GK Question on List of PM of India : PM of India, Prime Minister of India, भारत के प्रधानमंत्री के इस भाग में आज gkforyou.com अपने आगंतुको के लिए list of pm of india, Prime Minister of India भारत की प्रधानमंत्री से संबंधित 51 Most Important General Knowledge Questions and answer को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा हूं । जिसमें who is the prime minister of india, india first pm, list of prime minister of india, prime minister of india, all prime minister of india, 1st prime minister of india, first woman prime minister of india, name list of prime minister of india, present prime minister of india, who is our prime minister, who is the pm of india, first lady prime minister of india, 1st pm of india, former prime minister of india, all pm of india, all pm of india list इत्यादि GK Question को शामिल किया गया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे Railway, SSC, Banking, BPSC, UPSC & Other state level exam के लिए अति महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है ।
1. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है :
उत्तर- राष्ट्रपति
· संविधान के अनुच्छेद-75 के तहत प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।
2. प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए:
उत्तर- 25 वर्ष
3. यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन का सदस्य हो तो :
उत्तर- वे अवश्विास प्रस्ताव की स्थित में अपने पक्ष में वोट देने का अधिकार नहीं है ।
4. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है:
उत्तर- राष्ट्रपति
5. संघीय मंत्रिपिरषद का अध्यक्ष कौन होता है:
उत्तर- प्रधानमंत्री
6. मंत्रिपरिषद का गठन किस अनुच्छेद के तहत की जाती है :
उत्तर- अनुचछेद- 74
· संविधान के अनुच्छेद-74 के तहत राष्ट्रपति को उसके कार्यों के संपादन व सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद होती है, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होता है ।
7. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है :
उत्तर- लोकसभा के प्रति
8. किस अनुच्छेद के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रपति एवं मंत्रिपरिषद के बीच संवाद की मुख्य कड़ी होती है :
उत्तर- अनुच्छेद-78 के तहत
Read President of India related GK Part-2
9. मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है :
उत्तर- प्रधानमंत्री
मध्यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1
10. संसदीय प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है :
उत्तर- प्रधानमंत्री के पास
11. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए :
उत्तर- जनता पार्टी
12. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- पंडित जवाहर लाल नेहरू
· वे लगातार 16 वर्ष 9 माह 13 दिन तक (कुल 16 वर्ष 286 दिन ) प्रधानमंत्री रहे , इन्होंने 3 पूर्ण कार्यकालों तक प्रधानमंत्री रहे ।
· जवाहर लाल नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री बने थे ।
13. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जिसकी कार्यकाल में मृत्यु हो गयी :
उत्तर- पं. जवाहर लाल नेहरू, इनकी मृत्यु 27 मई 1964 में हुई थी ।
14. अभी तक पद पर रहते हुए कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु हुई है :
उत्तर- तीन
· जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादूर शास्त्री तथा श्रीमती इंदिरा गांधी की मृत्यु उनकी पदावधि के दौरान हो गयी थी ।
मध्यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2
15. भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- गुलजारी लाल नंदा
· गुलजारी लाल नंदा 27 मई 1964 से 09 जुन 1964 तक एवं 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने थे ।
16. किस प्रधानमंत्री की मृत्यु भारत से बाहर हुई :
उत्तर- लाल बहादूर शास्त्री
· लाल बहादूर शास्त्री की मृत्यु 11 जनवरी 1966 को भारत से बाहर ताशकंद में ताशकंद के शांति-समझौते के बाद हुई थी ।
17. भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी:
उत्तर- श्रीमतती इंदिरा गांधी
· वे प्रधानमंत्री बनने से पूर्व लाल बहादूर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री थीं तथा राज्यसभा के सदस्य थीं ।
· इंदिरा गांधी पहली बार 24 जनवरी 1966से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री बने थे तथा दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टुबर 1984 तक प्रधानमंत्री बनी थीं ।
18. भारत के प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- मोरारजी देसाई
· मोरारजी देसाई जनता पार्टी के गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री बने थे ।
19. लोकसभा का विश्वास मत प्राप्त किए बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है :
उत्तर- चौधरी चरण सिंह
20. अब तक लोकसभा में प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्री की सरकार के खिलाफ रखे गए हैं :
उत्तर- इंदिरा गांधी
21. भारत के वह प्रधानमंत्री जिसने एक सांसद की हैसियत से संसद के उन सभी संयुक्त अधिवेशनों में उपस्थित दर्ज करायी जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक संपन्न हुए हैं :
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेयी
Read Wildlife Sanctuary And National Park In India
22. प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- मोरारजी देसाई
23. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनते समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन था :
उत्तर- के. कामराज
24. अब तक भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- श्री राजीव गांधी
Rivers of India Related GK Questions
25. भारत के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री कौन बने हैं :
उत्तर- मोरारजी देसाई
· मोरारजी देसाई 83 वर्ष 23 दिन में भारत के प्रधानमंत्री बने थे ।
· उसके बाद दूसरा सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल थे ।
· इंद्र कुमार गुजराल 77 वर्ष 136 दिन में प्रधानमंत्री बने थे ।
26. लोकसभा का सामना न करने वाले प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- चौधरी चरण सिंह
· चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री रहे ।
45 Most Important GK Question related to Rajbhasha Hindi
27. ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री जिनके विरूद्ध लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था :
उत्तर- जवाहर लाल नेहरू
28. लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने से पहले ही त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री कौन हैं :
उत्तर- चौधरी चरण सिंह एवं अटल बिहारी वाजपेयी
29. अविश्वास प्रस्ताव के द्वारा हटाए जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- विश्वनाथ प्रताप सिंह
30. लोकसभा में विश्वतास मत प्राप्त करने में असफल रहने के कारण त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री हैं :
उत्तर- वी.पी. सिंह एवं एच.डी. देवगौड़ा
31. किस प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत विश्वास प्रस्ताव पर अब तक की सबसे लंबी बहस चली थी :
उत्तर- अटल बिहारी वाजपेयी
32. प्रधानमंत्री के पद ग्रहण करते समय किसी भी सदन का सदस्य न होने वाला प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- पी. वी. नरसिम्हा राव
· पी. वी. नरसिम्हा राव दक्षिण भारतीय मूल के प्रथम प्रधानमंत्री थे ।
· पी. वी.नरसिम्हा राव 21 जुन 1991 से 16 मई 1996 तक प्रधानमंत्री रहे थे ।
33. नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के पहले कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- पी.वी. नरसिम्हा राव
· पी.वी. नरसिम्हा राव नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के पहले कांग्रेसी प्रधानमंत्री के अलावा नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के पहले कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी थे जिन्होंने अपना पूरे पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था ।
34. देश के पहले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री जिन्होंने अपना पूरे 5 वर्ष का कार्याकल पूर्ण किया :
उत्तर- श्री अटल बिहारी वाजपेयी
· स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रथम पूर्णत: गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने थे ।अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित gk questions के लिए यहां क्लिक करें
35. पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री जिन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर विद्यमान हुए ।
उत्तर- श्री नरेंद्र मोदी
36. एक कार्यकाल में सबसे कम दिनों तक भारत के प्रधानमंत्री बनने वाला व्यक्ति कौन थे :
उत्तर- अटल बिहारी बाजपेयी,।
· अटल बिहारी बाजपेयी पहली बार 16 मई 1996 से 21 जुन 1996 तक प्रधानमंत्री रहे थे । अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित gk questions के लिए यहां क्लिक करें
37. सबसे कम समय तक बनने वाला प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- श्रीचरण सिंह
· चरण सिंह मात्र 170 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहे ।
38. प्रधानमंत्री बनते समय विधानसभा का सदस्य कौन थे :
उत्तर- श्री एच. डी. देवगौड़ा
· एच. डी. देवगौड़ा प्रधानमंत्री बनते समय कर्नाटक के मुख्यमंत्री थे ।
39. भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन बने थे :
उत्तर- मनमोहन सिंह
भारत में नदियों पर बसे प्रमुख शहर संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
40. भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन बने थे :
उत्तर- सरदार बल्लभ भाई पटेल
41. प्रथम व्यक्ति जो दो अलग-अलग अवधियों में प्रधानमंत्री रहीं :
उत्तर- श्रीमती इंदिरा गांधी
42. सबसे लंबी अवधि तक कैबिनेट मंत्री बनने वाला व्यक्ति :
उत्तर- जगजीवन राम
· जगजीवन राम लगभग 32 वर्षों तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहे ।
· वे मात्र 1964 से 1965 तक केंद्रीय मंत्री नहीं थे ।
43. सबसे लंबी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाली केंद्रीय मंत्री कौन है :
उत्तर- स्वर्ण सिंह
· वे लगातार 1952 से 1976 तक केंद्रीय मंत्री रहे ।
44. किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति द्वारा किया गया है :
उत्तर- मोरारजी देसाई
· मोरारजी देसोई को प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति कार्यवाहक राष्ट्रपति बी. डी. जत्ती द्वारा किया गया ।
45. 1977 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी को रायबरेली क्षेत्र से किसने हराया था :
उत्तर- राजा नारायण के द्वारा
· इंदिरा गांधी को 1977 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी के उममीदवार राजा नारायण ने हराया था ।
46. सबसे अधिक दिनों तक जीवित रहने वाला भारत के प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्तर- गुलजारी लाल नंदा
· गुलजारी लाल नंदा 99 वर्ष 195 दिनों तक जीवित रहे थे जबकि मोरारजी देसाई 99 वर्ष 41 दिनों तक जीवित रहे थे ।
47. स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाला प्रथम व्यक्ति जो देश के प्रधानमंत्री बने :
उत्तर- श्री नरेंद्र मोदी
Read 51 Modern History of India Part-1
48. 1988 ई. में जनता दल की स्थापना किसने किया था :
उत्तर- विश्वनाथ प्रताप सिंह
· विश्वनाथ प्रताप सिंह कांग्रेसी विरोधी दलों के मदद से नेशनल फ्रंट गठबंधन का गठन किया था ।
1857 का सैनिक विद्रोह
49. समजावादी जनता पार्टी का गठन किसने किया था :
उत्तर- चंद्रशेखर राव ने
· वी.पी. सिंह के पूर्व साथी चंद्रशेखर राव ने समाजवादी जनता पार्टी Samajwadi Janata Party (Rashtriya), (SJP(R)) का गठन 5 नवंबर, 1990 में किया था ।
50. संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश विकसित हुई :
उत्तर- ब्रिटेन
51. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुता निवास करती है :
उत्तर- प्रधानमंत्री में
Keywords: list of pm of india, prime minister of india, who is the prime minister of india, india first pm, list of prime minister of india, pm of india, who is the first prime minister of india, prime minister of india, list with photo, all prime minister of india, 1st prime minister of india, first woman prime minister of india, name list of prime minister of india, present prime minister of india, who is our prime minister, who is the pm of india, first lady prime minister of india, 1st pm of india, former prime minister of india, all pm of india, all pm of india list
0 Comments