Current
Affairs Quizके इस
सेक्शन में gkforyou.comअपने पाठकों के लिए 24-31
अक्टुबर, 2018 में घटित महत्वपूर्णcurrent
affairs questions answer in hindiको संकलित कर Current
Affairs Quizहिंदी में प्रस्तुत कर
रहा है, इनमें खेल, राजनीति, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आदि समसामयिक घटनाओं को शामिल
किया गया है :
दोस्तों, नमस्कार Current Affairs Questions answer in hindiके इस सीरीज में कुल 25 करंट अफेयर्स प्रश्नो को विवरण सहित शामिल किया
गया जोकि आगामी परीक्षाओ के दिर्ष्टिगत महतवपूर्ण है #
Weekly Current Quiz 24-31 October, 2018
1. हाल ही सरकार ने बेनामी लेनदेन के केस को शीघ्र निपटाने के लिए किस अथॉरिटी के गठन को मंजूरी दी है :
a. बेनामी संपत्ति अपीलीय प्राधिकरण
b. अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण
c. संपत्ति एवं आर्थिक मामलों का प्राधिकरण
d. चल-अचल संपत्ति एवं संपत्ति विवाद प्राधिकरण
Correct Answer: b
• विवरण: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में अपेलिट ट्रिब्यूनल और अजूडिकैट अथॉरिटी (अपीलीय न्यायाधिकरण और निर्णयन प्राधिकरण) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गई है ।
2. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं :
a. सचिन तेंदूलकर
b. विराट कोहली
c. रोहित शर्मा
d. महेंद्र सिंह धोनी
Correct Answer: b
• विवरण: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट मैंचों में 10,000 रन बनाने वाले सबसे तेज़बल्लेबाज़ बन गए हैं ।
• विराट कोहली ने कुल 213 एकदिवसीय मुक़ाबलों की 205 पारियों में यह सफलता हासिल किया है ।
• वर्ष 2001 में, सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल (ओडीआई) में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे ।
3. हाल ही सर्वोच्च न्यायालय ने अप्रैल 2020 से किस श्रेणी के वाहनों की बिक्री तथा पंजीकरण पर प्रतिबन्ध
लगाया है :
a. BS-3
b. BS-4
c. BS-5
d. BS-6
Correct Answer: b
• विवरण: 24 अक्टूबर 2018 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिया है कि 01 अप्रैल 2020 से भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं की जाएगी ।
क्या हैं बीएस वाहन
• बीएस उत्सर्जन मानक भारत सरकार द्वारा स्थापित मानक किए गए हैं। इस उत्सर्जन मानक के जरिये मोटर वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण की मात्रा की व्याख्या की जाती है ।
• भारत स्टेज-6 या बीएस-6 उत्सर्जन नियम एक अप्रैल, 2020 से पूरे भारत में प्रभावी होगें ।
4. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 में किन देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया :
a. भारत एवं चीन
b. भारत एवं जापान
c. चीन एवं पाकिस्तान
d. भारत एवं पाकिस्तान
Correct Answer: d
• विवरण: एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 के फाइनल मैच बर्षा होने के कारण नहीं हो सका, इसलिए भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया ।
5. श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है :
a. त्रिचिपाल मित्रसेना
b. महिंदा राजपक्षे
c. रानिल विक्रमासिंघे
d. अभिज्ञान देवसार
Correct Answer: b
• विवरण:वर्तमान में मैत्रीपाला सिरीसेना श्रीलंका के राष्ट्रपति हैं, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया, इससे पहले रानिल विक्रमसिंघे प्रधानमंत्री थे जिन्हें 26 अक्तूबर को राष्ट्रपति सिरीसेना ने 'बर्ख़ास्त' कर दिया है । 16 नवंबर को संसद में बहुमत साबित करना है ।
6. भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण किस शिपयार्ड में किया जायेगा :
a. सिधिया शिपयार्ड
b. गोवा शिपयार्ड
c. कोचीन शिपयार्ड
d. भारती शिपयार्ड
Correct Answer: c
• विवरण: 30 अक्टूबर 2018 को केन्द्रीय शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी एवं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारत के सबसे बड़े ड्राई डॉक की आधारशिला कोचीन शिपयार्ड में की ।
• ड्राई डॉक (शुष्क गोदी) एक ऐसा संरचित क्षेत्र होता है जिसमें व्यापारिक जहाजों एवं नौकाओं के निर्माण, मरम्मत एवं रखरखाव संबंधी कार्य किए जाते हैं ।
7. हाल ही प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक किसे नियुक्त किया गया :
a. अजीत सरकार
b. संजय मिश्रा
c. नरेश खत्री
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b
• विवरण: संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अंतरिम निदेशक बनाया गया है ।
• संजय मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक तीन महीने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं,इन तीन महिनों के अंदर नया निदेशक नियुक्त किया जाएगा ।
8. अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 तक कौन सा देश विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाज़ार बन जायेगा:
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
Correct Answer: a
