gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए सितंबर माह से latest current affairs in hindi, current affairs 2018 हिंदी में प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें महत्वपूर्ण Current Affairs Questions को जैसे हाल ही में किस देश के द्वारा विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के द्वारा जारी मानव विकास रैकिंग में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है, हाल ही में इसरो ने किस देश के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है इत्यादि महत्वपूर्ण latest current affairs questions and answers को शामिल किया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है ।
Current
affairs GK Question and Answer from 21-23 September,2018
1. हाल ही में किस
देश ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए मिनी बजट पेश किया है :
उत्तर- पाकिस्तान
2. हाल ही में किस
देश के द्वारा विश्व की पहली हाइड्रोजन
इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया है :
उत्तर- जर्मनी
·
18 सितंबर
2018 को जर्मनी
ने विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित
ट्रेन का सफल परीक्षण किया है । जोकि पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल
है ।
3. हाल ही में
किस राज्यसरकार ने मुख्यमंत्री, उप
मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित किया है :
उत्तर- गुजरात
4. संयुक्त
राष्ट्र विकास कार्यक्रम के द्वारा जारी
मानव विकास रैकिंग में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है :
उत्तर- 130वां
· संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United
Nation Development Programe, UNDP) की ओर से
जारी मानव विकास रैकिंग (Human Development Index) में भारत
को कुल 189 देशों में 130वां स्थान प्राप्त हुआ है ।
· बांग्लादेश की रैकिंग 136 है, जबकि पाकिस्तान की रैकिंग 150 है।
मानव
विकास सूचकांक:
· मानव विकास सूचकांक यानी ह्यूमन
डिवेलपमेंट इंडेक्स (HDI)
जीवन
प्रत्याशा,
शिक्षा, और आय सूचकांकों का एक संयुक्त
सांख्यिकीय सूचकांक
है।
· ह्यूमन डिवेलपमेंट इंडेक्स (HDI) के नियम का विकास पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब-उल-हक ने तैयार किया था।
· पहला मानव विकास सूचकांक 1990 में
जारी किया गया था।
तब से हर साल संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा इसे प्रकाशित किया जाता है।
· मानव विकास रिपोर्ट तैयार करने के लिए
पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब उल हक
ने पॉल स्ट्रीटन,
फ्रैन्सस
स्टीवर्ट,
गुस्ताव
रानीस, कीथ ग्रिफिन, सुधीर आनंद तथा मेघनाद देसाई सहित विकास अर्थशास्त्रियों के एक
समूह का गठन किया
5.
विश्व
स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में विगत वर्ष कितने लोग टी.बी. से
पीडि़त हुए हैं :
उत्तर- 27 प्रतिशत
·
हाल
ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में पिछले वर्ष एक
करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें
27 प्रतिशत लोग
भारत से है ।
6. हाल ही में
भारत की रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने कितने करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों
की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की है :
उत्तर- 9,100 करोड़
·
भारत
की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 9,100 करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा
उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की गई है ।
7. संयुक्त
राष्ट्र की एजेंसी यूएनआईजीएमई के ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत की वर्ष 2017 में
शिशु मृत्यु दर कितना दर्ज की गई है :
उत्तर- प्रति 1000 पर 39
·
संयुक्त
राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआईजीएमई) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह बताया है
कि वर्ष 2017 में भारत में शिशु मृत्यु दर पिछले पांच वर्षों से सबसे कम प्रति
1000 पर 39 रह गई
है ।
8. दुनिया में सबसे अधिक बुजुर्गों की
प्रतिशत किस देश की है :
उत्तर- जापान
·
जापान के सरकारी आंकड़ों के अनुसार वहां की कुल
जनसंख्या का 28.1% बुज़ुर्ग हैं, जो दुनिया
में सबसे अधिक है।
9. प्रधानमंत्री
ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण में वर्ष 2017-18 में कौन सा राज्य सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहा :
उत्तर- उत्तराखंड
10. हाल ही में किस
प्रसिद्ध खिलाड़ी ने डीडीसीए की क्रिकेट कमेटी से इस्तीफा दिया है :
उत्तर- वीरेंद्र
सहवाग
11. हाल ही किसे
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का गैर-आधिकारिक
स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया गया है :
उत्तर- डी. पुरंदेश्वरी
· डी. पुरंदेश्वरी को सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया में गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक बनाने की कैबिनेट
की नियुक्ति समिति ने मंज़ूरी दे दी है । पुरंदेश्वरी की यह नियुक्ति 3 वर्षों के लिए रहेगी ।
12. हाल ही में इसरो
ने किस देश के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है :
उत्तर- ब्रिटेन
·
इसरो
ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से दो ब्रिटिश सैटेलाइट्स नोवाएसएआर
और एस 1-4
को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है ।
13. हाल ही में केंद्रीय
सरकार द्वारा रुपये की स्थिरता हेतु कितने सूत्रीय उपायों की घोषणा की है :
उत्तर- पांच
·
केंद्र
सरकार ने रुपये की कीमत में स्थिरता लाने हेतु चालू खातों के घाटे को कम करने
के लिए पांच सूत्रीय उपायों की घोषणा की गई है ।
14. किस राज्य
सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में बंगाली फिल्में दिखाना
अनिवार्य कर दिया है :
उत्तर- पश्चिम
बंगाल सरकार
15. ग्रामीण
विकास मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश के कितने गांवों में आज भी स्कूल नहीं
है :
उत्तर- 13511 गांवों में
·
ग्रामीण
विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 13,511 गांवों में आज भी स्कूल नहीं हैं ।
·
इस
रिपोटर् के अनुसार देश के केवल मिज़ोरम ही एक ऐसा राज्य है जहां प्रत्येक गांव
में स्कूल है ।
यदि Latest Current Affairs Questions पसंद आया हो तो like करें, share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर करें ।
इसे भी अवश्य पढ़े :
0 Comments