gkforyou.comने अपने पाठकों के लिए नवंबर माह के
3rd Week से Current
Affairs Quiz, Current Affairs Questions in Hindi 2018 को संकलित
कर प्रस्तुत कर रहा है,
जिसमें महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को ‘281 एंड बियॉन्ड’ भारत के किस खिलाड़ी की आत्मकथा है,यूनिसेफ द्वारा किस भारतीय खिलाड़ी को युवा एंबेसडर बनाया
गया है, भारत के गणतंत्र दिवस 2019 के समारोह में किस देश के राष्ट्रपति
मुख्य अतिथि होंगे इत्यादि
महत्वपूर्ण current affairs quiz questions को शामिल किया गया है,जोकि
आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है :
current
affairs quiz with answers
1. ‘281 एंड बियॉन्ड’ भारत के किस खिलाड़ी की आत्मकथा है, जिसे हाल में लॉन्च की गई है :
a. विराट कोहली
b. वीवीएस लक्ष्मण
c. वीरेंद्र सहवाग
d. लिएंडर पेस
Correct Answer: b.वीवीएस लक्ष्मण
• विवरण: भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ‘281 एंड बियॉन्ड’ के नाम से अपनी आत्मकथा को स्टार स्पोर्ट्स के साथ मिलकर फेसबुक लाइवस्ट्रीम के जरिये लॉन्च किया है । 281 एंड बियॉन्ड’ के सह लेखक खेल पत्रकार आर. कौशिक हैं ।
• किताब का ‘टाइटल’ ईडन गार्डन्स में 2001 में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध लक्ष्मण की 281 रनों की शानदार पारी से प्रेरित है ।
3. निम्नलिखित में से हाल ही में किस प्राइवेट बैंक के द्वारा भारत का पहला बटन वाला इंटरैक्टिव क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया है:
a. एक्सिस बैंक
b. सेंट्रल बैंक
c. इंडसइंड बैंक
d. यूनियन बैंक
Correct Answer: c.इंडसइंड बैंक
• विवरण: इंडसइंड बैंक के द्वारा भारत का पहला बटन वाला इंटरैक्टिव क्रेडिट कार्ड को लांच किया गया है।इस क्रेडित कार्ड का नाम इंडसइंड बैंक नेक्स्ट क्रेडिट कार्ड रखा गया है।
• इस नए कार्ड के जरिए अब कस्टमर अपनी पसंद की पेमेंट जैसे ईएमआई, रिवॉर्ड प्वॉइंट्स और क्रेडिट के ऑप्शन को मात्र बटन दबाकर चुन सकते हैं। इस बटन के जरिए कस्टमर कार्ड स्वाइप मशीन या प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) पर पेमेंट के तीन ऑप्शन में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं। बैंक ने इसे देश का पहला इंटरएक्टिव क्रेडिट कार्ड बताया है। जिसमें बटन की सुविधा भी है। इंडसइंड बैंक के बारे में :
• इंडसइंड बैंक लिमिटेड एक मुंबई आधारित भारतीय नई पीढ़ी बैंक है, बैंक वाणिज्यिक, लेनदेन और इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करता है।
• एनआरआई समुदाय की सेवा के प्राथमिक उद्देश्य के साथ बैंक ने एसपी हिंदुजा की अध्यक्षता में 17 अप्रैल 1994को आरंभ हुआ था ।इंडसइंड बैंक का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था। इंडसइंड बैंक भारत में नए पीढ़ी के निजी बैंकों में से पहला बैंक है।
4. हाल ही में यूनिसेफ द्वारा किस भारतीय खिलाड़ी को युवा एंबेसडर बनाया गया है:
a. शिखर धवन
b. मिताली राज
c. विराट कोहली
d. हिमा दास
Correct Answer: a. हिमा दास
• विवरण: भारत की प्रसिद्ध धाविका एवं एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास को 14 नवंबर 2018 कोयूनिसेफ इंडिया की पहलेयुवा एंबेसडर नियुक्त किया गया है ।
5. जी-7 के देशों में किसदेश काकेंद्रीय बैंक की संपत्ति अपनेदेश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो गई है:
a. इंडोनेशिया
b. भारत
c. ब्राज़ील
d. जापान
Correct Answer: d. जापान
• विवरण: जी-7 केदेशों में जापान पहला ऐसा देश बन गया है जिसके केंद्रीय बैंक कीसंपत्ति अपनेदेश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी अधिक हो गई है।
• यह समूह विकसित देशों का समूह है । इसकी स्थापना 1975 में जी-6 के नाम से हुआ था । गठन के समय इसके छह सदस्य फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम थे।
• 1976 में कनाडा शामिल करने के उपरांत इसका नाम जी-7 हो गया ।
• 1998 में रूस को पूर्णसदस्य के तौरपर शामिल किया गया तब इसका नाम जी-8 हो गया था लेकिन 2014 में क्रीमिया पर रूस के कब्जे और यूक्रेन में तनाव के कारण रूस को इस ग्रुप से बाहर कर दिया गया।
• 1999 में जी-20 नाम से एक नए समूह का गठन हुआ जिसमें जी-7 के अलावा 12 देशों को शामिल किया गया। जी-20 के सदस्य देश अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय यूनियन है ।
6. बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स ने हाल ही में किसे एशिया व प्रशांत क्षेत्र का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है :
a. अखिलेश पाण्डेय
b. वीरेंद्र चौहान
c. सिद्धार्थ तिवारी
d. रामनाथ तिवारी
Correct Answer: c. सिद्धार्थ तिवारी
• विवरण: बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स ने सिद्धार्थ तिवारी को एशिया व प्रशांत क्षेत्र का मुख्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है ।
7. भारत के गणतंत्र दिवस 2019 के समारोह में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे:
a. पाकिस्तान
b. अमेरिका
c. फ्रांस
d. दक्षिण अफ्रीका
Correct Answer: d. दक्षिण अफ्रीका
• विवरण: भारत के गणतंत्र दिवस 2019 समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल राम्फोसा होंगे ।
• वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस के समारोह में भारत के इतिहास में पहली 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे जोकि आसियन ग्रुप के सदस्य देश ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम थे ।
• भारत के पहले गणतंत्र दिवस 1950 के समारोह में मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णों थे ।
• गणतंत्र दिवस परेड 1955 से पहले भारत का गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ पर नहीं मनाया जाता था। 1954 तक इसका आयोजन किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान में किया जाता था। पहली बार आयोजित गणतंत्र दिवस परेड (राजपथ परेड) में 1955 में मुख्य अतिथि पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद थे।
8. हाल ही में अमेरिका के व्हाइट हाउस पर किस न्यूज़ चैनल के द्वारा मुकदमा दायर किया गयाहै:
a. सीएनएन
b. बीबीसी
c. एबीसी
d. अल जज़ीरा
Correct Answer: a. सीएनएन
• विवरण: सीएनएन ने अमेरिका के व्हाइट हाउस पर इतिहास में पहली बार सीएनएन ने अपने रिपोर्टर जिम एकॉस्टा का व्हाइट हाउस पास लिएजाने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप समेत प्रशासन के 6 लोगों पर वाशिंगटन केडिस्ट्रिक कोर्ट में मुकदमा किया है ।
• व्हाइट हाउस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
• व्हाइट हाउस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यस्थल है। यह वाशिंगटन, डीसी में 1600 पेंसिल्वेनिया एवेन्यू एनडब्ल्यू में स्थित है । 1800 जॉन ऐडम्स के कार्यकाल से ही यह अमेरिकन राष्ट्रपति का सरकारी आवास है ।
• व्हाइट हाउस का डिजाइन आयरलैंड में पैदा हुए जेम्स होबन ने तैयार किया था । व्हाइट हाउस का निर्माण 1792 से 1800 के बीच पूरा हो गया. ।इस तरह से पहली आधारशिला 1792 के अक्टूबर महीने में रखी गई, जिसे पूरा होने में आठ साल का वक्त लगा था ।
• व्हाइट हाउस आज जहां है वहां पर एक समयमें जंगल-पहाड़ था । अमेरिका की आजादी के करीब 15 साल बाद वाशिंगटन शहर पहाड़ी एवंजंगल के बीच गिनती के कुछ लोगों का बसेरा था ।1789 में अमेरिकी कांग्रेस ने नई राजधानी बसाने का फैसला लिया ।
• ब्रिटिश फौज ने 1812 के युद्ध में वाशिंगटन पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद उसने व्हाइट हाउस को भी आग के हवाले कर दिया था । व्हाइट हाउस के विध्वंस के तुरंत बाद ही राष्ट्रपति जेम्स मरोन ने व्हाइट हाउस के पुनिर्माण का आदेश दिया था । इसके बाद से व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपतियों का स्थाई निवास है ।
9. विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है :
a. 17 नवम्बर
b. 18 नवम्बर
c. 19 नवम्बर
d. 20 नवम्बर
Correct Answer: c. 19 नवम्बर
• विवरण: विश्व शौचालय दिवस हरेक वर्ष 19 नवम्बर को मनाया जाता है । विश्व में अभी भी 892 मिलियन लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है ।
• विश्व शौचालय दिवस का उद्देश्य लोगों को खुले में शौच न करने व शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक करना है ।
10. भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है:
a. 14नवंबर
b. 15 नवंबर
c. 16 नवंबर
d. 17 नवंबर
Correct Answer: c. 16 नवंबर
• विवरण: भारत में प्रतिवर्ष 16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।
• प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया की स्थापना 4 जुलाई 1966 को की गई तथा 16 नंवबर 1966 से प्रेष परिषद ने अपना विधिवत कार्य शुरूआत की । इसी की स्मृति में प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
11. हाल ही में किस पत्रिका ने रिपोर्ट प्रकाशित किया है कि सिंधु घाटी सभ्यता का पतन जलवायु परिवर्तन के कारण ही हुआ था :
a. अंडर द स्काई
b. क्लाइमेट ऑफ द पास्ट
c. ओशियन रिसर्च वीकली
d. द नेचर
Correct Answer: b. क्लाइमेट ऑफ द पास्ट
• विवरण: ‘शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार सिंधु घाटी सभ्यता का पतन जलवायु परिवर्तन के करण संभवत: हुआ । यह अध्ययन क्लाइमेट ऑफ द पास्ट’ पत्रिका ने प्रकाशित किया है ।
12. केंद्र सरकार नेनिर्भया फण्ड के तहत देश में कुल कितनी फ़ास्ट ट्रैक अदालतों की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की है:
a. 1001
b. 1023
c. 1025
d. 1024
Correct Answer: b. 1023
• विवरण: हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा निर्भया फण्ड के तहत 1023 फ़ास्ट ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना की मंजूरी प्रदान की गई है ।
13. हाल ही में पंजाब हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य कौन है :
a. बिहार
b. पंजाब
c. सिक्किम
d. हरियाणा
Correct Answer: b. पंजाब
• विवरण: हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य पंजाब है । इससे पूर्व गुजरात तथा महाराष्ट्र हुक्का बार पर प्रतिबन्ध लगा चुका हैं ।
• हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का उद्देश्य राज्य में तम्बाकू सेवन से होने वाले रोगों की रोकथाम करना है ।
Current Affairs Quiz 1st
week November, 2018 यदिCurrent affairs Quiz in hindiपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share
करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे
सोशल मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments