Current
Affairs Quiz in hindiके इस सेक्शन में gkforyou.comअपने पाठकों के लिए 1-5 नवंबर, 2018में घटित महत्वपूर्ण समसमायिक घटनाओं को संकलित कर Current Affairs Quiz in hindiमें प्रस्तुत कर रहा
है,
जिसमें हाल ही में एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए
हैं, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लम्बाई
कितनी हैआदि gk questions on
current affairs को शामिल किया गया है
।
Current Affairs Questions and Answer 2018
1. हाल ही में ओडिशा के नवनिर्मित झारसुगुडा एयरपोर्ट का नया नाम क्या रखा गया है :
a. वीर वीरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा
b. वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा
c. बीजू पटनायक एयरपोर्ट, झारसुगुडा
d. ओम साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा
Correct Answer: b
• विवरण: ओडिशा के नवनिर्मित झारसुगुडा एयरपोर्ट का नया नाम 'वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा' रखा गया है ।
• हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने झारसुगुडा एयरपोर्ट का नया नाम 'वीर सुरेंद्र साईं एयरपोर्ट, झारसुगुडा' रखने का मंजूरी प्रदान की है ।
• वीर सुरेंद्र साईं एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने 1857 के विद्रोह के 30 वर्ष पहले ही ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उलगुलान आंदोलन चलाया था ।
2. हाल ही में किस संस्थान द्वारा कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किए गए हैं:
a. CII
b. लार्सन एंड टुब्रो
c. CSIR
d. ICCR
Correct Answer: c
• विवरण: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद Council of Scientific & Industrial Research, CSIR) के वैज्ञानिकों ने कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे विकसित किये गए हैं जोकि पर्यावरण के अनुकूल एवं अन्य पटाखों की तुलना में सस्ते भी हैं ।
3. पूरी तरह भारत में विकसित देश का पहला माइक्रोप्रोसेसर का नाम क्या है :
a. पावर
b. शांति
c. शक्ति
d. ऊर्जा
Correct Answer: c
• विवरण:पूरी तरह भारत में विकसित देश का पहला माइक्रोप्रोसेसर का नाम शक्ति है, जिसे आईआईटी-मद्रास के शोधकर्ताओं ने बनाया है । इस माइक्रोप्रोसेसर को मोबाइल कंप्यूटिंग सिस्टम, रक्षा तथा परमाणु क्षेत्र में उपयोग किया जा सकता है ।
4. हाल ही में किस भारतीय पूर्व कप्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान हेतु ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है :
a. सचिन तेंदुलकर
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. राहुल द्रविड़
d. सौरभ गांगुली
Correct Answer:c
• विवरण: 01 नवम्बर 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान हेतु ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया ।
• ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले राहुल द्रविड़ भारत के पांचवें तथा विश्व के 87वें क्रिकेटर हैं ।
• राहुल द्रविड़ से पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर तथा अनिल कुंबले को ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया जा चुका है।
• आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की शुरूआत 2 जनवरी 2009 को दुबई में शुरू किया गया था ।
• इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेट टीम के कप्तान राचाल हेहो फ़्लिंट हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली पहली महिला है ।
5. हाल ही में लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 किस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने जारी की है :
a. विश्व बैंक
b. यूनेस्को
c. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ
d. ब्लूमबर्ग
Correct Answer: c
• विवरण: हाल ही में World Wide Fund for Nature (WWF) ने लिविंग प्लैनेट रिपोर्ट 2018 जारी की है, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मानवीय गतिविधियों के कारण वर्ष 1970 के बाद जीव-जन्तुओं की कुल संख्या में 60 प्रतिशत एवं वनस्पतियों में 87 प्रतिशत की कमी देखी गई है ।
6. हाल ही में किसे गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है :
