Census of India I Census 2011 I भारत की जनगणना

census 2011Census of India, census 2011, census 2011 of india, census 2011 pdf, census 2011 data, census 2011 population, census 2011 highlights, census 2011 india data के इस भाग में gkforyou.com अपने पाठकों के लिए  Census of India, census 2011, census 2011 of india से सम्बंधित  61 important gk questions with answer को संकलित कर आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्‍वपूर्ण एवं उपयोगी है

census-of-india-2011
Keywords:
Census of India, census 2011, census 2011 of india, census 2011 pdf, census 2011 data, census 2011 population, census 2011 highlights, census 2011 india data, census 2011 literacy rate, census 2011 religion, census 2011 sex ratio, census 2011 questions, census 2011 facts, census 2011 for upsc, census 2011 literacy, census 2011 details, census 2011 education, census 2011 slogan, census 2011 female population, census 2011, population of india census 2011, census of india 2011 pdf, according to 2011 census, population of india according to 2011 census census of india, population of india census 2011, census commissioner of india, literacy rate of india according to 2011 census, census report of india, the census of india 2011

GK Questions on Census 2011 of India


1. देश की जनगणना का उल्‍लेख संविधान के किस अनुसूची में वर्णित है :

उत्‍तर- सातवीं अनुसूची में
· देश की जनगणना का उल्‍लेख संविधान की 7वीं अनुसूची में वर्णित है । भारतीय संविधान की अनुच्‍छेद-246 के अंतर्गत जनगणना कराने का दायित्‍व संघ सरकार को सौंपा गया है ।


2. भारत में प्रथम जनगणना की शुरूआत कब हुई थी :

उत्‍तर- 1872 ई. में
·भारत में जनगणना की शुरूआत 1872 ई. में लार्ड मेयो के कार्यकाल में हुई थी ।




3. भारत में नियमित जनगणना की शुरूआत किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में हुई थी :

उत्‍तर- लॉर्ड रिपन
· भारत में नियमित जनगणना की शुरूआत 1881 ई. में लार्ड रिपन के काय्रकाल में हुई थी ।


4. 1881 ई. में भारत की प्रथम नियमित जनगणना के समय जनगणना आयुक्‍त कौन था :
उत्‍तर- W.W. प्‍लोडन
· भारत की प्रथम नियमित जनगणना 1881 ई. के समय जनगणना आयुक्‍त W.W. प्‍लोडन थे ।
भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन से 51 Most Important GK Questions



5. स्‍वतंत्र भारत के पहली जनगणना 1951 ई. के समय जनगणना आयुक्‍त कौन थे :

उत्‍तर- आर. ए. गोपालास्‍वामी
· स्‍वतंत्र भारत के पहली जनगणना 1951 ई. के समय जनगणना आयुक्‍त आर. ए. गोपालास्‍वामी थे जो 1949 ई. से 1953 तक जनगणना आयुक्‍त थे ।
1885 से 1947 तक भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से संबंधित महत्‍वपूर्ण 45 सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्‍तरी



6. आधुनिक विश्‍व में सर्वप्रथम व्‍यवस्थित रूप से जनगणना कराने का श्रेय किस देश को जाता है :
उत्‍तर- स्‍वीडेन
· आधुनिक विश्‍व में सर्वप्रथम व्‍यवस्थित रूप से जनगणना कराने का श्रेय स्‍वीडेन को है, जहां 1749 ई. में प्रथम वार जनगणना करायी गयी थी । जबकि इंग्‍लैंड में जनगणना की शुरूआत 1801 ई. में हुई थी ।



7. विश्‍व में सर्वप्रथम दशकीय जनगणना की शुरूआत किस देश में हुई थी :
उत्‍तर- अमेरिका में
· विश्‍व में सर्वप्रथम दशकीय जनगणना की शुरूआत 1790 ई. में अमेरिका में हुई थी ।
मुग़ल वंश से सम्बंधित 71 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी भाग-३



