Asian-Games-2018 |
आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए GK Questions on Asian
Games 2018 , Asian Games 2018, Asian games 2018 India से
संबंधित gk questions in hindi में उपलब्ध करा रहा
है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों द्वारा
विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक , रजत
पदक और कांस्य पदक जीते हैं, जैसे
Asian Games 2018 Mascot,18वे
एशियाई खेलों 2018 का आयोजन, 18वे
एशियाई खेलों में शुभंकर का नाम क्या था,
18वे एशियाई खेल 2018 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीता है, लगातार तीन एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले
पहले भारतीय मुक्केबाज कौन है इत्यादि asian games 2018 related g.k questions शामिल किया गया है ।
Related Keywords: Asian Games 2018, Asian Games 2014, Asian Games 2022, Asian Games India, Asian Games 2018 Mascot, Asian Games 2018 India, Gk Questions On Sports, Gk Questions On Asian Games, Gk On Asian Games, Gk On Asian Games 2018, Gk Quiz On Asian Games, Gk Quiz On Asian Games 2018, Gk Questions On Asian Games, Gk Questions On Asian Games 2018, Asian Games Quiz Questions, Asian Game Question Answer, Asian Games 2018 Quiz, Asian Games Gk, Question About Asian Games, Asian Games 2018 Questions In Hindi, Asian Games 2018 Current Affairs, Gk Questions On Asian Games 2018, Asian Games 2018 Questions In Hindi
अत: उम्मीद है कि आगामी
परीक्षाओं में ये सभी asian games 2018
related g.k questions विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं
जैसे Railway,
SSC, UPSC, and other state level exam with KBC 2018 में पूछे जा सकते हैं,
तो चलिए आज जानते हैं 2018 के एशियाई खेलों से संबंधित महत्वूपर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी :
Asian games 2018 related g.k questions
1.
पहला एशियाई खेल कब आयोजित
किया गया था :
उत्तर- 1951 ई.
· पहला
एशियाई खेल का आयोजन का शुभारंभ 1951 ई. में दिल्ली, भारत में आयोजित किया गया था
। पुन: एशियाई खेल का आयोजन दिल्ली में 1982 ई. में किया गया था ।
· प्रथम
एशियाई खेलों का आयोजन दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम (राष्ट्रीय स्टेडियम) में
आयोजित किया गया था तथा उद्घाटनकर्ता भारत के राष्ट्रपति डां राजेंद्र प्रसाद थे
।
· प्रधान
मंत्री नेहरू ने अपना भाषण प्रस्तुत किया जिससे खेलों के आयोजकों ने खेलों के
आधिकारिक आदर्श वाक्य(Moto)
- "खेल की भावना में खेल खेलें" को अपनाया ।
· पहला
एशियाई खेल का आयोजन एशियाई खेल संघ (AGF
द्वारा ) नियमित किया गया था, लेकिन
1982 के एशियाई खेलों के बाद से एशियाई खेल संघक के टूटने के बाद इसका आयोजन आलंपिक
काउंसिल ऑफ एशिया (OCA)
द्वारा किया जाता है ।
· एशियाई
खेलों को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है ।
· एशियाड
खेल का आयोजन प्रतयेक चार वर्ष में किया जाता है, तथा ओलंपिक खेलों के बाद यह
दूसरा सबसे बड़ा बहु खेल (second largest
multi-sport event) आयोजन है ।
· पटियाला
के अंतिम महाराजा यादवेंद्र सिंह का
एशियाई खेलों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे, वे 1938
से
1960 तक भारतीय ओलंपिक संघ के
अध्यक्ष थे ।
2.
18वे एशियाई खेलों 2018 का
आयोजन किस देश में आयोजित किया गया :
उत्तर
–इंडोनेशिया में
· 18वे
एशियाई खेल का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितम्बर
2018 के बीच इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में किया गया ।
· एशियाई
खेलों के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब
एशियाई खेल दो शहरों में आयोजित किया गया है ।
· इससे
पूर्व इंडोनेशिया में एशियाई खेलों का आयोजन 1962 ई. में जकार्ता में हो चुका है ।
· 18वे
एशियाई खेलों का उद्घाटनकर्त्ता इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो थे ।
· 8
नवम्बर 2012 को वास्तविक रूप से मेजबान वियतनाम की राजधानी हनोई को चुना गया था लेकिन
17 अप्रैल 2014 को वियतनामा के प्रधानमन्त्री गुयेन तन दुंग ने कम तैयारियों तथा
आर्थिक मंदी का हवाला देते हुए हनोई का मेजबानी से नाम वापस लेने की अधिकारिक रूप
से घोषणा की।
3.
