Latest Current Affairs Questions 1-5 October 2018

gkforyou.com ने अपने पाठकों के लिए अक्‍टुबर माह 2018 से Latest current affairs Questions 4-5 October, 2018, gk current affairs questions answer हिंदी में प्रस्‍तुत कर रहा है, जिसमें महत्‍वपूर्ण latest Current Affairs Questions को जैसे पूर्वोत्‍तर भारत से सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायधीश बनने वाले प्रथम व्‍यक्ति कौन है/थे, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Money Fund) के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री किस भारतीय को नियुक्‍त किया गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के किस राज्‍य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया है, इत्‍यादि महत्‍वपूर्ण gk current affairs questions को शामिल किया गया है:

1.     हाल ही में केंद्र सरकार ने किस कम्पनी के साथ मिलकर सार्वजनिक शौचालयों का मूल्‍यांकर एवं समीक्षा हेतु  #LooReview  अभियान लॉन्च किया है :
उत्‍तर- गूगल
·     विवरणआवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने गूगल मैप पर सार्वजनिक शौचालयों का मूल्यांकन एवं समीक्षा करने के लिए शौचालय समीक्षा अभियान शुरू करने हेतु  गूगल के साथ #LooReview   अभियान लांच किया है ।



2.      ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेलों  2018 का आयोजन किस देश में किया जा रहा  है :  
उत्‍तर- अर्जेंटीना


·      विवरण: युवा ओलंपिक खेलों 2018 का आयोजन 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में किया जा रहा है ।
·       मनु भाकर युवा ओलंपिक खेलों 2018 का भारतीय दल की ध्वज वाहक रहीं ।
·    पहला ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल  अगस्त 2010 में  सिंगापुर में आयोजित किया गया था तथा  दूसरा अगस्‍त  2014 में चीने के नानजिंग में आयोजित किया गया  था ।  
·       2018 ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेलों में  YOG को भी  शामिल किया गया है ।



3.    01 अक्टूबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Money Fund) के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री किस भारतीय को नियुक्‍त किया गया :
उत्‍तर- गीता गोपीनाथ

·   विवरण:   अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री पद पर पहुंचने वाली गीता दूसरी भारतीय हैं । इनसे पहले  भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्‍य अर्थशास्‍त्री रह चुके थे ।
·       अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के वर्तमान प्रबंध निदेशक जर्मनी के क्रिस्टीन लेगार्ड हैं ।
·       अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्‍थापना 27 दिसंबर 1945 ई. में की गई थी ।
·       अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्‍यालय वाशिंगटन डीसी, संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में है ।
·       आईएमएफ के कुल 189 सदस्य देश हैं।



4.     किस देश के वैज्ञानिकों ने छिपकली की दो नई प्रजातियां 'मॉन्टाने फॉरेस्ट' और 'स्पिनी-हेडेड फॉरेस्ट' खोज की है :
उत्‍तर- भारत


5.      एशिया क्रिकेट कप 2018 में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ किस खिलाड़ी को दिया गया :
उत्‍तर- शिखर धवन

·     विवरण:  28 सितंबर, 2018 को दुबई में यूनिमोनी एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब हासिल किया ।
·       एशिया कप 2018 के फाइनल में  मैन ऑफ़ द मैच लिटनदास (121) को तथा  मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट शिखर धवन को दिया गया । 


6.      वर्ष 2018 का नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है :
उत्‍तर- डेनिस मुकवेग व नादिया मुराद को संयुक्‍त रूप  से



7.      विश्व में पहली बार किस देश में टेस्ट ट्यूब तकनीक के द्वारा शेर के बच्‍चे (शावकों) का जन्म हुआ है :
उत्‍तर- दक्षिण अफ्रीका
·       विवरणहाल ही में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट ट्यूब तकनीक के द्वारा शेर के शावकों के जन्म में सफलता प्राप्‍त की गई है । शेर के शावकों कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुए हैं.