8. भारत की जनगणना संगठन किस मंत्रालय के अधीन कार्यरत है:
उत्‍तर- गृहमंत्रालय के अधीन
· भारत की जनगणना संगठन गृहमंत्रालय के अधीन कार्यरत है तथा इस संगठन का मुख्‍य अधिकारी भारत का महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्‍त ( Register General and Census Commissioner) होता है ।



9. 2011 की जनगणना का क्रम क्‍या है :
उत्‍तर- 15वीं जनगणना
· 2011 ई. की जनगणना 15वीं जनगणना थी जबकि स्‍वतंत्र भारत की सातवीं जनगणना थी । जिसकी शुरूआत 1 अप्रैल 2010 ई. को हुई थी ।
· 2011 की जनगणना के अंतर्गत देश में पहली बार राष्‍ट्रीय जनगणना रजिस्‍टर ( NPR-National Population Register) तैयार किया गया, जिसमें देश के सभी नागरिकों के कुल 15 विवरण दर्ज कराया गया ।



10. भारत की स्‍वतंत्रता के बाद पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई :
उत्‍तर- 2011 में
· सितंबर 2010 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जाति आधारित जनगणना की स्‍वीकृति प्रदान की थी जो 1931 ई. के बाद पहली बार है । जाति आधारित जनगणना को अलग से जून 2011 से सितम्‍बर 2011 ई. के बीच संपन्‍न हुई ।
Read GK Questions Related to Dam of India


11. 2011 ई. की जनगणना का शुभंकर क्‍या थी :
उत्‍तर- प्रगणक शिक्षिका
· 2011 ई की जनगणना का शुभंकर प्रणक शिक्षिका थी तथा 2011 की जनगणना का आदर्श वाक्‍य हमारी जनगणना हमारा भविष्‍य था ।



12. 2011 की जनगणना के समय महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्‍त थे :
उत्‍तर- डां. सी. चंद्रमॉली
· 2011 की जनगणना के समय व वर्तमान महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्‍तडां. सी. चंद्रमॉली हैं ।
Read Wildlife Sanctuary And National Park In India



13. साक्षरता दर क्‍या है :
उत्‍तर- 7 वर्ष और उससे अधिक आयु का जो व्‍यक्ति किसी भाषा को समझ सकता हो और उसे लिख या पढ़ सकता हो साक्षर (Literate) कहलाता है । 7 वर्ष और उससे अधिक आयु वाली कुल जनसंख्‍या में साक्षरों के प्रतिशत को जनसंख्‍या की साक्षारता दर कहते हैं ।



14. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर क्‍या है:
उत्‍तर- 73 प्रतिशत
· 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 73 प्रतिशत है जबकि 2001 के जनगणना के समय 64.84 प्रतिशत था



15. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की महिला साक्षारता दर क्‍या है :
उत्‍तर- 64.6 प्रतिशत
· 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की कुल महिला साक्षारता दर 53.67 प्रतिशत (जनगणना 2001 में ) से बढ़कर 64.6 प्रतिशत हो गयी है ।
· जबकि 2011 के जनगणना के अनुसार पुरूष साक्षारता दर 75.26 प्रतिशत (जनगणना 2001 में ) से बढ़कर 80.9 प्रतिशत हो गई है ।
पढ़े भारत के पडोसी देश एवं भारत के विस्तार पार्ट-१



16. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की सर्वाधिक साक्षारत दर वाला राज्‍य है :
उत्‍तर-केरल
· केरल की साक्षारता दर 94 प्रतिशत है ।
· सर्वाधिक साक्षारत प्रतिशत वाला पांच राज्‍य ( घटते क्रम) केरल, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा व हिमाचल प्रदेश है ।



17. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत की न्‍यूनतम साक्षारता प्रतिशत वाला राज्‍य है :
उत्‍तर-बिहार ( 61.8 प्रतिशत)
· न्‍यूनतम साक्षारता प्रतिशत वाला पांच राज्‍य (बढ़ते क्रम) बिहार, अरूणाचल प्रदेश,राजस्‍थान, झारखंड व आंध्रप्रदेश(तेलंगाना सहित) है ।



