Indian Modern History in Hindi I Indian Independence Movement

Indian Modern History of India:  indian modern history in hindi, Indian Independence Movement के सीरीज में आज gkforyou.com अपने पाठको के लिए indian modern history notes, indian modern history से संबंधित 51 most important general knowledge questions and answers को जिसमे भारतीय सुधार समिति की स्‍थापना किसने की थी,. 1893 ई. में महात्‍मा गांधी किस व्‍यापारी के मुकदमे में दक्षिण अफ्रीका गए थे, 1904 ई. में अभिनव भारत नामक संस्‍था की स्‍थापना किसने की थी, ‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ था, स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे, काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन था  संकलित कर अपने पाठकों के लिए प्रकाशित कर रहा है, जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं तथा KBC आदि के लिए उपयोगी है ।

indian-modern-history-in-hindi
Indian Modern History in Hindi Part-1


1. भारतीय सुधार समिति की स्‍थापना किसने की थी :

उत्‍तर- दादा भाई नौरोजी
·1887 ई. में दादा भाई नौरोजी ने इंगलैंड में भारतीय सुधार समिति की स्‍थापना की थी ।
Play GK Quiz for SSC Exams


2. ब्रिटिश हाऊस आफ कामन्‍स का चुनाव लड़ने वाले प्रथम भारतीय कौन थे :

उत्‍तर- दादा भाई नौरोजी
·दादाभाई नौरोजी ने लिबरल पार्टी के उम्‍मीदवार के रूप में फिंसवरी से 1892 ई. में चुनाव जीता था ।


3. बंगाल विभाजन का निर्णय किस गवर्नर जनरल ने लिया था :
उत्‍तर- लार्ड कर्जन
· 20 जुलाई 1905 ई. को लार्ड कर्जन ने बंगाल विभाजन का निर्णय लिया था ।
Play GK Quiz for Railway Exams



4. महात्मा गाँधी की मृत्यु पर किसने कहा था कि ‘हमारे जीवन से प्रकाश चला गया’ है :

उत्‍तर- जवाहर लाल नेहरू ने


5. 1893 ई. में महात्‍मा गांधी किस व्‍यापारी के मुकदमे में दक्षिण अफ्रीका गए थे :
उत्‍तर- अब्‍दुल्‍ला सेठ नामक व्‍यापारी


6. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए यह सुझाब किसने दिया था :
उत्‍तर- महात्मा गाँधी ने
Play GK Quiz for All Level Exams


7. 1904 ई. में अभिनव भारत नामक संस्‍था की स्‍थापना किसने की थी :
उत्‍तर- विनायक दामोदर सावरकर
· अभिनव भारत संगठन के सदस्‍य पी.एन. वापट बम बनाने की कला सिखने के लिए पेरिस गए थे ।


8. 1893 ई. में महाराष्‍ट्र में गणपति उत्‍सव मनाना किसने शुभारंभ किया था :
उत्‍तर- बाल गंगाधर तिलक ने
Read Wildlife Sanctuary And National Park In India


9. बाल गंगाधर तिलक ने शिवाजी उत्‍सव मनाना कब प्रारंभ किया था :
उततर-1895 ई. में


10. ‘फीनीक्स फार्म’ की स्थापना किसने की :
उत्‍तर- महात्मा गाँधी ने
· गांधीजी ने 1904 ई. में दक्षिण अफ्रीका के डरवन के इनंद के उत्तर-पश्चिमी बाहरी इलाके में फीनिक्‍स फार्म की स्थापना की।


11. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था :
उत्‍तर- 22 दिसंबर, 1939 ई.
Read President of India related GK Part-1


