Alastair Cook |
Related Keywords: Alastair Cook, Alastair Cook Age, Highest Test Runs, Highest Run Score In Test Cricket, Alastair Cook Record, Alastair Cook Test Record, Alastair Cook Vs Sachin Tendulkar, Top Test Runs Score, Top 5 Test Runs Score, Top 10 Test Runs Score
Alastair Cook Record in Cricket:
· एलिस्टर कुक का पूरा नाम एलिस्टेयर नाथन कुक
है । इसका जन्म 25 दिसंबर 1984 को इंग्लैड में हुआ था ।
· एलिस्टर कुक को वूडी, कूकी, चेफ,
गोल्डन बॉय, अली, द रन-मशीन, बायें हाथ के ब्रैडमेन आदि उपनाम से भी संबोधित किया गया है ।
· एलिस्टर कुक ने कुल 161 टेस्ट मैचों की 291 पारियों में कुल 12472 रन बनाए जिसमें 33 शतक और 57 अर्द्धशतक शामिल हैं ।
· टेस्ट क्रिकेट में सबसे
अधिक रन बनाने वाले पांचवा बल्लेबाज हैं, इससे पहले चार
बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15, 9 21), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स
कैलिस (13,28 9) और राहुल द्रविड़ (13,288)
हैं ।
·
कुक ने कुल 92 वनडे मैचों में से 3204 रन बनाए जिसमें से 5 शतक तथा 19 अर्द्धशतक है ।
·
एलिस्टर कुक ने केवल केवल
चार टी-20 मैच खेला है ।
· टेस्ट मैच में पदापर्ण : वर्ष 2006
में पहला टेस्ट मैच नागपुर में भारत के खिलाफ तथा आखिरी
टेस्ट भी ओवल में भारत के विरूद्ध
· एकदिवसीय मैच में पदापर्ण : वर्ष 2006
में पहला टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ तथा आखिरी
एकदिवसीय मैच भी 16 दिसंबर, 2014
को श्रीलंका के विरूद्ध ।
·
टी-20 मैंच में पदापर्ण : पहला टी-20 मैच वर्ष 2007 में वेस्ट इंडिज
के खिलाफ तथा अंतिम टी-20 मैच नवंबर 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिला ।
· पहले और अंतिम टेस्ट में शतक लगाने वाले एलिस्टर
कुक विश्व के पांचवे बल्लेबाज़ हैं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिगी डुफ, बिल
पोंसफोर्ड, ग्रेग चैपल तथा भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन ऐसा
कारनामा कर चुके हैं ।
· एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन
बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं ।
· कुक से पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ का वर्ल्ड
रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम था, जिसने 134 टेस्ट में 38 शतक के साथ 12400 रन बनाए थे ।
· लेकिन सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ सचिन तेंदूलकर के नाम रिकार्ड है, इन्होंने 200 टेस्ट मैचों में
51 शतक के साथ कुल 15921 रन बनाए थे ।
· एलिस्टर कुक लगातार 159 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
हैं जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड है । इससे पहले लगातार
153 टेस्ट मैच खेलने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया
के ऐलन बॉर्डर के नाम था
·
पहले पांच टेस्ट में शतक लगाने के लिए एलिस्टर
कुक दुनिया के पहले कप्तान हैं ।
इसे भी अवश्य पढ़े :
0 Comments