18. 2011 के जनगणना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक साक्षारता दर वाला राज्‍य है :
उत्‍तर-केरल
· केरल की ग्रामीण साक्षारत दर 93 प्रतिशत है ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में सबसे कम साक्षारता दर वाला राज्‍य आंध्र प्रदेश है जिसकी ग्रामीण क्षेत्र में साक्षारता दर 60.4 प्रतिशत है ।
· जबकि शहरी क्षेत्र में न्‍यूनतम साक्षारता दर वाला राज्‍य उत्‍तर प्रदेश है, जो कि 75.1 प्रतिशत है ।



19. सर्वाधिक साक्षारता दर वाला केंद्र शासित प्रदेश कौन है :
उत्‍तर- लक्षद्वीप
· सर्वाधिक साक्षारता दर वाला केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप है जोकि 91.8 प्रतिशत है ।
· जबकि सबसे कम साक्षारता दर वाला केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली है जोकि 76.2 प्रतिशत है ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 111 Most Important GK Questions part-1



20. सर्वाधिक महिला साक्षारता प्रतिशत वाला केंद्रशासित प्रदेश है :
उत्‍तर- लक्षद्वीप
· सर्वाधिक महिला व पुरूष साक्षारता प्रतिशत वाला केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप है ।
· जबकि सबसे कम महिला व पुरूष साक्षारता दर वाला केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली है ।



21. सर्वाधिक महिला साक्षारता प्रतिशत वाला राज्‍य है :
उत्‍तर- केरल ( 92.1 प्रतिशत)
· सर्वाधिक महिला व पुरूष साक्षारत दर वाला राज्‍य केरल है, जबकि न्‍यूनतम महिला व पुरूष साक्षारता दर वाला राज्‍य बिहार है ।
· सर्वाधिक महिला साक्षारता दर वाला पांच राज्‍य (घटते क्रम) केरल, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा व नागालैंड है ।
· सबसे कम महिला साक्षारता दर वाला पांच राज्‍य (बढ़ते क्रम) बिहार, राजस्‍थान, झारखंड, जम्‍मू-कश्‍मीर व उत्‍तर प्रदेश है ।
· सर्वाधिक पुरूष साक्षारत प्रतिशत वाला पांच राज्‍य ( घटते क्रम) केरल, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा व हिमाचल प्रदेश है ।
· न्‍यूनतम पुरूष साक्षारता प्रतिशत वाले पांच राज्‍य (बढ़ते क्रम) बिहार, अरूणाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, मेघालय, व झारखंड है ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 65 Most Important GK Questions part-2



22. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्‍या कितनी है :
उत्‍तर- 1, 21, 08, 54, 977
· 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्‍या 1, 21, 08, 54, 977 है, जिसमें 51.47 प्रतिशत पुरूष (62,32,70, 258 ) तथा 48.53 प्रतिशत महिलाएं ( 58,75,84,719) हैं ।



23. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की कुल जनसंख्‍या विश्‍व की कुल जनसंख्‍या का कितना प्रतिशत है :
उत्‍तर- 17.5 प्रतिशत



24. भारत के जनगणना के इतिहास में महान विभाजक वर्ष कहा गया है :
उत्‍तर- 1921 ई. को
· 1911 से 1921 ई. के दौरान भारत की दशकीय वृद्धि ऋणात्‍मक (-0.31 प्रतिशत) रहीं थी, इस दशक में भारत की कुल 77 लाख की कमी आई थी, इसलिए 1921 ई. को महान विभाजक वर्ष की संज्ञा दी गई है ।



25. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की वार्षिक वृद्धि दर क्‍या है :
उत्‍तर- 1.64 प्रतिशत
· 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की वार्षिक वृद्धि 1.97 प्रतिशत से घटकर 1.64 प्रतिशत हो गयी है जबकि जनसंख्‍या में दशकीय वृद्धि दर 21.54 प्रतिशत से घटकर 17.7 प्रतिशत हो गयी है ।



26. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की एक मात्र राज्‍य जिसकी दशकीय वृद्धि दर ऋणात्‍मक रहीं है :
उत्‍तर- नागालैंड
· 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की एक मात्र राज्‍य नागालैंड की दशकीय वृद्धि दर ऋणत्‍मक -0.6 प्रतिशत रही है
· सबसे कम दशकीय वृद्धि दर वाला पांच राज्‍य (बढ़ते क्रम) नागालैंड, केरल, गोवा,आंध्रप्रदेश एवं सिक्किम है ।



27. 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाला राज्‍य कौन है :
उत्‍तर- मेघालय
· 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाला राज्‍य मेघालय (27.9 प्रशित) है ।
· सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाला पांच राज्‍य (बढ़ते क्रम) मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, जम्‍मू कश्‍मीर एवं मिजोरम है ।
मध्‍यकालीन भारत के इतिहास से 51 GK Questions (स्‍वतंत्र राज्‍य एवं मराठा साम्राज्‍य)-3



28. सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है :
उत्‍तर- दादर एवं नागर हेवली ( 55.9 प्रतिशत)
· सर्वाधिक दशकीय वृद्धि वाला केंद्रशासित प्रदेश घटते क्रम में दादर एवं नागर हेवली, दूसरा दमन एवं द्वीप एवं तीसरा पुदुचेरी का है ।



29. 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम दशकीय वृद्धि वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है :
उत्‍तर-लक्षद्वीप
· 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम दशकीय वृद्धि वाला केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप (6.3 प्रतिशत) है ।



30. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला राज्‍य कौन सा है :
उत्‍तर- उत्‍तर प्रदेश
· उत्‍तर प्रदेश की कुल जनसंख्‍या 19,98,12,341 है जोकि भारत की कुल जनसंख्‍या का 16.51 प्रतिशत है ।
· भारत की सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला पांच राज्‍य (बढ़ते क्रम) उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश है ।




31. भारत की सबसे कम जनसंख्‍या वाला राज्‍य है :
उत्‍तर- सिक्किम
· सिक्किम की कुल जनसंख्‍या 6, 10, 577 है जोकि भारत की कुल जनसंख्‍या का 0.05 प्रतिशत  है ।
· भारत की सबसे कम जनसंख्‍या वाला राज्‍य (बढ़ते क्रम) सिक्किम, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, गोवा व नागालैंड है ।
· सिक्किम की जनसंख्‍या से कम जनसंख्‍या वाला चार केंद्र शासित प्रदेश हैं जो कि अंडमान एवं निकोबार, दादर व नागर हवेली, दमन व द्वीप लक्षद्वीप की है । यानी सिक्किम> अंडमान एवं निकोबार> दादर व नागर हवेली> दमन व द्वीप> लक्षद्वीपहै ।



32. 2011 के जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्‍या घनत्‍व क्‍या है :
उत्‍तर- 382 व्‍यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी.
· 2011 के जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्‍या घनत्‍व 325 व्‍यक्ति प्रति वर्गकि.मी. से बढ़कर 382 व्‍यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी. हो गया है ।
जलप्रपात से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न



33. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्‍या घनत्‍व वाला राज्‍य कौन सा है :
उत्‍तर- बिहार, 1106 व्‍यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी
· सर्वाधिक जनसंख्‍या घनत्‍व वाले पांच राज्‍य घटते क्रम में बिहार, पश्चिम बंगाल(1024), केरल (860), उत्‍तर प्रदेश(829) व हरियाणा (573) है ।



34. 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम जनसंख्‍या घनत्‍व वाला राज्‍य कौन सा है :
उत्‍तर- अरूणाचल प्रदेश, 17 व्‍यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी
· न्‍यूनतम जनसंख्‍या घनत्‍व वाले पांच राज्‍य बढ़ते क्रम में अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम (52), सिक्किम (86 ), मणिपुर(115) व नागालैंड (119) है ।



35. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्‍या घनत्‍व वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है :
उत्‍तर- दिल्‍ली, 11320 व्‍यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी
· सर्वाधिक जनसंख्‍या घनत्‍व वाला दूसरा केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ 9258 है ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम जनसंख्‍या घनत्‍व वाला केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोवार द्वीप समूह (46) है ।