12. ‘कैबिनेट मिशन योजना’ भारत कब आया :
उत्‍तर- 24 फरवरी 1946
· 24 फरवरी 1946 ई. को कैबिनेट मिशन दिल्‍ली पहुंचा था ।
· इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री एटली ने 15 फरवरी 1946 ई. को भारतीय संविधान की स्‍थापना एवं तत्‍कालीन ज्‍वलंत समस्‍याओ पर भारतीयों को विचार-विमर्श के लिए कैबिनेट मिशन की स्‍थापना की गई ।
· इस कैबिनेट मिशन में ब्रिटिश कैबिनेट के तीन सदस्य- लार्ड पैथिक लारेंस (भारत सचिव), सर स्टेफर्ड क्रिप्स (व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष) और ए.वी. अलेक्जेंडर (एडमिरैलिटी के प्रथम लार्ड या नौसेना मंत्री) थे।



13. महात्‍मा गांधी ने दांडी मार्च कब प्रारंभ किया था :
उत्‍तर- 12 मार्च, 1930
· 12 मार्च 1930 ई. को महात्‍मा गांधीजी ने अपने 79 समर्थकों के साथ साबरमती स्थित आश्रम से लगभग 322 किमी.दूर दांडी के लिए प्रस्‍थान किया था ।
· 24 दिनों के बाद 6 अप्रैल 1930 ई. को दांडी पहुंचकर गांधी ने नमक कानून तोड़ा और सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत की थी ।



14. गांधीजी नमक सत्‍याग्रह की तुलना नेपोलियन के एल्‍बा से पेरिस यात्रा से किसने किया था :
उत्‍तर- सुभाष चंद्र बोस ने
Read President of India related GK Part-2



15. चौरी-चौरा कांड’ की घटना कब हुआ था :
उत्‍तर- — 5 फरवरी 1922 ई.
· 5 फरवरी 1922 ई. को गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा नामक स्‍थान पर असहयोग आंदोलनकारियों ने क्रोध में आकर थाने में आग लगा दी थी ।
· महात्‍मा गांधी ने इस घटना से दुखित होकर 11 फरवरी 1922 को असहयोग आंदोलन स्‍थगित कर दिया था ।


16. जलियाबाला बाग की घटना कब हुआ था :
उत्‍तर- 13 अप्रैल 1919 ई. में
· 13 अप्रैल 1919 ई. को अमृतसर में जालियावाला बाग हत्‍याकांड हुआ था ।
· डां सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलवायी ।


17. जलियाबाला बाग की घटना के समय इंग्‍लैंड के प्रधानमंत्री कौन था :
उत्‍तर- डेविड लॉयड जॉर्ज
पढ़े भारत के पडोसी देश एवं भारत के विस्तार पार्ट-१


18. ‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ था :
उत्‍तर- 1919 ई.
·19 मार्च 1919 ई. को रौलेट एक्‍ट लागू किया गया । इस एक्‍ट के अनुसार किसी भी संदेहास्‍पद व्‍यक्ति को बिना मुकदमा चलाये गिरफ्तार किया जा सकता था, परंतु उसके विरूद्ध न कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था ।


19. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ था :
उत्‍तर- 4 मार्च 1931 ई.
· 4 मार्च 1931 ई. को गांधी इरविन समझौता हुआ था, इसके बाद गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन स्‍थगित कर दिया था ।
· गांधी इरविन समझौता को दिल्‍ली समझौता के नाम से भी जाना जाता है ।


20. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे :
उत्‍त्‍र- लॉर्ड माउंटबेटन
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1


