Current Affairs |
नमस्कार दोस्तों, कैसे है, आज gkforyou.com
ने अपने मेहनती पाठकों के लिए weekly current affairs in hindi,
daily current affairs प्रकाशित कर रहा है,
जिसमें महत्वपूर्ण Current Affairs Questions को जैसे टू प्लस टू वार्ता, भारत में सबसे ज्यादा FDI, आयुष्मान भारत का पहला क्लेम करने वाला पहला राज्य, इंग्लैंड
के किस प्रसिद्ध बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास इत्यादि महत्वपूर्ण current affairs questions and answers को शामिल किया गया है, जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाअें UPSC,
BPSC, UPPSC, Railway, SSC, KBC 2018 आदि की
दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है ।
Related Keywords: gk current affairs 2018, current affairs 2018 quiz, daily current affairs, Current affairs 2018 in hindi, daily current affairs quiz, current affairs quiz quetiosn and answer, banking daily current affairs, weekly current affairs, weekly current affairs in hindi, weekly current affairs quiz, weekly current affairs 2018, daily current affairs in hindi,
Current Affairs 2018 in Hindi
1. 06 सितंबर 2018 को भारत और किस देश के बीच पहली
टू प्लस टू वार्ता संपंन्न हुई :
उत्तर - अमेरिका
· 06 सितम्बर 2018 को भारत और अमेरिका के बीच पहली बार टू
प्लस टू वार्ता संपन्न हुई ।
·
इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय
रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करना है तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में
वैश्विक रणनीतिक सहयोग को विशेषतौर पर बढ़ाना है ।
टू प्लस टू वार्ता क्या है :
·
जब दो देशों के बीच दोनों तरफ से दो-दो मंत्री वार्ता में शामिल होते
हैं, तो इसे विदेश नीति को टू प्लस टू वार्ता कहा जाता है ।
·
2+2 वार्ता
में आमतौर पर दोनों देशों की तरफ से विदेश और रक्षा मंत्री वार्ता में शामिल होते
हैं। इससे पूर्व भारत और जापान के बीच वर्ष 2010 में भारत और
जापान के बीच भी टू प्लस टू वार्ता हो चुकी है ।
2.
हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने नये आईआईएम
संस्थान स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की है :
उत्तर - सात
· केंद्र सरकार ने भारत में 7 नए आईआईएम बोध गया, अमृतसर,
नागपुर, सम्बलपुर, सिरमौर,
विशाखापट्टनम और जम्मू स्थित सात नए आईआईएम के स्थायी परिसरों की
स्थापना और उनके संचालन को मंजूरी प्रदान की.
3. विश्व चैंपियनशिप के 50
मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज़ कौन बन गए
हैं :
उत्तर – ओम प्रकाश मिथरवाल
·
दक्षिण कोरिया में जारी आईएसएसएफ विश्व
चैम्पियनशिप 2018 में भारतीय निशानेबाज़
ओम प्रकाश मिथरवाल ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है ।
·
इसी जीत के साथ ओम प्रकाश मिथरवाल 50
मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज़ बन गए हैं
।
4. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता संख्या याद
रखने से बचने के लिए किस सुविधा को देने की घोषणा की गई है :
उत्तर – क्यूआर
कोड
·
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलते समय ग्राहकों को एक क्यूआर कोड
दिया जाएगा,
जिससे ग्राहकों को अपने खाता संख्या याद रखने की आवश्यकता नहीं
होगी ।
5.
अंतरराष्ट्रीय परोपकार (charity) दिवस किस दिन मनाया जाता है:
उत्तर - 05 सितंबर
· मदर टेरेसा के पुण्य तिथि को प्रत्येक वर्ष 05
सितंबर को अंतरराष्ट्रीय परोपकार (charity) दिवस मनाया जाता
है ।
6.
वर्ष 2017-18 में किस देश
ने भारत में सबसे ज्यादा FDI (विदेशी प्रत्यक्ष निवेश) किया है:
उत्तर - मॉरिशस
· वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने वाला देश मॉरीशस है ।
·
वित्तीय वर्ष 2017-18 में मॉरीशस ने लगभग
2652 अरब रुपये का भारत में एफडीआई निवेश किया है ।
7.
पाकिस्तान का नाए राष्ट्रपति किसे नियुक्त
किया गया है :
उत्तर - डॉ. आरिफ अल्वी
8.
