weekly current affairs questions upto 8 august 2018

weekly current affairs questions: gkforyou.com  अपने पाठको के लिए weekly current affairs questions हिंदी में  प्रस्तुत कर रहा है जोकि आगामी परीक्षाओ जैसे की Railway, SSC, UPSC, BPSC, and state level exams के लिए काफी लाभदायक होंगे 
weekly-current-affairs-questions-in-hindi
August 2018 Current Affairs

Weekly Current Affairs Questions in Hindi 01 August 2018 to 07 August 2018


1.  हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने अपने लिए अलग लोक सेवा आयोग बनाने हेतु विधानसभा में विधेयक पारित किया है :

·       दिल्‍ली के सरकार ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लिए अलग लोक सेवा आयोग के गठन के लिए विधयेक पारित किया है

2.   केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिपोर्ट 2018 के अनुसार देश के सबसे वायु प्रदूषित शहर है :

·       Central Pollution Control Board (CPCB) द्वारा गुड़गांव (गुरुग्राम) को देश का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया  है ।

·       इस शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 321 मापा गया है, जोकि खतरनाक श्रेणी में आता है ।

·       सेन्ट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने 62 शहरों में हवा की गुणवत्ता की जांच की गई जिनमें सबसे कम गुणवत्‍ता गुड़गांव की रही ।

Central Pollution Control Board

·    भारत का केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB ) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत एक वैधानिक संगठन है ।

·   इसकी स्‍थापना 1974 ई.  में  जल (रोकथाम और प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम, 1974के तहत स्थापित किया गया था ।

·       केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB ) केवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष IAS श्री एस पी सिंह परीर हैं।


3.   हाल ही में किस महिला न्‍यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश नियुक्‍त की गई हैं :

·   हाल  ही  में  सुप्रीम कोर्ट के एक  महिला न्‍यायधीश सहित तीन न्‍यायाधीशों न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति विनीत सरण और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्‍त किया गया है ।

·     इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय में वर्तमान में तीन महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी हो गईं, जोकि इतिहास में पहली बार है,जब उच्चतम न्यायालय में तीन महिला न्यायाधीश एक साथ काम करेंगी । 

·  उच्‍चतम न्‍यायालय की सबसे पहली महिला न्‍यायाधीश फातिमा बीबी थीं जिनकी नियुक्ति साल 1989 में हुई थी ।

·     सुश्री न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा पहली महिला न्यायाधीश हैं जिन्‍हें सीधे उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति हुई है।

·     सुप्रीम  कोर्ट  में  अब  तक  आठ  महिला  न्‍यायाधीश बनी हैं जोकि न्यायमूर्ति फातिमा बीबी, न्यायमूर्ति सुजाता वी मनोहर, न्यायमूर्ति रूमा पाल, न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा, न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई, न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति इन्दु मल्होत्रा,  और न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी हैं ।


4.   हाल ही में जिम्‍बाबे के राष्‍ट्रपति का चुनाव किसने जीता है :

·       ज़िम्बावे में हाल ही में हुए आम चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा को जीत मिली है ।

·       ज़िम्बावे के चुनाव आयोग की प्रमुख जस्टिस प्रिसिला चिगुम्बा ने उनकी जीत का एलान किया ।

·       37 साल से सत्‍ता पर काबिज तत्कालीन राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के नवंबर 2017 में इस्तीफ़ा देने के बाद ज़िम्बाब्वे में पहली बार चुनाव हुआ है ।


5.   मुगलसराय रेलवे जंक्‍शन का नाम परिवर्तित करके क्‍या नाम रखा गया है :

·      5 अगस्त 2018 से उत्तर प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध मुगलसराय रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर करके दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन हो गया है ।

·     मुगलसराय का नाम बदलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है क्योंकि उनका शव इसी जंक्शन के रेलवे यार्ड में खंभा नंबर 722 के पास मिला था।

·  अब पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए टिकट लेते समय या इसकी बुकिंग करवाते समय मुगलसराय के कोड MGS की जगह DDU का प्रयोग करना होगा ।

·    मुगलसराय स्टेशन का निर्माण 1862 ई. में ईस्‍ट इंडिया कंपनी हावडा और दिल्‍ली  को रेल मार्ग से जोड़ने के क्रम में हुआ था ।

·       पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पूर्व मध्‍य रेलवे, हाजीपुर के अधीन आता है ।

6.   भारत के किस राज्य सरकार द्वारा सांप के काटने,  नाव दुर्घटना, सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने से मृत्‍यु व गैस लीकेज को आपदा की श्रेणी में शामिल किया गया है :

·       उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांप के काटने, नाव दुर्घटना, सीवेज की सफाई के दौरान दम घुटने से मौत व गैस लीकेज को भी आपदा की श्रेणी में शामिल किया गया है । .
  

7.   भारतीय मूल के लोगों में अंग प्रतिरोपण की समस्याओं के निदान के लिए किस देश ने नया कानून बनाने की घोषणा की है :

·       ब्रिटेन में रह रहे भारतीय मूल के लोगों में प्रतिरोपण के लिए अंगों की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने हेतु अंग और ऊतक दान देने संबंधी कानून में परिवर्तन के लिए ब्रिटेन सरकार ने नई योजनाओं की घोषणा की गई है ।

·       अंग और ऊतक दाने देने संबंधी सहमति से जुड़ी नई योजना इंग्‍लैंड में 2020 से लागू की जा सकती है ।

8.   भारत के किस  राज्य सरकार ने अपनी पहली व्यापार एवं निर्यात नीति को मूंजरी दी है:

·       जम्‍मू काश्‍मीर के राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने जम्मू कश्मीर की पहली व्यापार एवं निर्यात नीति को मंजूरी दी है ।

·       यह व्यापार एवं निर्यात नीति दस वर्षों 2018-28 तक या फिर नई व्‍यापार एवं निर्यात नीति की मंजूरी तक मान्‍य होगी ।

9.   हाल ही में किस जाति के आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने के लिए संसद में विधेयक पारित किया गया है :

·     अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने हेतु लोकसभा एवं राज्‍यसभा दोनों सदनों में सर्वसम्‍मति से विधेयक पारित किया गया है ।

·      राज्यसभा द्वारा 6 अगस्‍त 2018 को इससे संबंधित संविधान (123वां संशोधन) विधेयक को 156 के मुकाबले शून्य मतों से पारित किया गया । जबकि लोकसभा में इसे पहले ही पारित की जा चुकी है ।

·    इस विधेयक के पारित होने के बाद यदि राज्य सरकार किसी जाति को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करना चाहते हैं तो वे सीधे केंद्र सरकार अथवा आयोग को भेज सकते हैं ।

10.   दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी द्वारा वर्ष 2017-18 का सर्वोच्च 'शलाका सम्मान' किसे    प्रदान किया है :


·      दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी द्वारा वर्ष 2017-18 का सर्वोच्च 'शलाका सम्मान' सुप्रसिद्ध कवि और शायर जावेद अख्तर को दिया गया है।

·       उन्हें सम्मान स्वरूप पांच लाख रुपये, प्रशस्ति-पत्र, ताम्रपत्र और शॉल भेंट किया गया।

·   प्रथम शलाका सम्‍मान आधुनिक हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध निबंधकार, विचारक एवं कवि डॉ॰ रामविलास शर्मा को 1988 ई. में दिया गया था ।

11.    बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना किस राज्‍य सरकार द्वारा शुरू की गई है :

·       आंध्र प्रदेश की सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना प्रारंभ की है ।

·    इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 1000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जायेगा ।

·       इस योजना का लाभ राज्‍य के बेरोजगार युवाओं जो 22 से 35 वर्ष के लगभग 12.26 लाख  बेरोजगार युवाओं को मिलेगा ।

Current Affairs questions in hindi, GK Quiz in hindi, Reasoning and math test इत्यादि से जुड़े रहने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें 

Post a Comment

0 Comments