a. जस्टिस अब्दुल करीम
b. जस्टिस जी के शर्मा
c. जस्टिस ए.एस. बोपन्ना
d. जस्टिस गुरनाम सिंह
Correct Answer: c
• विवरण: गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नया मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ए.एस. बोपन्ना को बनाया गया है ।
• असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने जस्टिस ए.एस. बोपन्ना को शपथ दिलाई ।
• गुवाहाटी उच्च न्यायालय की स्थापना 1 मार्च 1 9 48 को भारत सरकार अधिनियम 1935 के तहत हुई थी ।
• गुवाहाटी उच्च न्यायालय मूल रूप से असम तथा नागालैंड के उच्च न्यायालय के रूप में जाना जाता था, लेकिन उत्तर पूर्वी क्षेत्रों (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के तहत इसका नाम बदलकर 1971 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय कर दिया गया ।
• वर्तमान में असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिजोरम इन चार राज्यों में गुवाहाटी उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिककार है ।
• मार्च 2013 से पहले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अंतर्गत 7 राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में क्षेत्राधिकार था लेकिन मार्च 2013 में त्रिपुरा, मणिपुर तथा मेघालय राज्यों में उच्च न्यायालय स्थापित कर दिया गया ।
7. विश्व बैंक द्वारा अक्टूबर-2018 में जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत को किस पायदान पर रखा गया है :
a. 51
b. 77
c. 67
d. 88
Correct Answer: b
• विवरण: 31 अक्टूबर 2018 को विश्व बैंक ने वैश्विक कारोबार सुगमता (ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस) रिपोर्ट 2018 जारी की है । इस रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 23 स्थानों की छलांग लगाते हुए 77वां स्थान पर आ गया है ।
8. हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं :
a. शिखर धवन
b. विराट कोहली
c. रोहित शर्मा
d. महेंद्र सिंह धोनी
Correct Answer: c
• 01 नवम्बर 2018 को रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के विरूद्ध खेले गए मैंच के दौरान एकदिवसयी मैंचों में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं । इस मैंच में रोहित शर्मा ने चार छक्के के साथ नाबाद 63 रन बनाए थे ।
• रोहित शर्मा ने 193वें एकदिवसीय मैंचों की 187वीं पारी में यह रिकार्ड अपने नाम की । इससे पहले यह उपलब्धि पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम था जिसने 195 पारियों में 200 छक्के लगाया था ।
• 200 छक्का लगाने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी थे, जिन्होंने 248 पारियों में लगाए थे तथा रोहित शर्मा ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं ।
• सबसे ज्यादा छक्का लगाना वाला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हैं जिसने 351 छक्के तथा दूसरा क्रिस गेल 275 छक्के लगाए हैं ।
• भारत से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाला खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने अब तक 218 छक्के लगाए हैं ।
9. हाल ही में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है:
a. विक्रम ठाकुर
b. एस.एस. देसवाल
c. दिलबाग सिंह
d. ज्योतिर्मय चक्रवर्ती
Correct Answer: b
• विवरण: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का महानिदेशक एस.एस. देसवाल को नियुक्त किया गया है ।
10. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने बच्चों के खिलाफ होने वाले हिंसा को रोकने के लिए किस सात सूत्रीय कार्यक्रम की शुरूआत की है :
a. अम्पायर AMPIRE
b. इंस्पायर (INSPIRE)
c. बाल संरक्षण
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: b
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) तथा संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपात राहत कोष परिषद (यूनिसेफ) ने विश्व में बच्चों के विरूद्ध होने वाली हिंसात्मक घटनाओं को रोक लगाने के लिए सात सूत्रीय कार्यक्रम इंस्पायर (INSPIRE, SEVEN STRATEGIES TO END VIOLENCE AGAINST CHILDREN) की शुरूआत की है ।
