Wildlife Sanctuary And National Park in India

आज gkforyou.com भारत की राष्‍ट्रीय उद्यान एवं अभ्‍यारण Wildlife Sanctuary And National Park In India, Wildlife Sanctuary In India, Bird Sanctuaries Of India एवं National Park In India से संबंधित Most General Knowledge Questions and answer को संकलित कर अपने पाठको के लिए प्रकाशित कर रहा हैं दोस्‍तों, भारत की राष्‍ट्रीय उद्यान एवं अभ्‍यारण Wildlife Sanctuary In India, Bird Sanctuaries Of India, National Park In India से संबंधित जो भी वैक्‍लपिक प्रश्‍न दिए गए हैं, वे सभी g.k questions and answer किसी न किसी परीक्षा में आया हुआ तथा पुनरावृत्ति होता रहता है, इसलिए g.k questions and answer in hindi में संकलित कर क्विज के रूप में प्रस्‍तुत किया है तथा इनके उत्‍तर के साथ-साथ संबंधित विवरण/तथ्‍य भी दिया गया है, तो दोस्‍तों मुझे उम्‍मीद है कि भारत की राष्‍ट्रीय उद्यान एवं अभ्‍यारण Wildlife Sanctuary And National Park In India से संबंधित सामान्‍य ज्ञान क्विज तथा इसके महत्‍वूपर्ण तथ्‍य आपको आगामी परीक्षाओं में मददगार साबित होगा, तो चलिए खेलते हें क्विज : 


wildlife-sanctuary-in-india

  

भारत का राष्‍ट्रीय उद्यान एवं अभ्‍यारण्‍य 


1. सुल्‍तानपुर पक्षी विहार कहां स्थित है:
a. उत्‍तर प्रदेश
b. मध्‍य प्रदेश
c. हरियाणा
d. राजस्‍थान

Rivers of India Related GK Questions


2. दुधवा राष्‍ट्रीय उद्यान कहां स्थित है:
a. उत्‍तर प्रदेश
b. मध्‍य प्रदेश
c. हरियाणा
d. राजस्‍थान



Important GK Questions related to Lakes of India


3. निम्‍नलिखित में कौन सा अभ्‍यारण्‍य जंगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध है :
a. चंद्रप्रभा
b. बांदीपुर
c. मानस
d. पेरियार



Read Nobel Prize Winner, 2018 

4. दाचिगाम वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में स्थित है:
a. पश्चिम बंगाल
b. मध्‍य प्रदेश
c. छत्‍तीसगढ़
d. जम्‍मू-काश्‍मीर



1857 का सैनिक विद्रोह

5. संकटापन्‍न रिडले कछुआ का विश्‍व में सबसे बड़ा समुच्‍चयन है :
a. गाहिरमाथा
b. सागरमाथा
c. लक्षद्वीप के द्वीपों में
d. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में

मुगल साम्राज्‍य से 70 Most Important GK Questions with Answer पार्ट-2 

6. सरिस्‍का पक्षी विहार कहां अवस्थित है :
a. हरियाणा
b. गुजरात
c. राजस्‍थान
d. मध्‍य प्रदेश




7. विश्‍व का एकमात्र प्‍लावी राष्‍ट्रीय पार्क स्थित है :
a. मणिपुर
b. कुआलाम्‍पुर
c. बिलासपुर
d. दिसपुर

35 Most Important GK Question on Asian Games 2018

8. काजीरंगा किसलिए प्रसिद्ध है :
a. गैंडा के लिए
b. बाघ के लिए
c. पक्षी के लिए
d. गौर के लिए

Read Mugal Vansh Related 101 GK Questions and answer Part-1

9. नल सरोवर पक्षी अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में है :
a. महाराष्‍ट्र
b. राजस्‍थान
c. गुजरात
d. ओडिशा




10. पेरियार गेम अभ्‍यारण्‍य प्रसिद्ध है :
a. शेरो के लिए
b. चित्‍तीदार हिरणों के लिए
c. बाघों के लिए
d. जंगली हाथियों के लिए



11. चंद्रप्रभा वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य कहां स्थित है :
a. उत्‍तर प्रदेश
b. मध्‍य प्रदेश
c. उत्‍तराखंड
d. ओडिशा



12. काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान कहां पर स्थित है :
a. ओडिशा
b. गुजरात
c. राजस्‍थान
d. असम




13. केवलादेव घना पक्षी कहां अवस्थित है :
a. अलवर (राजस्‍थान)
b. भरतपुर (राजस्‍थान)
c. सवाई माधोपुर (राजस्‍थान)
d. चिंगलपेट (तमिलनाडु)





