Current Affairs 2018 I Weekly Current Affairs in hindi

weekly-current-affairs
Current Affairs 2018


gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए सितंबर 2018 माह के weekly current affairs in hindi, daily current affairs प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें महत्‍वपूर्ण Current Affairs Questions 2018 को जैसे मिशन गगनयान में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ सहयोग पर हस्ताक्षर किये है, मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है,  फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर किस देश में खोलने की घोषणा की है इत्‍यादि महत्‍वपूर्ण latest current affairs questions and answers को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगीपरीक्षाअें UPSC, BPSC, UPPSC, Railway, SSC, KBC 2018 आदि की दृष्टिकोण से महत्‍वपूर्ण है ।

1.देश के सबसे पुराने न्यूक्लियर रिएक्टर का क्या नाम है जिसे हाल ही में पहले से अधिक क्षमता के साथ 9 वर्ष बाद फिर से शुरू किया गया है: 

उत्‍तर- अप्‍सरा

•भारत के सबसे पुराने न्यूक्लियर रिएक्टर ‘अप्सरा’ को  जिसे 2009 में स्‍थायी तौर पर बंद कर दिया गया था, उसे 10 सितंबर 2018 को फिर से अधिक क्षमता के साथ शुरू किया गया है ।

•भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) ने इस रिएक्टर को डिजाइन किया था तथा इसे ब्रिटेन के सहयोग से ट्रॉंबे में बनाया गया था और पहली बार  इसे 4 अगस्त 1956 में चालू किया गया था । 

•भारतीय राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन 1962 में प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक डां विक्रम साराभाई की अध्‍यक्षता में की गई ।

• भारतीय राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का पुनर्गठन करके 15 अगस्‍त 1969 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान  की स्‍थापना की गई ।


2. हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में तीन आधारभूत परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया है : 

उत्‍तर - बांग्लादेश

3.विभिन्न सरकारी योजनाओं को राज्यों में लागू करने के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों में किस राज्य को  वर्ष 2018 के सबसे अधिक पुरस्कार दिए गए हैं : 

उत्‍तर- उत्तर प्रदेश

•केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कारों में उत्तर प्रदेश को कुल 12 पुरस्कार दिए गए हैं ।

4.मिशन गगनयान में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ सहयोग पर हस्ताक्षर किये है : 

उत्‍तर- फ्रांस

•फ्रांस ने भारत के साथ मिशन गगनयान में सहयोग के लिए हस्ताक्षर किए हैं ।

•वर्ष 2022 में इसरो अपना पहला मानव युक्‍त अंतरिक्ष यान गगनयान  को अंतरिक्ष में भेजने जा रहा है ।

5.पहला  बिम्सटेक सैन्य अभ्यास में किस देश ने भाग लेने से इनकार कर दिया है : 

उत्‍तर-  नेपाल

•पुणे में  संयुक्त बिम्सटेक देशों की पहले सैन्‍य अभ्‍यास में 10 सितंबर 2018 से शुरू हो रहा है, जिसमें नेपाल ने शामिल होने से इनकार कर दिया है ।

•इस संगठन का  मुख्‍य उद्देश्य बंगाल की खाड़ी से जुड़े देशों को आर्थिक एवं  तकनीकी सहयोग प्रदान करना है।

•BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation,), जिसका पूरा नाम  बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम  है ।

•इसकी स्‍थापना 6 जुन 1997 ई. को हुआ था

•बिम्सटेक सात देशों का समूह है । जिसमें  भारत, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं।

6.सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास 2018’  भारत और किस देश के मध्‍य संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास सितंबर 2018 में आयोजित किया जाएगा : 

उत्‍तर- अमेरिका

•16 सितंबर से 29 सितंबर 2018 तक भारत और अमेरिका के मध्‍य संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘ युद्ध अभ्‍यास 2018’ उत्तराखंड के चौबटिया में आयोजित किया जाएगा ।

7.किस कम्पनी ने हाल ही में आईएमटी सुविधा के तहत बिना कार्ड के  एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है : 

उत्‍तर- एयरटेल पेमेंट्स बैंक

•एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने पेमेंट बैंक के उपयोगकर्ता को देश में कुछ चुनिंदा एटीएम मशीनों से बिना कार्ड के पैसा नकदी निकाल सकते हैं ।

•यह सुविधा इंस्टेंट मनी ट्रांसफर प्रौद्योगिकी (IMT) का उपयोग करके भुगतान किया जाएगा !