8.      हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के किस राज्‍य  के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया है :
उत्‍तर- सिक्किम  के पाक्‍योंग में

·       विवरण: 24 सितम्बर 2018 को भारतीय प्रधानमंत्री ने सिक्किम के पाक्योंग में इस राज्‍य के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है ।
·       अब तक भारत का सिक्किम ही अकेला ऐसा राज्य था, जिसके पास अपना कोई हवाई अड्डा नहीं था ।
·       भारत  का 100वां हवाई अड्डा सिक्किम के पाक्योंग हवाई अड्डा है । 



9.      पूर्वोत्‍तर भारत से सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायधीश बनने वाले प्रथम व्‍यक्ति कौन है/थे:
उत्‍तर-  जस्टिस रंजन गोगोई

·    विवरण: जस्टिस रंजन गोगोई 03 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश  के  रूप  में पदभार संभाला । वे सर्वोच्‍च न्‍यायालय के 46वें मुख्‍य न्‍यायाधीश हैं ।
·       जस्टिस रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नंवबर 2019 तक होगा ।
·       फरवरी 2011 में जस्टिस रंजन गोगोई पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश का पदभार भी संभाले थे ।



10.  नौसेना अभ्‍यास IBSAMAR भारत और  किन  देशों के बीच   संयुक्त बहुराष्ट्रीय  नौसना अभ्‍यास है :
उत्‍तर- भारत, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका

·       विवरण: संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर भारत, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं  अभ्‍यास है ।
·      संयुक्‍त नौसेना अभ्‍यास IBSAMAR का छठा संस्करण सिमन्स टाउन, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा रहा है ।



11.  हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली सभा का आयोजन किस देश में किया गया है:
उत्‍तर-भारत



12.  30 सितम्बर 2018 को अमेरिका और किस देश के बीच नाफ्टा समझौते पर सहमति हुई हैं :   
उत्‍तर- कनाडा

·       विवरण: 30 सितम्बर 2018 को अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते (उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते) को लेकर सहमति बन गई है । इस मुक्‍त व्‍यापार समझौते में मैक्सिको भी शामिल है ।



13.  विश्व आवास दिवस कब मनाया जाता है :
 उत्‍तर- अक्‍टूबर महीने के पहले सोमबार

·       विवरण: प्रति वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के नेतृत्त्व में विश्व आवास दिवस मनाया जाता है ।
·       वर्ष 2018 के  विश्व आवास दिवस की थीम नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Municipal Solid Waste Management) था ।
·       विश्‍व आवास दिवस पहली बार 1986 ई.  में मनाया गया था ।  विश्व आवास दिवस का पहली बार आयोजन केन्या की राजधानी नैरोबी में हुआ था ।



14.  हाल ही किस राज्‍य सरकार ने चाय बागाने में काम-काजी गर्भवती महिलाओं के लिए मजदूरी मुआवजा योजना का शुरूआत किया है :
उत्‍तर- असम
·       विवरण: असम राज्‍य ने सरकार राज्य के चाय बागानों में काम कर रही सभी गर्भवती महिलाओं के लिए मजदूरी मुआवजा योजना की घोषणा की है । इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को रुपये 12,000/-  की राशि दी जाएगी ताकि वे स्वयं तथा नवजात शिशु की देखभाल कर सकें ।
·       असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल हैं ।


15.  अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है :
उत्‍तर-  02 अक्‍टूबर को
·       विवरण: 02 अक्टूबर 2018 को विश्व भर में अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया  अहिंसा  दिवस महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रत्‍येक वर्ष मनाया जाता है ।
·       पहली बार अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस 2 अक्‍टूबर 2007 को मनाया गया था ।


यदि Latest Current Affairs Questions पसंद आया हो तो like करें, share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए जाते-जाते Follow जरूर करें ।

इसे भी अवश्य पढ़े :

Post a Comment

0 Comments