36. जनसंख्‍या की दृष्टि से सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है :
उत्‍तर- लक्षद्वीप
· जनसंख्‍या की दृष्टि से सबसे छोटा केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप 64,472 है । अर्थात लक्षद्वीप भारत की कुल राज्‍यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में जनसंख्‍या की दृष्टि से छोटा है । (घटते क्रम) सिक्किम> अंडमान एवं निकोबार> दादर व नागर हवेली> दमन व द्वीप> लक्षद्वीप ।



37. सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा है :
उत्‍तर- दिल्‍ली
· सर्वाधिक जनसंख्‍या वाला केंद्रशासित प्रदेश घटते क्रम में दिल्‍ली, पुदुचेरी व चंडीगढ़ है ।
आकशवाणी तथा संचार के साधन संबंधित Most Important GK Questions



38. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्‍या प्रतिशत वाला राज्‍य है :
उत्‍तर- हिमाचल प्रदेश (90 प्रतिशत)
· सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्‍या प्रतिशत वाले पांच राज्‍य (घटते क्रम) हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, ओडिशा व मेघालय है ।



39. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक नगरीय जनसंख्‍या प्रतिशत वाला राज्‍य है :
उत्‍तर- गोवा (62.2 प्रतिशत)
· सर्वाधिक नगरीय जनसंख्‍या प्रतिशत वाले पांच राज्‍य (घटते क्रम) गोवा, मिजोरम, तमिलनाडु, केरल व महाराष्‍ट्र है ।
· जब कि सर्वाधिक नगरीय जनसंख्‍या वाले पांच राज्‍य (घटते क्रम) महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल व आंध्र प्रदेश है ।



40. सबसे कम नगरीय जनसंख्‍या वाला राज्‍य कौन सा है :
उत्‍तर- सिक्किम, केवल 1,53,578 है ।
· सबसे कम नगरीय जनसंख्‍या वाले पांच राज्‍य (बढ़ते क्रम मे) सिक्किम, आंध्रप्रदेश, नागालैंड, मिजोरम व मेघालय है ।



41. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की लिंगानुपात क्‍या है :
उत्‍तर- 943
· भारत की लिंगानुपात 933 से बढ़कर 943 हो गया है ।



42. शिशु लिंगानुपात में किस उम्र की पुरूषों एवं स्त्रियों की तुलना की जाती है :
उत्‍तर- 0 से 6 वर्ष की उम्र के बच्‍चे



43. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की शिशु लिंगानुपात क्‍या है :
उत्‍तर- 919
· 2001 के जनगणना के अपेक्षा 2011 की जनगणना में शिशु लिंगानुपात 927 से घटकर 919 हो गयी है ।
Read President of India related GK Part-2



44. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्‍य कौन सा है :
उत्‍तर- केरल
· 2011 के जनगणना के अनुसार केरल की लिंगानुपात 1084 है ।
· सर्वाधिक लिंगानुपात वाले पांच राज्‍य घटते क्रम में निम्‍न है :
1. केरल- 1084
2. तमिलनाडु- 996
3. आंध्रप्रदेश – 993
4. मणिपुर – 992
5. छत्‍तीसगढ़ – 991



45. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन है :
उत्‍तर- पुदुचेरी
· 2011 के जनगणना के अनुसार केरल के बाद दूसरा लिंगानुपात वाला पुदुचेरी है, जिसका लिंगानुपात 1037 है ।
· लिंगानुपात में दूसरा केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप है, जिसका लिंगानुपात 947 है ।
Current Affairs Quiz in 1st week November, 2018



46. 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम लिंगानुपात वाला राज्‍य कौन है :
उत्‍तर- हरियाणा
· 2011 के जनगणना के अनुसार हरियाणा के लिंगानुपात 879 है ।
· न्‍यूनतम लिंगानुपात वाले पांच राज्‍य बढ़ते क्रम में निम्‍न है :
1. हरियाणा - 879
2. जम्‍मू-कश्‍मीर- 889
3. सिक्किम – 890
4. पंजाब- 895
5. उत्‍तर प्रदेश – 912