8. मुख्य आर्थिक सलाहकार चयन समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है : 

उत्‍तर - बिमल जालान

•बिमल जालान भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं ।


9.हाल ही में कश्मीर का डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है:

उत्‍तर -  दिलबाग सिंह

•जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य को उनके पद से हटा कर डीजीपी (जेल) दिलबाग सिंह को कश्मीर का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है ।

10.हाल  ही  में  फेसबुक ने  एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर किस देश में खोलने की घोषणा की है  : 

उत्‍तर – सिंगापुर

•फेसबुक के डेटा सेंटर वर्तमान में  अमेरिका और यूरोप में हैं ।

•फेसबुक एशिया में अपना पहला डेटा सेंटर सिंगापुर में खोलने के लिए लगभग 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगा  

11. 4 सितंबर 2018 को किस भारतीय लड़ाकू विमान ने पहली बार सफलतापूर्वक उड़ान के दौरान हवा में ईंधन भरा गया : 

उत्‍त्‍र- एचएएल तेजस

•4 सितंबर 2018 को स्‍वदेश निर्मित हल्‍के लड़ाकू विमान तेजस में रूस द्वारा निर्मित आईएल-78 एमकेआई टैंकर द्वारा सफलतापूर्वक पहली बार हवा में ईंधन भरा गया । 

•हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस ने 11 सितम्बर 2018 को 20,000 फीट की ऊंचाई पर हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण कर लिया जिसके बाद यह विमान अधिक समय तक हवा में बना रह सकेगा.

12. भारत में पहली बार किस एयरपोर्ट ने बायोमेट्रिक बोर्डिंग से पहचान सुनिश्चित करने की सुविधा प्रारंभ करने की घोषणा की गई है : 

उत्‍तर-  बेंगलुरु

13.स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस रोग से पीडि़त व्‍यक्त्‍िा के साथ भेदभाव करने को दंडनीय अपराध घोषित किया है : 

उत्‍तर- एड्स से पीडि़त व्‍यक्त्‍िा

•केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  एचआईवी/एड्स अधिनियम, 2017 की अधिसूचना जारी कर दी गई है  जिसके अंतर्गत एडस से पीड़ित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने को दंडनीय अपराध बताया है । 

•एड्स/एचआईवी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए 11 अप्रैल 2017 को संसद ने इस अधिनियम को पारित किया था। इस अधिनियम  के तहत उपचार, रोजगार और कार्यस्थल पर ऐसे लोगों के खिलाफ किसी तरह के भेदभाव को रोकता है।

•स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि, " केंद्र सरकार ने ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस एंड एक्वायरड इम्यूनोडिफिशियेंसी सिंड्रोम (रोकथाम व नियंत्रण) अधिनियम 2017 (2017 का 16) की धारा 1 की उपधारा (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 10 सितंबर 2018 से एचआईवी/एड्स अधिनियम, 2017 को लागू कर दिया गया  है।"


14.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार विश्‍व में हर कितने सेकेंड में आत्महत्या के कारण एक शख्स की मौत होती है : 

उत्‍तर- 40 सेकेंड

•विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के के अनुसार विश्‍व में हर 40 सेकेंड में एक शख्स की मौत आत्महत्या के कारण होती है तथा वर्ष  2016 में 15-29 वर्ष के उम्र वाले व्यक्तियों की मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण आत्महत्या था ।

15.अमेरिका के ‘वीमेन इन फिल्म ऐंड टेलीविज़न इंडिया अवॉर्ड’ (डब्ल्यूआईएफटी) के पहले मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले भारतीय अभिनेत्री कौन है : 

उत्‍तर-  ऐश्वर्या राय बच्चन

•भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अमेरिका के ‘वीमेन इन फिल्म ऐंड टेलीविज़न इंडिया अवॉर्ड’ (डब्ल्यूआईएफटी) में अभिनय में उत्कृष्ट काम करने के लिए पहले मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है । इसके अलावा निर्देशक ज़ोया अख्तर एवं अभिनेत्री जाह्ववी कपूर को भी सम्मानित किया गया । 



16.हाल ही में सिख धर्म में किसका प्रकाश उत्सव मनाया गया: 

