Current Affairs Quiz Questions के इस सेक्शन में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए 18-24 अक्टुबर, 2018 में घटित महत्वपूर्ण current affairs questions answer को संकलित कर हिंदी में प्रस्तुत कर रहा है
दोस्तों, नमस्कार करंट अफेयर्स क्विज डेली के इस सीरीज में कुल 22 करंट अफेयर्स प्रश्नो को विवरण सहित शामिल किया गया जोकि आगामी परीक्षाओ के दिर्ष्टिगत बहुत ही महतवपूर्ण है #
1. हाल ही में मनोरंजन के लिए गांजा को वैध करने वाला दुनिया का दूसरा देश कौन बन गया है :
a. उरूग्वे
b. कनाडा
c. सिंगापुर
d. कांगों
Correct Answer: b
विवरण:
• इस कानून के अंतर्गत कोई एक वयस्क सार्वजनिक स्थान पर पर अपने साथ 30 ग्राम गांजा को रख सकता है लेकिन यदि इससे ज़्यादा रखने पर उसे 5 वर्ष तक की सज़ा हो सकती है ।
• मनोरंजन के लिए गांजा को वैध करने वाला उरुग्वे दुनिया का पहला देश है ।
Correct Answer: c
विवरण:
• विश्व की नंबर-1 बैडमिंटन महिला खिलाड़ी ताईवान की ताई जू यिंग ने भारत की महिला शटलर साइना नेहवाल को हराकर खिताब अपने नाम दर्ज किया ।
• साइना नेहवाल ने डेनमार्क महिला बैडमिंट आपेन 2018 में रजत पदक जीता ।
4. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है :
a. योगेश्वर दत्त
b. बजरंग पूनिया
c. आशीष वत्सल
d. सौरभ चौधरी
Correct Answer: b
विवरण:
• 22 अक्टूबर 2018 को भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक हसिल किया । इससे पहले वर्ष 2013 में फ्रीस्टाइल 61 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था था ।
• इस प्रकार बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए
5. हाल ही किस राज्य सरकार द्वारा सर्वानंद प्रेमी द्वारा लिखित 'श्रीमद्भागवद गीता' तथा 'कौशुर रामायण' का उर्दू अनुवाद स्कूल-कॉलेजों एवं सार्वजनिक पुस्तकालयों में रखने का आदेश दिया गया है :
a. पश्चिम बंगाल
b. उत्तर प्रदेश्
c. बिहार
d. जम्मू-कश्मीर
Correct Answer: d
विवरण:
• जम्मू-कश्मीर के सरकार ने सर्वानंद प्रेमी द्वारा लिखित 'श्रीमद्भागवद गीता' एवं 'कौशुर रामायण' का उर्दू अनुवाद स्कूल-कॉलेजों एवं सार्वजनिक पुस्तकालयों में रखने का आदेश पारित किया है ।
6. हाल ही में किस देश में समुद्र पर बने विश्व के सबसे लंबा पुल का उद्धाटन हुआ है :
a. भारत
b. रूस
c. अमेरिका
d. चीन
Correct Answer: d
विवरण:
• 23 अक्टूबर 2018 को चीनी के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हांगकांग को मकाऊ और झुहेई शहर से जोड़ने वाले समुद्र पर बने विश्व के सबसे लंबा पुल का उद्घाटन किया ।
• पर्ल नदी के मुहाने पर लिंगदिंगयांग जल क्षेत्र में बना इस पुल की लंबाई 55 किलोमीटर है ।
7. हाल ही में उद्योग संगठन एसोचैम के प्रेसीडेंट के पद पर किसे नियुक्त किया गया है :
a. बालकृष्ण गोयनका
b. सुमित गोयनका
c. राहुल सचदेवा
d. बालनाथ प्रभु
Correct Answer: a
विवरण:
• 17अक्टूबर 2018 को उद्योग संगठन एसोचैम के प्रेसीडेंट के पद पर वेलस्पन समूह के चेयरमैन बालकृष्ण गोयनका को नियुक्त किया गया है ।
• बालकृष्ण गोयनका के पहले एसोचैम के प्रेसीडेंट मोनेट इस्पात ऐंड एनर्जी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संदीप जजोदिया थे ।
8. वित्तीय सेवाएं देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी क्रेडिट सुईस की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018 के मुबाविक किस देश की आधी से अधिक (51.5 प्रतिशत) संपत्ति देश के शीर्ष 1 प्रतिशत अमीरों के पास है :
a. चीन
b. भारत
c. रूस
