General Knowledge Quiz with answer:Online GK Quiz के इस सीरीज में प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित 12 Most Important G.K Questions, Online Gk Quiz Hindi, Gk Quiz in Hindi with Answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रकाशित कर रहा है जो आगामी परीक्षाओ की दृस्टि से महत्वपूर्ण है.
दोस्तों
यादि आप online gk quiz in hindiके इस सीरिज में नियमित रूप से भाग लें तो मुझे पुरा उम्मीद है कि आागमी प्रतियोगी
परीक्षाओं Railway, SSC, Banking, KBC आदि में काफी सहायक सिद्ध होगा :
1. प्रथम रेलवे लाइन की नींव कहां रखी गई थी :
a. यूरोप में
b. भारत में
c. यूएसए में
d. उत्तरी पूर्वी इंग्लैंड में
Correct Answer: d
• विश्व की प्रथम रेलवे लाइन की नींव उत्तरी पूर्वी इंग्लैंड में रखी गई थी ।
• विश्व की प्रथम रेलगाड़ी 27 सितम्बर 1825 ई. को स्टॉक्टन से डालिगटन के मध्य चली थी ।
3. राष्ट्रीय पोषण संस्थान कहां स्थित है :
a. हैदराबाद
b. बंगलूरू
c. मैसूर
d. पुणे
Correct Answer: a
• राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद में स्थित है ।
• यह Indian Council of Medical Research (ICMR) के अधीन कार्यरत है ।
• इस संस्थन को सबसे पहले कुन्नूर में स्थापित किया गया था लेकिन बाद में 1958 ई. में हैददाबाद स्थानांतरित कर दिया गया ।
4. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी अंत:स्रावी ग्रंथि कौन सी है :
a. अग्नाशय ग्रंथि
b. पीयूष ग्रंथि
c. गलग्रंथि
d. अधिवृक्क ग्रंथि
Correct Answer: b
• मानव शरीर की सबसे छोटी अंत:स्रावी ग्रंथि पीयूष ग्रंथि (Pituitary Gland) है ।
• पीयुष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि भी कहा जाता है ।
5. निर्वाचन आयोग के नियमानुसार एक पार्टी को राज्य पार्टी तभी कहा जाता है, जब उसके सभी सदस्य न्यूनतम प्रतिशत वोट लाते हैं :
a. 8%
b. 15%
c. 16%
d. 6%
Correct Answer: a
• निर्वाचन आयोग के अनुसार एक राजनीतिक दल को राज्यस्तरीय राजनीतिक दल तभी कहा जाता है जब :
i. वह पार्टी लोकसभा या राज्य विधान सभा के आम चुनाव के दौरान मतदान किए गए कुल वैध वोटों में से कम से कम छह प्रतिशत प्राप्त किए हो और इसके अलावा, उस चुनाव में कम से कम एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटें जीती हों ।
ii. यदि पार्टी ने लोक सभा तथा विधान सभा में कोई सीट न जीता हो लेकिन यदि उसने लोक सभा या विधान सभा चुनाव में वैध मतों के 8 % मत प्राप्त किये हों।
iii. यदि पार्टी ने लोकसभा के आम चुनाव में हर 25 सीटों या उस राज्य को आवंटित किसी भी अंश के लिए जो निर्धारित हो
• हड़प्पा सभ्यता के दौरान आयात की सबसे महत्वपूर्ण वस्तु धातु और बहुमूल्य पत्थर थे ।
• 1921 में सिंधु सभ्यता की खोज रायबहादुर दयाराम साहनी एवं माधेस्वरूप वत्स ने की है ।
8. प्रसिद्ध गायत्री मंत्री का उद्गम कहां से हुआ है :
a. रामायण
b. महाभारत
c. सामवेद
d. ऋग्वेद
Correct Answer: d
• प्रसिद्ध गायत्री मंत्र का उदगम ऋग्वेद से हुआ है ।
9. निम्न में किस शासक ने पाटलीपुत्र को अपनी राजधानी बनाया था :
a. अजातशत्रु
b. कालाशोक
c. उद्यन
d. कनिष्क
Correct Answer: c
• मगध के शासक अजातशत्रु के उत्तराधिकारी उदयन ने सर्वप्रथम पाटलिपुत्र को अपनी राजधानी बनाया
• उदयन ने गंगा और सोन नदी के संगम पर पाटलिपुत्र बसाया एवं मगध की राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र स्थापित किया ।
10. निम्न राजवंशों में से कौन सा राजवंश गंधार स्कूल आफ आर्ट से संबद्ध है :
a. चालुक्य
b. कुषाण
c. गुप्त
d. मौर्य
Correct Answer: b
• कुषाण राजवंश गंधार स्कूल ऑफ आर्ट से संबद्ध है ।
• कुषाण वंश का संस्थापक कुजुल कडफिसेस था ।
12. आगरा में मोती मस्जिद का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ :
a. हुमायूं
b. शाहजहां
c. औरंगजेब
d. अकबर
Correct Answer: b
• आगरा स्थित मोती मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां के शासनकाल के दौरान हुआ था ।
• ऐसा माना जाता है कि शाहजहां द्वारा आगरा स्थित मोती मस्जिद का निर्माण शाही अदालत के सदस्यों के लिए किया था ।
• दिल्ली के लाल किले परिसर में स्थित मोती मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट औरंगजेब ने अपनी दूसरी पत्नी नवाब बाई के लिए 1659-1660 से बनावाया था ।
Tags: gk quiz
in hindi, gk quiz in hindi with answer, gk quiz in hindi with answers, gk quiz
in hindi online test, gk quiz in hindi offline, gk quiz in hindi 2018, lucent
gk quiz in hindi, jharkhand gk quiz in hindi, online gk quiz, online quiz on
gk, online gk quiz hindi, online gk quiz in hindi, gk quiz online, gk quiz
online in hindi, gk quiz online hindi, gk quiz online test, general knowledge
quiz, general knowledge quiz games, general knowledge quiz questions, general
knowledge quiz with answers
0 Comments