Online GK test in hindi -74 के इस भाग में12 most importantG.K
Questionsand answer को इसonlineGK test in hindi, OnlineGK test for railway exams, G.K Questionsin hindiकी श्रृंखलामेंशामिल किया गयाहै जिसमे भारत सरकार के पहली विधि अधिकारी, भारतीय पत्रकार एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष, मराठा राज्य का दूसरा संस्थापकइत्यादि G.K. Question है:
Online GK Test for Railway Exams 2018
1. कौन सा देश नील का उपहार के रूप में जाना जाता है :
a. सूडान
b. मिस्र
c. कांगो
d. दक्षिण अफ्रीका
Correct Answer: b. मिस्र
• मिश्र को नील नदी का उपहार के रूप में जाना जाता है ।
• नील नदी के जीवनदायिनी जल के कारण मिस्र अफ्रीका के सबसे अधिक सम्पन्न और घने बसे देशों में से एक है । इस कारण मिस्र को नील नदी का उपहार कहते हैं ।
2. भारत सरकार के पहली विधि अधिकारी के रूप में जाना जाता है :
a. अटॉर्नी जनरल
b. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
c. एडवोकेट जनरल
d. सॉलिस्टर जनरल
Correct Answer: a.अटॉर्नी जनरल
• अटॉर्नी जनरल भारत सरकार के पहली विधि अधिकारी होता है ।
• अनुचछेद 76 के तहत भारत के महान्ययवादी की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।
• भारत के महान्ययवादी को संसद की कार्यवाही में भी भाग लेने का अधिकार तो होता है लेकिन उनके पास मतदान का अधिकार नहीं होता है ।
• इनके कामकाज में सहायता करने हेतु सॉलिसिटर जनरल एवं अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल होते हैं।
• भारत के वर्तमान 15 वें अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल हैं । इन्हे 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए 30 जून 2017 को औपचारिक रूप से नियुक्त किया गया था ।
4. पृथ्वी का जुड़वा ग्रह के रूप में जाना जाता है :
a. मंगल
b. शनि
c. यूरेनस
d. शुक्र
Correct Answer: d. शुक्र
• शुक्र ग्रह को पृथ्वी का जुड़वा ग्रह कहा जाता है , कयोंकि यह घनत्व, आकार और व्यास में पृथ्वी के समान है ।
• इसे सांझ का तारा या भोर का तारा भी कहा जाता है क्योंकि यह शाम में पश्चिम दिशा में तथा सुबह में पूरब की दिशा में आकाश में दिखायी पड़ता है ।
• पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह, सबसे चमकीला ग्रह एवं सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह शुक्र है ।
5. मिकि माउस का चरित्र किसके द्वारा बनाया गया था :
a. ग्राहम ग्रीन
b. वाल्ट डिजनी
c. आर. के. लक्ष्मण
d. गोर विडाल
Correct Answer: b.वाल्ट डिजनी
• मिकि माउस का चरित्र वाल्ट डिजनी ने बनाया था ।
6. दक्षिण-पूर्व एशिया का एक मात्र स्थलसीमा देश है :
a. लाओस
b. थाइलैंड
c. मलेशिया
d. कंबोडिया
Correct Answer: a.लाओस
• दक्षिण-पूर्व एशिया का एक मात्र स्थलसीमा (Land Looked Country) लाओस है ।
• लाओस को हजार हाथियो की भूमि भी कहा जाता है।
• 1952 से लाओस की मुद्रा किप है ।
• लाओस की राजधानी और सबसे बड़ा शहर विएंताइन है ।
7. राज्य समूह जिनसे मणिपुर की सीमाएं लगी हुई हैं :
a. मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा
b. नागालैंड, मिजोरम और मेघालय
c. नागालैंड, असम और मिजोरम
d. नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा
Correct Answer: c.नागालैंड, असम और मिजोरम
• मणिपुर के उत्तर में नागालैंड, दक्षिण में मिज़ोरम, पश्चिम में असम, तथा पूर्व में इसकी सीमा म्यांमार से लगती है
• मणिपुर का शाब्दिक अर्थ ‘आभूषणों की भूमि’ होता है।
8. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे :
a. उत्तर प्रदेश से
b. आंध्र प्रदेश से
c. बिहार से
d. तमिलनाडु से
Correct Answer: c.बिहार से
• डां राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति थे जो बिहार से थे ।
• डां राजेंद्र प्रसाद सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले राष्ट्रपति हैं तथा वे दो बार राष्ट्रपति बनने वाले एकमात्र राष्ट्रपति हैं ।
9. केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य राजस्थान में कहां अवस्थित है :
a. अलवर
b. भरतपुर
c. सवाई माधोपुर
d. चिंगलपेट
Correct Answer: b. भरतपुर
• केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के भरतपुर में स्थित पक्षी अभ्यारण्य है।
• इसे पहले भरतपुर पक्षी विहार के नाम से भी जाना जाता था।
• इस अभ्यारण्य में हजारों की संख्या में सर्दियों के मौसम में साईबेरियन पक्षी सारस आते हैं ।
• केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य को 1985 में 'विश्व धरोहर' में शामिल किया गया है ।
• इस पक्षीविहार मेंकेवलादेव (शिव) मंदिर के स्थित होने के कारण इसका नाम केवलादेव रखा गया है ।
10. मराठा राज्य का दूसरा संस्थापक किसे कहा जाता है :
a. राजाराम
b. बालाजी विश्वनाथ
c. बाजीराव ।
d. बालाजी बाजीराव
Correct Answer: b.बालाजी विश्वनाथ
• मराठा साम्राज्य का संस्थापक शिवाजी है ।
• बालाजी विश्वनाथ को मराठा साम्राज्य का दूसरा संस्थापक कहा जाता है ।
11. हाल ही में किस भारतीय पूर्व कप्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान हेतु ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है :
a. सचिन तेंदुलकर
b. महेंद्र सिंह धोनी
c. राहुल द्रविड़
d. सौरभ गांगुली
Correct Answer: c. राहुल द्रविड़
• 01 नवम्बर 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके उत्कृष्ठ योगदान हेतु ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया ।
• ICC हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने वाले राहुल द्रविड़ भारत के पांचवें तथा विश्व के 87वें क्रिकेटर हैं ।
12. गीत गोविंद के रचनाकार जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे :
a. धर्मपाल
b. देवपाल
c. विजयसेन
d. लक्ष्मणसेन
Correct Answer: d. लक्ष्मणसेन
• लक्ष्मणसेन की राज्यसभा में जयदेव, पवनदुत के लेखक धोयी एवं ब्राहमणसर्वस्व के लेखक हलायुद्ध आदि थे ।
• सेनवंश की स्थापना सामंत सेन ने की थी ।
• दानसागर एवं अदभूत सागर नामक ग्रंथ की रचना सेन शासक बल्लारसेन ने की थी ।
• सेनवंश प्रथम राजवंश था जिसने अपना अभिलेख सर्वप्रथम हिंदी में उत्कीर्ण करवाया था ।
यदिOnline GK test in hindiपसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share
करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे
सोशल मीडियााTwitter, Facebook, You tube को Followकरें ।
0 Comments