gkforyou.comने अपने पाठकों के लिए नवंबर माह 2018
से Weekly Current Affairs Quiz Questions , Current Affairs
in Hindi 2018 को संकलित कर प्रस्तुत कर रहा है,
जिसमें महत्वपूर्ण Latest
Current Affairs Questions को
जैसे हाल ही में भारत के किस पहलवान
ने 65 किलोग्राम वर्ग के विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है, नोट्स ऑफ़ अ ड्रीम किसकी आत्मकथा है, राष्ट्रीय शिक्षा दिवस किसके जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता
हैइत्यादि महत्वपूर्ण current affairs quiz questionsको शामिल किया गया है,जोकि
आगामी प्रतियोगीपरीक्षाओं की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है:
1. हाल ही में भारत के किस पहलवान ने 65 किलोग्राम वर्ग के विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है :
a. बजरंग पूनिया
b. योगेश्वर दत्त
c. अनिल खोमेख
d. अमित सेजवाल
Correct Answer: a.बजरंग पूनिया
• विवरण: भारत के प्रसिद्ध पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है ।. बजरंग पूनिया यूडब्ल्यूडब्ल्यू की सूची में 96 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं ।
2. भारत की किस परमाणु पनडुब्बी ने हाल ही में सफलतापूर्वक अपना पहला गश्ती अभियान पूरा कर लिया है :
a. आईएनएस वैभव
b. आईएनएस अरिहंत
c. आईएनएस सरहिंद
d. आईएनएस विराट
Correct Answer: b.आईएनएस अरिहंत
• भारत के पहले परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल पनडुब्बी INS अरिहंत ने पहला डिटरेंट पैट्रोल (निवारक गश्त) पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।
• आईएनएस अरिहंत की इस सफलता से भारत वायु, जल और थल तीनों से परमाणु हमला करने वाला देश बन गया है
• भारतीय नौसेना पोत आई एन एस अरिहंत परमाणु शक्ति चालित भारत की प्रथम पनडुब्बी है ।
• भारत, अमेरिका, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और चीन के बाद छठा ऐसा देश हो गया है जिसने अपनी परमाणु पनडुब्बी बनाने में कामयाबी हासिल की है ।
3. विश्व नगर दिवस किस दिन मनाया जाता है :
a. 25 अक्टूबर
b. 31 अक्टूबर
c. 21 अक्टूबर
d. 30 अक्टूबर
Correct Answer: b.31 अक्टूबर
• विवरण: 31 अक्टूबर को विश्व भर में विश्व नगर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बढती हुई जनसँख्या तथा समस्याओं के बीच नियोजित तथा सतत शहरी जीवन के लिए कार्य करना है।
4. सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के लिए वर्ष 2018 के यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार किस भारतीय परियोजना को दिया गया है:
a. निर्मल गंगे परियोजना
b. नर्मदा बचाओ
c. लद्दाख पुनर्स्थापना परियोजना
d. बाघ संरक्षण परियोजना
Correct Answer: c.लद्दाख पुनर्स्थापना परियोजना
• विवरण: ने सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के लिए वर्ष 2018 का यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार लद्दाख पुनर्स्थापना परियोजना को दिया गया है ।
5. नोट्स ऑफ़ अ ड्रीम निम्न में से किसकी आत्मकथा है :
a. ए.आर. रहमान
b. बी.वी. एस. लक्ष्मण
c. विराट कोहली
d. सोनू निगम
Correct Answer: a.ए.आर. रहमान
• विवरण: हाल ही में भारत के प्रसिद्ध संगीतकार और ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान ने अपनी जीवनी “नोट्स ऑफ़ ए ड्रीम” लॉन्च की है ।
• ए. आर. रहमान की आत्मकथा “नोट्स ऑफ़ ए ड्रीम” पुस्तक के लेखक कृष्णा त्रिलोक हैं ।
6. हाल ही भारतीय रेलवे ने देश के कितने व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने का निर्णय लिया है :
a. 75
b. 30
c. 40
d. 57
Correct Answer: a. 75
• विवरण: भारतीय रेलवे ने देश के 75 सबसे व्यस्त स्टेशनों के परिसर में वर्ष 2018 के अंत तक 100 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने का निर्णय लिया है । रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिसे सभी क्षेत्रीय रेलवे को भेजा गया है ।
7. हाल ही में किस देश में भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रथम विश्वयुद्ध में मारे में भारतीय सैनिकों की स्मृति में स्मारक का उदघाटन किया गया है :
a. फ्रांस
b. ब्रिटेन
c. अमेरिका
d. जर्मनी
Correct Answer: a. फ्रांस
• विवरण: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रथम विश्वयुद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में भारत द्वारा उत्तरी फ्रांस में निर्मित पहले युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है ।
8. वर्ल्ड इकोनॉमिक फंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक घूमने के लिए विश्व का कौन सा देश सबसे सुरक्षित देश है :
a. जापान
b. आइसलैंड
c. भारत
d. सिंगापुर
Correct Answer: b. आइसलैंड