d. अमेरिका
Correct Answer: b
विवरण:
• वित्तीय सेवाएं देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी क्रेडिट सुईस की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2018के मुताबिक भारत के पास देश की आधी से अधिक (51.5 प्रतिशत) संपत्ति सिर्फ शीर्ष 1 प्रतिशत अमीरों के पास है ।
9. भारत के पहले डोमेस्टिक क्रूज़ किस शहरों के बीच आरंभ किए गए हैं :
a. गोवा से मुंबई के मध्य
b. गोवा से त्रिवेद्रम के मध्य
c. पटना से हाजिपुर के मध्य
d. चेन्नई से रामेश्वरम के मध्य
Correct Answer: a
विवरण:
• भारत पहले डोमेस्टिक क्रूज मुंबई से गोवा के मध्य आरंभ करने की घोषणा की गई है ।
• देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज का नाम आंग्रिया रखा गया है ।
10. हाल ही में किस देश द्वारा बिजली की खपत को कम करने के उद्देश्य से कृत्रिम चंद्रमा लॉन्च करने की घोषणा की गई है :
a. अमेरिका
b. रूस
c. चीन
d. भारत
Correct Answer: c
विवरण:
• वर्ष 2020 तक चीन ने अपना 'कृत्रिम चंद्रमा' लॉन्च करने की घोषणा की है ।
11. हाल ही में कैमरून के राष्ट्रपति का चुनाव किसने जीत है :
a. पॉल बिया
b. फ्रेंक इबाई
c. पेरिन फोकोउ
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a
विवरण:
• पॉल बिया ने कैमरून के राष्ट्रपति चुनाव 71.3 प्रतिशत मतदान के साथ लगातार 7वीं बार जीत हासिल किया है ।
• पॉल बिया पहली बार वर्ष 6 नवंबर 1982 में कैमरून के राष्ट्रपति बने थे ।
• पॉल बिया 30 जून 1975 को कैमरून के प्रधान मंत्री भी नियुक्त हुए थे ।
12. किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने 20 अक्टूबर 2018 को भारत के किस गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है :
a. जहीर खान
b. नवीन कुमार
c. जसप्रीत बुमराह
d. प्रवीण कुमार
Correct Answer: d
विवरण:
• भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की ।
• गेंदबाज़ प्रवीण कुमार ने नवंबर 2007 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की जबकि जून 2011 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट मैच शुरू किया ।
• वे इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 7वें गेंदबाज बने जिन्होंने हैट्रिक लिए, वे चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक लिए थे ।
13. अमेरिका और भारत के द्विपक्षीय हवाई अभ्यास “कोप इंडिया” में किस देश को शामिल करने पर सहमती प्रकट की गई है :
a. पाकिस्तान
b. जापान
c. रूस
d. चीन
Correct Answer: b
विवरण:
• अमेरिका और भारत के द्विपक्षीय “कोप इंडिया” में जापान को शामिल करने पर सहमति प्रदान की गई है । अब यह हवाई अभ्यास त्रिपक्षीय हो जायेगा ।
14. हाल ही में गृहमंत्रालय ने किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में जाने पर विदेशी पर्यटकों पर लगाए गए प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है :
a. जम्मू-काश्मीर
b. अंडमान निकोबार द्वीप समूह
c. गोवा
d. लक्षद्वीप
15. हाल ही में कारवां-ए-अमन बस सेवा को फिर से आरंभ करने की घोषणा की है, यह बस सेवा भारत और किस देश मध्य चलती है :
a. बांग्लादेश
b. पाकिस्तान
c. नेपाल
d. भूटान
Correct Answer: b
विवरण:
• जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के मध्य चलने वाली कारवां-ए-अमन बस फिर से आरंभ की गई है ।
16. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) 2018 के रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान दिया गया है :
a. 55वीं
b. 56वी.
c. 57वी.
d. 58वी.
