Modern History of India in Hindi में आज gkforyou.com अपने पाठकों के लिए भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन, Bharat me eropio companion ka aagman, भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन pdf से संबंधित 51 impornt gk questions, gk questions in hindi, gk questions with answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है जिसमे भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से संबंधित GK Questions in hindi है: भारत आने वाला पहला यूरोपीय देश कौन था, वास्कोडिगामा भारत कब आया था , दक्षिणी–पूर्वी तट पर पुर्तगालियों की एक मात्र बस्ती का क्या नाम था, किस युद्ध के बाद भारत में अंतिम रूप से डचों का पतन हो गया था, भारत आने वाला पहला अंग्रेज जहाज कौन था इत्यादि 51 important gk questions with answer in hindi को शामिल किया गया है.
भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से संबंधित GK Questions with Answer को पीडीएफ में Download करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है:
उत्तर- पुर्तगाल
• भारत में यूरोपीय देशों का आने का क्रम प्रथम पुर्तगाली – डच – अंग्रेज – डेनिस – फ्रांसीसी– स्वीडिश आयी थी ।
भारत की जनजातियां
2. पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी :
उत्तर- 1498 ई. में
⇒Click here for read all important gk questions and answer
⇒ Click here All GK Quiz in hindi Part-1
⇒Click here to All GK Quiz in Hindi Part-2
⇒ Click here All GK Quiz in hindi Part-1
⇒Click here to All GK Quiz in Hindi Part-2
3. गोवा पर अधिकार करने वाला पुर्तगाली गवर्नर कौन था :
उत्तर-अल्फांसो डी अल्बुकर्क
• 1509 ई. में अल्फांसो डी अल्बुकर्क भारत में पुतर्गालियों का वायसराय बनकर आया था ।
• 1510 ई. में बीजापुर के शासक युसुफ आदिशल शाह से गोवा को जीता था ।
• भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का संस्थापक अल्फांसो डी अल्बुकर्क को माना जाता है ।
4. वास्कोडिगामा भारत कब आया था :
उत्तर-1498 ई.
• 17 मई 1498 ई को भारत के पश्चिमी तट पर स्थित बंदरगाह कालीकट पर उतरा था । इस प्रकार भारत एवं यूरोप के बीच नए समुद्री मार्ग की खोज की थी ।
• वास्कोडिगामा यूरोपीय देश पुर्तगाल का रहने वाला था ।
• वास्कोडिगामा के कालीकट पर उसका स्वागत वहां के राजा जमोरिन ने किया था ।
5. पुर्तगालियों ने पहली व्यापारिक कोठी कहाँ खोली थी :
उत्तर-कोचीन में
• पुर्तगालियों ने पहली व्यापारिक कोठी 1503 ई. में कोचीन में खोली थी एवं दूसरा फैक्ट्री 1505 ई. में कन्नूर में खोली गई थी ।
6. किस पुर्तगाली गवर्नर ने ‘नीले पानी की नीति’ अपनाई थी :
उत्तर-फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
• फ्रांसिस्को डी अल्मीडा पुर्तगालियों का भारत का पहला गवर्नर था ।
7. गोवा, दमन व द्वीव को किसने अपने अधिकार में कर लिया था :
उत्तर- पुर्तगालियों ने
• सन् 1510 ई. में पुर्तगालियों ने गोवा पर अपना अधिकार कर लिया।
8. गोथिक स्थापत्यकला भारत में किसकी देन है :
उत्तर- पुर्तगाली की
9. भारत में प्रथम बार मुद्रण मशीन का स्थापना किसने किया था :