• विवरण: वर्ल्ड इकोनॉमिक फंड की एक रिपोर्ट के के अनुसार आइसलैंड घूमने के लिए विश्व का सबसे सुरक्षित देश है ।
• आइसलैण्ड ग्रीनलैंड, फ़रो द्वीप समूह और नार्वे के मध्य बसा एक द्विपीय देश है ।
• आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक तथा मुद्रा आइसलैंडिक क्रोन है ।
Correct Answer: a. 11 नवंबर
• राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रतिवर्ष 11 नवंबर को मनाया जाता है ।
• राष्ट्रीय शिक्षा दिवस प्रतिवर्ष 11 नवंबर को भारत सरकार भारत के पहले शिक्षा मंत्री तथा भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की याद में मनाया जाता है । इसी दिन यानी 11 नवंबर 1888 को मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म हुआ था ।
10. नवंबर 2018 में एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा निम्न में से किसे दिया गया सर्वोच्च सम्मान वापस ले लिया गया है:
a. आंग सान सू ची
b. बान की मून
c. आमिर खान
d. कोफ़ी अन्नान
Correct Answer: a.आंग सान सू ची
• विवरण: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आंग सान सू ची को दिया गया अपना सर्वोच्च सम्मान ambasder of conscience award को उनसे वापस ले लिया है ।
• आंग सान सूची को यह पुरस्कार वर्ष 2009 में दिया गया था जिसे 12 नवंबर 2018 को रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ म्यामांर की सेना के अत्याचारों पर उनकी ‘‘उदासीनता’’ के कारण वापस ले लिया है ।
11. नवंबर 2018 में किस अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस द्वारा #BeyondFakeNews (बियोंड फ़ेक न्यूज़) नाम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है :
a. अल जज़ीरा
b. इंडिया टुडे ग्रुप
c. एबीसी
d. बीबीसी
Correct Answer: d. बीबीसी
• विवरण: 12 नवंबर 2008 से ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) द्वारा #BeyondFakeNews (बियोंड फ़ेक न्यूज़) नाम से एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है ।
• बीबीसी के 'बियोंड फ़ेक न्यूज़' प्रोजेक्ट का उद्देश्य विश्व स्तर पर लोगों में एक अभियान के तहत 'मीडिया की साक्षरता' को बढ़ाना है ।
12. हाल ही में किस देश के सरकारी न्यूज़ चैनल ने रोबोट को बतौर न्यूज़ एंकर (समाचार वाचक) नियुक्त किया है :
a. चीन
b. रूस
c. वियतनाम
d. अमेरिका
Correct Answer: a. चीन
• विवरण: 08 नवम्बर 2018 को चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से लैस एक रोबोट को न्यूज एंकर (समाचार-वाचक) नियिुक्त किया है ।
13. हाल ही में सात ज्वालामुखी पहाड़ों में से 5 ज्वालामुखी पहाड़ों की चढ़ाई पूरी करने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं :
a. अर्जुन वेंकटरमन
b. तरुण कोवलिकर
c. सत्यरूप सिद्धांत
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: c. सत्यरूप सिद्धांत
• विवरण: पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने सात में में से पांच ज्वालामुखी पहाड़ों की चढ़ाई पूरी करने वाले भारत के पहले पर्वतारोही बन गए हैं ।
• भारतीय पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत पापुआ न्यू गिनी में सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट गिलुवे की चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही बन गए हैं। सत्यरूप सिद्धांत पापुआ न्यू गिनी में 4,367 मीटर ऊंचे पर्वत शिखर माउंट गिलुवे पर 9 नवंबर 2018 को पहुंचे। सत्यरूप अब तक 7 में से 5 ज्वालामुखी शिखरों की चढ़ाई कर चुके हैं।
14. हाल ही में किस आईआईटी द्वारा सौर उर्जा से चलने वाली पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज डिवाइस का अविष्कार किया गया है :
a. आईआईटी बेंगलुरु
b. आईआईटी दिल्ली
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी मद्रास
Correct Answer: d. आईआईटी मद्रास
• विवरण आईआईटी मद्रास ने 500 किलोग्राम क्षमता से युक्त सौर उर्जा से चलने वाली पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज डिवाइस का अविष्कार किया गया है ।
15. हाल ही में विश्व का पहला ब्लू बॉण्ड जारी करने वाला देश कौन बन गया है :
a. सेशेल्स
b. भारत
c. इंडोनेशिया
d. यूएई
Correct Answer: a. सेशेल्स b
• विवरण: विश्व का पहला ब्लू बॉण्ड (Sovereign Blue Bond) जारी करने वाला देश सेशेल्स है । इस उद्देश्य सामुद्रिक एवं मत्स्य पालन परियोजनाओं को प्रोत्साहन देना है ।
• सेशेल्सने विश्व का पहला ब्लू बॉण्ड जारी किया है जिसका उद्देश्य सामुद्रिक एवं मत्स्य पालन परियोजनाओं को प्रोत्साहन प्रदान करना है ।
यदि weekly current affairs quiz questions पसंद आया हो तो like करें तथा अपने दोस्तों के बीच share करें तथा Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल मीडियाा Twitter, Facebook, You tube को Follow करें ।
0 Comments