18वे एशियाई खेलों का उद्घाटन
समारोह इंडोनेशिया के किस स्टेडियम में किया गया था :
उत्तर
- उद्घाटन तथा समापन समारोह दोनों जकार्ता के गेलोरा बुंग कर्णों स्टेडियम
में किया गया
4.
18वे एशियाई खेलों में कितने
देश भाग
लिए थे :
उत्तर–
45 देश
· कुवैत
को उद्घाटन समारोह से दो दिन पूर्व अपने ध्वज के अन्तर्गत खेलने की अनुमति दी गयी
थी । इससे पूर्व वे एशिया से स्वतंत्र खिलाड़ी के रूप में भाग लेने वाले थे ।
5.
18वे एशियाई खेलों में कितने
खेलों को शामिल किया गया था :
उत्तर–
40 खेलों के 465 प्रतियोगिताएं(Events)
शामिल किया गया ।
6.
18वे एशियाई खेलों में किन दो
खेलों को पहली बार प्रदशर्नी के रूप में
शामिल किया गया :
उत्तर
– ईस्पोर्ट्स(esports)
तथा कैनोए पोलो (canoe polo)
7.
18वे एशियाई खेलों में शुभंकर
का नाम क्या था :
उत्तर
- 2018 के एशियाई खेलों का शुभंकर भिन-भिन,
काका, तथा
अतुंग था ।
· ये
तीनों शुभंकर का नाम जोकि भिन्न-भिन्न: एक बड़ा पक्षी-स्वर्ग,
अतंग: एक बावन हिरण तथा काका: जावी गैण्डा
(Rhinoceros) थे ।
· ये
शुभंकर इंडोनेशिया के पूर्वी, मध्य
और पश्चिमी क्षेत्रों को दर्शाता है तथा साथ ही
क्रमशः रणनीति, गति एवंताकत का
प्रतिनिधित्व करता है।
· घोषणा
के समय शुभंकर काका का नाम इक्का रखा गया था लेकिन बाद इसे काका
नाम दिया गया।
· एशियाई
खेलों की आधिकारिक गीत एक एल्बम था, जिस एल्बम का नाम एनर्जी ऑफ़ एशिया था
जिसमें कुल 13 गाने हैं ।
·
15 जुलाई 2018 को नई दिल्ली
स्थित मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम मशाल दौड़ का आरम्भ हुआ,
जहां पहली एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था।
8.
18वे एशियाई खेलों में अधिकारिक
मोटो (आदर्श वाक्य) क्या था :
उत्तर
- एशिया की उर्जा’(इण्डोनेशियाई: Energi Asia)
9. 18वे
एशियाई खेल 2018 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीता है :
उत्तर -15
स्वर्ण पदक
•18वें एशियाई खेलों 2018 में भारत ने कुल 69 मेडल
जिसमें15 गोल्ड, 24
सिल्वर तथा 29 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा ।
10. 2018 के एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा
सवर्ण पदक किस देश ने जीता है :
उत्तर– चीनी
गण्राज्य
• चीन ने कुल 289 मेडल जिसमें 132 गोल्ड, 92 रजत तथा 65 ब्रांज मेडल के साथ पहले स्थान पर रहा ।
स्थान
|
देशों का नाम
|
स्वर्ण पदक
|
रजत पदक
|
कांस्य पदक
|
1
|
चीनी
जनवादी गणराज्य
|
132
|
92
|
65
|
2
|
जापान
|
75
|
56
|
74
|
3
|
दक्षिण
कोरिया
|
49
|
58
|
70
|
4
|
इण्डोनेशिया
|
31
|
24
|
43
|
8
|
भारत
|
15
|
24
|
29
|
11. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली
भारतीय महिला पहलवान कौन है :
उत्तर–
विनेश फोगट
· विनीश
फोगत ने 2018 एशियाई खेलों स्वर्ण
जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई है। विनेश फोगट ने महिलाओं के 50
किलो
फ्रीस्टाइल कुश्ती में जापान की यूकी आईरी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल की ।
· विनीश
फोगत ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों,गोल्ड
कोस्ट में भी महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता है ।
12. लगातार तीन एशियाई खेलों में
पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज कौन है :
उत्तर-
विकास कृष्ण यादव
· 2010
एशियाई खेलों में विकास कुमार यादव ने स्वर्ण पदक जीता था ।
· 2014