उत्‍तर-  गुरु ग्रंथ साहिब

•10 सितंबर 2018 को सिख धर्म के धार्मिक ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश उत्सव मनाया गया ।

17.विश्व का सबसे बड़ा समुद्री सफाई अभियान का नाम क्‍या है : 

उत्‍तर-   ओशियन क्लीनअप’ 


•विश्‍व का सबसे बड़ा समुद्री सफाई अभियान कैलिफ़ोर्निया में ओशियन क्‍लनीअप के नाम से शुरू किया गया है । 

•विश्व भर में समुद्रों से प्रदूषण हटाने एवं समुद्रों की सफाई करने का ओशियन क्लीनअप’ अभियान अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘है । 

18.यूएस ओपन 2018 के महिला एकल खिताव किसने जीता है : 

उत्‍तर- नाओमी ओसाका
•जापान की नाओमी ओसाका ने सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन 2018 के महिला खिताब जीत हासिल की है । 

•नाओमी ओसाका कोई ग्रैंडस्लैम जीतने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं । 

•यूएस ओपन 2018  के पुरुष एकल विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने डेल पोट्रो को हराकर जीता 

•इसी फाइनल में सेरेना विलियम्स पर आचार संहिता उल्लंघन के कारण 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है । 

•नाओमी ओसाका का जन्म 16 अक्टूबर 1997 को हुआ था, जब वे एक साल की थी तो सेरेना विलियमस ने 1999 में अपना पहला ग्रैंड स्‍लैम जीत चुकी थी । 

•नाओमी ओसाका एवं मारी ओसाका दोनों बहने हैं तथा वे भी एक टेनिस खिलाड़ी है, जिसे जापान में दोनों बहनों की तुलना सेरेना-वीनस विलियम्स से की जाती है । 

•टॉप 20 में अपनी जगह बनानी वाली नाओमी ओसाका विश्व की सबसे कम उम्र की टेनिस खिलाड़ी हैं । 

19. हाल ही में स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने किस भारतीय अभिनेत्री की एक प्रतिमा लगाने की योजना बनाई है : 

उत्‍तर- दिवंगत भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी

•पर्यटन को बढ़ावा देने में श्रीदेवी की भूमिका पर विचार करते हुए स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने दिवंगत भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की एक प्रतिमा लगाने की योजना बनायी है ।

20.रक्षा मंत्रालय के अनुसार 20-24 फरवरी, 2019 को एशिया का सबसे बड़ा विमान मेला 'एयरो इंडिया' किस शहर में आयोजित किया जाएगा । 

उत्‍तर-बेंगलुरु

21.हाल ही में भारत का पहला रेल विश्‍वविद्यालय कहां शुरू किया गया है :

उत्‍तर- वडोदरा (गुजरात)

•शिक्षक दिवस के दिन 05 सितम्बर 2018 को गुजरात के वडोदरा में भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय शुरू किया गया है । 

•फिलहाल यह विश्‍वविद्यालय भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा में ही काम कर रहा है ।

•यह विश्‍वविद्यालय यूसीजी की नोवो श्रेणी (मानित विश्‍वविद्यालय संस्‍थान) नियमन, 2016 के अंतर्गत मानित विश्‍वविद्यालय के रूप में स्‍थापित किया गया है । 

22.चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने किसे अपना उत्‍तराधिकारी घोषित किया है : 

उत्‍तर- डेनियाल झांग

•जैक मा ने 10 सितम्बर 2018  को वर्तमान में अलीबाबा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेनियल झांग को उन्‍होंने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है ।  

•फोर्ब्स सर्वे के अनुसार जैक मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति है, उनकी कुल संपत्ति 2.7 लाख करोड़ रुपए (38.6 अरब डॉलर) के बराबर है । 

23.अंतर्राष्‍ट्रीय साक्षारता दिवस कब मनाया जाता है : 

उत्‍तर- 08 सितंबर

•वर्ष 2018 के अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस विषय साक्षरता और कौशल विकास (Literacy and skills development) था । 

•यूनेस्को द्वारा 26 अक्‍टुवर 1966 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाने की घो‍षणा किया गया था तथा इसे पहली बार 8 सितंबर 1967 में मनाया गया था ।

इसे भी अवश्य पढ़े :

यदि  Weekly Current Affairs  Questions पसंद आया हो तो like करें, share  करें तथा Website  से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर  करें । 

Post a Comment

0 Comments