General knowledge Questions Quiz (GK Quiz-63) के इस सीरिज में प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित जैसे Railway, SSC, Banking, KBC 2019, kbc daily Quiz आदि के लिए 15 most important general knowledge questions answer, kbc Questions, general knowledge questions with answers, quiz questions with answers g.k question है । आशा है कि यह GK Quiz, GK Questions की श्रृंखला-63 आपको पसंद आएगा एवं परीक्षाओं में सहायक होगा :
General Knowledge Quiz-63
1. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कौन राष्ट्रीय नेता देश प्रिय के रूप में जाना जाता है :
a. चितरंजन दास
b. जतिन्द्र नाथ दास
c. बीरेंद्र नाथ
d. जतिंद्र मोहन सेनगुप्ता
Correct Answer: d
• स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्रीय नेता के तौर पर जतिंद्र मोहन सेनगुप्ता को देशप्रिय के रूप में जाना जाता था ।
2. ‘मतविलास प्रहसन’ पुस्तक किसने लिखा है :
a. महेंद्रवर्मन प्रथम
b. नरसिम्हवर्मन प्रथम
c. नरसिम्हवर्मन प्रथम
d. सिम्हाविष्णु
Correct Answer: a
• महेंद्रवर्मन प्रथम ( पल्लववंशीय शासक) ने मत्तविलस प्रहसन तथा भगवदज्जुकीयम जैसे महत्वपूर्ण ग्रंथों की रचना की है ।
• मत्तविलास प्रहसन एक हास्य ग्रंथ है जिसमें कपालियां तथा भिक्षुओं पर व्यंग्य कसा गया है ।
3. निम्नलिखित विदेशियों में भारत सबसे पहले कौन आया था :
a. मेगास्थनीज
b. इब्नबतूता
c. व्हेनसांग
d. फाह्यान
Correct Answer: a
• मेगास्थनीज को सेल्युकस चंद्रगुप्त मौर्य के राजदरवार में आया था ।
• व्हेनसांग ने हर्षवर्धन के शासनकाल के दौरान 629 ई. में भारत की यात्रा की ।
• इब्नबतूता 1333 ई. में मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल के दौरान भारत आया था ।
• फाह्ययान गुप्त शासक चंद्रगुप्त द्वितीय के समय भारत आया था ।
6. पाक जलडमरू मध्य भारत को किससे अलग करता है :
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. मालद्वीव
d. श्रीलंका
Correct Answer: d
• पाक जलडमरू मध्य भारत को श्रीलंका से अलग करता है ।
• यह बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर में पाक खाड़ी और दक्षिण पश्चिम में मन्नार की खाड़ी को जोड़ता है ।
• इस जलडमरू मध्य का नामाकरण ब्रिटिश राज्य के दौरान मद्रास प्रेसीडंसी के गवर्नर रॉबर्ट पाक के नाम पर पड़ा है ।
• इसकी चौड़ाई 53-80 किलोमीटर है ।
10. एक फ्रिज में शीतलक होता है :
a. नाइट्रोजन
b. ऑक्सीजन
c. क्लोरिन
d. फ्रियॉन
Correct Answer: d
• रेर्जिेरेटर में शीतलक के रूप में फ्रिऑन का प्रयोग होता है ।
• क्लोरोफलोरो कार्बन (CFC) को फ्रियॉन कहा जाता है ।
11. निम्नलिखित हार्मोन में से किसमें आयोडीन होता है :
a. एड्रेनालाईन
b. ग्लुकागन
c. एपिनेफ्रीन
d. थाईरॉक्सिन
Correct Answer: d
• अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland) से स्रावित होने वाले हार्मोन थाइरॉक्सिन (Thyroxin) में आयोडीन उपस्थित होता है ।
• बच्चों में इस हार्मोन की कमी से अवटुवामनता नामक रोग हो जाता है ।
• योवनावस्था के पश्चात् इस हार्मोन की कमी के कारण शरीर में मिक्सिडिमा ( Myseioedema) नामक रोग उत्पन्न होता है ।
12. भारत की केंद्र सरकार के मंत्रियों की परिषद किसके प्रति उत्तरदायी होता है :
a. प्रधानमंत्री
b. राष्ट्रपति
c. लोकसभा
d. उपराष्ट्रपति
Correct Answer: c
• केंद्रीय मंत्री परिषद लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है ।
13. राष्ट्रपति के वेतन और भत्तों आदि किस निधि द्वारा चार्ज किया जाता है :
a. भारत की संचित निधि
b. भारत की आकस्मिक निधि
c. राष्ट्रपति फंड
d. संसद के विशेष फंड
Correct Answer: a
• भारत की राष्ट्रपति के वेतन और भत्ते भारत की संचित निधि पर भारित होता है ।
14. भारत की पहली लोकसभा के पहला अध्यक्ष कौन था :
a. हुकुम सिंह
b. जी.वी. मावलंकर
c. बलराम जाखड़
d. एम.वी. आयंगर
Correct Answer: b
• भारत की प्रथम लोकसभा के अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे ।
• वे 15.05.1952 से 27.02.1956 तक लोकसभा अध्यक्ष रहे ।
15. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस भारतीय राज्य की उच्चतम साक्षरता दर है :
a. गोवा
b. मिजोरम
c. मेघालय
d. केरल
Correct Answer: d
• 2011 के अंतिम आंकड़े के अनुसार भारता का सर्वोधिक साक्षरता वाला राज्य केरल है, जहां पर साक्षरता दर 94% है ।
• केरल की पुरूष साक्षरता दर 96.4% तथा महिला साक्षरता दर 92.1% है, जो देश में सर्वोधिक है ।
0 Comments