Online GK test in hindi -75 के इस भाग में
12 important G.K Questions and answer, को इस G.K Questions quiz की श्रृंखला
में शामिल किया गया है जोकि online gk test in hindi for ssc, railway, banking आदि के महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है । इस Online gk test in hindi की सीरिज में कुछ g.k question जैसे किस बंदरगाह शहर को अरब सागर की रानी कहा जाता है, वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितने
प्रतिशत है, टेटनस रोग किस कारण से होता है इत्यादि G.K. Question को शामिल किया गया है:
1. भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली स्थित है :
a. महाराष्ट्र
b. असम
c. ओडिशा
d. मध्य प्रदेश
Correct Answer: b. असम
• माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है, जो असम राज्य में ब्रहमपुत्र नदी पर स्थित है । ।
4. पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ में वह बिंदु जो सूर्य से दूरतम हो उसे कहते हैं :
a. विषुवत (Equinox)
b. अयनांत (Solstice)
c. पेरिहिलियन ( Perihelion)
d. एपहिलियन (Aphelion)
Correct Answer: d. एपहिलियन (Aphelion)
• पृथ्वी या किसी अन्य ग्रह के परिक्रमा पथ में वह बिंदु जो सूर्य से दूरतम हो एपिहिलयन कहलाता है ।
• उपसौर ( Perihelion) – जब पूथ्वी सूर्य के अत्यधिक पास होती है तो उसे उपसौर कहते हैं । उपसौर की स्थिति 3 जनवरी को होता है । इस स्थिति में पूथ्वी और सूर्य के बीच 14.70 करोड़ किलोमीटर है ।
• अपसौर (Aphelian) - जब पृथ्वी सूर्य से अधिकतम दूरी पर होती है तो उसे अपसौर कहते हैं । अपसौर की स्थिति 4 जुलाई को होती है । इस स्थिति में पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी 15.21 करोड़ किलोमीटर होती है ।
5. वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा लगभग कितने प्रतिशत है:
a. 78%
b. 0.03%
c. 0.0005%
d. 21%
Correct Answer: b. 0.03%
• वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा 0.03% 0.04% तक पाई जाती है।
• कार्बन डाइऑक्साइड ह एक ग्रीनहाउस गैस है, जोकि सूर्य से आने वाली किरणों को तो यह पृथ्वी के सतह पर पहुंचने देती है, लेकिन पृथ्वी की गर्मी जब वापस अंतरिक्ष में जाना चाहती है तो उसे यह रोकती है।
• वायुमंडल में विभिन्न गैसों की मात्रा इस प्रकार है:
• नाइट्रोजन की मात्रा : 78.09%
• ऑक्सीजन की मात्रा : 20.95%
• आर्गन की मात्रा :0.93%
• कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा :0.03%
• निऑन की मात्रा : 0.0018%
• हाइड्रोजन की मात्रा : 0.001%
• हीलियम की मात्रा : 0.000524%
• क्रिप्टन की मात्रा : 0.0001%
• ज़ेनान की मात्रा : 0.000008%
• ओज़ोन की मात्रा : 0.000001%
6. पृथ्वी की पपड़ी ( Crust) की निचली सतह को क्या कहते हैं :
a. Mica
b. Sial
c. Sima
d. Sigma
Correct Answer: c. Sima
• पृथ्वी के ऊपरी भाग को भू-पर्पटी (Crust) कहते है । यह अंदर की तरफ 34 कि.मी. तक का क्षेत्र होता है ।यह मुख्यत: बेसालट चट्टानों से बना होता है। इसके दो भाग होते हैं, सियाल (SiAl) और सीमा (SiMa)
• पृथ्वी की सतह पर सबसे अधिक ऑक्सीजन 46.60%, दूसरे स्थान पर सिलिकन 27.72% तथा तीसरे स्थान पर एल्युमिनियम 8.13% पाया जाता है ।
7. रक्त के अध्ययन क्या कहलाता है :
a. हिस्टोलॉजी
b. हेपाटोलॉजी
c. कलोलॉजी
d. हेमाटोलॉजी
Correct Answer: d. हेमाटोलॉजी
• रक्त के अध्ययन को हेमटोलॉजी कहते हैं ।
• जानवरों और पौधों के ऊतकों का अध्ययन हिस्टोलॉजी कहलाता है ।
8. निम्नलिखित में किस जोड़े का मेल सही नहीं है :
a. विटामिन बी1 – थाइमिन
b. विटामिन बी2 – रिबोफलेविन
c. विटामिन बी6 -ऐस्कार्बिक अम्ल
d. विटामिन बी 12 – साइनोकोबालमिन
Correct Answer: c. विटामिन बी6 -ऐस्कार्बिक अम्ल
• विटामिन B6 का रासायनिक नाम-पाइरीडॉक्सिन
• विटामिन ए का रासायनिक नाम – रेटिनॉल
• विटामिन B1 का रासायनिक नाम- थाइमिन
• विटामिन B2 का रासायनिक नाम-राइबोफलेविन
• विटामिन B3 का रासायनिक नाम- निकोटिनौमाइड या नियासिन
• विटामिन B5 का रासायनिक नाम- पैन्टोथेनिक अम्ल
• विटामिन B7 का रासायनिक नाम-बायोटीन
• विटामिन B11 का रासायनिक नाम- फॉलिक अम्ल
• विटामिन B12 का रासायनिक नाम- साइनोकाबालामिन
• विटामिन -C का रासायनिक नाम- एक्कॉर्बिक अम्ल
• विटामिन -D का रासायनिक नाम- कैल्सिफेरॉल
• विटामिन -E का रासायनिक नाम- टोकोफेरॉल
• विटामिन –K का रासायनिक नाम- फिलोक्विनोन
9. लैंडस्टेनर को किस खोज के नोबेल पुरस्कार से स्म्मानित किया गया था :
a. प्रोटीन
b. रक्त समूह
c. डीएनए
d. विटामिन
Correct Answer: b. रक्त समूह
• रक्त समूह की खोज कार्ल लैंडस्टीनर ने 1900 ई. में किया था ।
• रक्त समूह की खोज के लिए कार्ल लैंडस्टीनर को 1930 ई. में नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
10. टेटनस रोग किस कारण से होता है:
a. वायरस
b. बैक्टीरिया
c. प्रोटोजोआ
d. लोहे की कमी
Correct Answer: b. बैक्टीरिया
• टेटनस एक जीवाणुनजित रोग है । यह रोग क्लॉस्ट्रीडियम टेटेनी नामक जीवाणु से होता है ।
• टेटनस को सामान्यत: लॉक जॉ या धनुष्टकार के नाम से जाना जाता है ।
• टिटनस रोग से तंत्रिका अंग प्रभावित होता है ।
11. न्यूट्रॉन की खोज किसने किया था :
a. जेम्स चैडविक
b. जे.जे. थॉमसन
c. रदरफोर्ड
d. ओह्म
Correct Answer: a. जेम्स चैडविक
• परमाणु कण न्यूट्रॉन की खेज 1932 ई. में जेम्स चैडविक ने बैरीलियम धातु पर अल्फा कणो से आघात कराकर की थी ।
• इलेक्ट्रॉन की खोज 1897 ई. में जे.जे. थॉमसन ने की थी ।
• प्रोट्रॉन की खोज गोल्डस्टीन ने की थी ।
0 Comments