Online GK Test in Hindi Part-72 के इस भाग में 12 G.K Questions and answer को शामिल किया गया है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे online gk test for railway, SSS, Banking and other state level exams आदि पर आधारित हैै।
keywords: online gktest in hindi, online gk test in hindi rajasthan, online gk test in hindi for
railway, online gk test in hindi objective, online gk test in hindi for ssc, online
computer gk test in hindi, m p gk online test in hindi, online test of mp gk in
hindi, online current gk test in hindi
1. 1773 के विनियमत अधिनियम (Regulating Act) किस गवर्नर जनरल के समय पारित हुआ था :
a. लार्ड डलहौजी
b. लार्ड कार्नवालिस
c. लार्ड बेलेजली
d. वारेन हेस्टिंग्स
Correct Answer: d.वारेन हेस्टिंग्स
• 1773 के रेग्युलेटिंग एक्ट के समय भारत का वायसराय वारेन हेस्टिंग्स था ।
• भारत में ईस्ट कंपनी के शासन पर संसदीय नियंत्रण स्थापित किया गया ।
• इस एक्ट के तहत केंद्रीय प्रशासन की नींव रखी गयी ।
• इस एक्ट के द्वारा पहली बार कंपनी के प्रशासनिक और राजनैतिक कार्यो को मान्यता मिली ।
3. भूटान की मुख्य नदी का नाम है :
a. संकोश
b. धनसिरी
c. सुवर्णरेखा
d. रंगित
Correct Answer: a. संकोश
• संकाश नदी भूटान की प्रमुख नदी है । भूटान में इस नदी का नाम पुना त्सांग छू है ।
• पुना त्सांग छू नदी का उद्भव उत्तरी भूटान में होता है और इसका विलय भारत के असम राज्य में ब्रहमपुत्र नदी में होता है ।
5. विक्टोरिया फाल्स कहां स्थित है :
a. दक्षिण अफ्रीका
b. कांगो
c. ब्राजील
d. यू.एस.ए्
Correct Answer: a. दक्षिण अफ्रीका
• विक्टोरिया जल प्रपात दक्षिण अफ्रीका में जेम्बजी नदी पर स्थित है।
• विक्टोरिया जल प्रपात को सर्वप्रथम 1885 ई. में लिविंगस्टोन ने देखा था । उसने ही इसका नाम महारानी विक्टोरिया के नाम पर रखा था ।
7. भारत की बुलबुल किसे कहा जाता है :
a. विजयालक्ष्मी पंडित
b. लता मंगेशकर
c. सरोजनी नायडू
d. नूरजहां
Correct Answer: c. सरोजनी नायडू
• भारत की बुलबुल सरोजनी नायडू को कहा जाता है ।
• सरोजनी नायडू का पहला कविता संग्रह गोल्डन थ्रैशोल्ड था।
• 1925 में कानपुर में हुए कांग्रेस अधिवेशन की पहली भारतीय महिला अध्यक्षा बनीं ।
• भारत की स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद वे उत्तरप्रदेश की पहली राज्यपाल बनीं । उन्होंने राज्यपाल पद को स्वीकार करते हुए कहा, 'मैं अपने को 'क़ैद कर दिये गये जंगल के पक्षी' की तरह अनुभव कर रही हूँ ।'
• सरोजनी नायडु की सुपुत्री पद्मजा नायडू 1942 में "भारत छोड़ो" आंदोलन में भाग लेने के लिए जेल भेजा गया था तथा आजादी के बाद, वह 1950 में भारतीय संसद के लिए चुने गए थे ।
• 1956 में पश्चिम बंगाल के पहली महिला राज्यपाल बनीं थीं ।
• वे रेड क्रॉस से भी जुड़ी थीं और 1971 से 1972 तक इंडियन रेड क्रॉस की अध्यक्षता थीं
9. काला बैशाखी हवा किस राज्य में गर्मी के मौसम में बहती है :
a. पश्चिम बंगाल
b. राजस्थान
c. हरियाणा
d. ओडिशा
Correct Answer: a. पश्चिम बंगाल
• पश्चिम बंगाल में ग्रीष्म ऋतु में मानसून के आगमन के पूर्व चलने वाली तीव्र एवं आद्र हवाए जिनसे गरज के साथ वर्षा होती है, नारवेस्टर अथवा काला-वैशाखी के नाम से जाना जाता है ।
10. वायुमंडल के दो परतें र्टोपोस्फेयर और स्ट्रोटोस्फेयर को कौन सा क्षेत्र अलग करता है :
a. मीसोपॉज
b. ट्रोपोपॉज
c. आयनोपॉज
d. एक्सोस्फेयर
Correct Answer: b. ट्रोपोपॉज
• वायुमंडल के दो परतें टोपोस्फेयर (क्षोभ मण्डल) और स्ट्रोटोस्फेयर (समतापमण्डल) को ट्रोपोपॉज (क्षोभसीमा) नामक क्षेत्र अलग करता है ।
• पृथ्वी के वायुमंडल के समतापमण्डल और मध्यमण्डल के बीच सीमा को समताप सीमा कहते हैं।
11. जब ध्वनि का एक स्रोत खड़े हुए पर्यवेक्षक की ओर गतिमान होता है तब पर्यवेक्षक के द्वारा सुने गए स्वर की पिच ऊंची होती है, यह घटना कहलाता है :
a. डॉप्लर प्रभाव
b. अनुनाद
c. श्रवण
d. प्रतिध्वनि
Correct Answer: a. डॉप्लर प्रभाव
• जब ध्वनि का एक स्रोत खड़े हुए पर्यवेक्षक की ओर गतिमान होता है । तब पर्यवेक्षक के द्वारा सुने गए स्वर की पिच ऊंची होती है, तो यह घटना डॉप्लर प्रभाव कहलाता है ।
• इसका नाम ऑस्ट्रियाई भौतिक विज्ञानी क्रिश्चियन डोप्लर के नाम पर रखा गया है, जिसने 1842 में इस घटना का वर्णन किया था।
12. सबसे सरल हाइड्रोकार्बन होता है :
a. बेंजीन
b. मीथेन
c. ब्यूटेन
d. प्रोपेन
Correct Answer: b. मीथेन
• मीथेन सबसे सरल हाइड्रोकार्बन होता है ।
• कार्बन तथा हाइड्रोजन के यौगिको को हाइड्रोकार्बन कहा जाता हैं। मिथेन (CH4) सबसे छोटे अणुसूत्र का हाइड्रोकार्बन होता है।
0 Comments