तथा 2018 के एशियाई खेलों में 75 किलोग्राम भारत वर्ग में कांस्य पदक जीता है ।
13. 25 मीटर की तेजी से आग पिस्तौल
समारोह में, रही
सरनोबत एशियाई खेलों में शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय
महिला बनीं कौन है :
उत्तर
- राही सरनोबत
· 2018 के एशियाई खेलों में निशानेबाजी की 25 मीटर
पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल की तथा इसके साथ ही वे एशियाई खेलों में
निशानेबाजी खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं हैं ।
· राही
सरनोबत, आईएसएसएफ विश्व कप में निशानेवाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय
है ।
14. एशियाई खेलों में कोई पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन
खिलाड़ी कौन है :
उत्तर-
साइना नेहवाल
· 2018
के एशियाई खेलों में साइना नेहवाल ने बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक
जीता । इस प्रकार कोई पदक जीतने वाले पहला
भारतीय शटलर बने ।
15. एशियाई
खेलों में बैडमिंटन एकल स्पर्धा में फाइनल में पहुंचने वाला पदक भारतीय शटलर है :
उत्तर-
पी.वी. सिंधू
· पी।
वी सिंधू ने एशियाई खेलों 2018 में एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने
वाले पहले भारतीय शटलर बने और अंत में एक रजत पदक जीता ।
16. एशियाई खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी
कौन है :
उत्तर
– नीरज चोपड़ा
17. एशियाई खेलों में
ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी है :
उत्तर-
अपरिंदर सिंह
· 18वें
एशियाई खेलों में पंजाब के एथलीट अपरिंदर सिंह ने ट्रिपल जम्प (16.77 मीटर) में स्वर्ण
पदक जीता ।
· 48
साल बाद भारत ने एशियन गेम्स के ट्रिपल जम्प में कोई स्वर्ण पदक जीता है, इससे
पहले 1970 के एशियन गेम्स में महिंदर सिंह ने स्वर्ण पदक जीता था.
18. एशियाई
खेलों में हेप्टाथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
है :
उत्तर-
स्वप्ना बर्मन
19. 2018 के एशियाई खेलों में 1982 के बाद किसने घुड़सवारी
प्रतियोगिता में देश को स्वर्ण पदक दिलाया है :
उत्तर-
फवाद मिर्जा
20. 2018 के एशियाई खेलों में भारत ने किस खेल में
सबसे ज्यादा पदक जीता है :
उत्तर-
एथलेटिक्स में
·
भारत ने एथलेटिक्स में कुल 19 पदक प्राप्त किए
हैं, जिसमें 7 स्वर्ण पदक, 10 सिल्वर तथा 2 रजत
पदक हैं ।
21. एशियाई
खेलों 2018 में
किस भारतीय महिला धावक ने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक जीता
है?
· 2018
के एशियाई खेलों में 200 मीटर
दौड़ में एथलेटिक्स दुती चंद ने रजत पदक जीता, उसने यह दौड़ 23.20
सेकंड
में पूरा किया ।
22. एशियाई
खेलों 2018 में
भारतीय महिला धावक हेमा दास ने कौन-सा पदक जीता है :
· 2018
के एशियाई खेलों में महिला 400 मीटर
दौड़ में हिमा दास ने रजत पदक जीता !
· जबकि
मोहम्मद अनास ने 2018 के एशियाई खेलों में पुरुष 400 मीटर दौड़ में सिल्वर
मेडल जीता है ।
23. एशियाई
खेलों 2018 में
किस भारतीय खिलाड़ी ने 800 मीटर
दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है :
· Jinson
Johnson ने इसी 800 मीटर
दौड़ स्पर्धा रजत पदक हासिल किया है ।
·
एशियाई खेलों 2018 में मनजीत
सिंह ने 800 मीटर
दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया, उन्होंने 1:46:15
मिनट
में 800 मीटर
की दौड़ पूरी की । भारत ने 32 साल बाद एशियाई खेलों में पुरुषों
की 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता है.
· मंजित
सिंह से पहले 1982 ई. में 800 मीटर दौड़ में चार्ल्स बोरोमियों ने गोल्ड
मेडल जीता था ।
· यदि
एशियाई खेलों की इसी स्पर्धा में स्वर्ण और रजत एक साथ जीतने की बात किया जाए
तो यह उपलब्धि भारत को 67
साल बाद हासिल हुआ
है, इससे पूर्व वर्ष
1951 में रंजीत सिंह ने स्वर्ण पदक और कुलवंत सिंह ने
रजत पदक जीता था ।
24. एशियाई
खेलों 2018 में मार्शल आर्ट कुराश में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 52 कि.ग्रा वर्ग में रजत पदक जीता
है :
उत्तर-
पिंकी बल्हारा
· एशियाई खेलों 2018 में भारत की
माशर्ल आर्ट पिंकी बल्हारा ने कुराश स्पर्धा
में महिलाओं के 52 कि.ग्रा
वर्ग में रजत पदक जीता है ।
25. 18वें एशियन खेलों में भारत के
किस खिलाड़ी ने शॉट पुट (गोला फेंक) में स्वर्ण पदक हासिल किया :
·
18वें
एशियन गेम्स में भारत के तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पुरुषों की शॉट पुट (गोला फेक) स्पर्धा
में स्वर्ण पदक जीता है, उन्होंने
20.75 मीटर
गोला फेंक गोल्ड मेडल जीता है ।
26. एशियन गेम्स 2018 में निशानेबाजी
की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के किस 15 वर्षीय खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल
हासिल किया है :
उत्तर- शार्दुल विहान
27. एशियन
गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाले
सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन है :
उत्तर
–प्रणव बर्धन
· भारत के प्रणब बर्धन 18वें
एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले
सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे । वे 60 साल के उम्र में ब्रिज की पुरुषों युगल स्पर्धा
में गोल्ड मेडल अपने साथी 56 वर्षीय शिबनाथ सरकार के साथ फाइनल में चीन
को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया
28. एशियाई
खेलों 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन रहे :
उत्तर-
झांग मिंजी
· चीन की 14 वर्षीय तैराक झांग
मिंजी एशियन गेम्स 2018 में स्वर्ण जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी डाइविंग
प्रतियोगिता की 10 मीटर प्लेटफॉर्म सिंक्रोनाइज्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है ।
· झांग ने केवल 14 वर्ष की उम्र
में यह कारनामा किया है तथा सबसे खास बात
यह है कि उन्होंने अपने 14वें जन्मदिन पर यह उपलब्धि हासिल की थी ।
29. एशियन
गेम्स 2018 में पदक जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने :
उत्तर
– बुंगा
निमास सिंटा
· एशियन गेम्स 2018 में पदक जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
इंडोनेशिया की बुंगा निमास सिंटा हैं। बुंगा ने 12 वर्ष
138 दिन की उम्र में महिलाओं की
स्केटबोर्डिंग की स्ट्रीट स्पर्धा में ब्रॉज मेडल हासिल की थी ।
· एशियाई खेलों 2018 में पदक
जीतने वाले सबसे वयोवृद्ध खिलाड़ियों में इंडोनेशिया के बामबांग हार्तोनो
का है।
· मबांग हार्तोनो ने 78 साल की उम्र में ब्रिज प्रतियोगिता की
मिक्स्ड सुपर टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।
30. एशियन
गेम्स 2018 में किस भारतीय धावक ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में
स्वर्ण पदक जीता है :
उत्तर- जिनसन
जॉनसन
· 18वें एशियाई खेलों में भारतीय
धावक जिनसन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर
दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है
!
31. एशियन गेम्स 2018 में
भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता
:
उत्तर-
बजरंग पुनिया
· करतार सिंह भारत के एकमात्र पहलवान हैं, जिसने
दो एशियाई खेलों 1978 में बैंकाक और 1986 सियोल
में स्वर्ण पदक जीते चुके हैं ।
32. आगामी 19वे एशियन गेम्स
2022 कहां खेला जाना प्रस्तावित है :
उत्तर-
चीन के हांगझोऊ नगर
·
हांगझोऊ
चीन का तीसरा नगर है, जहां पर एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा, इससे पूर्व ग 1990 में बीजिंग में तथा 2010 में
ग्वांगझू में एशियन गेम्स आयोजित कर चुका
है।
33. 20वे एशियन गेम्स 2026 कहां खेला जाना प्रस्तावित
है :
उत्तर-
नागोया, जापान में
·
जापान के नागोया नगर में 20वे एशियन गेम्स खेला जाना प्रस्तावति
है, इससे पूर्व में 1958 में जापान के टोक्यों में तथा 1994 में हिरोशिमा में एशियन गेम्स आयोजित कर चुका है ।
34. एशियन गेम्स 2018 में टेबल टेनिस के मिक्सड
डबल्स वर्ग में किस भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है :
उत्तर- अचंता शरथ कमल व मणिका बत्रा
35. एशियन गेम्स 2018 में अनुबंध पुल
(Contract Bridge) या ब्रिज के पुरूष जोड़ी में
किस भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है :
उत्तर-
प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार
· प्रणब
बर्धन और शिबनाथ सरकार की भारतीय जोड़ी ने 2018 एशियाई खेलों में अनुबंध पुल के
पुरुष जोड़ी में स्वर्ण पदक जीता है ।
· इसका
वैकल्पिक नाम ब्रीज (Bridge) भी
है ।
Read GK Questions on Commonwealth Games 2018
इसे भी अवश्य पढ़े :
- Weekly Current Affairs Questions from 7-15 September 2018
- Weekly Current Affairs Questions from 1-6 September 2018
- Weekly Current Affairs Questions from 16-20 August 2018
यदि gk questions on asian games 2018, Current Affairs Questions पसंद आया हो तो like करें, share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर करें ।
0 Comments