47. 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश है :
उत्‍तर-दमन व द्वीप
· 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश दमन व द्वीप है, जिसका लिंगानुपात 618 है जो भारत की सबसे कम लिंगानुपात वाला राज्‍य/केंद्रशासित प्रदेश है ।



48. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला राज्‍य कौन सा है :
उत्‍तर- अरूणाचल प्रदेश
· अरूणाचल प्रदेश की लिंगानुपात 972 है तथा दूसरा सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्‍य मिजोरम 970 है ।



49. 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला राज्‍य कौन सा है :
उत्‍तर-हरियाणा (834)
· 2011 के जगणना के अनुसार दूसरा न्‍यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला राज्‍य पंजाब (846) है ।



50. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला केंद्रशासित कौन सा है :
उत्‍तर- अंडमान व निकोबार द्वीप समूह-968
· दूसरा सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी-967 है ।
· 2011 के जनगणना के अनुसार न्‍यूनतम शिशु लिंगानुपात वाला केंद्रशासित प्रदेश दिल्‍ली है, जिसका शिशु लिंगानुपात 871 है ।



51. 2011 जनगणना के देश की अनुसूचित जातियों की जनसंख्‍या प्रतिशत क्‍या है :
उत्‍तर- 16.6 प्रतिशत
· 2011 के जनगणना के अनुसार देश की कुल अनुसूचित जातियों की जनसंख्‍या 20.14 करोड़ है जो देश की कुल जनसंख्‍या का 16.6 प्रतिशत है।



52. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचति जाति जनसंख्‍या वाला राज्‍य कौन है :

उत्‍तर- उत्‍तर प्रदेश
· उत्‍तर प्रदेश में अनुसूचित जाति की जनसंख्‍या 4,13,57,608 है तथा दूसरा राज्‍य पश्चिम बंगाल व तीसरा बिहार है ।
· जनसंख्‍या प्रतिशत में सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला राज्‍य पंजाब (31.9 प्रतिशत) है, तथा दूसरा हिमाचल प्रदेश (25.2 प्रतिशत) व तीसरा पश्चिम बंगाल (23.5 प्रतिशत) है ।



53. 2011 के जनगणना के अनुसार देश की कुल अनुसूचित जन- जातियों की संख्‍या प्रतिशत कितनी है :

उत्‍तर- 8.6 प्रतिशत
· 2011 के जनगणना के अनुसार देश की कुल अनुसूचित जनजातियों की संख्‍या 10.43 करोड़ है जो देश की कुल जनसंख्‍या का 8.6 प्रतिशत है।
Click here All GK Quiz in hindi Part-1
Click here to All GK Quiz in Hindi Part-2

54. 2011 के जनगणना के अनुसार देश की सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्‍या वाला राज्‍य कौन है :

उत्‍तर- मध्‍य प्रदेश
· 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्‍या वाले चार राज्‍य मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, ओडिशा, राजस्‍थान व गुजरात में है ।
⇒2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्‍या प्रतिशत वाले चार राज्‍य मिजोरम (94.4 प्रतिशत) , नागालैंड, मेघालय व अरूणाचल प्रदेश है ।
⇒56. नागालैंड एवं अरूणाचल प्रदेश व लक्षद्वीप एवं अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोई भी अनुसूचित जाति निवास नहीं करती है ।

⇒हरियाणा एवं पंजाब व दिल्‍ली, चंडीगढ़ एवं पुदुचेरी में कोई भी अनुसूचित जनजाति निवास नहीं करती है
अनुसूचित जनजाति जनसंख्‍या प्रतिशत के मामले में झारंखंड (26.2%) का 11वें स्‍थान पर है ।
सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्‍या प्रतिशत वाला केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ है ।
⇒सवार्धिक अनुसूचित जाति जनसंख्‍या वाला केंद्रशासित प्रदेश दिल्‍ली है ।
⇒सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्‍या प्रतिशत वाला केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप(94.8%) है, जबकि सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्‍या वाला केंद्रशासित प्रदेश दादर व नागर हवेली है ।

Most Important current Affairs:

Click here All Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to Month wise Current Affairs Quiz 2019
⇒Click here to Appointment in India/world last Six months

Post a Comment

0 Comments