Correct Answer: d
विवरण:
• वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के 2018 के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत की 58वीं प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है । डब्ल्यूईएफ के अनुसार वर्ष 2017 के मुकाबले साल 2018 में भारत ने रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग लगाई जोकि जी-20 देशों की अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है ।
17. सुरंग के अंदर भारत का पहला रेलवे स्टेशन किस राज्य में बनाया जाएगा :
a. जम्मू-काश्मीर
b. हिमाचल प्रदेश
c. सिक्किम
d. मेघालय
Correct Answer: b
विवरण:
• सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के केलांग में बनाया जाएगा जो इस तरह का पहला देश में पहला रेलवे स्टेशन होगा ।
18. हाल ही में भारत के किस सार्वजनिक संस्था ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को समर्पित एक वेबसाइट लांच की है:
a. इसरो
b. BHEL
c. SAIL
d. डीआरडीओ
Correct Answer: d
विवरण:
• डीआरडीओ ने ‘द कलाम विजन- डेयर टू ड्रीम’ विषय पर आधारित वेबसाइट लॉन्च की है।
19. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस शहर का नाम बदलकर प्रयागराज रखने की मंजूरी प्रदान की है :
a. फिरोजाबाद
b. इलाहाबाद
c. अलीगढ़
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b
विवरण:
• उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नया नाम बदलकर प्रयागराज रखे जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है ।
20. हाल ही में किस शहर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षु लाइसेंस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है :
a. मुंबई
b. चेन्नई
c. अहमदाबाद
d. नई दिल्ली
Correct Answer: d
विवरण:
• 15 अक्टूबर 2018 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने नई दिल्ली में युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षु लाइसेंस कार्यक्रम की शुरूआत की है ।
21. केंद्र सरकार द्वारा किस योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने की योजना को जल्दी पूरा करने वाले राज्यों के लिए सौ करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा की गई है :
a. प्रधानमंत्री आवास योजना
b. आयुष्मान योजना
c. सौभाग्य योजना
d. नमामि गंगे योजना
Correct Answer: c
विवरण:
• केन्द्र सरकार ने सौभाग्य कार्यक्रम के तहत हर घर को बिजली से जोड़ने वाले अग्रणी राज्यों को सौ करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है ।
• सौभाग्य कार्यक्रम योजना के अंतर्गत बिजली वितरण कंपनियों के अलावा कर्मचारियों को भी सामूहिक रूप से पचास लाख रुपये के पुरस्कार के पात्र होंगे ।
22.वर्ष 2008 में रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार किस जापानी वैज्ञानिक ने जीता था, जिनका हाल ही में निधन हुआ है :
a. ओसामू शिमोमुरा
b. जेकॉब मुरिमिच
c. रेकॉब हसानोई
d. ओकूमा शिन्गोबू
Correct Answer: a
विवरण:
• 22 अक्टूबर 2018 को जापान के वैज्ञानिक ओसामू शिमोमुरा का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ।
• जापान के वैज्ञानिक ओसामू शिमोमुरा को ग्रीन फ्लोरोसेंट प्रोटीन (GFP) की खोज करने के लिए अमेरिका के वैज्ञानिक मार्टिन चाल्फी एवं रॉजर त्सायेन के साथ संयुक्त रूप से वर्ष 2008 में रसायनशास्त्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
यदि करंट अफेयर्स क्विज पसंद आया हो तो प्लीज Like करें, शेयर करें एवं कमेंट जरूर करें तथा साथ ही अपने ईमेल पर अपडेट करना चाहते है तो फॉलो जरूर करें
Tags:
current affairs questions for quiz, current affairs questions and answers, current
affairs questions answer in hindi, current affairs questions 2017, current
affairs questions with answers, current affairs questions answers,current
affairs questions in hindi, current affairs questions hindi, current affairs
questions for competitive exams, current affairs questions competitive exams
0 Comments