General knowledge Quiz (GKQuiz-64) के इस सीरिज में प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित जैसे Railway, SSC,Banking, KBC 2018 आदि के लिए Gk in hindi, most important general knowledge questions answer, kbc Questions, kbc gk quiz, g.k question in hindi, में महत्वपूर्ण G.K. Questions in hindi जैसे भारत का संविधान पहली बार कब संशोधित हुआ था, ब्रिटिश भारत में सर्वोच्च न्यायलय किसके तहत स्थापित किया गया था, बटरफ्लाई शब्द किस खेल से संबंधित है इत्यादि g.k question को इस GK Quiz में शामिल किया गया है । आशा है कि यह GK Quiz,GK Questions की श्रृंखला-64 आपको पसंद आएगा एवं परीक्षाओं में सहायक होगा :
Related Keywords: GK Quize, gk for railway exam in hindi, gk questions, gk questions in hindi, g.k questions, g.k questions in hindi,general hindi questions for competitive exams, railway gk question in hindi, gk for group d, most important general knowledge questions,
Most Important General Knowledge Questions and Answer
1. दियासलाई की नोंक पर होनेवला ज्वलनशील द्रव्य होता है :
a. एंटिमनी सल्फाइड
b. फॉस्फोरस
c. मैंगनीज डाइऑक्सइड
d. सल्फर
Correct Answer: b
• दियासलाई की नोंक पर संचित रसायन लाल फॉस्फोरस होता है ।
• टेफ्लान या पॉलीटेट्राफ्लूरोएथिलीन (PTFE)) एक संश्लेषित फ्लूरोबहुलक होता है ।
• 'टेफ्लोन' (Teflon) डूपॉण्ट (DuPont Co) कंपनी द्वारा विकसित पीटीएफई का ब्राण्ड-नाम है।
4. अंग्रेजों ने निम्न में से कौन सा किला पहले बनवाया ।
a. फोर्ट विलियम
b. फोर्ट सेंट जॉर्ज
c. फ्रांट सेंट जॉन
d. फोर्ट सैंट डेविड
Correct Answer: b
• सेंट जॉर्ज फोर्ट को ईस्ट इंडिया कंपनी ने सन् 1644 ई. में फ्रांसिंस डे ने बनवाया था ।
• सेंट जॉर्ज किला चेन्नई का एक महत्वपूर्ण आकर्षण केंद्र है । ईस्ट इंडिया कंपनी का यह किला व्यापारिक केंद्र था ।
• सेंट जॉर्ज किला अँगरेजों द्वारा भारत में बनवाया गया सबसे पुराना चर्च माना गया है ।
• इस किले में वर्तमान में तमिलनाडु विधायी विधानसभा और अन्य आधिकारिक भवन हैं ।
Read Current Affairs 11-17 October,
2018 5. निम्न में से किस भू-राजस्व निर्धारण से सर थॉमस मुनरों संबंधित थे :
a. स्थायी भूमिव्यवस्था
b. महालवारी भूमिव्यवस्था
c. रैयतवारी भूमि व्यवसथा
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c
• 1792 ई. में तत्कालीन मद्रास राज्य के बारामहल जिले में रैयतवाड़ी भूमि व्यवस्था लागू की गई थी ।
• उस समय हेक्ट मुनरों मद्रास के गवर्नर थे ।
6. सोडियम को कैरोसीन में इसलिए रखा जाता है :
a. इससे वह ताजा रहता है ।
b. हवा में वह बदरंग हो जाता है
c. इससे वह बाष्पीकरण से बचता है ।
d. यह हवा में जलता है
Correct Answer: d
• सोडियम अत्यंत सक्रिय तत्व है जिसके कारण यह मुक्त अवस्था में नहीं मिलता है ।
• सोडियम अत्यंत अपचायक (reductant) होता है। इसी क्रियाशीलता के कारण इसे निर्वात या तैल में रखा जाता है ।
• जल के साथ क्रिया कर विस्फोट के साथ हाइड्रोजन मुक्त करता है ।