14. नंदादेवीजीवमंडल किस राज्‍य में स्थित है :
a. छत्‍तीसगढ़
b. असम
c. हिमाचल प्रदेश
d. उत्‍तराखंड



15. कौन सा अभ्‍यारण्‍य राइनों के लिए जाना जाता है :
a. काजीरंगा
b. गिर
c. रणथम्‍भौर
d. कार्बेट




16. किस राज्‍य में राष्‍ट्रीय उद्यान वैली आफ फलॉवर्स स्थित है :
a. उत्‍तरांखंड
b. जम्‍मू-कशमीर
c. केरल
d. हिमाचल प्रदेश




17. मदुमलाई पशु विहार प्रसिद्ध है :
a. बाघो के लिए
b. गवलों (बाइसन) के लिए
c. पक्षियों के लिए
d. हाथियों के लिए

मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 51 GK Questions (स्‍वतंत्र राज्‍य एवं मराठा साम्राज्‍य)-3


18. नामदफा वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य किस राज्‍य में स्थित है :
a. अरूणाचल प्रदेश
b. जम्‍मू-कश्‍मीर
c. ओडिशा
d. मिजोरम



19. खंगचंदजेंदा राष्‍ट्रीय उद्यान स्थित है:
a. मिजोरम
b. सिक्किम
c. नागालैंड
d. असम




20. राजाजी राष्‍ट्रीय पार्क एक प्राकृतिक आवास है :
a. महसेर मछली का
b. चीतल का
c. कस्‍तुरी मृग का
d. एशियाई हाथी का




21. भारत का प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान कौन सा है :
a. कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान
b. दुधवा राष्‍ट्रीय उद्यान
c. राजाजी राष्‍ट्रीय उद्यान
d. कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान

मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2

22. भारत का प्रथम तितली उद्यान कहां पर स्थित है :
a. बन्‍नरघट्टा जैविक उद्यान
b. राष्‍ट्रीय पशु उद्यान
c. काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान
d. गिर वन अभ्‍यारण्‍य



23. भारतीय गेंडे कहां पाए जाते हैं :
a. कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान
b. काजीरंगा अभ्‍यारण्‍य
c. कान्‍हा राष्‍ट्रीय उद्यान
d. गिर वन अभ्‍यारण्‍य




24. बांदीपुर प्रोजेक्‍ट टाइगर रिजर्ब किस राज्‍य में स्थित है :
a. असम
b. मध्‍यप्रदेश
c. कर्नाटक
d. राजस्‍थान




25. जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान कहां है :
a. असम
b. उत्‍तर प्रदेश
c. महाराष्‍ट्र
d. इनमें से कोई नहीं

मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1 


26. भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्‍यारण्‍य कौन सा है :
a. पेंच
b. मानस
c. नागार्जुन
d. कार्बेट




27. नेशनल वुड फॉसिल पार्क स्थित है:
a. चुरू
b. बाड़मेर
c. जयपुर
d. जैसलमेर


28. निम्‍नलिखित में कौन एक बस्‍तर क्षेत्र में अवस्थित है :
a. बाधवगढ़ राष्‍ट्रीय उद्यान
b. दाण्‍डेली अभ्‍यारण्‍य
c. राजाजी राष्‍ट्रीय उद्यान
d. इंद्रावती राष्‍ट्रीय उद्यान




29. निम्‍नलिखित में कौन सा एक टाप स्लिप के नाम से जाना जाता है :
a. सिमलीपाल राष्‍ट्रीय उद्यान
b. पेरियार राष्‍ट्रीय उद्यान
c. मंजीरा वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य
d. इंदिरा गांधी वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य एवं राष्‍ट्रीय उद्यान


30. बुक्‍सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्‍य में स्थित है:
a. मध्‍य प्रदेश
b. राजस्‍थान
c. गुजरात
d. पश्चिम बंगाल




31. विश्‍व वन्‍य जीव कोष का प्रतीक है:
a. ध्रुवीयभालू
b. सफेद भालू
c. लाल पंडा
d. चीता

Read Current Affairs 1-5 October, 2018

32. एक सींग वाला गैंडा निम्‍नलिखित प्रदेशों में पाया जाता है :
a. अरूणाचल प्रदेश एवं त्रिपुरा
b. पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा
c. पश्चिम बंगाल एवं असम
d. अरूणाचल प्रदेश एवं असम

Play GK Quiz for All Level Exams

33. निम्‍न‍िलिखित में से कौन सा युग्‍म सुमेलित नहीं है :
a. बुक्‍सा-बिहार
b. दम्‍फा- मिजोरम
c. नभेरी- असम
d. नामदफा- अरूणाचल प्रदेश