11. ‘धर्म गार्जियन- 2018’ भारत और किस देश के संयुक्त सैन्य अभ्यास है :
a. रूस
b. अमेरिका
c. जापान
d. चीन
Correct Answer: c
• ‘भारत और जापान के बीच प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्म गार्जियन-2018 का आयोजन 01 नवम्बर से 14 नवम्बर 2018 तक मिजोरम के वैरेंटे में स्थित काउंटर इन्सर्जेंसी वारफेयर स्कूल में किया जा रहा है ।
12. दक्षिणी ध्रुव में किस देश द्वारा पहले स्थायी हवाई अड्डे का निर्माण करने की घोषणा की गई है :
a. रूस
b. भारत
c. जापान
d. चीन
Correct Answer: d
• विवरण: हाल ही में चीन ने घोषणा की है कि वह दक्षिणी ध्रुव में पहले स्थायी हवाई अड्डे का निर्माण करेगा ।
• पृथ्वी का सबसे दक्षिणी छोर दक्षिणी ध्रुव कहलाता है । दक्षिणी ध्रुव को अंटार्कटिका के नाम से भी जाना जाता है ।
13. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लम्बाई कितनी है :
a. 155 मीटर
b. 212 मीटर
c. 182 मीटर
d. 172 मीटर
Correct Answer: c
• विवरण: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल के सबसे बड़ी मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के 143वीं जन्म जयंती के अवसर पर गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया गया ।
• इसकी उंचाई 182 मीटर अर्थात 522 फीट है ।
14. अक्टुबर 2018 में भारत तथा जापान के मध्य वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया था :
a. जापान
b. भारत
c. मलेशिया
d. सिंगापुर
Correct Answer: a
• विवरण: 28-29 अक्टूबर, 2018 भारत तथा जापान के बीच वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन का आयोजन जापान में किया गया ।
15. हाल ही भारत तथा किस देश के बीच ''कूल ईएमएस सेवा'' शुरू की गई है :
a. नेपाल
b. जापान
c. इंडोनेशिया
d. चीन
Correct Answer: b
• विवरण: भारत और जापान के डाक विभाग के बीच 'कूल ईएमएस सेवा' की शुरूआत की गई है ।
• इस सेवा के माध्यम से भारत में ग्राहकों को व्यक्तिगत उपयोग की जाने वाली जापानी खाद्य पदार्थों को आयात करने की अनुमति देता है । इस प्रकार की सेवा प्रदान करने वाली कूल ईएमएस सेवा जापान से भारत की एकमात्र सेवा है ।
• जापान के डाक विभाग द्वारा जापानी खाद्य पदार्थों को उन विशेष रूप से तैयार ठंडे बक्सों में लाया जाएगा, जिसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए रेफ्रिजरेंट होते हैं । इन खाद्य पदार्थो को सबसे पहले विदेश डाकघर, कोटला रोड, नई दिल्ली लाने के बाद वहां से निर्धारित समय सीमा के अंदर एक व्यक्ति के माध्यम से भेजा जाएगा।
16. ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी तथा स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक किस देश को आतंकवाद फैलाने में सीरिया से भी तीन गुना अधिक खतरनाक बताया है :
a. ईरान
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. इराक
Correct Answer: c
• विवरण: ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी तथा स्ट्रटीजिक फोरसाइट ग्रुप (SFG) की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन या तो पाकिस्तान में हैं या पाकिस्तान से उन्हें मदद दी जा रही है ।
17. हाल ही में एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं :
a. पंकज आडवाणी
b. गीता सेठी
c. यासिन मर्चेंट
d. मॅनन चंद्रा
Correct Answer: a
• विवरण: 19 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने एशियन स्नूकर टूर खिलाब 2018 जीत लिय है, उन्होंने चीनी खिलाड़ी जु रेती को हराकर यह खिताब हासिल किया है ।
• इस प्रकार एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले पंकज आडवाणी भारतीय बन गए हैं ।
18. हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप के कारण आईसीसी ने किस देश के गेंदबाज़ी कोच नुवान ज़ोयसा को निलंबित कर दिया है :
a. आस्ट्रेलिया
b. श्रीलंका
c. इंग्लैंड
d. पाकिस्तान
Correct Answer: b
• विवरण: श्रीलंका के गेंदबाज़ी कोच नुवान ज़ोयसा को भ्रष्टाचार के आरोप के चलते आईसीसी ने तकल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । आईसीसी की एंटी करप्शन इकाई ने नुवान ज़ोयसा को तीन नियमों के उल्लंघन करने का दोषी बनाया है ।
1 Comments
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete