General Knowledge Quize (GK Quiz-66) के इस श्रेणी में प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित 12 G.K Questions का GK Quiz in hindi है । यादि इस जी.के क्विज में नियमित रूप से हिस्सा लें तो आपको आागमी Raiwlay, KBC GK Questions, SSC, Banking परीक्षाओं में General Knowledge Questions में काफी मददगार साबित होगा:
GK Questions and answer:
1. एंजाइम किसके बने होते हैं :
a. विटामिन
b. खनिज
c. कार्बोहाइड्रेट
d. प्रोटीन
Correct Answer: d
• एंजाइम प्रोटीन के बने होते हैं ।
• सभी एन्जाइम प्रोटीन होते हैं, लेकिन सभी प्रोटीन एन्जाइम नहीं होते हैं ।
2. मानव शरीर में कौन सा पदार्थ एक ग्राम खपत के बदले अधिकतम ऊर्जा उत्पन्न करता है :
a. वसा
b. कार्बोहाइड्रेट
c. प्रोटीन
d. खनिज
Correct Answer: a
• वसा मानव शरीर को ऊर्जा प्रदान करने वाला प्रमुख खाद्य पदार्थ होता है ।
• 1 ग्राम वसा लगभग 9 कैलोरी ऊर्जा प्रदान करती है ।
• 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट के पूर्ण ऑक्सीकरण से 4.2 कैलोरी ऊष्मा प्राप्त होती है ।
3. व्यस्क में सामान्य रक्त चाप कितना होता है :
a. 150-200
b. 100-60
c. 320-120
d. 120-80
Correct Answer: d
• व्यस्क मनुष्य में सामान्य रक्तचाप 120/80 होता है ।
4. इंसुलिन किसके द्वारा स्रावित महत्वपूर्ण हार्मोन है :
a. अधिवृक्क
b. अग्नाशय
c. वृषण
d. हाइपोथैलमस
Correct Answer: b
• इंसुलिन, अग्नाशय (Pancreas) द्वारा स्रावित एक महत्वपूर्ण हार्मोन है ।
• इसका स्रवण लैंगरहैस की द्वीपिका के बीटा-कोशिकाओं द्वारा होता है । यह कार्बोहाइड्रेट उपापचय के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है ।
• इंसुलिन के अल्पस्रवण से मधुमेह या डाइबिटिज मेलिटस नामक रोग हो जाता है ।
5. किसी व्यक्ति का रक्त समूह A है तो वह किस-किस रक्त समूह वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकता है : 1. A 2. B 3. AB 4. O
a. केवल 1
b. केवल 1 और 2
c. केवल 4
d. केवल 1 और 3
Correct Answer: d
• A रक्त समूह वाला व्यक्ति केवल A तथा AB रक्तसमूह वाले व्यक्ति को रक्त दान कर सकता है ।
• रक्त समूह AB सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता (Universal Recipient) होता है ।
6. इनमें कौन सी गैस मार्श गैस कहलाती है :
a. मिथेन
b. एथिलीन
c. बेंजीन
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a
• मिथेन को मार्श गैस के नाम से भी जाना जाता है ।
• दलदली जगहों में पाये जाने के कारण मिथेन को मार्श गैस कहा जाता है ।
7. कौन सा संश्लिष्ट तंतु कृत्रिम सिल्क के रूप में जाना जाता है :
a. टेरीलोन
b. नाइलॉन
c. कॉटन
d. रेयॉन
Correct Answer: d
• रेयॉन नामक संश्लिष्ट तंतु कृत्रिम सिल्क के नाम से जाना जाता ।
• यह पुनर्जीवित सेल्युलोज से निर्मित एक तंतु है, क्योंकि इसका उत्पादन प्राकृतिक रूप से मिलने वाले बहुलकों से किया जाता है ।
• कपड़ा उद्योग में रेयॉन को विस्कोस रेयॉन या कृत्रिम रेशम (Artificial Silk) के नमा से जाना जाता है ।
8. बॉक्साइट किसका अयस्क है :
a. लोहा
b. चांदी
c. स्टील
d. एलुमिनियम
Correct Answer: d
• बॉक्साइट एल्युमिनियम का महत्वपूर्ण अयस्क है ।
• एल्युमिनियम का निष्कर्षण मुख्यत: बॉक्साइट से ही किया जाता है
• हाइड्रेटेड एलुमिना को बॉक्साइट के नाम से जाना जाता है ।
• चूंकि यह अयस्क सर्वप्रथम फ्रांस के बाक्स नामक स्थान पर पाया गया था । इसलिए इस अयस्क का नाम बॉक्साइट रखा गया है ।
9. हिमालयन माउंटोरियरिंग इंस्टीट्यूट कहां स्थित है :
a. दार्जिलिंग
b. देहरादुन
c. मर्मागाओ
d. दिसपुर
Correct Answer: a
• हिमालयन माउंटोरियरिंग इंस्टीट्यूट दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल में स्थित है ।
• इसकी स्थापना 4 नवंबर 1954 को भारत में पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के लिए की गई थी
• तेनजिंग नोगे हिमालयन माउंटोरियरिंग इंस्टीट्यूट के प्रथम अध्यक्ष थे ।
10. ईरान की संसद को क्या कहा जाता है :
a. नेशनल असेंबली
b. सीनेट
c. कांग्रेस
d. मजलिस
Correct Answer: d
• ईरान व मालद्वीव के संसद को मजलिस कहा जाता है ।
• नेशनल असेंबली फ्रांस, पाकिस्तान व अर्जेंटीना के संसद को कहा जाता है ।
1 Comments
outstanding quiz
ReplyDelete