उत्तर- पुर्तगालियों ने
10. दक्षिणी–पूर्वी तट पर पुर्तगालियों की एक मात्र बस्ती का क्या नाम था :
उत्तर- सन थोमे
11. 1542 ई. में प्रसिद्ध संत फ्रांसिस जेवियर किस पुर्तगाली गवर्नर के साथ भारत आया था :
उत्तर-पुर्तगाली गवर्नर मार्टिन डिसूजा के साथ
• पुर्तगाल के राजा जॉन तृतीय एवं पोप की मदद से जेसुइट मिशनरी बनाकर 7 अप्रैल 1541 ई को भारत भेजा गया तथा 6 मई1542 ई. को गोवा पहुँचे थे ।
12. भारत आने वाला प्रथम डच यात्री कौन था :
उत्तर-कार्नेलियन हाऊटमैन
• पुर्तगालियों के बाद भारत डच लोग आए थे ।
• भारत आने वाला पहला डच यात्री कार्नेलियन हाऊटमैन जो 1596 ई. में भारत के पूर्व सुमात्रा पर पहुंचे थे ।
13. डच ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुआ था :
उत्तर-20 मार्च 1602 ई. को
• डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना जोहान वान ने किया था ।
14. डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी :
उत्तडर- मसूलीपट्टम में
• डचों ने भारत में अपनी प्रथम व्यापारिक कोठी 1605 ई. में मसूलीपटटम में स्थापित की थी ।
• उचों की दूसरी व्यारपारिक कोठी पुलीकट में स्थापित की गई थी ।
• डचों ने गुजरात के कोरोमंडल समुद्र तट, बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में अपनी व्यापारिक फैक्ट्री स्थापित की थी ।
15. किस यूरोपीय कंपनी ने भारत में स्वर्ण सिक्के पैगोडा को ढाला था :
उत्तर- डचों ने
• उचों की दूसरी व्यापारिक कोठी पुलीकट में स्थापित की गई थी । उन्होंमने अपने स्वर्ण सिक्के पैगोडा को ढाला और पुलीकट को ही समस्त गतिविधियों का केंद्र बनाया ।
16. भारत में प्रथम बार किसने औद्योगिक वेतनभोगी रखा था :
उत्तर- डचों ने
17. किस युद्ध के बाद भारत में अंतिम रूप से डचों का पतन हो गया था :
उत्तर–वेदरा का युद्ध में
• वेदरा का युद्ध 1759 ई. में अंग्रेजों एवं डचों के मध्य हुआ था । इस युद्ध के बाद डचों का भारत में अंतिम रूप से पतन हो गया था ।
18. डचों ने गोवा पर आक्रमण कब किया था :
उत्तर-1639 ई. में
19. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुआ था :
उत्तर-31 दिसंबर 1600 ई
• ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना 31 दिसंबर 1600 ई. को जॉन वाट्स व जॉर्ज व्हाइट ने किया था ।
• अंग्रेज, भारत डचो के बाद आए, लेकिन कंपनी की स्थापना डचो से पहले किया था ।
• प्रारंभ में ईस्ट इंडिया कंपनी में 217 साझीदार थे तथा पहला गवर्नर टॉमस स्मिथ था ।
20. ईस्ट, इंडिया कंपनी को इंग्लैंड के किस रानी ने अधिकार पत्र प्रदान किया था :
उत्तर- रानी एलिजाबेथ प्रथम
• 31 दिसंबर,1600 ई. को इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी को अधिकार पत्र प्रदान किया था ।
• एलिजाबेथ प्रथम 17 नवंबर 1558 से 24 मार्च 1603 को उनकी मृत्यु तक इंग्लैंड और आयरलैंड की रानी थी ।
• एलिजाबेथ प्रथम ने कभी शादी नहीं की थी तथा न ही इनकी कोई संतान थी, इसलिए इन्हें "कुंवारी रानी" virgin queenभी कहा जाता था ।
• एलिज़ाबेथ प्रथम के कार्यकाल में ब्रिटिश साहित्य तथा नाटककार विलियम शेक्सपीयर एवंक्रिस्टोफ़र मार्लोवे फले-फूले थे !