• वायु के साथ क्रिया कर पीली लपट के साथ जलकर सोडियम आक्साइड (Na2O) तथा सोडियम परआक्साइड (Na2O2) का मिश्रण बनाता है।
• इंग्लैंड के वैज्ञानिक सर हम्फरी डेवी ( Sir Humphry Davy ) ने 1807 ई. में तरल सोडियम हाइड्राक्साइड के वैद्युत अपघटन द्वारा सर्वप्रथम सोडियम तत्व का निर्माण किया था ।
7. निम्न में से किस खनिज से रेडियम प्राप्त किया जाता है :
a. रूटाइल
b. हेमेटाइट
c. चूना-पत्थर
d. पिचब्लैंड
Correct Answer: d
• 21 दिसंबर 1898 ई. में मैरी क्यूरी एवं उसकी पति पियरे क्यूरी ने रेडियम क्लोराइड के रूप में रेडियम का खोज किया था ।
• 1911 ई. में रेडियम क्लोराइड के इलेक्ट्रोलिसिस के माध्यम से मैरी क्यूरी और आंद्रे-लुइस डेबर्न द्वारा रेडियम को अलग किया गया था ।
8. निम्न में से किस राज्य का राजभाषा अंग्रेजी है :
a. कर्नाटक
b. मणिपुर
c. आंध्र प्रदेश
d. नागालैंड
9. ब्रिटिश भारत में सर्वोच्च न्यायलय किसके तहत स्थापित किया गया था :
a. द चार्टर एक्ट आफ 1813
b. द चार्टर एक्ट आफ 1833
c. रेग्युलेटिंग एक्ट आफ 1773
d. पिट्स इंडिया एक्ट आफ 1784
Correct Answer: c
• रेग्युलेटिंग एक्ट आफ 1773 के प्रावधानों के अंतर्गत 1774 ई. में वारेन हेस्टिंग्स के शासन के समय कलकत्ता में एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी ।
• इसका अधिकार क्षेत्र कलकत्ता तक सीमित था और कलकता में रहने वाले सभी भारतीय और अंग्रेज इसकी परिधि में शामिल थे । लेकिन कलक्तता से बाहर के मामलों की सुनवाई यह शीर्ष न्यायालय तभी करता था जब मामलों के दोनो पक्ष सहमत हों ।
10. पृथ्वी के लगभग कितने प्रतिशत के पृष्ठ भाग पर भारत फैला हुआ है :
a. 2.4 %
b. 3.4%
c. 4.4%
d. 5.4 %
Correct Answer: a
• भारत क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा एवं जनसंख्या के आधार पर विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है।
• भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का 2.42 प्रतिशत है, जबकि जनसंख्या की दृष्टि से संपूर्ण विश्व की जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत है ।
• भारत का क्षेत्रफल 32 लाख 87 हजार 263 वर्ग कि.मी है ।
11. मोनोजाइट निम्न में से किसका अयस्क है :
a. टैटेनियम
b. जिरकोनियम
c. लौह
d. थोरियम
Correct Answer: d
• थोरियम की खोज 1829 ई. में नार्वेजियन केमिस्ट मोर्टन थ्रैन एस्मार्क द्वारा की गई थी तथा स्वीडिश केमिस्ट जोन्स जैकब बेरज़ेलियस ने इसकी पहचान की थी एवं जिन्होंने इसका नाम थोर के नोर्स देवता थोर के नाम पर रखा था ।
• थोरियम का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत मोनेज़ाइट (monazite) है ।
12. भारत का संविधान पहली बार कब संशोधित हुआ था :
a. जून 1951
b. जून 1952
c. जुलाई 1952
d. जनवरी 1951
Correct Answer: a
• प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम का संबंध कुछ राज्यों के कृषि भूमि सुधार से था ।
• भारतीय संविधान के अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है ।
1 Comments
very very good job 200 Most Important General Knowledge Question – जनरल नॉलेज क्वेश्चन
ReplyDelete