भारत में नदियों पर बसे प्रमुख शहर संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍नोत्‍तरी 


34. मध्‍य प्रदेश का शिवपुरी राष्‍ट्रीय पार्क किसके लिए महत्‍वपूर्ण है :
a. बाघ और हाथी
b. जंगली भैंसा
c. पक्षी
d. तेंदूआ और चीतल



Click here All Current Affairs Quiz 2019
Click here to Month wise Current Affairs Quiz 2019

35. बाघो का प्रमुख रिजर्ब सरिस्‍का किस राज्‍य में स्थित है :
a. उत्‍तर प्रदेश
b. राजस्‍थान
c. उत्‍तराखंड
d. मध्‍य प्रदेश



 Click here All GK Quiz in hindi Part-1
Click here to All GK Quiz in Hindi Part-2


भारत का राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्‍य से संबंधित प्रमुख तथ्‍य :


भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान था- हेली नेशनल पार्क था जिसकी स्‍थापना 1936 में की गई थी । जिसे अब जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जानते हें । जिम कार्बेट पार्क से रामगंगा नदी बहती है ।


राजस्‍थान के जोधपुर निवासी कैलाश सांखला के नेतृत्‍व में प्रथम बार इंदिरा गांधी ने प्रोजेक्‍ट टाइगर 1973 नामक कार्यक्रम को प्रारंभ किया । सांखला को टाइगर मैन आफ इंडिया कहा जाता है ।

·देश में सर्वाधिक राष्‍ट्रीय उद्यान मध्‍य प्रदेश में 11 है। मध्‍य प्रदेश को टाइगर स्‍टेट भी कहते हैं ।

·भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय उद्यान जम्‍मू-कश्‍मीर के लेह जनपद में है जिसका नाम हिमिस है और यह 3550 वर्ग किमी में फैला है ।

· भारत का सबसे बड़ा बाघ अभ्‍यारण्‍य नागार्जुन सागर, आंध्र प्रदेश है । इसका क्षेत्रफल 3568 किमी है ।




· भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सलीम अली को बर्डमैन आफ इंडिया कहा जाता है । सलीम अली राष्‍ट्रीय पक्षी उद्यान जम्‍मू-कश्‍माीर के श्रीनगर में है ।

· देश में सर्वाधिक 94 वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य अंडमान निकोबार द्वीप समूह में है ।

· क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा बाघ रिजर्ब नागार्जुन सागर श्री सेलम (आंध्रप्रदेश) है । जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा बाघ रिजर्ब पेंच, महाराष्‍ट्र है ।


· विश्‍व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित बाघ रिजर्ब नामदफा, अरूणाचल प्रदेश है

· वर्तमान में देश के 18 राज्‍यों में बाघ पाए जाते हैं ।

· सर्वप्रथम 1963 ई. में सट पीटर स्‍कॉट ने अंतराष्‍ट्रीय रेड डाटा बुक (IRBD) की कल्‍पना की ।

· रेड डाटा बुक में ऐसी पशु-पक्षियों और पौधों के बारे में जानकारी दी जाती हैं, जो विलुप्‍त (संकटग्रस्‍त) होने के कगारपर है । इनका संकलन ज्‍वाइंट नेचर कंजरवेशन कमेटी द्वारा किया जाता है । विश्‍व में प्रथम प्रकाशन 1964 में किया गया ।

· 1970 तक भारत में मात्र 5 राष्ट्रीय उद्यान थे । जबकि अप्रैल 2012 में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या 102 थी, जिसका कुल क्षेत्रफल 39,919 वर्गकिलोमीटर है, जोकि भारत के सम्पूर्ण भू- क्षेत्रफल का लगभग 1.21% भाग है।


यदि Wildlife Sanctuary And National Park In India, Wildlife Sanctuary In India, Bird Sanctuaries Of India एवं National Park In India सम्बंधित क्विज पसंद आया हो तो प्लीज Like करें, शेयर करें एवं कमेंट जरूर करें तथा साथ ही अपने ईमेल पर अपडेट पाना चाहते है तो फॉलो करें

Tags: Wildlife Sanctuary And National Park In India, Name Of Wildlife Sanctuaries And National Parks In India, Wildlife Sanctuary In India, Wildlife Sanctuary In India List, Largest Wildlife Sanctuary In India, Bird Sanctuaries In India, Bird Sanctuaries Of India, List Of National Park In India , List Of National Park Of India, National Park In India, Oldest National Park Of India, National Park Jim Corbett India, Jimcorbett National Park, Kaziranga National Park , Bandipur National Park, Wildlife Sanctuary, Bird Sanctuary In India,



Post a Comment

2 Comments