हाल ही में जापान में आये 25
सालों के सबसे शक्तिशाली तूफ़ान का नाम क्या है :
उत्तर - जेबी
·
04 सितंबर 2018 को पश्चिमी जापान में 25 साल
का सबसे शक्तिशाली तूफान जेबी आया । 1993 के बाद से जापान में आने वाला यह सबसे
शक्तिशाली तूफान है। इस तूफान की रफ्तार 216 किलोमीटर प्रतिघंटा था ।
9.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने अफगानिस्तान पर
अपना सलाहकार किसे नियुक्त किया है :
उत्तर – जल्मे खलीलजाद
10. हाल ही चौथी अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद
कांग्रेस किस देश में आयोजित किया गया :
उत्तर - नीदरलैंड
· चौथी अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस 2018
का आयोजन 1 से 2 सितंबर को नीदरलैड के लायडन में संपन्न हुआ ।
· चौथी अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस 2018
का उद्घाटन भारत के राज्य आयुष मंत्री श्रीपद नायक द्वारा किया गया ।
नीदरलैड से संबंधित
सामान्य ज्ञान :
·
नीदरलैड की राजधान एमस्टर्डम है तथा द हेग को
इसकी प्रशासनिक राजधानी का दर्जा दिया गया है ।
·
नीदरलैंड को हालैंड भी कहा जाता है ।
·
नीदरलैंड के निवासियों एवं राजभाषा को डच कहा
जाता है ।
·
नीदरलैड की मुद्रा यूरो है जबकि कैरेबियाई
नीदरलैंड के लिए मुद्रा अमेरिकी डालर है ।
11. हाल ही में किसे स्टील मंत्रालय का सचिव
नियुक्त किया गया है :
उत्तर
-
बिनॉय कुमार
12. हाल ही में केरल में बाढ़ के बाद किस बीमारी का
खतरा पैदा हो गया है :
उत्तर – रैट फीवर
· अगस्त 2018 में केरल में आए बाढ़ के कारण
प्रभाजित जिलों में लेप्टोस्पिरोसि बीमारी फैल रही है, जिसे स्थानीय भाषा में
रैट फीवर कहा जाता है ।
13. आयुष्मान भारत योजना का पहला क्लेम करने वाला पहला
राज्य कौन है :
उत्तर – हरियाणा
· हरियाणा सरकार ने बच्चे के जन्म पर आयुष्मान
भारत का पहला क्लेम किया है । उसी बच्ची का नाम करिश्मा है ।
· करिश्मा का जन्म करनाल (हरियाणा) के कल्पना चावला अस्पताल में हुआ है।
आयुष्मान
भारत योजना के बारे में:
· आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना की घोषणा 2018-19 के केंद्रीय बजट में किया
गया था ।
· इस योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी या
प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज करवाने की सुविधा दी गई है ।
· आयुष्मान भारत स्कीम के तहत आर्थिक रूप से
कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को 5 लाख रुपये तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस का
प्रावधान है, इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा । आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत 25 सितंबर
2018 को दीन दयाल उपाध्याय की जन्मदिन के मौके पर
की जाएगी ।
14. हाल ही में WWF द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व की सबसे अधिक
संकटग्रस्त नदियों में से भारत की कौन सी नदी है :
उत्तर – गंगा नदी
· पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्वव्यापी कोष (World Wide Fund for
Nature, WWF) द्वारा जारी
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की गंगा विश्व की सबसे अधिक संकटग्रस्त नदियों में से
एक है ।
· पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्वव्यापी कोष(World Wide Fund for
Nature) की स्थापना 29 अप्रैल 1961 ई. को एक
गैर सरकारी अंतर्राष्ट्रीय संस्था के रूप में हुआ था । इसका संगठन का मुख्य
उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण, अनुसंधान एवं रख-रखाव संबंधी मामलों पर
कार्य करना है ।
15. हाल ही में किस देश के द्वारा अधिकारियों को
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया गया है :
उत्तर – मिस्र
· मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने इंटरनेट पर शिकंजा कसने के उददेश्य से