• विवरण: अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाज़ार होगा । भारत वैश्विक विमानन बाज़ार में अभी सातवें स्थान पर हैं ।
9. भारत की पहली इंजन रहित ट्रेन का नाम क्या है :
a. ट्रेन-17
b. ट्रेन-18
c. ट्रेन-19
d. ट्रेन-19
Correct Answer: b
• विवरण: भारत की पहली इंजन रहित हाई स्पीड ट्रेन का नाम ट्रेन-18 रखा गया है ।
• यह इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में निर्मित किया गया है इसको तैयार करने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
• ट्रेन 18 का पहला ट्रायल दो नवंबर से अधिकतम 115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मुरादाबाद-सहारनपुर में की जाएगी तथा उसके राजस्थान में कोटा-सवाईमाधोपुर रेलखंड पर 180 किमी प्रति घंटे पर ट्रेन की गति जांची जाएगी।
10. वर्ष 2022 में पाकिस्तान किस देश की मदद से अपने पहले अंतरिक्षयात्री को अंतरिक्ष भेजेगा :
11. 25 अक्टूबर 2018 को किस राज्य ने अपने तय समय से दो माह पहले ही पूरे राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है :
a. उड़ीसा
b. बिहार
c. उत्तर प्रदेश
d. हरियाणा
Correct Answer: b
• विवरण: बिहार ने प्रधानमंत्री सौभाग्य स्कीम के तहत शत प्रतिशत विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है, वे अपने तय समय से दो माह पहले ही पूरे राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया है ।
12. कॉमनवेल्थ एशोसियेशन फॉर पब्लिक एडमीस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट अवार्ड 2018 किस देश को दिया गया है :
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. रूस
Correct Answer: c
• विवरण: 2018 का प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ एशोसिएशन फॉर पब्लिक एडमीस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट अवार्ड भारत ने जीता है ।
• यह अवार्ड सार्वजनिक क्षेत्र में गर्वनेंस और सेवा में उल्लेखनिय सुधार के लिए के लिए संस्थाओं को दिया जाता है ।
13. हाल ही में वेस्टइंडीज़ के किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की :
a. ड्वेन ब्रावो
b. शाई होप
c. रोवमन पॉवेल
d. इनमें कोई नहीं
Correct Answer: a
• विवरण: वेस्टइंडीज़ के 35 वर्षीय ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. ब्रावो ने अपने देश के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं ।
• ड्वेन ब्रावो ने पहले तीन सत्रों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेला तथा उसके बाद 2011 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है।
14. इराक के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली :
a. आदेल अब्दुल मेहदी
b. बरहम सालिह
c. अब्दुल माहदी
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a
• विवरण: इराक के नए प्रधानमंत्री के रूप में आदेल अब्दुल मेहदी ने शपथ ली ।
• इससे पहले इराक के राष्ट्रपति चुनाव में बरहम सालिह जीत हासिल कर राष्ट्रपति बने थे ।
15. हाल ही में महारानी जिंदन कौर का कीमती हार 187000 पौंड में नीलाम हुआ, वे किस भारतीय राजा की पत्नी थीं:
a. महाराजा दीप सिंह
b. महाराजा जोरावर सिंह
c. महाराजा जय सिंह
d. महाराजा रणजीत सिंह
Correct Answer: d
• विवरण: महारानी जिंदन कौर पंजाब की महाराजा रणजीत सिंह की पत्नी थी ।
16. हाल ही में इसरो के किस पूर्व अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ है :
a. वाई देशम रेड्डी
b. माधवन नायर
c. जी के कृष्णापल्ली
d. जी कृष्णामूर्ति
Correct Answer: b
• विवरण: इसरो के पूर्व चीफ माधवन नायर ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं । वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष और भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के सचिव रहे हैं । वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना के गवर्नर्स बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे थे ।
• 26 जनवरी 2009 को नायर को भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण तथा 1998 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था ।
• जी माधवन नायर की आत्मकथा, जिसका नाम अग्निप्रकाशल था, अगस्त 2017 में प्रकाशित किया गया था ।
a. 24 अक्टूबर
b. 23 अक्टूबर
c. 22 अक्टूबर
d. 21 अक्टूबर
Correct Answer: a
• विवरण: संयुक्त राष्ट्र दिवस के प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को मनाया जाता है । द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 24 अकटुबर 1945 की संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी । संयुक्त राष्ट्र संघ की मुख्यालय न्यूयार्क सिटी है ।
• संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव पुर्तगाल के एंटोनियो जीटरस हैं ।
18. वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार हेतु किसे चयनित किया गया है :
a. डोनाल्ड ट्रम्प
b. व्लादिमीर पुतिन
c. शी जिनपिंग
d. नरेंद्र मोदी
Correct Answer: d
