Online GK Quiz in Hindi Part-58, General knowledge questions and answer के इस भाग में 11 G.K Questions and answer को शामिल किया गया है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे Railway, SSC, KBC Questions, आदि पर आधारित एवं महत्वपूर्ण है
Online GK Quiz in hindi
1. इनमें से कौन सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री बना रहा : a. इंदिरा गांधी b. जवाहर लाल नेहरू c. मनमोहन सिंह d. गुलजारी लाल नंदा
Correct Answer: b
• जवाहरलाल नेहरू ने 15 अगस्त 1947 में कार्यकाल की शपथ ली थी । वे अविरल 17 वर्षों 27 मई 1964 तक 3 पूर्ण और एक निषपूर्ण कार्यकालों तक इस पद पर विराजमान रहे । उनका कार्यकाल 27 मई 1964 को उनकी मृत्यु पर समाप्त हुआ।
• इंदिरा गांधी 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक तथा 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टुबर 1984 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं । इस प्रकार वे अलग अलग अवधियों में लगभग 16 वर्ष तक देश की प्रधानमंत्री रहीं ।
3. भारत में मौनसून की अवधि के शुरू होने और समाप्त होने के बीच के महीने हैं : a. मार्च से सितंबर b. मई से दिसंबर c. जून से सितम्बर d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c
• भारत में वर्षा मुख्य रूप से दक्षिण- पश्चिम, मानसून से होती है । इसकी अवधि जून से सितंबर के बीच होती है ।
4. उस ब्रहमांड का नाम बताएं जिसका पृथ्वी एक ग्रह है : a. एन्ड्रोमेडो b. उर्सा मेजर c. उर्षा माइनर d. मिल्की वे
Correct Answer: d
• आकाशगंगा, मिल्की वे, झीर मार्ग या मंदाकिनी हमारी गैलेक्सी को कहते हैं, जिसमें पृथ्वी और हमारा सौरमंडल स्थित है ।
Important GK Questions related to Lakes of India 6. विटामिन ‘K’ क्या करता है : a. रक्त को थक्का बनने में मदद करता है । b. चर्बी को पेशियों में बदलता है c. सेरोटोनिन उत्पन्न करता है । d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a
• विटामिन ‘K’ रक्त को थक्का बनाने में मदद करता है ।
• यह अंत रक्तस्प्रावरोधी विटामिन है, जो रक्त में प्रोथ्राम्बिन (Prothrombin) के निर्माण के लिए जरूरी है ।
• इस विटामिन का रासायनिक नाम फिलोक्विलीन है ।
7. एक सामान्य पेंसिल में ‘HB’ का क्या तात्पर्य है : a. Heavy Bold b. Hard Black c. Harry Brown d. Heavy Bold
Correct Answer: b
• एक रासायनिक पेंसिल में ‘HB’ का क्या तात्पर्य Hard Black है ।
8. संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘ कानून के समक्ष सब समान है’ की व्याख्या देता है : a. अनुच्छेद –10 b. अनुच्छेद –14 c. अनुच्छेद –18 d. अनुच्छेद –156
Correct Answer: b
• अनुच्छेद–14 में वर्णित है कि भारत के राज्य क्षेत्र में राज्य किसी भी व्यक्ति को विधि(कानून) के समक्ष समानता या कानून के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा ।
11. पंचायत के सदस्य किसके द्वारा मनोनीत/निर्वाचित होते हैं : a. जिला अधिकारी b. संबंधित प्रादेशिका निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक मंडलों से c. स्थानीय स्वशासन मंत्री से d. बी.डी.ओ. से
Correct Answer: b
• पंचायत के सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक मंडलों द्वारा मनोनीत अथवा निर्वाचित होते हैं ।
यदि Online GK Quiz in hindi पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।
0 Comments