21. मुगल दरबार जाने वाला पहला अंग्रेज कौन था :
उत्तर- कैप्टन हॉकिन्स
• मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कैप्ट्न हॉकिन्स था जो जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में अप्रैल 1609 ई. में जहांगीर के दरबार में गया था ।
22. भारत आने वाला पहला अंग्रेज जहाज कौन था :
उत्तर- रेड ड्रैगन
23. किस मुगल सम्राट के शासनकाल में सर टॉमस रो आया था :
उत्तर- जहांगीर के शासनकाल में
• 1615 ई. में इंग्लैड के सम्राट जेम्स प्रथम ने सर टॉमस रो को अपना राजदूत बनाकर मुगल सम्राट जहांगीर के दरबार में भेजा था ।
• सर टॉमस रो 1616 ई. में मुगल सम्राट जहाँगीर के शासनकाल में भारत आया था तथा अजमेर के किला में उसने जहांगीर से मुलाकात किया था ।
• सर टॉमस रो ने जहांगीर से व्यापार करने की अनुमति मांगी थी ।
24. अंग्रेजों ने अपनी प्रथम फैक्ट्री कहाँ लगाई थी :
उत्तर- मसूलीपट्टनम में
• द.पूर्वी तट पर अंग्रेजों ने अपना प्रथम व्याीपारिक कोठी1611ई. में मसूलीपट्टनम में खोला था।
• पश्चिमी तट पर सूरत में 1613 ई. में व्यायपारिक कोठी खोला था । पहली बार सूरत में 1608 ई. में व्यामपारिक कोठी स्थामपित करने का प्रयास किया गया था ।
25. किस मुगल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 ई. को एक फरमान जारी कर अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति प्रदान की थी :
उत्तर- जहांगीर ने
• जहांगीर ने1613 ई. में एक फरमान जारी कर अंग्रेजों को सूरत में थामस एल्ड वर्थ के अधीन व्यापारिक कोठी खोलने की अनुमति प्रदान की थी ।
26. किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को ‘दीवानी’ प्रदान की थी :
उत्तर-शाहआलम-II
27. जहाँगीर ने किसे ‘खान’ की उपाधि दी थी :
उत्तर- कैप्टन हॉकिंस
28. आगरा व सीकरी पहुंचने वाला अंग्रेज व्यापारी कौन था :
उत्तर- रॉल्फ फिच
29.ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना के समय भारत का बादशाह कौन था :
उत्तर-अकबर
30. भारत का कौन-सा नगर द्वीप पर निर्मित है :
उत्तर- मुंबई
31. बंबई को दहेज के रूप में अंग्रेजों को किसने दी थी :
उत्तर- पुर्तगालियों ने
• 1661 ई. में पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन आफ ब्रेगेनन्जा एवं ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स द्वितीय का विवाह हुआ था । इस अवसर पर दहेज के रूप में पुर्तगालियों ने चालर्स-।। को बंबई प्रदान किया था ।
• 1668 ई. में चालर्स द्वितीय ने बंबई को 10 पौण्ड के वार्षिक किराए पर ईस्ट इंडिया कंपनी को दे दिया था ।
32. अंग्रेजों ने पश्चिमी तट का मुख्यालय सूरत से हटाकर कहां बनाया था :
उत्तर- सूरत
• 1687 ई. में अंग्रेजों ने पश्चिमी तट का मुख्यालय सूरत से हटाकर बंबई को बनाया था ।
33. बंबई शहर की स्थापना किसने की थी :
उत्तर- गेराल्ड् औंगियर
• बंबई शहर की स्थापना गेराल्ड औंगियर ने किया था जो बंबई का गवर्नर एवं सूरत का प्रेसीडेंट था।
34. अंग्रेजों को सुनातनी, कालीकट एवं गोबिंदपुर नामक तीन गांवों की जमींदारी खरीदने की अनुमति देनेवाला बंगाल का मुगल सुबेदार कौन था :
उत्तर- अजीम-उश-शान
• 1698 ई. में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने तीन गाँव- सूतानुती, कालीकट एवं गोबिन्दपुर की जमींदारी 1200 रुपये भुगतान पर प्राप्त की थी और यहां पर फोर्ट विलियम का निर्माण किया था । बाद में यही कलकता नगर कहलाया ।
35. कलकता नगर की नींव किसने रखी थी :
उत्तर- जॉर्ज चारनॉक ने
• कलकत्ता शहर की नींव जॉर्ज चारनौक ने रखी थी ।
36. फोर्ट विलियम के प्रथम प्रेसीडेंट कौन हुए :
उत्तर- चार्ल्स अय्यर
37. 1651 ई. में बंगाल के किस शासक ने अंग्रेजों को व्यापारिक छूट की अनुमति प्रदान की थी :
उत्तर- शाहशुजा ने
• शाहजहां के पुत्र एवं बंगाल के तत्कालीन सूबेदार शाहशुजा ने ब्रिटिश कंपनी को 3000 रू वार्षिक कर के बदले व्यापारिक छूट की अनुमति प्रदान की थी ।शाहजदो द्वारा जारी इस आदेश पत्र को निशान कहते थे ।