• विवरण: वर्ष 2018 के 'सियोल शांति पुरस्कार' के भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चयनित किया गया है, वे विश्व के ऐसे 14वें व्यक्ति होंगे । उन्हें यह पुरस्कार भारतीय एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए चयनित किया गया है ।
• 1990 में स्थापित हुए सियोल शांति पुरस्कार को, सियोल में सफलतापूर्वक आयोजित हुए 24वें ओलंपिक की याद में दिया जाता है। ये पुरस्कार कोरियाई लोगों की, कोरियाई प्रायद्वीप और शेष विश्व में शांति बनाए रखने की मनोकांक्षा को प्रतिबिंबित करता है
• सियोल शांति पुरस्कार 1990 में सबसे पहले जुआन एंटोनियो समरंच वाई टोरेलो को दिया गया था, वे दूसरी सबसे लंबी अवध तक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष रहे, उनसे सबसे अधिक पियरे डी क्यूबर्टिन हैं, जो 29 साल तक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष रहे ।
21. अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैंचों में लगातार तीन शतक लगाने वाला पहला भारतीय क्रिकेटर कौन है :
a. रोहित शर्मा
b. विराट कोहली
c. शिखर धवन
d. सचिन तेंदूलकर
Correct Answer: b
• विवरण: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट मैंचों में लगातार तीन शतक लगाना वाला दुनिया के 10वें बल्लेबाज एवं पहला भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं । उन्होंने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार तीन शतक लगाए हैं ।
• लगातार चार शतक बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है । संगाकारा के बाद बाद पाकिस्तान के जहीर अब्बास, सईद अनवर, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, अब्राहम डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, पाकिस्तान के बाबर आजम, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के नाम शामिल हैं ।
22. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के समझौते की पुष्टि करने वाला 71वां देश कौन है :
a. इंडोनेशिया
b. नेपाल
c. जापान
d. चीन
Correct Answer: c
• विवरण: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला जापान 71वां देश बन गया है ।
• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जापान दौरे के दौरान जपान ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए पुष्टि की जिसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के समझौते की पुष्टि करने वाला जापान 48वां देश बन गया है ।
23. हाल ही में चर्चित 'इफ्फी कोशेंट' टूल का उपयोग निम्न में से किस लिए किया जाता है:
a. शोर प्रदूषण मापना
b. मैक्रोइकॉनॉमिक इंडिकेटर
c. फेक न्यूज़ जांचना
d. व्यावसायिक प्रदर्शन संकेतक
Correct Answer: c
• विवरण:अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशीगन के वैज्ञानिकों ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर फर्जी खबरों पर नजर रखने के लिए एक वेब आधारित सॉफ्टवेयर विकसित किया है । इस टूल ‘इफ्फी कोशेंट’ नाम के प्लेटफॉर्म हेल्थ मेट्रिक का इस्तेमाल करता है जो दो बाहरी निकायों ‘न्यूजव्हिप’ एवं ‘मीडिया बायस/फैक्ट चैकर’ के माध्यम से फेक न्यूज को खोज सकता है ।
24. किस देश के धावक अब्राहम किपटुम ने वालेंसिया में हाफ मैराथन में 58 मिनट 18 सेकंड से नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है :
a. वेस्टइंडीज़
b. नाइजीरिया
c. केन्या
d. अमेरिका
Correct Answer: c
• विवरण: केन्या के निवासी अब्राहम किपटुम ने वालेंसिया में हुए हाफ मैराथन में 58 मिनट 18 सेकंड से नया विश्व रिकार्ड बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया.
• यह रिकार्ड आठ साल पहले इथियोपिया के जेरेसेनाए टाडेसे के नाम था, जिसने मार्च 2010 में लिस्बन हाफ मैराथन में 58 मिनट 23 सेकंड में विश्व रिकॉर्ड बनाया था
25. भारत और किस देश के बीच सित्तवे बंदरगाह के ऑपरेशनलाइजेशन हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं:
a. ईरान
b. म्यांमार
c. चीन
d. नेपाल
Correct Answer: b
• विवरण: भारत और म्यांमार के बीच सित्तवे बंदरगाह, पालेत्वा अंतर्देशीय जल टर्मिनल एवं कालादन मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट से सम्बंधित फैसिलिटी के कार्य एवं उसके रखरखाव के लिए निजी पोर्ट ऑपरेटर की नियुक्ति हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं ।
यदिकरंट अफेयर्स क्विजपसंद आया
हो तो प्लीज Like करें, शेयर करें एवं कमेंट जरूर
करें तथा साथ ही अपने ईमेल पर अपडेट करना चाहते है तोफॉलो करें
Tags: current affairs questions for quiz, current affairs
questions and answers, current affairs questions answer in hindi, current
affairs questions 2017, current affairs questions with answers, current affairs
questions answers,current affairs questions in hindi, current affairs questions
hindi, current affairs questions for competitive exams, current affairs
questions competitive exams
0 Comments