21. काकोरी ट्रेन डकैती कांड के नायक कौन था :
उत्‍तर- राम प्रसाद बिस्मिल
·9 अगस्‍त 1925 ई. को 10 व्‍यक्तियों ने सहारनपुर से लखनऊ की ओर जा रही 8 डाउन ट्रेन से रेल विभाग का खजाना काकोरी नामक स्‍थान पर लिया । इस घटना को ही काकोरी कांड कहा जाता है ।
·सरकारी खजाना लुटने का विचार राम प्रसाद विस्मिल था ।
·सहारनपुर से लखनऊ की ओर जा रही 8 डाउन ट्रेन को राजेंद्र लाहिड़ी ने चेन खींच कर रोका था ।
·इस कांड में राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, रोशन सिंह एवं अशफाकउल्‍ला खां को दिसंबर 1927 ई. में फांसी दी गई थी ।
·राम प्रसाद बिस्मिल यह कहते हुए कि मैं राज्‍य के पतन की इच्‍छा करता हूं और फांसी पर लटक गए ।
·इस कांड में शचीद्र सान्‍याल को आजीवन कारावास की सजा मिली जबकि मन्‍मनाथ गुप्‍त को 14 वर्ष की कैद हुई थी ।


22. ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की थी :
उत्‍तर- मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास
· 1923 ई. में इलाहाबाद में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने स्‍वराज पार्टी की स्‍थापना की ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2


23. साइमन कमीशन भारत कब आया था :
उत्‍तर- 1928 ई.
· साइमन कमीशन 3 फरवरी 1928 ई. को भारत आया था ।
· साइमन कमीशन को वाइट मैन कमीशन भी कहा जाता है ।


24. साइमन कमीशन के विरूद्ध किस नेता की चोटिल हो जाने के कारण मृत्‍यु हो गयी थी :
उत्‍तर- लाला लाजपत राय
· 30 अक्‍टुबर 1928 ई. को लाहौर में साइमन आयोग के विरूद्ध प्रदर्शन करते समय पुलिस की लाठी चार्ज से लाला लाजपत राय घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्‍यु हो गयी ।


25. साइमन कमीशन का बहिष्‍कार करने वाले दल कौन-कौन था :
उत्‍तर- जस्टिस पार्टी एवं यूनियनिस्‍ट पार्टी


26. नौसेना विद्रोह कब हुआ था :
उत्‍तर- 1946 ई. में
· नौसेना विद्रोह 19 फरवरी 1946 ई. को बंबई में आई.एन.एस. तलवार नामक जहाज के नौसैनिकों के द्वारा किया गया था ।
· 000 सैनिकों ने आजाद हिंद फौज के बिल्‍ले लगाये तथा इनकी प्रमुख मांग थी कि भारतीय और अंग्रेज सैनिकों में बराबरी की मांग की ।
·25 फरवरी 1946 ई. को नौसेना के विद्रोहियों ने सरदार पटेल के दबाव में आकर समर्पण कर दिया था ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 51 GK Questions (स्‍वतंत्र राज्‍य एवं मराठा साम्राज्‍य)-3


27. फॉरवर्ड ब्लॉक की स्‍थापना किसने की थी :
उत्‍तर- सुभाषचंद्र बोस
·सुभाषचंद्र बोस ने 1 मई 1939 ई. में कांग्रेस के भीतर ही एक नये गुट का गठन किया जिसे फॉरवर्ड ब्‍लॉक कहते है ।


28. 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार की कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की थी :
उत्‍तर- जवाहरलाल नेहरू ने
· जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्‍व में अंतरिम सरकार का गठन 2 सितंबर 1946 को हुआ था ।
· 26 अक्‍टुबर 1946 को मुस्लिम लिग के पांच सदस्‍य अंतरिम सरकार में समिमलित हुई ।
बहुदेशीय नदी घाटी से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न


29. 4 अप्रैल, 1919 ई. को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन में हिन्दू-मुस्लिम एकता के भाषण किसने दिया था :
उत्‍तर- स्वामी श्रानंद


30. 1946 ई. में बनी अंतरिम सरकार में खाद्य एवं कृषि मंत्री कौन था :
उत्‍तर- राजेंद्र प्रसाद


31. विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी :
उत्‍तर- रवींद्र नाथ टैगोर
· रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने 1921 ई. में पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन नगर में विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ।


32. भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू को फाँसी कब दी गई थी :
उत्‍तर- 23 मार्च, 1931 ई. को
· 23 मार्च, 1931 ई. को सुखदेव, भगत सिंह एवं राजगुरू को फांसी पर लटकाया था ।
Weekly Current Affairs Quiz 24-31 October, 2018


33. महात्मा गाँधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कहां की थी :
उत्‍तर- अहमदाबाद
· महात्‍मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्‍थापना 1916 ई. में की थी ।


34. मुस्लिम लीग द्वारा ‘सीधी कार्रवाई दिवस’ कब मनाया गया था :
उत्‍तर-16 अगस्त, 1946 ई. को
· मुस्लिम लिग ने 16 अगस्‍त, 1946 ई. को सीधी अथवा प्रत्‍यक्ष कार्रवाई दिवस मनाया था ।
· सर्वप्रथम प्रत्‍यक्ष कार्रवाई दिवस कलकता में मनाया गया, उस समय बंगाल में मुस्लिम लीग की सरकार थी तथा बंगाल के मुख्‍यमंत्री शहीद सहरावर्दी थे ।


35. ‘हरिजन सेवक संघ’ के अध्यक्ष कौन थे :
उत्‍तर- घनश्याम दास बिड़ला
· महात्‍मा गांधी द्वारा स्‍थापित हरिजन सेवक संघ के संस्‍थापक अध्‍यक्ष घनश्‍याम दास बिड़ला थे ।
Read Weekly Current Affairs 18-23 October, 2018


36. पूना समझौता कब हुआ था :
उत्‍तर- 24 सितंबर, 1932
· पूना समझौता 24 सितम्बर, 1932 को भीमराव आम्बेडकर तथा महात्मा गांधी के बीच पुणे की यरवदा जेल में हुआ था जोकि बाद में पुना पैक्‍ट के नाम से मशहूर हुआ था ।


37. 1928 में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की किसने की :
उत्‍तर- भगत सिंह ने
·1928 ई. में भगत सिंह ने दिल्‍ली स्थित फिरोजशाह कोटला में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्‍थापना की थी ।
· बकि 1924 ई. में शचींद्र सान्‍याल ने कानुपर में हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन की स्‍थापना की ।


38. पुलिस कप्‍तान सौंडर्स की गोली मारकर हत्‍या किसने किया था :
उत्‍तर- भगत सिंह
· भगत सिंह के नेतृत्‍व में पंजाब के क्रांतिकारियों ने 17 दिसम्‍बर 1928 ई. को लाहौर के तत्‍कालीन सहायक पुलिस कप्‍तान सांडर्स को गोली मार दी थी ।
Read Current Affairs 1-5 October, 2018



39. भारत छोड़ो’ आंदोलन कब शुरू हुआ :
उत्‍तर- 9 अगस्त, 1942
· गांधी के भारत छोड़ो प्रस्‍ताव को कांग्रेस कार्यसमिति ने 8 अगस्‍त 1942 को स्‍वीकार किया था ।
· भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत 9 अगस्‍त 1942 ई. को हुई । इसी आंदोलन में गांधीजी ने करो या मरो का नारा दिया था ।


40. गांधीजी ने करो या मरो का नारा कब दिया था :
उततर-9 अगस्‍त 1942
· भारत छोड़ो आंदोलन में गांधीजी ने करो या मरो का नारा दिया था ।
Read Nobel Prize Winner 2018 in Economics


41. हंटर आयोग का संबंध किस कांड से है :
उत्‍तर- जलियांवाला बाग कांड से
· जलियांवाला बांग हत्‍याकांड की जांच के लिए 19 अक्‍टुबर 1919 ई. को लार्ड हंटर की अध्‍यक्षता में एक आयोग नियुक्‍त किया गया ।
· इस आयोग में पांच अंग्रेज एवं तीन भारतीय सदस्‍य सर चिमन लाल शीतलवाड़, साहबजादा सुल्‍तान अहमद एवं जगत नारायण सदस्‍य थे ।