एक ऐसा कानून बनाया है, जिसके जिसके तहत अधिकारी सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों
पर निगरानी कर सकेगे ।
16. हाल ही में वोडाफोन इंडिया को किस भारतीय
दूरसंचार कंपनी के साथ विलय किया गया:
उत्तर – आइडिया
अन्य मुख्य तथ्य :
·
31 अगस्त 2018 को वोडाफोन
इंडिया और आइडिया सेलुलर का विलय कर दिया गया है ।
· वोडाफोन और आईडिया सेलुजर के विलय के बाद
कंपनी का नया नाम 'वोडाफोन आईडिया लिमिटेड' रखा गया है ।
· आइडिया और
वोडाफोन के विलय के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है ।
· कुमारमंगलम बिड़ला को इस कंपनी के चेयरमैन तथा बालेश शर्मा को सीईओ
(मुख्य कार्यपालक अधिकारी) नियुक्त किया गया है ।
आइडिया सेल्युलर:
· आइडिया
सेल्युलर का शुभारंभ 1995 में टाटा, आदित्य बिड़ला
समूह एवं एटी एंड टी के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में हुआ था ।
वोडाफोन समूह:
· वोडाफोन
समूह कंपनी वर्ष 1991 में इंग्लैंड में बनी थी । जिसके बाद धीरे धीरे
यह अपना कारोबार अन्य देशों में फैलाने लगा तथा भारत में व्यापार शुरू करने के लिए
इसने हच एस्सार नामक कंपनी को खरीद लिया था तथा इसके बाद इसका नाम बदल कर वोडाफ़ोन
कर दिया । जिसे बाद में में वोडाफ़ोन इंडिया एलटीडी नाम से पंजीकृत कराया गया ।
17. भारत के स्वच्छ गंगा मिशन के लिए किस देश ने
भारत को 120 मिलियन यूरो (990 करोड़ रुपये) के सॉफ्ट लोन देने की
घोषणा की है :
उत्तर
–
जर्मनी
·
भारत के स्वच्छ गंगा मिशन के लिए भारत को 120 मिलियन
यूरो अर्थात 990 करोड़ रुपये के
सॉफ्ट लोन देने की घोषणा की है ।
· स्वच्छ
गंगा मिशन का मुख्य उद्देश्य बिना उपचार किये हुए अपशिष्ट जल के प्रवाह को गंगा
नदी में कम करना है ।
18. 8वें एशियाई खेलों 2018 में पदक तालिका में भारत कौन से
स्थान पर रहा :
उत्तर- 8वां
· 18वें
एशियाई खेलों 2018 में भारत कुल 69 मेडल (15 गोल्ड, 24 सिल्वर
और 29 ब्रॉन्ज) मेडल के साथ पदक तालिका में आठवें स्थान
पर रहा ।
· जबकि चीन कुल 289 मेडल 132 गोल्ड, 92 रजत व
65 ब्रांज मेडल के साथ पहले स्थान पर रहा ।
19. विश्व बैंक की
रिपोर्ट के अनुसार कौन सा शहर वर्ष 2030 तक 40 प्रतिशत समुद्र में समा सकता है :
उत्तर
–
बैंकॉक
· विश्व बैंक
द्वारा जारी जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक
बैंकॉक का 40% हिस्सा समुद्र में जलमग्न हो सकता है ।
20. हाल ही में विधि आयोग
द्वारा पुरुषों की शादी की आयु कितना करने के लिए सिफारिश किया गया है :
उत्तर - 18 वर्ष
· विधि आयोग ने
सुझाव दिया कि महिलाओं एवं पुरुषों की शादी के लिए न्यूनतम कानूनी उम्र समान (18 वर्ष) होनी चाहिए ।
21. हाल ही में किस राज्य
ने अलकनंदा नाम से क्रूज़ सेवा आरंभ की है :
उत्तर – वाराण्सी, उत्तर प्रदेश
·
02 सितंबर 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अलकनंदा
क्रूज़ सेवा का उद्घाटन किया । इसमें ऑडियो, वीडियो की भी
सुविधा दी गई है ।
·
इस क्रूज़ के
जरिए पर्यटकों को वाराणसी के इतिहास और महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी ।
22. हाल ही में इंग्लैंड के किस प्रसिद्ध बल्लेबाज
ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है :
उत्तर - एलिस्टर कुक
23. हाल
ही में किस प्रसिद्ध जैन मुनि का निधन हो गया है :
उत्तर
- जैन मुनि तरुण सागर
· 01 सितंबर 2018 को प्रसिद्ध
जैन मुनि तरूण सागर का निधन हो गया है, वे 51 वर्ष के थे तथा लंबे समय से पीलिया
रोग से पीडि़त थे ।
· जैन मुनि तरुण सागर के सारे प्रवचनों को ‘कडवे प्रवचन’ नाम
से प्रकाशित किया गया है तथा उनके सभी प्रवचन आठ हिस्सों में संकलित है ।
यदि GK Current Affairs पसंद आया हो तो like करें, share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर करें ।
0 Comments