजरात ने  अभयम-181’ नामक मोबाइल एप लांच किया है ।

12.     हाल ही में किस बल्लेबाज़ ने अपने पहले टेस्ट मैच में छक्के के साथ पहले रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं :
·        ऋषभ पंत

13.     हाल  ही  में  संयुक्‍त  राष्‍ट्र संघ  के किस पूर्व महासचिव की  निधन हो  गया है, जिन्‍हें  वर्ष 2001 में नोवेल पुरस्‍कार  से  भी  सम्‍मानित किया गया था :
·       कोफी अन्‍नान 
·       संयुक्‍त  राष्‍ट्र  संघ  के पूर्व महासचिव एवं  शांति नोवेल पुरस्‍कार विजेता कोफी अन्‍नान  का निधन 18 अगस्त 2018 को हो गया है ।
·       कोफी अन्नान संयुक्‍त  राष्‍ट्र संघ के महासचिव बनने वाले पहले अश्वेत अफ्रीकी थे ।
·       वे  1 जनवरी 1997 से 31 दिसम्बर 2006 तक दो कार्यकालों के लिये संयुक्त राष्ट्र के महासचिव रहे थे ।

14.   5 साल का पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले देश के  पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे :

·       स्‍वर्गीय अटल  बिहारी वाजपेयी जी
·       हाल  ही में अटल  बिहारी वाजपेयी जी की 6 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में शाम 05 बजकर 05 मिनट पर निधन हो गया है ।
·       अटल बिहारी वाजपेयी 3 बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे । वे पहले ऐसे गैर-कांगेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था ।
·       वे पहली बार वर्ष 1996 में देश  के प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों तक ही रह पाई थी ।
·       वर्ष 1998 में वे दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार केवल 13 माह तक चली थी ।
·       वर्ष 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार देश  के प्रधानमंत्री बने और इसबार 5 सालों का कार्यकाल पूरा किया । इस प्रकार 5 साल का पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले वह पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री थे ।
Latest Current Affairs पसंद आया हो तो प्लीज Like करें  व फॉलो करें।  आप हमें Twitter, Facebook, Google+ आदि पर  भी फॉलो कर सकते है.  

Post a Comment

0 Comments