42. जलियावाला बाग कांड के जांच के लिए कांग्रेस ने किसके नेतृत्‍व में आयोग नियुक्‍त किया था :
उत्‍तर- मदन मोहन मालवीय
· इस आयोग के अन्‍य सदस्‍य मोतीलाल नेहरू और गांधीजी थे ।
Read Current Affairs 25-31 July, 18


43. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किस क्रांतिकारी ने दिया था :
उत्‍तर- भगत सिंह


44. पूरे भारत में खिलाफत दिवस कब मनाया गया :
उत्‍तर- 19 अक्‍टुबर 1919 ई.
· 19 अक्‍टुबर 1919 ई को समूचे भारत में खिलाफत दिवस मनाया गया था ।
· खिलाफत आंदोलन भारतीय मुसलमानों का मित्र राष्‍ट्रों का के विरूद्ध विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ टर्की के खलीफा के समर्थन में आंदोलन था ।
· खिलाफत आंदोलन भारत में शौकत अली व मुहम्मद अली ने चलाया था ।


45. मुस्लिम लिग के किस अधिवेशन में पाकिस्तान की माँग की गई :
उत्‍तर- 1940 ई. लाहौर अधिवेशन में


46. सर्वप्रथम ‘पाकिस्तान’ शब्‍द का प्रयोग किसने किया था :
उत्‍तर- चौधरी रहमत अली
उत्‍तर मुगलकालीन सम्राट से संबंधित 30 Important GK Questions with answer


47. महात्मा गाँधी को अर्द्धनग्न फकीर’ किसने कहा था :
उत्‍तर- विंस्‍टन चर्चिल
भारत में नदियों पर बसे प्रमुख शहर संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी


48. जलियांवाला बाग घटना के समय भारत का वायसराय कौन था :

उत्‍तर- लॉर्ड चेम्सफोर्ड था
· जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय लॉर्ड चेम्सफोर्ड था
· जलियांवाला बांग में गोली चलाने का आदेश जनरल ओ. डायर ने दिया था ।
Click here read All Current Affairs Questions 2018


49. असहयोग आंदोलन के के समय भारत का वासराय कौन था :
उत्‍तर- लॉर्ड चेम्सफोर्ड
· रौलेट एक्‍ट, जालियांवाला बाग हत्‍याकांड और खिलाफत आंदोलन के उत्‍तर में महात्‍मा गांधीजी ने 1 अगस्‍त 1920 ई. को असहयोग आंदोलन प्रारंभ किया था ।
· असहयोग आंदोलन की पुष्टि भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने दिसम्‍बर 1920 के नागपुर अधिवेशन में की ।


50. महात्मा गाँधी की हत्या कब हुई थी :
उत्‍तर- 30 जनवरी, 1948 ई.
· महात्‍मा गांधी की हत्‍या 30 जनवरी 1948 को नाथू रामगोडसे ने किया था ।
मुगल साम्राज्‍य से 70 Most Important GK Questions with Answer पार्ट-2


51. जनरल ओ डायर की हत्या किसने की थी :

उत्‍तर- ऊधम सिंह
·13 मार्च 1940 को लंदन जाकर सरदार उधम सिंह ने जनरल ओ. डायर को गोली मारकर हत्‍या कर दी थी ।

Click here for read all important gk questions and answer

Click here All Current Affairs Quiz 2019
Click here to All GK Quiz in Hindi for all Competitive Exams

अपडेट व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया को Follow कर सकते हैं । 
Facebook Page:  Please Click here
Facebook GroupClick here
You tubeClick here

Tags: indian modern history in hindi, , modern history of india , modern history of india in hindi, modern history of india notes, modern history of india quiz, modern history of india mcq, modern history of india for upsc, modern history of india quiz in hindi, indian independence movement, indian national movement , indian national movement pdf, indian national movement notes, indian national movement in hindi, indian national movement mcq, indian national movement quiz 


Post a Comment

0 Comments