111 Most Important General Knowledge Questions and Answers


most-important-general-knowledge-questions-and-answers
Important GK Questions

दोस्‍तों, नमस्‍कार, gkforyou.com आज 111 most important general knowledge questions and answers for competitive exams आपके समक्ष प्रस्‍तुत  कर रहा हूं, जिसमें मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से दिल्ली सल्तनत, विजय नगर, चोल वंश, पाल वंश  इत्‍यादि से संबंधित general knowledge questions and answers है ।  इसमें सभी G.K Questions के उत्‍तर के साथ-साथ उससे संबंधित विवरण भी दिया गया है ताकि आपलोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ हो सके ।

हमें पूरा उम्‍मीद है कि  इस 111 g.k questions में आपके आगामी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होंगे, तो चलिए पढ़ते हैं मध्‍य कालीन भारत के इतिहास से 111 most important general knowledge questions and answers पार्ट- 1:

Related Keywords: general knowledge questions, most important general knowledge questions in hindi,gk questions in hindi, g.k questions, g.k questions in hindi, easy  general knowledge questions and answers, general knowledge questions and answers, general knowledge questions and answers for competitive exams, gk in hindi

111 Most Important GK Questions and answer को Download करने के लिए Please Click here

General knowledge Questions and answers 


1.    सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था :
उत्‍तर –दाहिर


· मोहम्‍मद बिन कासिम ने 712 ई. में सिंध पर आक्रमण किया था, उस समय वहां का शासक दाहिर था ।


2. भारत पर आक्रमण करने वाला प्रथम अरब शासक कौन था :
उत्‍तर –
मुहम्मद बिन कासिम


3. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने वाला मुस्लिम शासक कौन था :
उत्‍तर –
मोहम्मद बिन कासिम


4. ‘दिल्लिका’ भारत के किस शहर का पुराना नाम है :
> उत्‍तर –
दिल्ली का


5. ‘पृथ्वीराजरासों’ किस कवि की रचना है :
उत्‍तर –
चंद्रबरदई ने


6. माउंटआबू पर स्थित प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किस धर्म से संबंधित है :
उत्‍तर –
माउंट आबू पर

7. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने कराया था :
उत्‍तर –
चंदेल शासकों ने


8. विजय स्तंभ भारत के किस राज्‍य में स्थित है :
उत्‍तर –
चित्तौड़गढ़, राजस्‍थान



9. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था :
उत्‍तर –
17 बार

· महमूद गजनवी ने भारत पर पहला आक्रमण 1001 ई. में जयपाल के विरूद्ध किया था ।
· महमूद गजनवी का अंतिम आक्रमण 1027 ई. में जाटों के विरूद्ध था ।
· 1025 ई. में सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण महमूद गजनवी का सबसे प्रसिद्ध आक्रमण है ।
· सोमनाथ मंदिर पर इसके आक्रमण के समय भीमदेव गुजरात का शासक था ।


10. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ कहां स्थित है :
उत्‍तर –
अजमेर

·अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ कुतुबुदीन ऐबक ने बनबाया था ।
·अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद में हरिकेलि नाटक का कुछ अंश लिखा हुआ है ।
·हरिकेलि नामक संस्‍कृत नाटक की रचना चौहान बंश के सबसे शक्तिशाली शासक अर्णोराज के पुत्र विग्रहराज चतुर्थ वीसलदेव ने की थी ।
· अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद शुरू में विग्रहराज-4 द्वारा निर्मित एक विद्यालय था ।


11. रानी पद्मनी किस शासक की पत्नी थीं :
उत्‍तर –
राणा रतन सिंह


12. विश्‍व प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस पाल शासक ने किया था :
उत्‍तर –
धर्मपाल


13. ‘गीत गोविंद’ नामक पुस्‍तक किसने लिखी है :
उत्‍तर –
जयदेव

· जयदेव लक्ष्‍मण सेन की दरवार में था ।


14. सोमपुर महाविहार का निर्माण किस पाल शासक ने करवाया था :
उत्‍तर –
धर्मपाल



15. भारत के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है :
उत्‍तर –
ओड़िशा



16. कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे :
उत्‍तर –
नरसिंह


17. ब्लैक पगोड़ा स्थित है :
उत्‍तर –
कोणार्क (उड़ीसा) में


18. ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे :
उत्‍तर –
अजय पाल


19. प्रसिद्ध जैन आचार्य हेमचंद्र किसके दरवार में था :
उत्‍तर –
जय सिंह सिद्धराज

· जय सिंह सिद्धराज सोलंकी वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक था
· सोलंकी वंश का अंतिम शासक भीम द्वितीय था ।
· सोलंकी वंश का संस्‍थापक मूलराज प्रथम था । इसकी राजधानी अन्हिवाड़ थी


20. चंदावर का युद्ध किसके मध्य हुआ था :
उत्‍तर –
1194 ई. में चंदावर का युद्ध जयचंद और मोहम्मद गौरी के बीच हुआ था ।


21. भारत के प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर स्थित है :
उत्‍तर –
भुवनेश्वर में
· लिंगराज मंदिर का नींव ययाति केसरी ने डाली थी ।



22. पाल वंश का संस्थापक कौन था :
उत्‍तर –
गोपाल

23. हिंदू विधि की प्रसिद्ध पुस्तक ‘दायभाग’ की रचना किसने किया था :
उत्‍तर –
जीमूतवाहन


24. ‘रामचरित’ पुस्‍तक रचना किसने की है :
उत्‍तर –
संध्याकर नंदी

· जबकि रामचरित मानस के रचयिता तुलसीदास हैं ।


25. गुर्जर प्रतिहार वंश की स्थापना किसने किया था :
उत्‍तर –
नागभट्ट प्रथम

·प्रतिहार वंश का सबसे शक्तिशाली एवं प्रतापी राजा मिहिरभोज था ।
·मिहिर भोज के पुत्र का नाम महेंद्रपाल था ।
·‘काव्यमीमांसा’ नामक ग्रंथ के रचयिता राजशेखर प्रतिहार वंश के शासक महेंद्रपाल के दरवार में रहते थे ।

26. तोमर वंश की स्‍थापना किसने किया था : 
उत्‍तर –राजा अनंगपाल

· राजा अनंगपाल ने 11वीं सदी के मध्‍य में दिल्‍ली नगर की स्‍थापना किया था ।


27. किस शासक को ‘रायपिथौरा’ भी कहा जाता है:
उत्‍तर
– पृथ्वीराज चौहान

· पृथ्‍वीराज चौहान ने रणथम्‍भौर जैन मंदिर का शिखर बनवाया था ।


28. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था :
उत्‍तर –
1191 ई.

·तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच हुआ था जिसमें पृथ्‍वीराज चौहान की जीत हुई थी ।
·तराइन का दूसरा 1192 ई. में पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच हुआ था जिसमें पृथ्‍वीराज चौहान की पराजय हुई थी ।


29. कायस्थों का प्रथम उल्लेख एक जाति के रूप में किस स्‍मृति में मिलता है :
उत्‍तर –
ओशनम स्मृति में

30. ‘मिताक्षरा’ नामक पुस्तक की रचना किसने की है :
उत्‍तर –
विज्ञानेश्वर


31. राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे माना जाता है :
उत्‍तर –
कर्नल टॉड़


32. सेन वंश की स्थापना किसने किया था :
उत्‍तर –
सामंत सेन ने

· सेनवंश के प्रमुख शासक लक्ष्‍मण सेन, विजयसेन एवं बल्‍लाल सेन थे ।

· गीतगोविंद के लेखक जयदेव, पवनदूत के लेखक धोयीब्राह्मणसर्वस्‍व के लेखक हलायुद्ध लक्ष्‍मण सेन के दरवार में थे ।

· सेनराजवंश प्रथम राजवंश था जिसने अपना अभिलेख सर्वप्रथम हिंदी में उत्‍कीर्ण करवाया था

· लक्ष्‍मणसेन बंगाल का अंतिम हिंदू शासक था ।


33. ‘समरांगण सूत्रधार’ किसविषय से संबंधित है :
उत्‍तर –
स्थापत्य शास्त्र से


34. भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण करने वाला शासक कौन था :
उत्‍तर –
महमूद गजनवी के पिता सुबुक्तगीन ने


35. फिरदौसी, अलबरूनी, उत्‍बी तथा फरूखी किसका राजदरबारी कवि था :
उत्‍तर –
महमूद गजनवी

· शहनामा’ के रचियता फिरदौसी है


36. महमूद गजनवी के आक्रमण के फलस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केंद्र बना था :
उत्‍तर –
लाहौर


37. वाहिंद का युद्ध किसके मध्‍य हुआ था :
उत्‍तर –
महमूद गजनवी व आनंदपाल


38. मोहम्मद गौरी ने भारत पर पहला आक्रमणकिसकेविरुद्ध किया था :
उत्‍तर –
मुल्तान के विरूद्ध

·मोहम्‍मद गौरी ने भारत पर पहला आक्रमण 1175 ई. में मुल्‍तान के विरूद्ध किया था ।

·मोहम्‍मद गौरी ने भारत पर दूसरा आक्रमण 1178 ई. में पाटन (गुजरात) के विरूद्ध किया था । उस समय के यहां के शासक भीम-।। ने बुरी तरह से परास्‍त किया था ।

· मोहम्‍मद गौरी शंसवनी वंश का शासक था ।


39. चोल राजाओं की राजधानी थी :
उत्‍तर
–तंजौर


40. श्रीलंका पर विजय प्राप्त करने वाला प्रसिद्ध शासक कौन था :
उत्‍तर –
राजेंद्र प्रथम


     41. किस राष्ट्रकूट वंश के शासक ने पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्‍व प्रसिद्ध कैलाश नाथ मंदिर निर्माण करवाया था : 
    उत्‍तर – कृष्ण प्रथम ने



      42. राष्ट्रकूट वंशका संस्थापक कौन था :
       उत्‍तर – दंतिदुर्ग


       43. किस चोलशासक ने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित किया था : 
      उत्‍तर – राजराजा प्रथम


     44. किस राजवंश के शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी :
     उत्‍तर –चोलवंश

     45. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है :
      उत्‍तर –
चिदंबरम्


     46. राष्ट्रकूट वंश का पतन किसने किया था :
      उत्‍तर –
तैलप-II


       47. तीन मुख वाली ब्रह्मा, विष्णु व महेश की मूर्ति कहाँ स्थित है :
         उत्‍तर –
ऐलीफेंटा की गुफा में


       48. चालुक्य विक्रम संवत्’ का शुरूआत किसने कराया था :
उत्‍तर – ‘चालुक्य वंश के शासक विक्रमाद्वित्य-VI ने

· विल्‍हण एवं विज्ञानेश्‍वर विक्रमादित्‍य-VI के दरबार में रहते थे ।

· विक्रमांक देवचरित की रचना विल्‍हण ने की थी, इसमें विक्रमादित्‍य-VI के जीवन पर प्रकाश डाला गया    है ।

·मिताक्षरा (हिंदु विधि ग्रंथ, याज्ञवल्‍क्‍य स्‍मृति पर व्‍याख्‍या) नामक ग्रंथ की रचना महान विधिवेता विज्ञानेश्‍वर ने की थी ।


49. पल्लवों की राजभाषा क्या थी :
उत्‍तर –
संस्कृत
Rivers of India Related GK Questions

50. दक्षिणी भारत का तक्कोलम का युद्ध किसके मध्य हुआ था :
उत्‍तर –
चोल वंश व राष्ट्रकूटों के बीच

· तक्कोलम के युद्ध 949 ई. में में राष्ट्रकूट शासक कृष्ण तृतीय तथा चोल सेना के मध्‍य हुआ था ,इसमें चोल सेना की हार हुई थी ।


51. द्रविड़ शैली में निर्मित मंदिरों में ‘गोपुरम’ का अर्थ होता है :
उत्‍तर –
तीरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन


52. चोल साम्राज्‍य कहाँ तक फैला हुआ था :
उत्‍तर –
कोरोमंडल तट से दक्कन के कुछ भाग तक

· चोल साम्राज्‍य की स्‍थापना विजयपाल ने किया था ।
· चोलवंश का संस्थापक विजयपाल पल्लवों के समकालिन था ।
· चोलकाल में ‘कडिमै’ का अर्थ भू-राजस्व/लगान है ।


53. चोल वंश के शासकों के समय बनी प्रतिमाओं में सबसे विख्यात प्रतिमा कौन सी थी :
उत्‍तर –
नटराज शिव की कांस्य प्रतिमा


54. होयसल स्मारक कहाँ स्थित है :
उत्‍तर –
मैसूर व बैंगालूरू में


55. रुद्रमा देवी किस वंश की प्रसिद्ध महिला शासक थी :
उत्‍तर- काकतीय वंश की

· काकतीय वंश का संस्‍थापक बीटा प्रथम था ।
· काकतीय वंश का सबसे शक्तिशाली शासक गणपति था ।
· रुद्रमादेवी गणपति की बेटी थी, जिसने रुद्रदेव महाराज के नाम से 35 वर्ष तक शासन किया था ।


56. राजराजेश्वर मंदिर कहां स्थित है :
उत्‍तर –
तंजौर, यह मंदिर शिव को समर्पित है ।


57. चोल काल में किस शासक ने ‘हिरण्यगर्भ’ नामक त्यौहार का आयोजन किया था :
उत्‍तर –
लोकमहादेवी ने


58. चोल काल में सोने के सिक्के को क्या कहा जाता था :
उत्‍तर –
कुलंजु


59. पुलकेशिन द्वितीय किस शासक के समकालीन था :
उत्‍तर –
हर्षवर्धन


60. काँची में स्थित कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था :
उत्‍तर –
नरसिंह वर्मन- II


61. होयसल वंश का अंतिम शासक कौन था :
उत्‍तर –
बल्लाल –III


62. पल्लव वंश के किस शासक ने ‘विचित्र चित्त’ की उपाधि धारण किया था :
उत्‍तर –
महेंद्र वर्मन- II


63. पल्‍लव वंश के किस शासक ने तुंगभद्रा नदी में आत्महत्या किया था :
उत्‍तर –
तैलप- II

· पल्‍लव वंश का संस्‍थापक सिंहविष्‍णु था ।
· पल्‍लव वंश की राजधानी कांची (तमिलनाडु में कांचीपरुम)था ।
· पल्‍लव वंश का अंतिम शासक अपराजित वर्मन था ।
· वातापीकोंड की उपाधी पल्‍लव वंश के शासक नरसिंहवर्मन प्रथम ने धारण की थी ।


64. भारत में मुस्लिम शासन की नींव किस शासक ने डाली थी :
उत्‍तर –
मोहम्मद गौरी
आकशवाणी तथा संचार के साधन संबंधित Most Important GK Questions

65. मोहम्मद गौरी का भारत पर अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध था :
उत्‍तर-
पंजाब के खोखर


66. भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने किया था :
उत्‍तर –
गुलाम वंश की स्‍थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1206 ई. में किया था ।


67. दिल्ली सल्तनत की राजकीय भाषा क्या थी :
उत्‍तर –
फारसी


68. आगरा शहर का निर्माण किस शासक ने करवाया था :
उत्‍तर –
सिकंदर लोदी


69. गुलाम वंश के किस शासक की मृत्यु ‘चौगान’ खेलते समय हुई थी :
उत्‍तर –
कुतुबुद्दीन ऐबक


70. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण गुलाम वंश के किस शासक ने करवाया था :
उत्‍तर –
कुतुबुद्दीन ऐबक


71. ‘कुतुबमीनार’ कहाँ स्थित है :
उत्‍तर –
दिल्ली

72. ‘कुतुबमीनार’ का निर्माण किसने करवाया था : 
उत्‍तर –कुतुबुद्दीन ऐबक

· कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुबमीनार का शुभारंभ करवाया था ।
· जबकि इल्‍तुतमिश ने कुतुबमीनार’ के निर्माण को पूरा करवाया था ।


73. अलाई दरवाजा निम्‍न में से किसका मुख्य द्वार है :
उत्‍तर –
कुतुबमीनार का


74. रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी :
उत्‍तर
–इल्तुतमिश


75. भारत पर सबसे अधिक मंंगोल अक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था :
उत्‍तर –
अलाउद्दीन खिलजी

76. दिल्‍ली सल्‍तनत के किस शासक ने सांकेतिक मुद्रा का चलन की शुरूआत किया था :
उत्‍तर –
मोहम्मद बिन तुगलक


77. दिल्‍ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण कहा था :
उत्‍तर –
मोहम्मद बिन तुगलक


78. लोदी वंश का अंतिम शासक था :
उत्‍तर –
इब्राहिम लोदी


79. दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली प्रथम महिला शासक थी :
उत्‍तर –
रजिया सुल्तान


80. दिल्ली के किस सुल्तान ने दक्षिणी भारत को जीतने का का प्रयास किया था :
उत्‍तर –
अलाउद्दीन खिलजी


81. इब्नबतूता भारत में किस शासक के समय आया था :
उत्‍तर –
मोहम्मद बिन तुगलक

· विदेशी यात्री इब्‍नबतूता मोरक्‍को से भारत आया था ।


82. दिल्‍ली सत्‍लतन के किस सुल्‍तान ने स्‍वयं को ‘खलीफा’ घोषित किया था :
उत्‍तर –
मुबारकशाह खिलजी

·कुतुबउद्दीन मुबारक शाह खिलजी 1316 ई. में दिल्‍ली के सिंहासन पर बैठा था । इसे नग्‍न स्‍त्री, पुरूष की संगत पसंद थी ।


83. खिलजी वंश की संस्‍थापक कौन था :
उत्‍तर –
जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने 13 जून, 1290 ई. को खिलजी वंश की स्‍थापना किया था ।


84. अलबरुनी का पूरा नाम क्‍या है :
उत्‍तर –
अबूरैहान मुहम्मद

· किताब उल हिंद के लेखक अलबरूनी हैं ।
· किताब उल हिंद को 11 वीं सदी के भारत का दर्पण’ कहा जाता है
· अलबरूनी महमूद गजनी के दरवार में रहते थे


85. दिल्ली सल्तन के किस सुल्‍तान ने स्थायी सेना बनाया था :
उत्‍तर –
अलाउद्दीन खिलजी


86. ‘गुलरुखी’ के उपनाम से दिल्‍ली सत्‍लतन के कौन-सा शासक कविताएँ लिखता था :
उत्‍तर –
सिकंदर लोदी

87. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक था :
उत्‍तर –
रामचंद्र देव


88. सल्तनत काल में भू-राजस्व विभाग का सर्वोच्चतम ग्रामीण अधिकारी कौन होता था :
उत्‍तर –
मलिक


89. तैमूर लंग ने भारत पर आक्रमण कब किया था :
उत्‍तर –
1398 ई.

· तैमूर लंग नासिरुद्दीन तुगलक के समय 1398 ई. में दिल्‍ली पर आक्रमण किया था ।
· नासिरुद्दीन तुगलक, तुगलक वंश का अंतिम शासक था ।


90. दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुल्तान के दरबार में सर्वाधिक गुलाम थे :
उत्‍तर
–बलबन

91. दिल्‍ली सत्‍लतन के किस शासक ने बेरोजगारों को रोजगार दिया था :
उत्‍तर –
फिरोजशाह तुगलक


92. दिल्‍ली सत्‍लतन के किस शासक भारतीय इतिहास में ‘बुद्धिमान पागल’ शासक कहा जाता है :
उत्‍तर –
मोहम्मद बिन तुगलक


93. तुगलक वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी दिल्ली से बदलकर दौलताबाद ले गया था :
उत्‍तर –
मोहम्मद बिन तुगलक

94. ‘तुगलकनामा’ की रचयिता है :
उत्‍तर –
अमीर खुसरो


95. किस भाषा के विकास के लिए अमीर खुसरों ने अग्रणी भूमिका निभायी थी :
उत्‍तर –
खड़ी बोली


96. भारत में पोलो खेल का शुरूआत किसके समय हुआ था :
उत्‍तर –
तुर्कों के समय

97. किस सुल्‍तान ने ‘दिवान-ए-खैरात’ नामक विभाग की स्थापना की थी :
उत्‍तर –
फिरोजशाह तुगलक दान-दक्षिणा में अधिक विश्वास रखता था ।

·फिरोजशाह तुगलक ने अनाथ मुस्लिम महिलाओं, विधवाओं एवं लड़कियों की सहायता के लिए एक नए विभाग दिवान-ए-खैरात’ की स्थापना की थी ।
· ब्राहमणों पर जजिया कर लगाने वाला पहला मुस्लिम शासक फिरोजशाह तुगलक था ।


98. किस संगीत वाद्य यंत्र को हिंदू-मुस्लिम गान का सर्वश्रेष्ठ वाद्य यंत्र माना गया है :
उत्‍तर –
सितार


99. संगीत की ‘हिन्दुस्तानी’ व‘कव्वाली’ शैली के जन्मदाता किसे माना जाता है :
उत्‍तर –
अमीर खुसरो


100. दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुल्‍तान को द्वितीय सिकंदर या ‘सिकंदर सानी’ कहा जाता है : 
उत्‍तर –अलाउद्दीन खिलजी

·अलाउद्दीन खिलजी ने अलाउक मुल्‍क के कहने पर सिकंदर के समान विश्‍व विजय की योजना को ठुकरा दिया था ।


101. वह कौन-सा शासक था जो अपने को ‘ईश्वर का अभिशाप’ कहता था :
उत्‍तर –
चंगेज खाँ

102. दिल्ली का कौन सा शासक भारत में नहरों का जाल बिछाया था :
उत्‍तर –
फिरोजशाह तुगलक


103. दिल्‍ली सल्‍तनत के किस शासक ने सैनिकों को भू-अनुदान के बदले नगद वेतन देने की प्रथा की शुरूाआत की थी :
उत्‍तर –
अलाउद्दीन खिलजी ने


104. भूमि मापने के पैमाने ‘गज-ए-सिकंदरी’ को किसने प्रचलित किया था :
उत्‍तर –
सिकंदर लोदी

105. वह मुस्लिम मुस्लिम शासक कौन था जिसने अपने सिक्कों पर लक्ष्मी देवी की आकृति बनवाई थी :
उत्‍तर –
मोहम्मद गौरी


106. अमीर खुसरो किसका राजदरबारी कवि था :
उत्‍तर –
अलाउद्दीन खिलजी


107. तुगलक वंश के किस शासक ने अपना उपनाम ‘अबुल मजहिद्’ रखा था :
उत्‍तर –
मुहम्मद बिन तुगलक


108. अलाउद्दीन खिजली के बचपन का नाम क्या था :
उत्‍तर –
अली गुरशप
मौर्य वंश से संबंधित 51 अति महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी भाग-2


109. ‘गोल गुम्‍बज’ कहां स्थित है :
उत्‍तर –बीजापुर में

· इसका निर्माण मोहम्मद आदिलशाह ने करवाया था ।


110. कृष्णदेव राय निम्‍न में किसके समकालीन थे :
उत्‍तर –
बाबर के


111. मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु किस स्‍थान पर हुई थी :
उत्‍तर -
थट्टा में

·मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु 20 मार्च 1351 ई. को सिंध जाते समय थट्टा के निकट गोडाल में हुई थी ।
·मुहम्‍मद बिन तुगलक शेख अलाउद्दीन का शिष्‍य था ।
·मुहम्‍मद बिन तुगलक के समय दक्षिण भारत में हरिहर एवं बुक्‍का दो भाइयों ने 1336 ई. में स्‍वतंत्र राज्‍य विजयनगर की स्‍थापना की थी ।


Most Important:



Post a Comment

0 Comments