latest Current Affairs questions up to 31th July 2018: current affairs questions in hindi for all competitive exams.
1. रूस ओपन बैडमिंटन खिताब जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी है :
·
बैडमिंटन
खिलाड़ी सौरभ वर्मा
· सौरभ
वर्मा में पुरूष एकल वर्ग में जापान के कोकी वतानाबे को हराकर रूस ओपन सुपर 100 बैडमिंटन
खिताब अपने नाम दर्ज किया है ।
· रूस
ओपन बैडमिंटन खिताब एक अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट है । इस खिताब की
शुरूआत 1993 ई. में हुई थी ।
2. पाकिस्तान के चुनावों में जनरल सीट से चुनाव जीतने
वाला पहला हिंदु है :
·
डॉ.
महेश कुमार मलानी
·
महेश
कुमार मलानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर दक्षिणी सिंध प्रांत की
थारपरकार सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है
·
इससे
पूर्व वर्ष 2013 के आम चुनावों में मलानी सिंध प्रांत की विधानसभा चुनावों
में जीत हासिल किए थे ।
3. रमन मैग्सेसे आवार्ड 2018 किन दो भारतीयों को चुना गया है :
·
सोनम
वांगचुक व भरत वाटवानी
·
भरत
वाटवानी एक मनोवैज्ञानिक हैं, वे अपने श्रद्धा रिहेविबलटेश्न फाउंडेशन के जरिए सड़क
पर रहने वाले मोनरोगियों को मुफ्त में इलाज करते हैं ।
·
सोनम
वांगचुक एक समाजसेवी व इंजिनियर हैं । वे मात्र 19 वर्ष की उम्र से ही समाजसेवा की
शुरूआत कर दी थी !
4. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018 किस देश में आयोजित किया
गया :
· 10वां
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2018,
25 जुलाई से 27 जुलाई 2018 को दक्षिण
अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में संपन्न हुआ ।
· ब्रिक्स (BRICS) उभरती हुई पांच राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं का समूह
है। इसके मुख्य सदस्य राष्ट्र ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और
दक्षिण अफ्रीका हैं। इन्हीम देशों के अंग्रेज़ी में नाम के प्रथमाक्षरों B, R, I, C व S से मिलकर
BRICKS का नामकरण हुआ है ।
· BRICS पहला औपचारिक
शिखर सम्मेलन, 16 जून 2009 को येकाटेरिनबर्ग, रूस में हुआ था । आयोजित हुआ था ।
· इस शिखर सम्मेलन का मुख्य मुद्दा वैश्विक आर्थिक स्थिति में सुधार और
वित्तीय संस्थानों में सुधार करने का था।
5. युगांडा की संसद को संबोधित करने वाला पहला भारतीय
प्रधानमंत्री हैं :
·
श्री
नरेद्र मोदी
· प्रधानमंत्रीश्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकी देश युगांडा के दौरे के दौरान 25 जुलाई 2018 को युगांडा
की संसद को संबोधित किए थे ।
· इस दौरे के
दौरान भारत और युगांडा के बीच 4 अहम समझौते हुए । इस समझौते में रक्षा सहयोग और कृषि क्षेत्र आदि शामिल हैं।
युगांडा
से संबंधित सामान्य ज्ञान:
·
युगांडा एक
लैंडलॉक देश हैं ।
·
युगांडा की
राजधानी : कंपाला
·
युगांडा के वर्तमान
राष्ट्रपति: योवेरी मुसेवेनी
6. हाल ही में फॉर्च्यून द्वारा कारोबार के क्षेत्र
में 40 सबसे प्रभावशाली व प्रेरणादायक युवाओं की सूची में में प्रथम पायदान पर है :
· फॉर्च्यून मैगजीन द्वारा पहली बार कारोबार के क्षेत्र में 40 सबसे प्रभावशाली व प्रेरणादायक युवाओं की सूची निकाली है, जिसमें चार भारतीयों को शामिल किया
गया है ।
·
इंस्टाग्राम के संस्थापक और सीईओ
केविन सिस्ट्रॉम एवं फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग दोनों को पहले स्थान पर रखा
गया है ।
· भारतीय मूल की दिव्या सूर्यदेवरा को सूची में चौथे स्थान पर रहीं। वे अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चर्रस
कंपनी जनरल मोटर्स की चीफ फाइनेंस ऑफिसर हैं ।
·
इस सूची में भारतीय मूल के चार लोगों को शामिल किया गया है ।
· फॉर्च्यून मैगजीन ने पहली बार सबसे प्रभावशाली और युवा महानायकों की 'पूरक सम्मान सूची' तैयार की है.
ये लोग फाइनेंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन काम करके व्यवसाय में बदलाव
ला रहे हैं.
7. हाल ही में विश्व की सबसे सस्ती पेयजल परियोजना की
शुरूआत किस राज्य ने शुरू की है :
·
बिहार
· सुलभ
जल के नाम से इस परियोजना का शुभारंभ सुलभ इंटरनेशनल द्वारा दरभंगा में किया गया
है । इस परियोजना के तहत लोगों को 50
पैसे में एक लीटर पीने का पानी मुहैया करवाने का
वादा किया गया है ।
·
सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना डॉ बिंदेश्वर पाठक ने वर्ष 1970 ई. में की थी ।
8. हाल ही में किस राज्य द्वारा देश का पहला पूर्ण रूपेण
महिलाओं के लिए होटल आरंभ किये जाने की घोषणा की गई :
·
तिरूवनंतपुरम
(केरल)
· केरल पर्यटन
विकास विभाग द्वारा भारत का पहला ऐसा होटल होगा जो महिलाओं द्वारा केवल महिलाओं के
लिए होगा ।
9. भारत में 2 करोड़ कारों का उत्पादन करने वाला देश का पहली कार कंपनी है :
·
मारूति सुजुकी ने दो करोड़ कारों का उत्पादन करने
वाली देश की पहली कंपनी हो गयी है ।
· मारुति सुजुकी इंडिया लिमिडेट के बयान के अनुसार इस लक्ष्य को हासिल करने
में उसे 34 वर्ष 6 महीने का
समय लगा है ।
·
मारूति सुजुकी द्वारा पहली बार दिसंबर 1983 में उत्पादन शुरू किया था ।
0 Comments