world wrestling championships 2018 india

gkforyou.com अपने पाठकों के लिए world wrestling championships 2018 in india से संबंधित g.k questions को संकलित कर प्रकाशित कर रहा है जोकि आागामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से अति महत्‍वपूर्ण है :


प्रश्न :   विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन है :

उत्तर-   बजरंग पूनिया

विवरण 
·       22 अक्टूबर 2018 को भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक हसिल किया । इससे पहले वर्ष 2013 में फ्रीस्टाइल 61 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था था ।

·        इस प्रकार बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए ।

·       विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में एक मात्र स्वर्ण पदक जीतने वाला भारतीय पहलवान सुशील कुमार हैं जिन्‍होंने 2010 में मॉस्को में हुई चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक हासिल किया था ।

·       बजरंग पूनीया  वर्ष 2018 में  आयोजित  कॉमनवेल्थ गेम्स एवं  एशियाड में गोल्‍ड मेडल जीते थे ।



·       विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कोई  पदक  जीतने वाला पहला भारतीय पहलवान उदय चंद है जिन्‍होंने 1961 में योकोहामा में 67 किग्रा भारवर्ग में कांस्‍य पदक जीता था ।

  विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप में भारत द्वारा वर्ष 2018 तक जीते गए मेडलों की सूची :

खिलाड़ी का नाम
वर्ष
पदक
कैटेगरी
आयोजित स्‍थान
उदय चंद
1961
कांस्य
67 किग्रा
योकोहामा
बिशम्भर सिंह
1967
रजत
57 किग्रा
नई दिल्ली
रमेश कुमार
2009
कांस्य
74 किग्रा
हर्निंग
सुशील कुमार
2010
स्वर्ण
66 किग्रा
मॉस्को
अमित कुमार दहिया
2013
रजत
55 किग्रा
बुडापेस्ट
बजरंग पुनिया
2013
कांस्य
61 किग्रा
बुडापेस्ट
नरसिंह पंचम यादव
2015
कांस्य
74 किग्रा
लास वेगास
बजरंग पुनिया
2018
रजत
65 किग्रा
बुडापेस्ट
यदि करंट अफेयर्स पसंद आया हो तो प्लीज Like करें, शेयर करें एवं कमेंट जरूर करें तथा साथ ही अपने ईमेल पर अपडेट करना चाहते है तो फॉलो जरूर करें 

Tags: world wrestling championships, world wrestling championships 2016, world wrestling championships 2015, junior world wrestling championships 2018, junior world wrestling championships 2016 results, world wrestling championships 2018, bajrang punia, bajrang punia asian games 2018, bajrang punia wrestling, bajrang punia wins gold


Post a Comment

0 Comments