Current-affairs-2018 |
gkforyou.com
ने अपने पाठकों के लिए latest current affairs in
hindi, daily current affairs प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें महत्वपूर्ण Current Affairs Questions को जैसे हाल ही में भारत सरकार ने किन तीन
बैंकों के विलय करने की घोषणा की है, भारत के पहला
डॉग पार्क कहां खोला गया है, हाल ही में किसे परमाणु ऊर्जा आयोग का
अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इत्यादि महत्वपूर्ण latest current
affairs questions and answers को शामिल किया है, जोकि आगामी
प्रतियोगी परीक्षाअें UPSC, BPSC, UPPSC, Railway, SSC, KBC 2018 आदि की दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है । तो
चलिए जानते देखते हैं महत्वपूर्ण Latest Current Affairs Questions को:
Current affairs question and answer
1. हाल ही में भारत
सरकार ने किन तीन बैंकों के विलय करने की घोषणा की है :
उत्तर- देना बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा तथा विजया बैंक
· भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर 2018 को देना बैंक, विजया बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा का
विलय करने की घोषणा की गई है ।
2. हाल ही में विश्व
की प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन को किसने ख़रीदा है :
उत्तर- मार्क बेनिऑफ़
· विश्व की प्रसिद्ध तथा सबसे ज्यादा
पढ़ी जाने वाली साप्ताहिक पत्रिकाओं में से एक ‘टाइम’ मैगज़ीन को अमेरिकी अरबपति मार्क
बेनिऑफ तथा उनकी पत्नी लिन ने 19 करोड़ डॉलर (1,368 करोड़ रुपये) में खरीद लिया है ।
3. भारत के पहला
डॉग पार्क कहां खोला गया है :
उत्तर- हैदराबाद
· डॉग पार्क का निर्माण हैदराबाद नगर
निगम (जीएचएमसी) द्वारा कोंडापुर में 1.1 करोड़ रुपये की लागत से 1.3 एकड़ में इस पार्क
को बनाया गया है ।
· पालतू कुत्तों के लिए हैदराबाद में विशेष ‘डॉग पार्क’ का निर्माण कराया गया जिसमें सभी तरह की आधुनिक
सुविधाएं जैसे पशुओं के डॉक्टर, डॉग ट्रेनर, मानकों के अनुरूप सफाई तथा कुत्तों को निशुल्क टीकाकरण की भी सुविधाएं उपलब्ध
हैं।
· यह पार्क भारत का पहला पहला प्रमाणित डॉग पार्क
है।
4. हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए गृह
मंत्रालय ने कितने पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है :
उत्तर – दो
· केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने
देश में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए नई दिल्ली में दो अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किए हैं ।
5.
हाल ही में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता
किम जोंग उन एवं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने किस पर्वत पर आपस में मुलाकात
की:
उत्तर- माउंट पेक्टू
· उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम
जोंग उन तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने तीन दिवसीय शिखर वार्ता के दौरान
अंतिम दिन उत्तर कोरिया के पवित्र पहाड़ माउंट पेक्टू का भ्रमण किया ।
· दोनों देशों की आजादी के 65 साल
बाद ये पहला मौका है जब उत्तर कोरिया का कोई तानाशाह दक्षिण कोरिया पहुंचा हो ।
· उत्तर और दक्षिण कोरिया 1953 के
कोरियाई युद्ध
के बाद दो अलग देश बने थे।
6. हाल ही में किसे
परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है :
उत्तर- के. एन. व्यास
· भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के
निदेशक के.एन. व्यास को परमाणु ऊर्जा आयोग (Atomic Anergy Commission) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
· के.एन.व्यास को शेखर बासु के स्थान
पर नियुक्त किया गया है ।
7. हाल ही में विष्णु
खरे का निधन हो गया है, उनका संबंध किस क्षेत्र से था :
उत्तर- साहित्य के क्षेत्र से
· ‘एक गैर रूमानी समय में’ विष्णु खरे का पहला काव्य संकलन था, जिसकी अधिकांश कविताएं पहचान सीरीज की
पहली पुस्तिका ‘विष्णु
खरे की कविताएं’ के रूप में प्रकाशित हुईं है ।
8.
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में कौन सा देश साझेदार के रूप में शामिल होने जा रहा है
:
उत्तर- सऊदी अरब
· चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में रणनीतिक साझेदार के रूप में सऊदी
अरब शामिल
होने जा रहा है ।
9. भारत में पहली बार हींग का पौधा उगाने में किस राज्य ने
सफलता हासिल की है:
उत्तर- हिमाचल प्रदेश
· हिमाचल प्रदेश के किन्नूर जिले के
लिप्पा गांव में भारत में पहली बार हींग उगाने में सफलता हासिल की है
।
10.
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत
की गरीबी दर कितना प्रतिशत हो गई है :
उत्तर- 28 प्रतिशत करोड़ लोग
· संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की
एक रिपोर्ट के अनुसार इन 10 वर्षों के भीतर भारत की गरीबी दर 55% से घटकर 28% हो गई है ।
· संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United
Nations Development Programme, UNDP) की रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत में 27.1 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं ।
11.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के
सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को किस तारिख को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' मनाने का आदेश जारी किए है :
उत्तर- 29 सितंबर
· विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के सभी
विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को 29 सितंबर को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' मनाने का आदेश जारी किया है ।
12.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग के अनुसार भारत का कौन
सा स्थान प्राप्त हुआ है :
उत्तर- तीसरा
· आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के जारी रैंकिंग में भारत टॉप
तीन देशों शामिल होग गया है । इस क्षेत्र
में भारत का तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है ।
· जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के जारी रैंकिंग में अमेरिका
को पहला स्थान तथा चीन को दूसरा स्थान दिया गया है ।
13.
हाल में भारत के किस राज्य ने गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने के लिए विधान सभा में प्रस्ताव पारित किया
है :
उत्तर- उत्तराखंड
· उत्तराखंड ने गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है,
जिसे अब केंद्र सरकार के पास विचार करने हेतु भेजा जाएगा ।
14.
हाल ही में भारत और सर्बिया के डाक
विभाग ने संयुक्तष रूप से किसके सम्मान में डाक टिकट प्रकाशित किया है :
उत्तर- स्वामी विवेकानंद और निकोला टेस्ला
· भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तथा
सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर
वुसिस ने 16 सितंबर
2018 को भारत के आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद एवं महान वैज्ञानिक निकोला
टेस्ला के सम्मान में डाक टिकट प्रकाशित किया है ।
· सर्बिया की राजधान बेल्ग्रेड
है ।
· सर्बिया की मुद्रा सर्बियाई दीनार
है ।
15.
विश्व आर्थिक मंच के किस रिपोर्ट
में के अनुसार वर्ष 2025 तक मनुष्यों
से अधिक रोबोट काम करने लगेंगे :
उत्तर- फ्यूचर ऑफ़ जॉब्स
· विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘द फ्यूचर ऑफ जॉब्स 2018’ के जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 तक 50% से अधिक नौकरियों पर रोबोट का कब्जा
रहेगा ।
इसे भी अवश्य पढ़े :
0 Comments