38. फ्रांसीसी ईस्टी इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी :
उत्तर- 1664 ई. में
39. भारत में फ्रांसीसियों की प्रथम कोठी कहां स्थापित की थी :
उत्तर-सूरत में
• फ्रांसीसियों की भारत में प्रथम कोठी फैंको कैरों ने सूरत में 1668 ई. में स्थापित की थी ।
40. पांडिचेरी की स्थापना किसने की थी :
उत्तर-फ्रांसिस मार्टिन
• फ्रांसिस मार्टिन ने पांडिचेरी की स्थापना 1674 ई. में की थी ।
41. प्रथम कर्नाटक युद्ध 1746-48 ई किस संधि के तहत समाप्त हुआ था :
उत्तर-1748 ई. में ए-ला-शापल की संधि के द्वारा
• इंग्लैंड तथा फ्रांस के मध्यध 18वीं सदी में 1746 और 1763 के बीच तीन कर्नाटक युद्ध लड़े गए थे:
• प्रथम कर्नाटक युद्ध1746-48 ई. जो आस्ट्रिया के उत्तराधिकार युद्ध से प्रभावित था वह 1748 ई. में ए-ला-शापल के संधि के द्वारा समाप्ते हुआ था । यह युद्ध पांडिचेरी के गवर्नर डूप्ले के नेतृत्व में हुआ था तथा फ्रांसीसियों की जीत हुई थी ।
42. कर्नाटक का दूसरा युद्ध कब हुआ था :
उत्तर- 1749-1754 ई. के मध्य
• दूसरा कर्नाटक युद्ध 1749-1754 ई. में हुआ था जो जनवरी, 1755 ई के पांडिचेरी की संधि के द्वारा समाप्त हुआ था । दूसरा कर्नाटक युद्ध में फ्रांसीसी गवर्नर डूप्ले की हार हुई थी तथा उसके स्थायन पर गोडेहू को भारत में फ्रांसीसी गवर्नर बनाया गया था ।
43. कर्नाटक का तीसरा युद्ध किस संधि के द्वारा समाप्त हुआ था :
उत्तर- पेरिस की संधि के द्वारा
• कर्नाटक का तीसरा युद्ध 1756-1763 ई. के मध्य हुआ था जो 1763 में पेरिस की संधि पर हस्ताक्षर करने के साथ युद्ध समाप्त हुआ। कर्नाटक का तीसरा युद्ध 1756 ई. में शुरू हुए सप्तवर्षीय युद्ध का ही एक हिस्साे था ।
• 1763 ई. में हुई पेरिस संधि के द्वारा अंग्रेजों ने चन्द्रनगर को छोड़कर शेष अन्य प्रदेशों को लौटा दिया, जो 1749 ई. तक फ्रांसीसी कब्जे में थे, ये प्रदेश भारत की आजादी तक फ्रंसीसियों के कब्जे में रहे.
44. वांडिवाश की लड़ाई कब हुआ था :
उत्तर- 1760 ई. में
• वांडिवाश की लड़ाई 1760 ई. में इंग्लैंड एवं फ्रासं के बीच हुआ था । वांडिवाश की युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्वव सर आयरकूट ने किया था जिसने फ्रांसीसियों को बुरी तरह हराया था । अंग्रेजों ने 1761 ई. में पांडिचेरी को फ्रांसीसियों से छीन लिया था ।
45. डुप्ले भारत का फ्रांसीसी गवर्नर कब बना था :
उत्तर -1742 ई. में
46. मुगल बादशाह ने किस फ्रांसीसी गवर्नर को नवाब की पदवी प्रदान की थी :
उत्तर - डुप्ले को
47. अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना था :
उत्तर- युसूफ आदिल शाह से
48. पांडिचेरी के गवर्नर जनरल बनने से पूर्व डुप्ले कहां का गवर्नर नियुक्त किया गया था :
उत्तर- चंद्रनगर का
49. इंटरलोपर्स कौन थे :
उत्तरअनाधिकृति व्यापारियों के रूप में सामुद्रिक लुटेरे थे
50. फ्रांसीसियों को चंद्रनगर बस्तीय किसने भेंट की थी :
उत्तर - शाइस्तार खां ने
⇒Click here All Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to Month wise Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to Appointment in India/world last Six months
51. 15 अगस्त 1947 के बाद भी भारत का कौन सा अंग पुर्तगालियों के अधीन रहा :
उत्तर- गोवा
• 19 दिसंबर 1961 को, भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय के तहत गोवा, दमन, दीव के भारतीय संघ में शामिल किया तथा इसके बाद गोवा, दमन और दीव को भारत का एक केन्द्र प्रशासित क्षेत्र बनाया गया । 30 मई 1987 में केंद्र शासित प्रदेश को विभाजित कर गोवा को भारत का पच्चीसवां राज्य बना लेकिन दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश ही रहे।
अपडेट
व Website से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल
मीडिया को Follow
कर सकते हैं ।
0 Comments