Online GK Quiz I General Knowledge Questions-58

online-gk-quiz
GK-Quiz-58

Online GK Quiz in Hindi Part-58, General knowledge questions and answer  के इस भाग में 11 G.K Questions and answer को शामिल किया गया है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे Railway, SSC, KBC Questions, आदि पर आधारित एवं महत्वपूर्ण है

Online GK Quiz in hindi


1. इनमें से कौन सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री बना रहा :
a. इंदिरा गांधी
b. जवाहर लाल नेहरू
c. मनमोहन सिंह
d. गुलजारी लाल नंदा


     
51 Most Important GKQuestions and answer related to all PM of India


2. श्रवणवेलगोला में गोमतेश्‍वर की प्रतिमा किसने बनायी थी :
a. चंदग्रुप्‍त मौर्य
b. खरवेल
c. अमोघवर्ष
d. चामुंडराय
     
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1 


3. भारत में मौनसून की अवधि के शुरू होने और समाप्‍त होने के बीच के महीने हैं :
a. मार्च से सितंबर
b. मई से दिसंबर
c. जून से सितम्‍बर
d. इनमें से कोई नहीं


     




4. उस ब्रहमांड का नाम बताएं जिसका पृथ्‍वी एक ग्रह है :
a. एन्‍ड्रोमेडो
b. उर्सा मेजर
c. उर्षा माइनर
d. मिल्‍की वे


     
1885 से 1947 तक भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से संबंधित महत्‍वपूर्ण 45 सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी


5. मानव शरीर की सबसे लंबी अस्थि है :
a. स्‍टेपीय
b. ह्यूमरेज ( प्रगण्डिका)
c. अल्‍ना ( अन्‍त: प्रकोष्ठिका)
d. फीमर (ऊर्विका)
     
Important GK Questions related to Lakes of India



6. विटामिन ‘K’ क्‍या करता है :
a. रक्‍त को थक्‍का बनने में मदद करता है ।
b. चर्बी को पेशियों में बदलता है
c. सेरोटोनिन उत्‍पन्‍न करता है ।
d. इनमें से कोई नहीं
     


7. एक सामान्‍य पेंसिल में ‘HB’ का क्‍या तात्‍पर्य है :
a. Heavy Bold
b. Hard Black
c. Harry Brown
d. Heavy Bold
     


8. संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद ‘ कानून के समक्ष सब समान है’ की व्‍याख्‍या देता है :
a. अनुच्‍छेद –10
b. अनुच्‍छेद –14
c. अनुच्‍छेद –18
d. अनुच्‍छेद –156
     
51 Most Important GK Questions with answer from Polity Part-1



9. आवर्त सारणी में कौन सा पहला तत्‍व है :
a. हाइड्रोजन
b. ऑक्‍सीजन
c. नाइट्रोजन
d. कार्बन
     

10. ‘ Times of India’ नामक मीडिया कंपनी की स्‍थापना किसने की थी :
a. बेनिट कोलमैन एंड कंपनी
b. ए.एच.हीलर
c. गोयनका
d. जी.डी. विड़ला
     
Important GK Questions related to Lakes of India


11. पंचायत के सदस्‍य किसके द्वारा मनोनीत/निर्वाचित होते हैं :
a. जिला अधिकारी
b. संबंधित प्रादेशिका निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक मंडलों से
c. स्‍थानीय स्‍वशासन मंत्री से
d. बी.डी.ओ. से


     
Click here All Current Affairs Quiz 2019 
Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams
यदि Online GK Quiz in hindi पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्‍तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।

Post a Comment

0 Comments