General Knowledge Quize के भाग 67 में प्रतियोगी
परीक्षाओं पर आधारित 12 G.K Questionsका GK
Quiz संकलित किया गया है । यादि इस General Knowledge
Quizमें नियमित रूप से हिस्सा लें तो आपके प्रतियोगी परीक्षाओं
जैसे Raiwlay, KBC GK Questions,SSC, Banking आदिपरीक्षाओं में General
Knowledge Questionsमें काफी सहायक साबित होगा, लेकिन उसके लिए नियमित होना जरूरी है । बुद्धिजीवियों का भी ऐसा ही कहना
है कि सफलता प्राप्त करने के नियमित रहना अतिआवश्यक है ।
Related Keywords: GK Quize, gk for railway exam in hindi, gk questions, gk questions in hindi, g.k questions, g.k questions in hindi,general hindi questions for competitive exams, railway gk question in hindi, gk for group d, most important general knowledge questions,
1. जय हिंद का नारा किसने दिया था :
a. एम.के. गांधी
b. जे.एल. नेहरू
c. एस.सी.बोस
d. बी. जी. तिलक
Correct Answer: c
• जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था । आजाद हिंद फौज के लोग सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए इसी नारे से एक-दूसरे का स्वागत करते थे ।
2. 1954 तक पांडिचेरी किसके अधीन था :
a. ब्रिटिश औपनिवेशन शासन के
b. पुर्तगाली औपनिवेशक शासन के
c. फ्रेंच औपनिवेशक शासन के
d. जापानी औपनिवेशक शासनक के
Correct Answer: c
• 1954 तक पांडिचेरी फ्रेंच औपनिवेशिक शासन के अधीन था । 1956 में फ्रांस की सरकार के साथ हस्ताक्षर संधि पर भारत द्वारा हस्ताक्षर किया गया जिसके परिणाम स्वरूप भारत ने चंद्रनगर, माहे, यानम और कराइकल जो फ्रांसीसी उपनिवेश थे, इन सभी को मिलाकर संघ राज्य क्षेत्र पांडिचेरी का गठन किया गया ।
• 20 सितंबर 2006 को पांडिचेरी का नाम बदलकर पुदुचेरी कर दिया गया, पुदुचेरी का नाम पांडिचेरी के सबसे बड़ा जिला पुदुच्चेरी के नाम रखा गया है ।
• पुदुच्चेरी मूलतः 4 अलग-अलग जिलों से मिलकर बना है, जो निम्नवत है :
• पुदुच्चेरी शहर (बंगाल की खाड़ी) व कराईकल (तमिलनाडु) में स्थित है ।
• कराईकल, तमिलनाडु से घिरा है ।
• यानम , बंगाल की खाड़ी (आन्ध्र प्रदेश) में स्थित हैं ।
• माहे (केरल) अरब सागर में स्थित है।
4. वसंत विषुव (Spring Equinox) होती है :
a. 23 सितंबर को
b. 21 मार्च को
c. 21 दिसंबर को
d. 13 जनवरी को
Correct Answer: b
• 21 मार्च तथा 23 सितंबर को पृथ्वी पर सर्वत्र दिन और रात बराबर होते हैं जिसे क्रमश: वसंत विषुव (Vernal Equinox) एवं शरद विषुव (Autumnal Equinox) कहते हैं ।
• विषुव पृथ्वी का वह स्थित है, जब सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर लंबवत पड़ती है और पृथ्वी पर सर्वत्र दिन एवं रात बराबर होते हैं ।
5. चंद्रमा का आकार लगभग है :
a. पृथ्वी के आकार का आधा
b. पूथ्वी के आकार का एक तिहाई
c. पृथ्वी के आकार का एक चौथाई
d. पृथ्वी के आकार का बराबर
Correct Answer: c
• चंद्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का लगभग एक चौथाई है ।
6. हमारे संविधान का कौन सा अनुच्छेद मनुष्यों का अवैद्य व्यापार और बलात् श्रम ( Trafficking in Human beings and Forced labour) का निषेध करता है :
a. अनुच्छेद-21
b. अनुच्छेद-19
c. अनुच्छेद-17
d. अनुच्छेद-23
Correct Answer: d
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 के अंतर्गत मनुष्यों के अवैद्य व्यापार तथा बलात् श्रम का निषेध करता है ।
7. भारतीय संविधान के किस भाग में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत का उल्लेख है :
a. भाग-3
b. भाग-4
c. भाग-2
d. भाग-1
Correct Answer: b
• भारतीय संविधान के भाग-4 में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत का उल्लेख है ।
• भाग-4 के अनुच्छेद 36 से 51 तक राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत उल्लेख किया गया है ।
• राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत आयरलैड के संविधान से लिया गया है ।
• राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत को न्यायालय द्वारा लागू नहीं किया जा सकता है अर्थात इसे वैधानिक शक्ति प्राप्त नहीं है ।
8. मानव में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है :
a. 46 जोड़े
b. 23 जोड़े
c. 20 जोड़े
d. 32 जोड़े
Correct Answer: b
• मानव में 23 जोड़े गुणसूत्र होते हैं, जिसमें से 22 गुणसूत्र नर और मादा में समान होते हैं जिसे सम्मिलित रूप से समजात गुणसूत्र (Autosomes) कहते है। तथा 1 जोड़े के गुणसूत्र स्त्री और पुरूष में समान नहीं होते हैं जिसे विषमजात गुणसूत्र (heterosomes) कहते है।
11. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है :
a. विज्ञान और प्रौद्योगिकी
b. साहित्य और पत्रकारिता
c. अंतर्राष्ट्रीय समक्ष
d. पर्यावरण अध्ययन
Correct Answer: b
• पुलित्जर पुरस्कार साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया जाता है ।
• इस पुरस्कार स की स्थापना 1917 में की गई थी ।
12. भारतीय रेल राष्ट्रीय एकाडमी कहां स्थित है :
a. हैदराबाद
b. नई दिल्ली
c. जमालपुर
d. वडोदरा
Correct Answer: d
• भारतीय रेल राष्ट्रीय एकेडमी ( National Academy of Indian Railways) वडोदरा (गुजरात) में स्थित है ।
• भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (Indian Railways Institute of Mechanical and Electrical Engineering,IRIMEE) जमालपुर (बिहार) में स्थित है ।
0 Comments